दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, 5 महीने पहले हुई थी शादी

नालंदा : जिले के चंडी थाना इलाके के मोकिमपुर गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज में 2 लाख रुपए और बाइक नहीं देने पर विवाहिता की फंदे से लटका कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका सुनील कुमार की 18 वर्षीय पत्नी गौरी कुमारी है। जिसकी 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। मायके वालों ने 8 आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई है।

पटना जिला के बख्तियारपुर थाना के सरैया गांव निवासी मृतका के भाई अंकित कुमार ने बताया कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुराल वालों द्वारा 2 लाख रुपए और बाइक की मांग की जाने लगी। फोन से भी कई बार इसकी मांग की गई। शादी में रूपए खर्च होने के कारण हाथ खाली था इसलिए हमलोगों ने रुपए देने से इंकार कर दिए। इसके बाद से उसे मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा।

बीते सोमवार को पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने जा रहा है। सूचना पर जब हमलोग उसका पीछा किए तो बिंद थाना इलाके के समीप एंबुलेंस से शव ले जा रहा था। हमलोग को देखकर ससुराल के सभी लोग एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद को घटना की जानकारी चंडी थाना की दिए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है मायके वालों ने आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

नालंदा से राज

नालंदा में प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने दिव्यांगों और भिक्षुओं के बीच वितरित की ट्राई साईकिल और सरकारी सहायता राशि, कहा गरीबों तक पहुंच रही है

नालंदा : बिहार सरकार के जल संसाधन सह नालंदा जिले के प्रभारी मंत्र विजय कुमार चौधरी आज बिहार शरीफ के समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 23 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और 13 भिक्षुओं को 8-10 हज़ार रुपये की अनुदानित राशि का वितरण किया।

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगों और भिक्षुओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दो महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू की हैं - एक भिक्षावृत्ति निवारण योजना और दूसरी दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण की योजना जो संबल कार्यक्रम के तहत है।

मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को भविष्य में जिंदगी सही ढंग से गुजारने के लिए सरकार की तरफ से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि आपने देखा कि जो लोग भिक्षावृत्ति में लगे हुए थे, वे अब दुकान चलाएंगे, कोई पूजा की सामग्री बेचेंगे, कोई चाय की दुकान खोलेगा। मतलब एक तरह से उनको स्वरोजगार और स्वावलंबन की तरफ यह योजना प्रेरित करती है।

मंत्री ने कहा कि दिव्यांगों को प्रदान की गई मेकेनाइज्ड ट्राईसाइकिल उनको आम लोगों से भी ज्यादा गति से मोबिलिटी प्रदान करेगी जिससे कि वे एक सम्मानित जिंदगी जी सकें।

उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी ही अच्छी, महत्वपूर्ण और कारगर योजना है जिसके तहत आज नालंदा में इन लोगों को लाभ प्रदान किया गया है।

वहीं सामाजिक सुरक्षा कोषांग नालंदा की सहायक निदेशक स्वेता कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है।

उन्होंने कहा कि इसके तहत भिक्षुओं को अधिकतम 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें और कोई छोटा मोटा रोजगार कर सकें। उन्होंने कहा कि भिक्षावृत्ति हमारी समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप माना जाता है, जिससे हम लोग मुक्त हो सके। यह बिहार सरकार की एक बहुत ही दूरगामी सोच है।

नालंदा से राज

नालंदा - दो मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में 4 युवकों की मौत 2 गंभीर रूप से घायल

सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा एसएच 78 पर बढ़िया गांव के समीप भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि दो युवकों की हालत नाजुक को बताई जा रही है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मोटरसाइकिल से सभी युवक सरमेरा दुर्गा पूजा का मेला देखने गए थे। मेला घूमने के बाद सभी अपने घर की ओर लौट रहे थे। तभी बढ़िया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सेटक्कर हो गई । टक्कर इतना भयानक था की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।

घटना की जानकारी मिलने पर सरमेरा थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया।

मृतको में नालंदा जिला के बोस कुमार, और सोनू कुमार जबकि शेखपुरा जिला का राजन कुमार और शशिरंजन कुमार है ।

जबकि जख्मी सूरज और राजहंस कुमार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है।

नालंदा नाट्य संघ: 59 वर्षों से विलुप्त हो रही नाटक परंपरा को सजोगे रहे हैं कलाकार

नवरात्र के मौके पर बिहारशरीफ के डाक बंगला मोड़ पर नालंदा नाट्य संघ के कलाकारों की ओर से शहरी क्षेत्रों में विपलुप्त हो रही नाट्य परंपरा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से नाट्य सह संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नाट्य का उद्घाटन समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने नालंदा नाट्य संघ के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज के परिवेश में नाट्य कला विलुप्त होती जा रही है। इस विलुप्त हो रही नाट्य परंपरा को पिछले 69 साल से संघ के कलाकार पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं। जो काबिले तारीफ है । एक वक्त था जब नाट्य को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते थे ।

बहुत लोगों का इससे जुड़ाव हुआ करता था। मगर अब लोग इससे दूर होते जा रहे हैं। ऐसे परिवेश में नालंदा नाट्य संघ के कलाकार इस परंपरा को बचा रहे हैं वह बहुत बड़ी बात है ।नाटक की शुरुआत भगवान शिव के द्वारा कामदेव वध से की गई। इस नाटक के माध्यम से बताया गया कि भगवान भोलेनाथ की तपस्या को कामदेव ने भंग किया था, जिसके बाद भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोल कर कामदेव को भस्म कर दिया था।

नालंदा नाट्य संघ के अध्यक्ष रजनीश कुमार दास ने बताया कि 1955 से नालंदा नाट्य संघ के कलाकारों की ओर से एक से बढ़कर एक सामाजिक परिवेश पर नाटक के माध्यम से समाज की कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संघ के कलाकारों ने अब तक सैकड़ों नाटकों का मंचन किया है।

उन्होंने बताया कि संघ के कलाकारों की ओर से प्राचीन परंपराओं को सहेजने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। नाटक एक शक्तिशाली माध्यम है, जिसका उपयोग समाज को जागरूक करने के लिए किया जा सकता है।मौके पर संघ के सचिव अनिल कुमार ,गुड्डू ,संजय कुमार डिस्को ,पृथ्वी नाथ ,चितरंजन कुमार ,राजेश कुमार पप्पू ,सुधीर कुमार , अमित कुमार पप्पू , ऋषिकेश कुमार ने नाट्य के सफल संचालन में सहयोग किया।

*नालंदा - खोईंछा भर महिलाओं ने मांगी मुरादें, कन्या पूजन कर माता रानी से ली आशीर्वाद*


नवमींं को मां दुर्गा के दरबार में सुबह  से महिलाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गयीं। पूजा पंडालों में स्थापित मां शेरावाली की गोदी भरने के लिए महिलाओं की कतारें दिखीं। तो हवन के बाद नौ कन्या का पूजन कर माता से आशीर्वाद मांगी ।

शारदीय नवरात्र को लेकर हर ओर भक्ति ही भक्ति है। मां की भक्ति के रंग में हर कोई सराबोर हैं।

नवरात्र को लेकर चारों दिशाओं में मां के मंत्र गूंज रहे हैं। मां भगवती का पट खुलने के बाद दर्शन के हर कोई आतूर दिख रहे हैं। शंख ध्वनि व पूजा पंडालों में बजाये जा रहे मां के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। शहर व ग्रामीण इलाकों में बनाये गये भव्य पंडालों में स्थापित मां के विभिन्न रूपों के दर्शन कर श्रद्धालु गदगद हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि हर ओर भक्ति रस की गंगा बह रही है। इसमें हर कोई डुबकी लगा रहे हैं।

क्या शहर क्या गांव। हर ओर ‘या देवी सर्वभूतेषु...’ की गूंज सुनायी दे रही है। पूरा जिला जगत जननी के आगे नतमस्तक है। भक्तिरस में भक्तजन गोता लगा रहे हैं। मां के विभिन्न रूपों का दर्शन-पूजन कर भक्तजन गदगद हो रहे हैं।
दुर्गा पूजा: मां के रूप अनेक, पट खुलते ही पंडालों में आस्था की भीड़


पट खुलते ही जिले के पूजा पंडालों में आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार जिले में एक से बढ़कर एक पंडाल व मूर्तियां स्थापित की गई है। शहर के भैंसासुर में वैष्णव देवी का दृष्य दिखाया गया है।

यहां पट खुलते ही मां काली की विशाल प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी तरह सोहसराय, आशा नगर, पुलपर, बड़ी पहाड़ी समेत अन्य पंडालों में भीड़ है। सड़क रंग बिरंगी रोशनी से चकमक कर रही है

सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। नागरिकों की सुविधा के लिए श्रमकल्याण केंद्र के मैदान में विश्रामस्थल बनाया गया है।

नालंदा - सड़क हादसे में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत, मौसेरा भाई के घर जाने के दौरान हुआ हादसा

दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी बाइक सवार युवक की 18 दिनों बाद पटना के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई ।

मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के तेजा बिगहा निवासी लाल बिहारी मांझी का 30 वर्षीय पुत्र इंदल मांझी है ।

मृतक के भाई ने बताया कि पिछले 20 सितंबर को अपने मौसेरे भाई विनोद मांझी के घर फतेह अली जा रहा था इसी दौरान महानंदपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था । जख्मी हालत में 112 वाहन की पुलिस द्वारा बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया । वहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गई ।

नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है ।

नालंदा - नदी पार करने के दौरान डूब कर बुजुर्ग की मौत

मानपुर थाना क्षेत्र के गोगरी पर गांव में सोयवा नदी पार करने के दौरान डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई ।

मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के सिगथू गांव निवासी स्वर्गीय रामशरण महतो का 68 वर्षीय पुत्र दिनेश महतो है ।

मृतक के पुत्र ललिन महतो ने बताया कि सोमवार की शाम बाजार से घर लौट रहे थे । इसी दौरान सोयवा नदी पार करने के दौरान गड्ढे में चले जाने से मौके पर डूब गए । गोगरी पर के ग्रामीण डूबते हुए देखकर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी । इसके बाद परिवार वाले स्थानीय गोताखोर की मदद से मंगलवार की सुबह शव को नदी से बाहर निकाला ।

मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करा कर दिया गया है नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हुई है ।

नालंदा - युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, तालाब में मिली लाश, परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप ।

बिहार थाना क्षेत्र के सूफी नगर मोहल्ला तालाब से मंगलवार की सुबह युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । परिजन हत्या हत्या का आरोप लगा रहे हैं । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी निवासी कार्तिक राम के 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है । युवक भाई के साथ मिलकर मंचूरियन बेचा करता था इसके साथ-साथ कभी-कभी टोटो भी चलाता था ।

मृतक के भाई नीतीश कुमार ने बताया कि अहले सुबह शौच के लिए घर से निकला था मगर काफी देर तक नहीं लौटा इसी बीच लोगों ने तालाब में शव मिलने की सूचना दी जब वहां जाकर देखें तो उसका भाई का ही शब्द था मृतक के भाई नीतीश कुमार और पिता कार्तिक राम का आरोप है कि लोहे के रॉड से सिर पर वार कर और गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे तालाब में फेंक दिया ।

मृतक की आठ माह की एक बच्ची है।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख पुकार से पूरे माहौल गमगीन हो गया ।

घटना की जानकारी मिलते एसडीओ काजल वैभव नितिन डीएसपी नुरुल हक और बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं । डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि युवक घर से शौच के लिए निकाला था । इसके बाद तालाब में शव मिला है घटना की छानबीन की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है । जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा ।

दुर्गापूजा को लेकर डीएम - एसपी ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ किया एरिया डोमिनेशन

नालंदा : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सद्भाव माहौल में संपन्न करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है ।

मेला से पहले ही सभी चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनिधि कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में आए पैरा मिलिट्री फोर्स को शहर के क्षेत्र के जानकारी दिलाने के लिए रविवार को डीएम - एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई ।

इस मौके पर एसपी भारत सोनी ने बताया कि जिले में कई कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की आई है । इन्हें क्षेत्र का भ्रमण करा कर जगहों की जानकारियां दी जा रही है । ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उन्हें उस जगह पर भेजा जा सके ।

कहा कि इनके साथ फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा हो ।

उन्होंने पर्व के मौके पर किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है । सोशल मीडिया पर भी कड़ाई से नजर पर रखी जा रही है।

फ्लैग मार्च श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकालकर अस्पताल मोड़, भैसासुर अंबेर, नईसराय व अन्य जगहों पर भ्रमण किया।

नालंदा से राज