युवक की हत्या में 4 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद

मीरजापुर। जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटेवरा में लाठी-डण्डे से प्रहार कर हुई एक युवक की हत्या की घटना से सम्बन्धित 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया है।
बताते चलें कि 10 अक्टूबर 2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटेवरा निवासी नीरज तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी द्वारा अपने पड़ोसी अयोध्या प्रसाद तिवारी आदि 6 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध जमीनी विवाद की रंजीश को लेकर एकराय होकर लाठी-डण्डा व बल्लम से प्रहार कर वादी के पिता प्रमोद तिवारी, 52 वर्ष को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया, जिन्हें इलाज हेतु सरोई अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना विंध्याचल चल पुलिस बल द्वारा तत्समय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में 12 अक्टूबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल चन्द्रप्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गैपुरा चौराहे के पास से अयोध्या तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी, विजय तिवारी पुत्र अयोध्या तिवारी, विकाश दुबे पुत्र बृजभूषण दुबे, रमाशंकर सरोज पुत्र लुटावन सरोज समस्त निवासीगण रामपुर थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 3 अदद लाठी-डण्डा व 1 अदद बल्लम बरामद किया गया।


 
						






 मिर्जापुर- उपरौध क्षेत्र के सुविख्यात यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में विजयदशमी पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण के मार्मिक सोपान का वर्णन किया गया। इस मौके पर मां अहिल्या उद्धार की अनोखी व अद्धभूत संदेश लेकर बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी के चहेते भगवान राम जी के रूप में व गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र, लक्ष्मण हर्ष, दीपेश, कृष्ण, मां अहिल्या के रूप में आन्या, ने संवाद किया। मुनि के स्वरूप में दीपेश जी ने कहा की हे राघव दंड देना तो सभी को आता है, परंतु गिरते हुए को उठाना तो किसी बिरले को ही आता है, सो हे राम अहिल्या का उद्धार करो राम। इसे देख सभी बच्चें मां अहिल्या उद्धार की कहानी समझ जाते है। पत्थर रूपी अहिल्या से संबंधित कई प्रश्न प्रार्थना सभा में भी करते है जिसका जवाब श्रद्धे बाबूजी व शिक्षकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते भी उनके जीवन वृत्त से सभी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडेय ने किया।
 मिर्जापुर- उपरौध क्षेत्र के सुविख्यात यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में विजयदशमी पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण के मार्मिक सोपान का वर्णन किया गया। इस मौके पर मां अहिल्या उद्धार की अनोखी व अद्धभूत संदेश लेकर बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी के चहेते भगवान राम जी के रूप में व गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र, लक्ष्मण हर्ष, दीपेश, कृष्ण, मां अहिल्या के रूप में आन्या, ने संवाद किया। मुनि के स्वरूप में दीपेश जी ने कहा की हे राघव दंड देना तो सभी को आता है, परंतु गिरते हुए को उठाना तो किसी बिरले को ही आता है, सो हे राम अहिल्या का उद्धार करो राम। इसे देख सभी बच्चें मां अहिल्या उद्धार की कहानी समझ जाते है। पत्थर रूपी अहिल्या से संबंधित कई प्रश्न प्रार्थना सभा में भी करते है जिसका जवाब श्रद्धे बाबूजी व शिक्षकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते भी उनके जीवन वृत्त से सभी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडेय ने किया।
 
 
   
   
 
 
 

Oct 13 2024, 19:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k