संभल रेडीमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान
सम्भल। थाना हयात नगर क्षेत्र के उपनगरी सराय तरीन पुलिस चौकी के निकट एम एस गारमेंट्स की दुकान में अचानक बीती रात आग लग गई जिस दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया आपकी लगता को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए कड़ी मशक्कत के बाद आप पर कब उपाय लेकिन जब तक आप पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखें लाखों का मंजिल कर राख हो चुका था दुकान स्वामी ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुड़ गई।
थाना हयात नगर क्षेत्र के उपनगरीय सराय तरीन निवासी मोहम्मद ज़ाकिर गारमेंट्स की दुकान पुलिस चौकी सराय तरीन चौराहे पर स्थित है रोज की तरह दुकान स्वामी अपनी दुकान बंद करके घर चला गया रात में किसी समय दुकान में शॉप सर्किट से आग लग गई। दुकान में से धुआं निकलता दे आसपास के लोग एकत्र हुए और दुकान स्वामी को फोन किया सूचना पर प्रचार दुकान स्वामी दुकान का शटर खोला तो आंग की लपटे निकलने लगी मोहल्ले वासियों वह सूचना पर पहुंची पुलिस नहीं कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया लेकिन जब तक आप पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखें करीब 6 लाख कम चलकर खराब हो चुका था दुकान मालिक का यह भी आरोप है कि किसी ने उनकी दुकान में आग लगाई है। दुकानदार के मुताबिक करीब 6 लाख का सामान नष्ट हुआ है। दुकान स्वामी ने अज्ञात के खिलाफ तेरी देकर कार्रवाई की मांग की है तो वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।














Oct 11 2024, 18:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.0k