दुर्गा पूजा: मां के रूप अनेक, पट खुलते ही पंडालों में आस्था की भीड़
पट खुलते ही जिले के पूजा पंडालों में आस्था की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बार जिले में एक से बढ़कर एक पंडाल व मूर्तियां स्थापित की गई है। शहर के भैंसासुर में वैष्णव देवी का दृष्य दिखाया गया है।
![]()
यहां पट खुलते ही मां काली की विशाल प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी तरह सोहसराय, आशा नगर, पुलपर, बड़ी पहाड़ी समेत अन्य पंडालों में भीड़ है। सड़क रंग बिरंगी रोशनी से चकमक कर रही है
सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। नागरिकों की सुविधा के लिए श्रमकल्याण केंद्र के मैदान में विश्रामस्थल बनाया गया है।









Oct 11 2024, 14:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k