नेताजी मुलायम सिंह यादव हमेशा याद आते रहेंगे
संभल। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने अपने कार्यालय पर पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे माननीय स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में भाबुक रहते हुए कहा की हम समाजवादी पार्टी के लोग नेताजी के बताये हुए रास्ते पर चलकर हर वर्ग समाज के लोगो को साथ लेकर आगे बड़ेगे क्योकि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों मज़दूरों नोजवानो छात्रों दलितों अल्पसंख्यकों पिछडो के लिये अनेकों योजनाये चलाकर जनता को इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया है जनता आज भी उन्हें याद कर रही है ।
यादि आज नेता जी हमारे बीज होते तो केंद्र में इंडिया गठबन्धन की सरकार होती आज नेता जी की पुण्य तिथि के मौके पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया की सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करे और आने वाले10 सीटो के उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को ज़्यादा से ज़्यादा जिताकर भेजे व जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान कराकर उनके सुख दुख में शामिल रहे और देश और उत्तर प्रदेश मे सरकार बनाने का काम करे इस अवसर शामिल रहे रामरहीस यादव शाहनवाज़ खाँ गुलाम मुस्तुफा फिरोज़ खाँ अकरम अंसारी अमरपाल यादव राजेश यादव जबर सिंह यादव वीरेश यादव राहुफ अली ज़रीफ़ उस्मानी राहुल यादव आरिफ खाँ अब्बास खाँ वसीम इमरान कल्लू मोनिस सालिम धीरज आर्य गौरव यादव उमर खाँ।















Oct 11 2024, 09:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k