आमस के नए थानाध्यक्ष के रूप में शैलेश कुमार ने दिया योगदान
आमस के नए थानाध्यक्ष के रूप में शैलेश कुमार ने दिया योगदान


जनप्रितिधियों एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने बुके देकर किया स्वागत

आमस:- गया जिला के आमस थाना के नए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने सोमवार को अपना योगदान दिया।योगदान के समय थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनका बुके देकर स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा निष्पक्ष तरीके से एवं गरीब गुरबो के लिए काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नए थानाध्यक्ष के स्वागत करने में एसआई प्रियनंदन,आलोक,प्रवीण कुमार,नीतीश कुमार,राजेश कुमार,अनुज कुमार,प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह,मुखिया महेंद्र पासवान, अनुराग रंजन,रामदयाल चौधरी,बिट्टू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने डीजे संचालकों को दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाने एवं भाड़ा पर नहीं देने का दिया निर्देश
आमस पुलिस ने डीजे संचालकों को दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाने एवं भाड़ा पर नहीं देने का दिया निर्देश


आमस:- आमस थाना के पुलिस ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराने एवं असमाजित तत्वो पर नकेल कसने और विधिव्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।जिसके तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी डीजे संचलको को सख्त निर्देश दिया गया है कि दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाना एवं भाड़ा पर नहीं देने का निर्देश दिया गया है। अपर थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया की सोमवार को सभी डीजे संचालकों को दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही रामपुर गांव से दुर्गा पूजा में उपयोग किए जा रहे साउंड को जब्त कर थाना लाया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना
आमस पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना



आमस :- गया जिला के आमस पुलिस ने रविवार को इमामगंज मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों को उलघन कर रहे चालको से जुर्माना वसूला है।प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया की वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार रविवार को इमामगंज मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहां बिना हेलमेंट,ओवर लोड,सहित अन्य कागजात एवं यातायात नियमों को उलघन करने वाले चालको चलान काटकर कर 5000₹ जुरवाना वशुला गया।साथ बिना ही हेलमेंट के चलने वाले बाइक चलको को हेलमेंट जरूर लगाकर चलने का हिदायत भी दिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने पांच वारंटी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल
आमस पुलिस ने पांच वारंटी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल


आमस:- थाना के पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि पांच वारंटी को गिरफ्तार किया है।प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया की शनिवार की देर रात्रि NBW पांच वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान रामपुर गांव निवासी रामाक्ष्या पासवान के पुत्र सुबोध पासवान,कारू पासवान के पुत्र विजय पासवान,विजय पासवान के पुत्र संतु पासवान,कारू पासवान के पुत्र धरमवीर पासवान एवं ढिबरा गांव निवासी स्व रामस्वरूप भुईयां के पुत्र प्रदीप भुईयां बताया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने दो वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
आमस पुलिस ने दो वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

आमस:- जिला के आमस पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि दो वर्षो से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया की आमस थाना कांड संख्या 12/22 दिनांक 14/01/22 को मोटर साइकिल चारी के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया था।उसी दिन से युवक फरार चल रहा था।जिसे शनिवार की देर रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसका पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के रक्सा गांव निवासी शंकर पासवान के पुत्र चंदन पासवान ऊर्फ विभूषण बताया गया है।जिसे पुछ ताछ कर जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के सभी पंचायत कार्यालय में मनाया गया महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती
आमस के सभी पंचायत कार्यालय में मनाया गया महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती

आमस:- प्रखंड क्षेत्र में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती बहुत धूम धाम से मनाया गया। जिसके तहत बड़की चिलमी पंचायत भवन मुखिया महेंद्र पासवान,रामपुर पंचायत भवन मुखिया अनुराज रंजन ,आमस पंचायत भवन में मुखिया मनोज यादव के द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।साथ ही सभा आयोजित कर सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा योजना लिया गया। साथ ही भूमि सर्वे का काम करने आ रही परेशानी को लेकर सभी किसानों को जानकारी दिया गया।इस मौके पर समाजसेवी श्याम यादव,कुलेंद्र कुमार,रोजगार सेवक विनोद चौधरी,पंचायत तकनीकी सहायक विनय शंकर यादव,पंचायत सचिव अजीत कुमार, नीरा कुमारी,संतोष गुप्ता,प्रमिला देवी,बिरेंद्र पासवान,गणेश पासवान,बिंदेश्वरी दास,जितेंद्र प्रसाद,बबलू सिंह,योगी रजक,सुनीता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के सभी पंचायत कार्यालय में मनाया गया महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती
आमस के सभी पंचायत कार्यालय में मनाया गया महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती

आमस:- प्रखंड क्षेत्र में हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती बहुत धूम धाम से मनाया गया। जिसके तहत बड़की चिलमी पंचायत भवन मुखिया महेंद्र पासवान,रामपुर पंचायत भवन मुखिया अनुराज रंजन ,आमस पंचायत भवन में मुखिया मनोज यादव के द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।साथ ही सभा आयोजित कर सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा योजना लिया गया। साथ ही भूमि सर्वे का काम करने आ रही परेशानी को लेकर सभी किसानों को जानकारी दिया गया।इस मौके पर समाजसेवी श्याम यादव,कुलेंद्र कुमार,रोजगार सेवक विनोद चौधरी,पंचायत तकनीकी सहायक विनय शंकर यादव,पंचायत सचिव अजीत कुमार, नीरा कुमारी,संतोष गुप्ता,प्रमिला देवी,बिरेंद्र पासवान,गणेश पासवान,बिंदेश्वरी दास,जितेंद्र प्रसाद,बबलू सिंह,योगी रजक,सुनीता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने चोरी के तीस मिनट के अंदर चोरी किए गए बाइक को किया बरामद
आमस पुलिस ने चोरी के तीस मिनट के अंदर चोरी किए गए बाइक को किया बरामद आमस:- गया जिला के आमस पुलिस ने लगातार बाइक चोरों को हर मनसूबों को फेल करती नजर आ रही है।और चोरों को धर पकड़ किया जा रहा है। लेकिन फिर भी बाइक चोर बाइक चोरी करने में बाज नहीं आ रहे हैं।एक आइसा ही मामला आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव से बाइक चोरी का प्रकाश में आया है।जहां चोरों के द्वारा बाइक चोरी कर भाग रहे थे जिसे पुलिस को सूचना दिया गया।सूचना मिलते ही पुलिस ने तीस मिनट के अंदर ही बाइक को बरामद कर लिया।थाना प्रभारी प्रियनंदन आलोक ने बताया की किसी ग्रामीण के द्वारा अकौना गांव से चोरों द्वारा रजी न0BR 02BF 9126 बाइक चोरी कर चंदिस्थान की ओर भागने का सूचना दिया गया।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए गस्ती पदाधिकारी को सघन चेकिंग एवं तलाशी करने का निर्देशित किया गया साथ ही थाना से अन्य पदाधिकारी को लेकर जीटी रोड पर बाइक से घूमते हुए को जांच करने लगे।उसी बीच करीब बीस मिनट के बाद गस्ती टीम के द्वारा कलवन गांव में संदेह के आधार पर बाइक चोर को पीछा किया गया।भागने के क्रम में चोर द्वारा बाइक को खेत में खड़ा कर अंधेरे को फायदा उठा कर चोर भाग निकले । जहां से उक्त बाइक को पुलिस गस्ती टीम के द्वारा बरामद कर थाना लाया गया है।


रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आमस के सभी पूजा पंडालों को किया गया निरीक्षण
आमस:-गया जिले के आमस प्रखंड में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।जिसके तहत मंगलवार को शेरघाटी एसडीएम, एसडीपीओ एवं आमस अंचलाधिकारी अरशद मदनी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा पंडालों को बारी बारी से निरीक्षण किया गया।साथ ही सभी दुर्गा पूजा आयोजकों से जारी किए गए गाइड लाइन साथ पूजा मनाने एवं शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा मानने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिया गया।



रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आंगनबाड़ी केंद्रों पर राष्टीय पोषण माह का किया गया समापन
आमस:- गया जिला के आमस प्रखंड में एक सितंबर से तीस सितंबर तक मनाया गया राष्टीय पोषण माह का समापन सोमवार को हो गया।जिसके तहत आमस के बड़की चिलमी पंचायत के केंद्र संख्या 71 में मुखिया महेंद्र पासवान, उप मुखिया कृष्ण मुरारी यादव एवं वार्ड सदस्य विकाश कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पोषण माह का समापन किया गया। इस दौरान सेविका इंदु देवी के द्वारा टीएचआर का वितरण किया गया और उपस्थित सभी बालक बालिका एवं गर्भवती महिलाओं को सही पोषण को लेकर जागरूक किया गया।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव