दुर्गापूजा को लेकर डीएम - एसपी ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ किया एरिया डोमिनेशन
नालंदा : दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सद्भाव माहौल में संपन्न करने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिख रही है ।
मेला से पहले ही सभी चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की प्रतिनिधि कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में आए पैरा मिलिट्री फोर्स को शहर के क्षेत्र के जानकारी दिलाने के लिए रविवार को डीएम - एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई ।
इस मौके पर एसपी भारत सोनी ने बताया कि जिले में कई कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की आई है । इन्हें क्षेत्र का भ्रमण करा कर जगहों की जानकारियां दी जा रही है । ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उन्हें उस जगह पर भेजा जा सके ।
कहा कि इनके साथ फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा हो ।
उन्होंने पर्व के मौके पर किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही है । सोशल मीडिया पर भी कड़ाई से नजर पर रखी जा रही है।
फ्लैग मार्च श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकालकर अस्पताल मोड़, भैसासुर अंबेर, नईसराय व अन्य जगहों पर भ्रमण किया।
नालंदा से राज
Oct 08 2024, 10:57