भागवत कथा में कथा व्यास ने राजा परीक्षित की कथा का कराया रसपान
लहरपुर सीतापुर नवरात्र महोत्सव के तहत क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों एवं हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा व्रत रखकर देवी मां की पूजा अर्चना, आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज देवी मंदिर पर चल रहे नवरात्रि महोत्सव में जहां श्री शतचंडी महायज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व शांति की कामना की वहीं सांध्य बेला में कथा व्यास पंडित गोविंदाचार्य महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा में महाराज परीक्षित की कथा का सुंदर वर्णन किया उन्होंने महाराजा परीक्षित के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने एवं तक्षक नाग के द्वारा उन्हें डंसने से हुई मृत्यु और कलयुग के आगमन की कथा का वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। नवरात्र महोत्सव के तहत जहां प्रातः काल से ही विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की वहीं मां पूर्वीन देवी मंदिर में गायत्री परिवर द्वारा हवन पूजन व सांध्य बेला में संगीत मय देवी भजनों का आयोजन किया गया, केशरीगंज में किन्नर समाज की पंडिताइन किन्नर के द्वारा सजाए गए मां दुर्गा पंडाल में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई व नगर के मोहल्ला जोशी टोला में मोहल्ले वासियों द्वारा सजाए गए दुर्गा पंडाल में मां दुर्गा की सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की पूजाअर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
सपा सांसद ने खादी भंडार का किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर, तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर सोमवार को सपा सांसद आनंद भदौरिया ने देश एवं प्रदेश सरकार की नीतियों की कटु आलोचना की और कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा सरकार में समाज के सभी वर्ग बुरी तरह परेशान हैं, उन्होंने इस मौके पर हरगोविंद वर्मा खादी ग्रामोद्योग समिति के खादी भंडार का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा कि खादी वस्त्र नहीं एक विचार है, खादी का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख योगदान रहा है, आप सभी लोग अपनी दैनिक दिनचर्या में खादी के वस्त्रों का ही प्रयोग करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष मिश्रा ने की, व संचालन सपा युवा नेता शोभित मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा, विधायक अनिल वर्मा ने संबोधित करते हुए देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, गरीब, छात्र, नौजवान सभी परेशान हैं, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है और किसान अपनी फसलों की रखवाली के लिए खेतों पर ही सोता है, सरकार के द्वारा अन्ना पशुओं के संरक्षण के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, आज अगर कोई सबसे ज्यादा परेशान है तो वह किसान हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा नेता प्रमोद वर्मा, विनीता राजवंशी, कौशलेंद्र सिंह, जावेद खान, मेराज महबूब, राजूगिरी, अतुल वर्मा, इंद्र पाल चौधरी, मनोज गुप्ता प्रधान, प्रहलाद कनौजिया, सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता, ग्रामीण नौजवान उपस्थित थे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय का कारागार राज्य मंत्री ने नींव पुज कर किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत केसरीगंज बाजार के निकट हरगांव मार्ग पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के नव निर्मित होने वाले भवन का भूमि पूजन कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के द्वारा किया गया। केसरीगंज हरगांव मार्ग पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के नवीन भवन हेतु भूमि पूजन का आयोजन कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम व क्षेत्राधिकारी सुशील यादव के साथ पंडित रामचंद्र ने वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन व हवन कर किया गया। ज्ञातव्य है कि विगत लगभग 15 वर्षों से पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय तहसील मार्ग स्थित अग्निशमन के भवन में संचालित हो रहा था, जिसके बाद शासन व विभाग के द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निर्माण हेतु भूमि को चिन्हित कर भवन निर्माण हेतु कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के द्वारा नींव पूजन कर किया गया। इस अवसर पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश शाही ने अवर अभियंता व कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के कड़े निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा अपराध निरीक्षक राम मणि यादव, महेंद्र अवस्थी सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
श्री सब चंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर सुख शांति की कामना की
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरीगंज पर दुर्गा जागरण समिति के तत्वाधान में चल रहे 34 वें नवरात्रि महोत्सव में श्री शतचंडी महायज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और आहुतियां डालकर सुख शांति की कामना की। यज्ञाचार्य पंडित गरुड़ध्वज बाजपेई ने इस मौके पर उपस्थित सभी भक्तजनों से प्रतिदिन यज्ञ में भाग लेने की अपील की उन्होंने कहा कि, यज्ञ करने से जहां वातावरण निर्मल व शुद्ध होता है वही भक्तजनों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गोविंदाचार्य महाराज ने भगवान शिव चरित्र की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, भोले शंकर मात्र एक लोटा जल चढ़ाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर देते हैं, भगवान शिव और उनका नाम समस्त मंगलो का मूल है वे ज्ञान वैराग्य तथा साधुता के परम आदर्श हैं, इस मौके पर कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि, आप सभी लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो परम मोक्षदायनी कथा का आनंद ले रहे हैं। एक अन्य कार्यक्रम नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित मां पूर्वीन देवी मंदिर पर आयोजित किया गया जिसमें गायत्री परिवार द्वारा हवन कर विश्व शांति की कामना की गई और सांध्य बेला में भक्तों द्वारा मां के भजनों का सरस संगीतमय आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में मां दुर्गा पंडाल में किन्नर समाज के द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना की गई व महा आरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। इसी तरह नगर के मोहल्ला जोशी टोला में भी मोहल्ले वासियों के सहयोग से आयोजित मां दुर्गा पंडाल में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की व आरती में भाग लिया, इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदाययनी
लहरपुर सीतापुर नवरात्रि महोत्सव के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरीगंज में दुर्गा जागरण समिति के तत्वाधान में चल रहे 34 वे नवरात्रि महोत्सव में शनिवार को श्री शतचंडी महायज्ञ में वैदिक मंडल के विद्वानों के द्वारा यज्ञ मंडप में अग्नि मंथन कर अग्नि का प्राकट्य किया गया। जिसके उपरांत भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर सुख शांति की कामना की। इस मौके पर नैमिष धाम से आए कथा व्यास पंडित गोविंदाचार्य महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा कि महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदायिनी है व समस्त दुखों को हरने वाली है, उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को धुंधकारी की कथा का वर्णन करते हुए बताया कि, एक विद्वान ब्राह्मण का बेटा दुराचारी होकर अपने कुकर्मों के कारण प्रेत बन गया था और श्रीमद् भागवत कथा को सुनकर मोक्ष को प्राप्त हुआ था, आप सभी लोग भक्ति भाव से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करें। इस मौके पर श्री दुर्गा जागरण समिति के पदाधिकारी व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
भगवान श्री कृष्ण जन्म महोत्सव पर मेले का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर भगवान श्री कृष्ण के जन्म महोत्सव पर्व पर ग्राम मिरकिल्लीपुर में एक दिवसीय मेले का शुक्रवार देर शाम को किया गया आयोजन, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल थे , जिनका भव्य स्वागत लहरपुर गेट, ग्राम तलबीपुर,सहित मिरकिल्लीपुर में मेला कमेटी के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जीवन अनुकरणीय है, हम सभी को उनके आदर्शों को सच्चे हृदय से अपनाना चाहिए उन्होंने राक्षसों का वध करके पृथ्वी को उनके आतंक से मुक्त कराया। अभिनेता संग्राम सिंह पटेल ने कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या ग्रामीण और श्रद्धालुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी सद्भाव और भाईचारे को बढ़ाते है और लोगों में प्यार व एकता का संदेश देते हैं। इस मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर मुजीबुर्रहमान, अशोक वर्मा, अनिल वर्मा,सर्वजीत वर्मा,आशीष वर्मा,ज्ञान मोहन, रवि वर्मा, सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग के लिए आयोजित किया गया शिविर
लहरपुर,सीतापुर समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के पैरंट्स काउंसिलिंग कैम्प,,का आयोजन स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर किया गया, जिसमें विशेषज्ञों एवं विशेष शिक्षकों के द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने,उनकी देखभाल करने तथा उपकरणों के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि, सभी अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह परवरिश करें उन्हें बोझ न समझें और उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहें क्योंकि सरकार के द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाओं का संचालन उनके लिए किया जा रहा है, इन कल्याणकारी योजनाओं के सहयोग से दिव्यांग बच्चे भी शिक्षित हो कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षण सामग्री और शिक्षक उपलब्ध हैं। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली ने दिव्यांग बच्चों से सम्बंधित विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेष शिक्षक राजीव कुमार एवं इंदू देवी ने अभिभावकों को सहयोगी उपकरणों को प्रयोग करने और उनके रखरखाव के बारे में जानकारी दी और उसका अभ्यास भी कराया। विशेष शिक्षक दुर्गेश कुमार ने दिव्यांगता परीक्षण चेक लिस्ट की जानकारी दी। कार्यशाला में पंकज वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला ने सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के माध्यम से दिव्यांग जनों के सहयोग से सम्बंधित विभिन्न एप की जानकारी दी। इस मौके पर भारी संख्या में दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के विजई छात्रों को किया गया पुरस्कृत
लहरपुर,सीतापुर छात्रों में विज्ञान विषय के प्रति आकर्षण बढ़ाने व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र पर विकास खण्ड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर हाईस्कूल तथा कंपोजिट विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने पुरस्कार प्रदान किया। ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम का संचालन के आर पी अनवर अली ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, सरकार की मंशा है कि देश के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर कुशल और होनहार नागरिक बने और विकास के भागीदार बनकर विकसित राष्ट्र के निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि,वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में बेहतर भौतिक संसाधन उपलब्ध हैं, सरकारी विद्यालयों में भी कान्वेंट स्कूलों के समान गतिविधियां संचालित हो रही हैं, हमारे परिषदीय विद्यालयों के बच्चे किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में शिक्षक संदीप कुमार वर्मा, धुव्र बाजपेई,पवन मित्तल, कृष्ण पाल सिंह वर्मा, तरूण कुमार, रामचन्द्र वर्मा लेखाकार पंकज वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला आदि मौजूद थे। ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल भेलावां का छात्र शहबाज खान प्रथम, जूनियर हाईस्कूल करसेवरा के बादल राज को द्वितीय एवं जूनियर हाईस्कूल अकैचनपुर के गोविंद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागी जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
देवी जागरण देखने जा रही बालिका को अनियंत्रित बाइक सवार ने रौंदा परिवार में मचा हाहाकार
लहरपुर, सीतापुर कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुरवा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने देवी जागरण देखने जा रही बालिका को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा हाहाकार। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मेहंदी पुरवा में नवरात्र के अवसर पर गांव में देवी जागरण का कार्यक्रम सड़क के किनारे कराया जा रहा है, गांव की ही रिया वर्मा पुत्री उत्तम 11 वर्ष भी देवी जागरण को देखने घर से जा रही थी सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली ताल गांव प्रभारी दीपक कुमार राय ने बताया कि, ग्रामीणों ने बाइक सवार को रोक लिया था उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है,शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
नवरात्र महोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
लहरपुर सीतापुर शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर क्षेत्र के प्रसिद देवी मंदिर केसरीगंज से एक विशाल भव्य शोभा यात्रा भगवान की सुंदर झांकियों के साथ निकाली गई। नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मदिर केसरी गंज से दुर्गा जागरण समिति के तत्वावधान में 34 वां नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ एक विशाल शोभा यात्रा निकाल कर किया गया, शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से केसरी गंज, जोशी लाल, खतराना चौराहे होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मां के भजनों पर नाचते गाते, अबीर गुलाल उड़ाते हुए, जोर से बोलो जय माता दी के जय घोषों से सारे वातावरण को गूंजायमान कर भक्तिमय बना रहे थे। शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। स्थानीय खतराना चौराहे पर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया और आरती उतारी गई। इस अवसर पर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फल का वितरण किया। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल मौजूद था।