देवी जागरण देखने जा रही बालिका को अनियंत्रित बाइक सवार ने रौंदा परिवार में मचा हाहाकार
लहरपुर, सीतापुर कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुरवा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने देवी जागरण देखने जा रही बालिका को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा हाहाकार। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मेहंदी पुरवा में नवरात्र के अवसर पर गांव में देवी जागरण का कार्यक्रम सड़क के किनारे कराया जा रहा है, गांव की ही रिया वर्मा पुत्री उत्तम 11 वर्ष भी देवी जागरण को देखने घर से जा रही थी सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली ताल गांव प्रभारी दीपक कुमार राय ने बताया कि, ग्रामीणों ने बाइक सवार को रोक लिया था उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है,शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
नवरात्र महोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
लहरपुर सीतापुर शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर क्षेत्र के प्रसिद देवी मंदिर केसरीगंज से एक विशाल भव्य शोभा यात्रा भगवान की सुंदर झांकियों के साथ निकाली गई। नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मदिर केसरी गंज से दुर्गा जागरण समिति के तत्वावधान में 34 वां नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ एक विशाल शोभा यात्रा निकाल कर किया गया, शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से केसरी गंज, जोशी लाल, खतराना चौराहे होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मां के भजनों पर नाचते गाते, अबीर गुलाल उड़ाते हुए, जोर से बोलो जय माता दी के जय घोषों से सारे वातावरण को गूंजायमान कर भक्तिमय बना रहे थे। शोभायात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र थीं जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। स्थानीय खतराना चौराहे पर उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया और आरती उतारी गई। इस अवसर पर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फल का वितरण किया। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल मौजूद था।
ठेका सफाई कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला बहलोलपुर स्थित पानी टंकी पर बृहस्पतिवार को अपनी मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर सफाई नायकों पर लगाये आरोप। प्राप्त जानकारी के अनसार नगर के मोहल्ला बहलोलपुर स्थित पानी टंकी पर ठेके के 14 वार्डों के ठेका सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल शुरू कर दी। सफाई कर्मचारियों की मांग है कि, सरकार द्वारा 410 रुपए मजदूरी का जो आदेश जारी किया गया था उसके हिसाब से उन्हें वेतन दिया जाए व जो कर्मचारी हटाए गए हैं उनको पुनः लगाया जाए। सफाई कर्मचारियों ने सफाई नायक करण व सतीश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उक्त नायक महिला सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है, 14 वार्डो के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल से नगर क्षेत्र के ठेके पर दिए गए 14 वार्डों की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। सफाई कर्मचारियों की मांग है कि जो ठेका कर्मचारी है उनको नगर पालिका से जोड़ा जाए व सफाई नायक करण व सतीश को हटाया जाए, जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उनको फिर से काम पर रखा जाए, समाचार लिखे जाने तक सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर अधिशासी अधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। इस संबंध में पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, पालिका के द्वारा 14 वार्डो की सफाई का ठेका दिया गया है, नगर के 14 वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की है, हड़ताल होने के चलते सफाई ना होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है।
निपुण भारत मिशन के तहत शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित
लहरपुर,सीतापुर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों को बुनियादी भाषा एवं गणित विषय में कौशल विकास के लिए चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के छठवें बैच का समापन। बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी शिक्षक प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव और जानकारियों को अपने अपने विद्यालयों में अपनाकर बच्चों को निपुण बनाने के लिए पूरी क्षमता और निष्ठा से कार्य करें। प्रत्येक विद्यालय के सभी घटक और कर्मचारी मिल कर अपने विधालय को न सिर्फ बेहतर बनाने का प्रयास करें बल्कि निर्धारित समय सीमा में निपुण लक्ष्य की दक्षताओं को भी प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने कक्षा चार और पांच के बच्चों के शिक्षण को प्रभावी बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।के आर पी अनवर अली एवं संदीप कुमार वर्मा ने शिक्षक डायरी के अंकन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लेखाकार पंकज वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला,पवन मित्तल तथा धुव्र बाजपेई ने प्रशिक्षण में तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। इस मौके पर शिक्षक राम कैलाश रस्तोगी, अतीक अहमद, अल्पना वर्मा, पूनम देवी, अनीशा उमराव, आरती वर्मा तथा दीपक पटेल आदि ने भी समूह चर्चा कर अपने विचार व्यक्त किए।
महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें शत-शत किया गया नमन
लहरपुर सीतापुर स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती पूजन से किया गया । कॉलेज प्रधानाचार्य के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने  महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व कॉलेज के  शिक्षकों / शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने  उनके व्यक्तिव और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए  देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया  और सभी को भाईचारा सत्य अहिंसा अपनाने के लिए प्रेरित किया गया जो कि इन महापुरुषों के अमूल्य विचार थे । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं द्वारा गांधीजी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतितपावन सीताराम , प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया जिसमें विज्ञान क्विज, अंताक्षरी, चित्रकला प्रतियोगिता ,सुलेख प्रतियोगिता , तथा निबंध  प्रतियोगिता में विजई  प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी जी ने सभी को महापुरुषों के विचारों से प्रेरणा लेने तथा उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।  कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्र , शैल सिंह , विजय निगम , विनोद कुमार शुक्ल ,  शिवकुमार , नीता सिंह , रमा शंकर पांडे , संजीत मिश्र, रियाज अहमद , अंकित कुमार , विनीत जायसवाल , कृष्ण चन्द्र द्विवेदी , अरविंद वर्मा , सुधा भारती , क्षमा अवस्थी , छाया मिश्रा , अर्शिता, नंदिनी आदि उपस्थित रहीं । प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का किया गया लोकार्पण
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर में नवनिर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने फीता काटकर किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्रामीण अंचलों में साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाए गए एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का लोकार्पण ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा व खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने फीता काटकर किया, इस मौके पर उन्होंने हरी झंडी दिखाकर गांव में घर-घर कूड़ा जमा करने के लिए संचालित ई रिक्शा वाहन को रवाना किया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी प्रीति तिवारी ने, ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि, आप सभी लोग अपने-अपने घरों का कूड़ा गांव में कूड़ा जमा करने के लिए संचालित किए गए वाहन चालक को दें व कूड़ा कचरा गांव में ना फैलाकर सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख एडवोकेट उमा शंकर वर्मा ने भी लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि गांव के कूड़े को केंद्र पर पहुंचाएं और गांव को साफ सुथरा बनाए रखने में अपना सहयोग दें। इस मौके पर प्रमुख रूप से सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, ग्राम प्रधान अनीता वर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि हेमराज वर्मा, राम प्रकाश वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामीण व सफाई कर्मी उपस्थित थे।
अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर अश्विनी मास कृष्ण पक्ष अमावस्या व पितृ विसर्जन के  अवसर पर प्रातः काल से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का लगा तांता, इस मौके पर श्रद्धालुओं ने  पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की और  श्रद्धालुओं  ने पवित्र सरोवर में  स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर  भगवान से सुख समृद्धि की कामना की,  अमावस्या  के पावन  अवसर पर मंदिर प्रांगण में जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। मान्यता है कि  इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। पित्त विसर्जन व अमावस्या के पावन पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं  ने पवित्र सरोवर में स्नान किया और  जगह-जगह हवन पूजन कर सुख समृद्धि हेतु भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर भगवान की कथा को श्रवण कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया।    अमावस्या के  अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक  मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी  पुलिस बल तैनात रहा।

रैली निकाल कर हृदय संबंधी बीमारियों के लिए लोगों को किया गया जागरूक
लहरपुर सीतापुर विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए रैली निकालकर किया गया जागरूक। आइकॉन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं हॉस्पिटल के छात्र / छात्राओं ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रविवार देर शाम कॉलेज परिसर से एक रैली निकालकर रैली के माध्यम से चार्ट एवं बैनर तथा नारों के माध्यम से लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों से बचाव एव हृदय की बेहतर देखभाल कैसे कि जाए इसकी जानकारी दी और कहा कि खराब खान पान, तनाव व गतिहीन जीवन शैली, हृदय रोग का प्रमुख कारण है इसलिए जीवन शैली को व्यवस्थित करते हुए स्वच्छ भोजन व स्वच्छ जल ग्रहण करें। स्थानीय लहरपुर गेट पर छात्र-छात्राओं ने लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों की जानकारी देते हुए हृदय रोग से बचाव के लिए जागरूक किया। इस मौके पर फार्मेसी कॉलेज के डाक्टर, स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
शहीद कांस्टेबल को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
लहरपुर सीतापुर कोतवाली परिसर में अमर शहीद स्वर्गीय नारायण प्रताप गुप्ता को पुलिसजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर, किया शत-शत नमन। ज्ञातव्य है कि, विगत 28 सितंबर 1992 मध्य रात्रि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूपुर में डकैती की सूचना पर कांस्टेबल स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता अपने साथी कांस्टेबल रविंद्र शर्मा के साथ अभूतपूर्व साहस का परिचय देकर डकैतों से लोहा लिया था और तीन शातिर डकैतों को मार गिराया था। इसी बीच डकैतों के मध्य हो रही गोलीबारी में डकैतों ने अमर शहीद स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता को गोली मार दी जिससे वह वीरगति को प्राप्त हो गए। अमर शहीद स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता की स्मृति में कोतवाली परिसर में एक शहीद स्मारक का निर्माण कराया गया और हर वर्ष उन्हें पुलिसजनों द्वारा उनके साहस को याद कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की जाती है। रविवार को कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व समस्त पुलिस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके साहस को सेल्यूट किया।
हिजबुल्लाह कमांडर की शहादत पर शोक का इजहार लोगों ने लगाये काले झंडे
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी आकिल रिजवी जिलाध्यक्ष आल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा ने भी लहरपुर के शियाने हद्रे कर्रार व अंजुमन ए लश्करे हुसैनी के सदस्यों से अपील की है कि हिजबुल्लाह कमांडर सैयद हसन नसरुल्लाह को इजराइल ने हमला करके शहीद कर दिया है उनकी अयादत में पूरे भारत मैं मजलिसों और शोक सभाओं व जुलूस का एहतिमाम किया जा रहा है उसी सिलसिले में आप लोग भी 3 दिन का शोक करें और 3 दिन तक कोई भी खुशी का काम मत करें व 3 दिन काला लिबास पहने वा अपने धार्मिक स्थानों पर,व घरों पर काले झंडे लगायें, उन्होंने कहा कि इस तरह उनको मगफिरत फरमायें जिससे उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मकाम मिले इसकी दुआ करें और कसम खायें कि इजराइल का कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमल नहीं करेंगे। ऑल इंडिया शिया मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष आकिल रिजवी की अपील पर रविवार को भारी संख्या में शिया लोगों ने अपने-अपने घरों में काले झंडे लगाकर शोक का इजहार किया।