मनरेगा संघ के दस सदस्यीय टीम मिले राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद से, सौंपे मांग पत्र।
गिरिडीह = झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ गिरिडीह के बैनरतले सोमवार को दस सदस्यीय टीम जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद से मिल कर अपना मांग पत्र सौंपा। मौके पर राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि आप सबों के जायज मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित संबंधित सचिव से बात कर मांगों को मनवाया जाएगा, उन्होंने मनरेगा कर्मियों को आश्वासन दिलाते हुवे कहा कि शीघ्र ही आप सभी के मांगों को पूरा कर हड़ताल तोड़वाया जाएगा।
मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा एवं सचिव नवीन कुमार ने कहा की विगत 17 वर्षों से राज्य के मनरेगा कर्मी मनरेगा के अलावे सरकार द्वारा प्रखंड व पंचायतों में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में अपना योगदान दे रहे हैं। परंतु सरकार की ओर से अतिअल्प मानदेय के अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं दी जा रही हैं। जबकी इसी राज्य में राज्य मनरेगा कोषांग में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को 196 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के साथ ग्रेड पे, परिवहन भत्ता एंव चिकित्सा भत्ता का लाभ दिया जा रहा है जबकि प्रखंड व पंचायत स्तर पर मनरेगा में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदा० सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंम्प्यूटर सहायक, एंव ग्राम रोजगार सेवकों को ठगा जा रहा है। कहा कि अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर पिछले 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना पर हैं जो आज 15वां दिन भी सुचारू रूप से जारी है। मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, सचिव नवीन कुमार,लतीफ अंसारी,उमेश विश्वकर्मा,मो. ईकबाल, मो. याकूब,संजीत कुमार,मौलाना मो. रेयाज अहमद,राहुल मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे।

गिरिडीह = झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ गिरिडीह के बैनरतले सोमवार को दस सदस्यीय टीम जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद से मिल कर अपना मांग पत्र सौंपा। मौके पर राज्य सभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने कहा कि आप सबों के जायज मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभागीय मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित संबंधित सचिव से बात कर मांगों को मनवाया जाएगा, उन्होंने मनरेगा कर्मियों को आश्वासन दिलाते हुवे कहा कि शीघ्र ही आप सभी के मांगों को पूरा कर हड़ताल तोड़वाया जाएगा।
मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा एवं सचिव नवीन कुमार ने कहा की विगत 17 वर्षों से राज्य के मनरेगा कर्मी मनरेगा के अलावे सरकार द्वारा प्रखंड व पंचायतों में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में अपना योगदान दे रहे हैं। परंतु सरकार की ओर से अतिअल्प मानदेय के अतिरिक्त कोई सुविधा नहीं दी जा रही हैं। जबकी इसी राज्य में राज्य मनरेगा कोषांग में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को 196 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के साथ ग्रेड पे, परिवहन भत्ता एंव चिकित्सा भत्ता का लाभ दिया जा रहा है जबकि प्रखंड व पंचायत स्तर पर मनरेगा में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदा० सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कंम्प्यूटर सहायक, एंव ग्राम रोजगार सेवकों को ठगा जा रहा है। कहा कि अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर पिछले 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरना पर हैं जो आज 15वां दिन भी सुचारू रूप से जारी है। मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, सचिव नवीन कुमार,लतीफ अंसारी,उमेश विश्वकर्मा,मो. ईकबाल, मो. याकूब,संजीत कुमार,मौलाना मो. रेयाज अहमद,राहुल मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे।

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
गिरिडीह :- प्रदेश के अनुबंध कर्मियों की कड़ी मेहनत से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार को बड़ी बहुमत दिलाते हुवे राज्य में झामुमो की सरकार बनी लेकिन सरकार बनते ही यहां के विधायक मंत्री एवं मुख्यमंत्री अपना वेतन बढ़ाने में लगें हैं और अनुबंध कर्मियों को उसी हाल में छोड़ दिया गया।उक्त बातें सोमवार को मनरेगा संघ द्वारा झंडा मैदान गिरिडीह में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना के आठवें दिन जेबीकेएसएस के सुप्रीमो जयराम महतो ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुवे कहा। श्री महतो ने कहा कि सारे मनरेगा कर्मी झारखंड के स्थानीय है इसे पहली प्राथमिकता देते हुवे इन्हें स्थायीकरण कर अपने झारखंडी भाइयों को मजबूत बनाते लेकिन वे अब भी दूसरे राज्य के लोगों को लाभ पहुचाने में लगें हैं।कहा कि वैशिक महामारी कोरोना में भी पूरी तन मन से मनरेगा कर्मी ही फील्ड में दिन रात मेहनत कर प्रवासी मजदूरों एवं गरीबो को रोजगार देने का काम किया। कहा कि मनरेगा मिट्टी से जुड़े कार्य है और इसके करणहार भी सारे झारखंड के मिट्टी के ही हैं।कहा कि हमारे मनरेगा भाई पिछले 17 वर्षों से अल्प मानदेय में काम करते आ रहा है और इससे जुड़े अधिकतर लोगों का आयु भी लगभग सेवानिवृत्त के करीब है ऐसे में ये लोग इसे छोड़ दूसरे जॉब में भी नहीं जा सकते,कहा कि हम मनरेगा कर्मियों की लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे ओर हक दिलाने का काम करेंगे।कहा कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री भी यहां के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है उन्हें मनरेगा कर्मियों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए। मौके पर संघ के जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि हम सभी मनरेगाकर्मी 17 वर्षों से पूरी निष्ठा से अति अल्प मानदेय पर सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा में अपने कर्तव्य का पालन करते आ रहे है। लेकिन सरकार की दोगली नीति के कारण हम सभी उपेक्षित महसूस कर रहे है। कारण कि हमसे बाद में आए राज्य के मनरेगा सेल में और जिला में कार्यरत कर्मियों को ग्रेड पे दिया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन पर मजदूरों का स्वागत करते जिला प्रसाशन एवं श्रम सचिवगिरिडीह :- दक्षिण अफ्रीका के कैमरुन में फंसे 27 प्रवासी श्रमिकों की अपने वतन सकुशल वापसी होने पर गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर श्रम सचिव संग जिला प्रशाशन द्वारा भव्य स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड सरकार के त्वरित कार्रवाई एवं सतत प्रयास से दक्षिण अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी श्रमिकों का आज सुबह सकुशल घर वापसी हुई है । सभी 27 प्रवासी श्रमिक मुंबई मेल ट्रेन संख्या 12322 से सुबह 04:19 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंचे। श्रमिकों की भव्य स्वागत के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन पूर्व से तैयार थे।
रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों स्वागत करते उपायुक्त एवं श्रम सचिवश्रमिकों के पारसनाथ स्टेशन आगमन के पश्चात श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग, श्रमायुक्त, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवम कौशल विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा सकुशल स्वदेश लौटे सभी श्रमिकों का भव्य स्वागत किया गया।
इसके व्यापक जागरूकता को लेकर जिले में कई विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान को गति के साथ किया जा रहा है ताकि लोगों को इसके चपेट से बचाया जा सके। विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवा को जागरूक कर इसके दुष्प्रभाव से बचाना है।


Oct 01 2024, 20:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
56.3k