*निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बोले- अपराधियों की नहीं होती जाति, सपा सरकार में मिलता था संरक्षण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री संजय निषाद में भदोही में कलेक्ट्रेट पर समीक्षा बैठक की इस बैठक में एक तालाब के पट्टे पर गलत नीलामी प्रक्रिया की शिकायत पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए वहीं उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि मझवां और कटेहरी सीट पर निषाद पार्टी की तैयारी चल रही है उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी कहा है कि जो जिसकी सीट थी वह उसी की रहेगी। उन्होंने सपा विधायक जाहिद बेग के सवाल पर कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है। पूर्ववर्ती सरकार में अपराधियों को दिया जाता था संरक्षण।भदोही पहुंचे संजय निषाद ने कलेक्ट्रेट पर समीक्षा बैठक के दौरान अपने विभाग के कार्यों की प्रगति जानी और जरूरी निर्देश दिए पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सभी सीटों पर अपने प्रभारी उप चुनाव को लेकर नियुक्त किए हैं जो एनडीए का प्रत्याशी होगा उनको हम जीत दिलाएंगे वहीं भदोही में सपा के विधायक जाहिद बेग पर हो रही कार्रवाई पर कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा वह कितना भी बड़ा रसूखदार हो उस पर कार्रवाई होगी सपा विधायक के पक्ष में अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए संजय निषाद ने कहा कि अपराधी भ्रष्टाचारियो के सहारे सपा सत्ता में थी इन्ही की वजह से सत्ता से सपा दूर हो रही है अखिलेश यादव के इस तरह के बयानों से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है उन्होंने कहा कि अब जांच एजेंसियां निष्पक्ष जांच करती हैं और जांच में अगर कोई दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई होगी।
*निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बोले- अपराधियों की नहीं होती जाति, सपा सरकार में मिलता था संरक्षण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केबिनेट मंत्री संजय निषाद में भदोही में कलेक्ट्रेट पर समीक्षा बैठक की इस बैठक में एक तालाब के पट्टे पर गलत नीलामी प्रक्रिया की शिकायत पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए वहीं उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि मझवां और कटेहरी सीट पर निषाद पार्टी की तैयारी चल रही है उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी कहा है कि जो जिसकी सीट थी वह उसी की रहेगी। उन्होंने सपा विधायक जाहिद बेग के सवाल पर कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है। पूर्ववर्ती सरकार में अपराधियों को दिया जाता था संरक्षण भदोही पहुंचे संजय निषाद ने कलेक्ट्रेट पर समीक्षा बैठक के दौरान अपने विभाग के कार्यों की प्रगति जानी और जरूरी निर्देश दिए पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमने सभी सीटों पर अपने प्रभारी उप चुनाव को लेकर नियुक्त किए हैं जो एनडीए का प्रत्याशी होगा उनको हम जीत दिलाएंगे वहीं भदोही में सपा के विधायक जाहिद बेग पर हो रही कार्रवाई पर कहा कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा वह कितना भी बड़ा रसूखदार हो उस पर कार्रवाई होगी सपा विधायक के पक्ष में अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए संजय निषाद ने कहा कि अपराधी भ्रष्टाचारियो के सहारे सपा सत्ता में थी इन्ही की वजह से सत्ता से सपा दूर हो रही है अखिलेश यादव के इस तरह के बयानों से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है उन्होंने कहा कि अब जांच एजेंसियां निष्पक्ष जांच करती हैं और जांच में अगर कोई दोषी होगा तो उस पर कार्रवाई होगी।
*18 नर्सरी में 12 लाख पौधे होंगे तैयार* *एक अक्टूबर से वन विभाग तैयार करेगा पौधे,2025 जुलाई - अगस्त में होगा पौधारोपण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी 2025 के पौधरोपण सत्र के लिए विभिन्न प्रजाति के पौधे तैयार करने के मिशन में वन विभाग जुट गया है। 18 नर्सरी में करीब 12 लाख पौधे तैयार होंगे। एक अक्तूबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी। नर्सरियों में पौधों के बीज अंकुरित करने के लिए रखे जाएंगे। बारिश के सीजन में जुलाई और अगस्त माह में पौधरोपण अभियान के तहत पौधे रोपे जाते हैं। उस समय पौधों की उपलब्धता के लिए करीब नौ महीने पूर्व से ही तैयारी शुरू हो जाती है। एक अक्तूबर से इसका शुभारंभ वन विभाग करेगा। इसमें काम करने वाले मजदूरों को उनके अलग अलग दायित्व के बारे में बोध कराया जाता है। जैसे पौधों की उगाई कैसे करें, पौधों की देखभाल कैसे करें। नर्सरी में पौधे उगाते समय मिट्टी में हल्की नमी रखें। सिंचाई को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। इसी तरह मजदूरों को विभिन्न जानकारी दी जाती है। साल 2025 में मानसून सत्र में रोपे जाने वाले पौधों की उगाई की तैयारी वन विभाग ने शुरू कर दी है। करीब 12 लाख पौधे उगाने का लक्ष्य है। डीएफओ नीरज आर्य ने बताया कि एक अक्तूबर से नर्सरी में पौधों की उगान प्रकिया शुरू की जाएगी। जिसमें आम, महुआ, आंवला, शीशम, बरगद, पाकड़, पीपल, नीम, अमरूद, सहजन सहित कुल 20 प्रकार से अधिक पौधों की उगाई की जाती है।
*भदोही में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई,चार फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 5 अन्य की कार्रवाई लंबित*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फर्जी और दूसरे के प्रमाणपत्र से नौकरी करने वाले चार और बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी, कुटरचना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। खंड शिक्षा अधिकारियों की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की, हालांकि अब भी पांच के खिलाफ मुकदमा लिखने में पुलिस उदासीन बनी हुई है। करीब 25 दिन पूर्व सत्यापन रिपोर्ट पर बीएसए ने 13 फर्जी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दिया था।जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। जिसमें चार हजार से अधिक शिक्षकों की तैनाती है। शासन स्तर से जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। पिछले पांच से छह साल में नियुक्ति से लेकर अन्य गतिविधियां आनलाइन होने से प्रमाणपत्र की खामियां उजागर हो जाती हैं, लेकिन डेढ़ से दो दशक पूर्व की नियुक्ति प्रक्रिया कागजों में ही चलती थी। प्रेरणा पोर्टल पर सभी अभिलेख आनलाइन होने के बाद गड़बड़ी सामने आने लगी। साल 2024 में जिले में 13 शिक्षक ऐसे मिले जिनके आचार्य, शास्त्री, बीएड, यूपी बोर्ड के प्रमाणपत्र या तो फर्जी पाए गए या दूसरे विद्यार्थी के अंकित मिले। जनवरी से जून तक रिपोर्ट आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सितंबर के शुरूआत में ही 13 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी। डीएम विशाल सिंह ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की। खंड शिक्षा अधिकारी अभोली और डीघ की तहरीर पर दुर्गागंज और कोइरौना थाने में कंपोजिट विद्यालय गंगापुर तलिया के शिक्षक राजकुमार राय निवासी बरदह आजमगढ़, प्राथमिक विद्यालय भौथर के सुरेंद्र कुमार निवासी जौनपुर, प्राथमिक विद्यालय माधोरामपुर की नीलम मौर्य निवासी दीनापुर वाराणसी और धरम चंद्र के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। भदोही, सुरियावां और चौरी थाने में पांच अन्य फर्जी शिक्षकों के खिलाफ तहरीर दी गई है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इनसे वेतन वसूली के लिए लेखा कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है।

फर्जी अभिलेख पर नौकरी करने पर 13 शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है। इसमें अब तक आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। इनसे वेतन की वसूली के लिए लेखा से रिपोर्ट मांगी गई है। भूपेंद्र नारायण सिंह
*स्कूलों के सत्यापन के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित* *एक से 18 अक्टूबर तक नामित अफसर स्कूलों का करेंगे सत्यापन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही । माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार भी ऑनलाइन ही केंद्र बनाए जाएंगे। इसलिए बोर्ड के निर्देश पर तैयारी शुरू हो गई है। विद्यालयों के बीच की दूरी संबंधी जियो लोकेशन की सूचना स्कूल कैंपस से मोबाइल एप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपलोड करनी होगी। केंद्र निर्धारण से पूर्व स्कूलों का सत्यापन करने के लिए तीनों तहसीलों में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 193 माध्यमिक और इंटर कॉलेज हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 50 से 55 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। इसके लिए पूरे जिले में केंद्र निर्धारण भी होना है। इसे लेकर बोर्ड की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन होने की वजह से 25 सितंबर तक सभी स्कूलों को अपने यहां से अवस्थापना और आधारभूत सूचनाओं को अपलोड करने का मौका दिया गया था।इसमें विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता, फर्नीचर, चहारदीवारी, पेपर रखने के लिए सुरक्षित स्थान सहित अन्य सूचनाएं शामिल हैं। अब विद्यालयों के बीच की दूरी के लिए जियो लोकेशन की सूचना मांगी गई है। इससे पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में कितनी दूरी पर कौन सा विद्यालय है, ताकि परीक्षा केंद्र उसी आधार पर तय किया जा सके। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने केंद्रो के सत्यापन के लिए तहसील स्तर पर तीन सदस्यीय टीम गठित की है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि 30 सितंबर तक जियो टैगिंग किया जाना है। उसके बाद एक से 15 अक्तूबर तक डीएम की ओर से नामित अफसर सत्यापन कर रिपोर्ट देंगे।


इनकी लगाई गई ड्यूटी

ज्ञानपुर तहसील में एसडीएम अरूण गिरी अध्यक्ष, तहसीलदार अजय कुमार सिंह, एई लोक निर्माण सुभाष चंद्र, जीआईसी प्रधानाचार्य आलोक तिवारी सदस्य, औराई तहसील में एसडीएम बरखा सिंह अध्यक्ष, तहसीलदार सुनील कुमार, एई नहर विभाग गुलाब चंद्र मौर्य और पंडित दीनदयाल उपाध्याय माॅडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पटेल सदस्य बनाए गए। भदोही तहसील में एसडीएम भान सिंह अध्यक्ष, तहसीलदार संजय कुमार, एई पीडब्लूडी शिव प्रसाद यादव और मॉडल राजकीय इंटर कॉलेज सागरपुर डीघ के प्रधानार्य सूर्यबली सदस्य बने हैं।
*हवा संग बारिश से चार फीसदी फसल को क्षति 27 हजार सात सौ हेक्टेयर में हुई रोपाई, किसानों की बढ़ी चिंता*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में बदल रहा मौसम का मिजाज किसानों को सांसत में डालने लगा है। तेज हवा संग बारिश से करीब चार प्रतिशत धान की फसल खेत में गिर पड़ी है। बदला मौसम का रुख देख अन्नदाता चिंतित हो गए हैं। इस वर्ष करीब 27 हजार सात सौ हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में ज्यादातर 135 दिन में तैयार होने वाले प्रजातियों के धान पौधा रोपित होते हैं।


सितंबर माह में करीब 23 प्रतिशत ही धान फसल में बालियां निकली है, वह जड़ें कमजोर हो गई है। ऐसे में तेज हवा संग बारिश हुई तो फसलों खेत में गिर जाएंगी। पूर्व में तेज हवा संग हुई बारिश में करीब चार फीसदी धान की फसल गिर पड़ी है। मौसम में आ रहा बदलाव किसानों की चिंता बढ़ा सकता है।
*भदोही में युवती ने फांसी लगा कर सुसाइड किया:प्रतिमा क्लिनिक के दूसरे तल पर रहती थी, पति मुंबई में करता है नौकरी*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।भदोही के कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर मुल्ला तालाब पर स्थित जीवन प्रतिमा क्लिनिक के दूसरे तल पर बने एक कमरे में 18 वर्षीय युवती का फंदे से लटकता शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के डुडवा कुकरौठी गांव निवासी उदयशंकर सरोज मुंबई में रहकर काम करता है। जबकि उनकी पत्नी सुमित्रा देवी अपनी तीन पुत्रियों के साथ नगर के स्टेशन रोड मुल्ला तालाब पर स्थित जीवन प्रतिमा क्लिनिक के दूसरे तल पर रहती है। जो उसी क्लिनिक में काम भी करती है। क्लिनिक के अंदर से रोने की आवाज आ रही थी। ऐसे में उधर से गुजर रहे लोग जब अंदर जाकर देखें तो उन्हें माजरा समझ में आया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कमरे में युवती का शव फंदे से लटक रहा था। जबकि उसका शव जमीन से छू रहा था। हालांकि देखने के बाद मामला संदिग्ध लग रहा था। वैसे घटना की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो ग‌ई थी। कोतवाली से चंद कदम दूर होने के कारण प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच - पड़ताल करने में जुटी रही। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवती ने आत्महत्या की है‌ या फिर उसकी हत्या कर दी गई। अगर उसने खुदकुशी की है तो किन कारणों से की। यह पुलिस की जांच में स्पष्ट हो जाएगा। वैसे हादसे के बाद मृतका की मां सुमित्रा देवी और उनकी दोनों छोटी बहनें राधिका और समृद्धि का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मुंबई में रह रहे मृतका के पति को दे दी गई है।
*लक्ष्य हुआ आधा, इस साल 35 हजार एमटी होगी धान की खरीद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। इस साल जिले में धान की खरीद का लक्ष्य पिछले साल से आधा हो गया है। 2023 में 66 हजार एमटी के सापेक्ष अबकी बार मात्र 35 हजार एमटी लक्ष्य तय किया गया है। एक नवंबर से शुरू होने वाली खरीद के लिए 52 के सापेक्ष क्रय केंद्रो की संख्या भी घटाकर 30 कर दी गई है। अब विभाग किसानों का पंजीकरण कराने के साथ ही लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी में जुट गया है।जिले में खरीफ और रबी के सीजन में किसानों की उपज खरीदने के लिए क्रय केंद्र खोले जाते हैं। विपणन विभाग की ओर से खोले जाने वाले केंद्रो पर शासन से निर्धारित रेट पर भुगतान किया जाता है। साल 2023 में धान की अच्छी पैदावार देखते हुए शासन ने 66 हजार एमटी का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन सत्र खत्म होते-होते स्थिति विकट हो गई। विभाग दो से ढाई हजार एमटी धान की ही खरीद कर सका। डोर टू डोर, मोबाइल वाहन लेकर जाने के बाद भी पांच से छह फीसदी ही खरीद हो पाई थी।अबकी बार लक्ष्य पिछले साल का लगभग आधा 35 हजार एमटी कर दिया गया है। जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों को धान मूल्य का भुगतान उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जाएगा। अन्नदाता अपने जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना चाहते हैं, उसे आधार सीडेड और बैंक शाखा की ओर से एनपीसीआई पोर्टल पर मैप करा दें। बैंक खाता भी तीन माह से सक्रिय हालत में हो। बताया कि धान विक्रय के पूर्व किसी भी जन सुविधा केंद्र से किसान खाद्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराते हुए नवीनीकरण जरूर कराएं।

पूर्व में रबी और खरीफ सीजन में बेचने वाले किसान सिर्फ अपना नवीनीकरण करा लें। उन्होंने बताया कि इस बार खाद्य और विपणन विभाग के 17, पीसीएफ के 12 और एफसीआई की ओर से एक क्रय केंद्र खोले जाएंगे। किसानों को इस वर्ष प्रति क्विंटल 117 रुपये ज्यादा मूल्य मिलेगा। पिछले वर्ष क्रय केंद्रों पर 2183 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य निर्धारित था। लेकिन इस वर्ष 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को बिक्री मूल्य मिलेगा। अब तक 125 किसानों ने पंजीयन करा लिया है।
*अब ऑनलाइन आवेदन से ही पा सकेंगे पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आगामी एक अक्तूबर से पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं लिए जाएंगे। पुलिस रिपोर्ट में बरती जा रही लापरवाही और प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने यह व्यवस्था सुनिश्चित की है। अब तक जो भी ऑफलाइन आवेदन हुए हैं। उन्हें 30 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा। एक अक्तूबर से चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और वहीं से जांच कर जारी कर दिया जाएगा।जिले में पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र जारी किए जाने को लेकर लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं। इसमें कई बार पुलिसकर्मियों की लापरवाही की शिकायतें भी मिलती थीं। विभिन्न नौकरियों में आवेदन करने और नियुक्ति को लेकर लगाए गए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र को लेकर बार-बार आवेदकों को पुलिस कार्यालय में चक्कर भी लगाना होता था। इसे देखते हुए एसपी ने अब इस व्यवस्था को ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है।अब तक जिले में ऑफलाइन चरित्र प्रमाण पत्र बनाए जाते थे। जिनकी पहुंच और पकड़ होती वे सुविधानुसार 15 से 20 दिनों में ही चरित्र प्रमाण पत्र बनवा लेते थे, लेकिन अन्य को बार-बार चक्कर लगाना होता था। अब एक अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन के बाद इसे जारी होने में कम समय लगेगा। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के अनुसार सिटीजन सर्विसेज, यूपी कॉप, सीसीटीएनएस के माध्यम से आवेदकों का ऑनलाइन ओवदन ही चरित्र प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगा।बताया कि विभाग के पोर्टल पर जिस दिन आवेदन दिखेंगे। उसी दिन रिपोर्ट लगाकर आगे की प्रक्रिया होगी। जिससे महीनों चक्कर लगाने के बजाय चार से पांच दिनों में प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भी अगर किसी तरह की लापरवाही मिली तो शिकायत के आधार पर दोषी पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी।
*ई-केवाईसी नहीं कराई तो नहीं मिलेगा सिलिंडर*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के एलपीजी उपभोक्ताओं को अब ई-केवाईसी करानी होगी। 31 दिसंबर तक एलपीजी उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं कराई तो उनका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं उनकी सब्सिडी भी बंद कर दी जाएगी।घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर अब वितरक एजेंसियों की ओर से सख्त रुख अपनाया जा रहा है। अब हर एलपीजी उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की प्रक्रिया जरूरी होगी। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि घरेलू और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा सके। इसके अलावा जो लोग जिला छोड़ गए हैं, उनके कनेक्शन भी काटे जाएंगे। उपभोक्ता अगर एलपीजी कनेक्शन का ई-केवाईसी नहीं कराएंगे तो उनकी सिलिंडर की आपूर्ति रोकी जा सकती है। जिले में इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के करीब छह लाख उपभोक्ता हैं। इस समय घरेलू सिलिंडर 956 रुपये में मिल रहा है। इसमें उज्ज्वला के लाभार्थियों को 300 रुपये और आम कनेक्शन धारकों को 50 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। सर्वे न होने के कारण सब्सिडी में भी समस्या आ रही है। इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। नजदीकी वितरक के पास जाकर करा सकते हैं ईकेवाईसी एलपीजी उपभोक्ता अपने नजदीकी वितरक के यहां जाकर ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। एलपीजी वितरक संघ के जिलाध्यक्ष अरूण मिश्रा ने बताया कि एलपीजी कनेक्शन धारकों की ई-केवाईसी शुरू हो चुकी है। 31 दिसंबर तक हर हाल में ई-केवाईसी करानी है। ऐसा कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं सब्सिडी भी बंद कर दी जाएगी। उपभोक्ताओं सिलिंडर और चूल्हे की भी कराएं जांच एलपीजी वितरक संघ के जिलाध्यक्ष अरूण मिश्रा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टी से जांच कराना भी अनिवार्य कर दिया गया है। उपभोक्ता अपने नजदीकी वितरक को सूचना देकर घर पर ही गैस चूल्हे और उसकी पाइप की जांच अनिवार्य रूप से कराएं। जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।