कार के भीतर से निकला विशालकाय अजगर, स्नैक सेवर छोटू ने सुरक्षित निकला    
                                                   सरायकेला - एक कार के भीतर इंडियन अजगर पाया गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही सांप रेस्क्यू के विशेषज्ञ मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू मौके पर पहुंचे और बिना किसी नुकसान के अजगर को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया. जंगल में छोड़ा अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया. छोटू लंबे समय से लोगों के घरों और आसपास के क्षेत्रों से सांपों को सुरक्षित रूप से पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ने का कार्य कर रहे हैं. उनकी इस सेवा भावना के चलते उन्हें समाज और वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में एक खास पहचान मिली है.
हेमंत सोरेन को उखाड़ फेंकने के लिए एक दिवसीय समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन सभा में उमड़े भीड़         
                                                 सरायकेला - चांडिल से गुरु जी शिबु सोरेन एवं शहीद निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य का आंदोलन किया था। आज चांडिल के सहरबेड़ा में एक दिवसीय समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन सभा का बिगुल फूंका गया। जिसमें चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हजारों महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुआ। इस सभा में महिला समिति, मांझी पारगाना, लाया, मुखिया, पंचायत समिति बड़ चड़ कर भाग लिया। इस सभा का आयोजन बाबु लाल सोरेन बारहा दिसम समिति के अध्यक्ष ने किया था। एक दिवसीय समाजिक और राजनीतिक परिवर्तन सभा में मुख्य मांग ईचागढ़ विधानसभा की दबे कुचले शोषित व वंचित लोगों की हक अधिकार कहां, चांडिल डैम विस्थापित को न्याय कहां, वन विभाग द्वारा आदिवासीयों और मूल वासीयों को दलमा ईको सेंसिटिव जोन के नाम पर दी जा रही मानसिक प्रताड़ना क्यों, बिहार विधानसभा से लेकर झारखंड विधानसभा तक में ईचागढ़ का विकास किया, सड़क से सदन तक पहूंचाने वाले जनता का अधिकार कहां, महिलाओं का सम्मान और आदिवासीयों का शान से जीने खाने का मौलिक अधिकार कहां तथा एसटी/एससी/ओविसी समुदाय का कानूनी अधिकार कहां है। ईचागढ़ विधानसभा में 35-40साल से बाहरी विधायक रहने के कारण विकास नहीं हो पा रहा है। इसलिए बिना बैनर से बाबु लाल सोरेन बारहा दिसम समिति अध्यक्ष ने आज बिगुल फूंक दिया। ईचागढ़ विधायक सबिता महतो के बारे में बाबूलाल सोरेन बारहा दिसम समिति अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का सरकार रहने के बाद भी ईचागढ़ विधानसभा का विकास नहीं हुआ, सरकारी जमीन का लूट हुआ है। आगामी चुनाव में विधायक परिवर्तन करना है। बाईट बाबु लाल सोरेन बारहा दिसम समिति अध्यक्ष
प्रवीण सेवा संस्थान के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन 2 अक्टूबर को, भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रीयो द्वारा होगा उद्घाटन,           
Adityapur:                                   सरायकेला - आदित्यपुर मे बौद्ध धर्म थीम पर आधारित म्यांमार गोल्डन टेंपल पंडाल बनकर तैयार आदित्यपुर स्थित सुप्रसिद्ध प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर बने भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 2 अक्टूबर बुधवार शाम 7 बजे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रीयो जिनमें बाबूलाल मरांडी ,अर्जुन मुंडा ,चंपाई सोरेन समेत अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा। दुर्गा पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर दिन-रात जुटे हैं। रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल के समक्ष प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक सह प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने बताया कि बुद्धिस्म यानी बौद्ध धर्म प्रचार -प्रसार के थीम पर आधारित भव्य पंडाल में भारतीय सभ्यता संस्कृति की भी झलक मिलेगी। पंडाल भगवान गौतम बुद्ध के जीवनी को प्रदर्शित करेगा। पंडाल म्यांमार के बुद्ध गोल्डन टेंपल के स्वरूप में हुबहू तैयार किया गया है। पंडाल के चारों तरफ वॉल राइटिंग समेत पोस्टर में बुद्ध अमृतवाणी भी प्रचारित किया जा रहा है। जो लोगों को आकर्षित करेगा। हरियाली को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंडाल के चारों तरफ हरे-भरे पौधे दो महा पूर्व लगाए गए हैं। पंडाल निर्माण में सर्व धर्म समभाव के संदेश को बखूबी उतारा गया है. पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने दो महीने में तैयार किया दुर्गा पूजा पंडाल प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मां पार्वती डेकोरेटर के अशोक घोष ने पूजा पंडाल का निर्माण किया है एवं कारीगर अशोक डे ने भव्य मां के मूर्ति को तैयार किया है। जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा। इन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल चंदन नगर से मैकेनिकल विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगी। पंडाल में 100 से भी अधिक वॉलिंटियर्स श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए तैनात रहेंगे। पूर्व विधायक ने बताया कि जयप्रकाश उद्यान, आवास बोर्ड मैदान में पार्किंग की सुविधा मौजूद होगी। आदित्यपुर नगर निगम साफ सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास लगातार साफ- सफाई अभियान चलाया जा रहा है.निजी सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता का ख्याल रखा जा रहा. है इन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम से अपेक्षाकृत कम मजदूर उपलब्ध हो रहे हैं. हालांकि नगर निगम प्रशासक ने अस्वत किया है कि पूजा के दौरान साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रहेगी।।
NH 33 पाटा में हैवी ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने किया विरोध            
                                                   सरायकेला - सरायकेला जिला क्षेत्र  चांडिल प्रखण्ड के राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पर पाटा गांव के पास सड़क निर्माण को लेकर हैबी ब्लास्टिंग का ग्रामीणों ने विरोध किया  है।ग्रामीणों ने बताया कि आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ 33 पाटा गांव के समीप चट्टानों को तोड़ने के लिए हैवी ब्लास्टिंग का उपयोग हो रहा है।जिससे  पाटा गांव के कई घरों में दरारें आ गई है और घरों का दीवारें हिल रही है।इसे कभी भी घर गिरने की संभावना है। हैवी ब्लास्टिंग के कारण ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों  ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा हैवी ब्लास्टिंग करने को लेकर गांव वालों को इसकी कोई सूचना तक नहीं दी जाती है। ग्रामप्रधान सम्भू बेसरा  ने बताया कि हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा थाना के माध्यम से ग्रामीणों को धमकाया जाता है। गांव नजदीक होने के कारण कंस्ट्रक्शन कंपनी को केमिकल विस्फोट से ब्लास्टिंग कर पत्थरों को तोड़ना चाहिए, लेकिन कंस्ट्रक्शन कंपनी जबरन हैवी ब्लास्टिंग कर पत्थरों को तोड़ा जा रहा है इस विषय कों लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कों भी ज्ञापन देकर सुचना दिया गया लेकिन कोइ करबाई अभीतक नहीं हुआ है इसलिए पूरा ग्रामीण बिरोध कर रहे । 
ईचागढ़ विधानसभा में हाथियों के उत्पात से त्रस्त, पूर्व विधायक अरविंद सिंह के निर्देश पर भजीते अंकुर सिंह ग्रामीणों के साथ पहुंचे वन विभाग
  हुड़का जाम करने की दी चेतावनी                                        सरायकेला - ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के नेर्देश पर भजीते अंकुर सिंह शनिवार को क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ चांडिल स्थित वन विभाग के रेंजर कार्यालय पहुंते. यहां उन्होंने हाथियों के उत्पात से त्रस्त ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की. इसे लेकर रेंजर को ज्ञापन भी सौंपा गया. इसके माध्यम से उन्होंने वन विभाग की टीम बनाकर हाथियों के उत्पादन से प्रभावित इलाकों में भेजने और प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की. यहां बता दें कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है. रुसुनिया, गुण्डा, हेसालंग, ओड़िया, पिलिद, कुकड़ू आदि आधा दर्जन से ज्यादा गांव हाथियों के उत्पात से प्रभावित हुए हैं. वन विभाग की ओर से इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं किए जाने पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के निर्देश पर उनके भजीते अंकुर सिंह शनिवार को रेंजर से मिले और ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से प्रभावित गांव के लोगों की समस्याओं को रखा गया. साथ ही विभाग की टीम बनाकर गांवों में भेजने की मांग की गई. इस बीच प्रभावित गांव के लोगों के बीच दो दर्जन से अधिक टार्च का भी वितरण किया गया. साथ ही, समस्या का समाधान नहीं होने पर करेंगे एनएच जाम ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भजीते अंकुर सिंह ने मौके पर कहा कि समस्या का समाधान करने की मांग की गई है. अगर सकारात्मक पहल नहीं की जाती है तो वे गांव के लोगों के साथ एनएच को जाम कर देंगे. रेंजर कार्यालय पर धरना पर बैठ जाएंगे. किसान फसल बो रहे हैं और रेंजर की टीम काम नहीं कर रही है तो गरीब किसान कहां जाएंगे. हाथियों का झुंड फसलों को रौंद रहा है. ग्रामीणों की सुधि लेने नहीं आती हैं विधायक गांव के प्रभात गोराई ने कहा कि गांव के लोगों की समस्या होने पर वर्तमान विधायक सुधि लेने के लिए नहीं आते हैं. पूरे गांव में तीन दिनों से 17-18 हाथी उत्पात मचा रहा है. एक साल का मेहनत बेकार हो गया है. रेंजर टीम भेजने की बात कहकर टाल देते हैं. अगर टीम के लोग आते भी हैं तो वे यह कहकर वहां से चले जाते हैं कि उनके पास मोबिल-पटाखा की सुविधा नहीं है. ऐसे में गांव के लोग अकेला पड़ जाते हैं. ये है प्रभावित गांव प्रभावित गांवों की बात करें तो ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड का कल्याणपुर, काशीडीह, हरे सिंदूरपुर, तिलाईटांड, अंडा, हुटूंग आदि गांव शामिल है. गांव के लोग कैंप लगाकर समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं. उप-मुखिया चैतन गोराई ने क्या कहा हेवेन पंचायत के उप-मुखिया चैतन गोराई ने कहा कि पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भजीते अंकुर सिंह की ओर से गांव के लोगों के बीच 20 टार्च दिया गया है. गांव के लोग पिछले 3-4 सालों से हाथी से खासा परेशान हैं. हाथी फसलों को रौंद रहा है. नष्ट कर रहा है. वन विभाग को सूचना देने पर भी टीम नहीं आती है. लोगों को जान का भी डर है. लोगों ने उत्पाती हाथियों को भगाने और मुआवजा देने की मांग की है. यह कहा पूर्व विधायक के भतीजे अंकुर सिंह ने मोके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के भतीजे अंकुर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता हाथियों के उत्पात से त्रस्त है. ग्रामीणों के घर लगातार क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. फसलों की बर्बादी हो रही है. बावजूद इसके वन विभाग मौन धारण कर रखा है. इसी को देखते हुए बड़े पापा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री अरविंद सिंह के निर्देश पर ग्रामीणों के साथ चांडिल स्थित वन विभाग के रेंजर कार्यालय पहुंचे और संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल ग्रामीणों की समस्या के समाधान करने की मांग की गई. साथ ही हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच टॉर्च का वितरण किया.
आरएसबी के कर्मियों के जज्बे को सलाम – आईजी               
                                                          हमारे तीनों प्लांट के कर्मियों में रक्तदान ज्यादा करने की होती है प्रतिस्पर्धा, यह गुड साइन : एस के बेहरा                                 सरायकेला - आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंपनी आरएसबी ट्रांसमिशन के कर्मियों के जज्बे को मैं सलाम करता हूं जो अपने दैनिक कार्यों के साथ मानवसेवा के लिए हर वर्ष रक्तदान भी करते हैं. उक्त बातें रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा ने शनिवार को आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी परिसर में मीडियाकर्मियों से कहा. वे यहां आयोजित वार्षिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे थे. उन्होंने रक्तदाताओं का हालचाल पूछा, उनसे बातें की और हौसला अफजाई किया. मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट और निदेशक एस के बेहरा और कंपनी यूनियन के अध्यक्ष सह इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय भी मौजूद थे. एमडी एसके बेहरा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे तीनों प्लांट के कर्मियों में रक्तदान ज्यादा करने की प्रतिस्पर्धा होती है जो कि गुड साइन है कंपनी के 500 कर्मचारियों ने किया रक्तदान यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि जितनी अच्छी कंपनी के निदेशक मंडल के लोग हैं उतनी ही अच्छी यहां के कर्मचारी हैं, जो सालों भर कोई न कोई सामाजिक एक्टिविटी में लगे रहते हैं. उन्हें यहां के कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर गर्व महसूस होता है. मौके पर सभी अतिथियों ने अपने-अपने नाम का एक-एक पौधे भी लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कंपनी की एचआर जया सिंह ने बताया कि उनकी कंपनी अभी पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पौधरोपण अभियान चला रही है. इसके तहत अब तक 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं. बता दें कि शनिवार को आरएसबी ट्रांसमिशन के प्लांट 3 में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें प्लांट के 500 कर्मचारियों ने रक्तदान किया. रक्तदाताओं के हौसला अफजाई के लिए कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट एवं एमडी एसके बेहरा के साथ उनकी धर्मपत्नी संगीता बेहरा स्वयं मौजूद थी. रक्तदान शिविर में वीवीडीए व जमशेदपुर ब्लड बैंक के कर्मियों का सहयोग रहा. इस अवसर पर कंपनी के सुयश वर्मा, विश्वजीत जेना, आनंद उपाध्याय, मनीष प्रकाश आदि मौजूद थे.
8करोड़ रुपया लागत से मुख्यमंत्री सड़क का शिलान्यास ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने किया                      
                    सरायकेला -- ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के सात योजना लगभग 8करोड़ लागत का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य,भादुडीह मुखिया बुद्धेश्वर मारडी, आर ई ओ विभाग के सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, काबलु महतो, झामुमो कृष्ण किशोर महतो एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत एन 0एच033 हारुडीह से आमड़ा कटिंग भाया भुईयाडीह तक, कैनल कालीकरण पथ से बकलतोड़ीया तक, बुरुडीह पी0डब्लू0डी0 पथ से शोभा नदी भाया बड़ा लापंग तक, दारुदा मोड़ से छोटा लापांग तक, शहीद अजित -धनंजय चोक बंगाल बोर्ड तक, सामुदायिक भवन गांगुडीह से सुकसारी पी०डब्लू०डी० पर भाया धातकीडीह तक, एवं नीमडीह चालियामा आर०ई०ओ०पथ से टेंगाडीह तक विशेष मरम्मती होगी। सड़क निर्माण हो जाने पर ग्रामीणों को सुविधा होगी।
महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका मंडल ने पद और पार्टी से दिया ईस्थिपा      
      आदित्यपुर। कल्पनापुरी आदित्यपुर निवासी झामुमो महिला प्रकोष्ठ की पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियंका मंडल ने पार्टी छोड़ दी है। इस संबंध में प्रियंका के द्वारा पत्र के माध्यम से झामुमो जिलाध्यक्ष शुभेन्दु महतो को सूचित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि स्व जनक मंडल की पुत्री प्रियंका विगत कुछ समय से झामुमो से नाराज चल रही थी।
वॉर्ड-17 में वोटर कॉर्ड में सुधार करने के लिए लगा कैंप       
                                                 आदित्यपुर। आने वाला विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में वार्ड संख्या-17 क्षेत्र के मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र की त्रुटि में सुधार के लिए कैम्प लगाया गया।कैम्प में वोटर आई कॉर्ड में सुधार, नया वोटर आई कॉर्ड बनाने तथा एक बूथ से दूसरे बूथ में नाम स्थानांतरित कराने का कार्य किया गया। वहीं, तैयार मतदाता सूची का प्रदर्शन भी किया गया, जिससे कि स्थानीय मतदाता सूची में अपना नाम देख सके।और अगर किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो उसे दुरुस्त कराया जा सके। इस अवसर पर पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, संपा दास, सेनूका गोप, नगर निगम के सिटी मैनेजर अभिषेक कुमार सत्यम भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
रोड-शो में कल्पना ने पूछा- हेमंत दादा जीतेंगे ना?           
                                                   सरायकेला - मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रस्तावित रोड शो कार्यक्रम में शामिल होने गांडेय विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री रामदास सोरेन के साथ सरायकेला जिले के कांड्रा मोड़ में रोड-शो करने पहुंची. यहां पर लोगों ने उनका अभिनंदन किया. उन्होंने पूछा कि हेमंत दादा को जितेंगे ना? इसपर जवाब हां में मिला. छत पर जाकर बैठ गईं कल्पना कांड्रा मोड पहुंचते ही विधायक कल्पना सोरेन अपने कार की छत पर जाकर बैठ गईं. उन्हें देख लोगों का उत्साह दोगुना हो गया. रोड-शो करते हुए कल्पना सोरेन ने महिलाओं से संवाद भी किया. कल्पना सोरेन की एक झलक पाने जन सैलाब में उपस्थित महिलाएं आतुर दिखी. झारखंडी टोपी पहनाया मौके पर महिलाओं ने पत्त्ते से बने झारखंडी टोपी और माला कल्पना सोरेन को भेंट की. अपने वाहन की छत पर बैठकर कल्पना ने लोगों का अभिवादन करते हुए पूछा कि मंईयां सम्मान योजना की राशि उनके खाते में आ रही है ना. हेमंत दादा को जीताएंगे ना. इस दौरान पत्रकारों को कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का यह जन सैलाब संकेत दे रहा है कि राज्य की महिलाओं का सरकार ने सम्मान किया है. जन समर्थन हेमंत सोरेन और गठबंधन को मिल रहा है. कल्पना के आगे फीकी रही मंत्रियों की चमक रोड-शो करने पहुंची कल्पना सोरेन की एक झलक पाने को महिलाओं का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा था. पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कल्पना सोरेन ने कहा कि यह मेरी यात्रा नहीं हैं. मंत्री बेबी देवी ने यात्रा की शुरुआत की है उनके साथ देने हम सभी आए हैं. कांड्रा मोड में रोड-शो करने के बाद कल्पना सोरेन और झामुमो मंत्रियों का काफिला आगे सभा की ओर निकल पड़ा.