*गांव में चलाया खतौनी दुरुस्तीकरण अभियान, गांव गांव खुलीं बैठक की सराहना*
रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा
मुजफ्फरनगर- एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देशन मे शनिवार को तहसील क्षेत्र के कई गांव में चलाया खतौनी दुरुस्तीकरण करनें का विशेष अभियान। शनिवार को थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतें के उपरांत तहसील क्षेत्र के 5 गांव में खुली बैठक कर किसानो की समस्याओं का निस्तारण किया गया।
शनिवार को शासन के आदेश अनुसार जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार थाना दिवस के उपरांत पहले से चिन्हित पांच गांव में खुली बैठक आयोजित कर किसानों की समस्याओं को सुना गया और जिन किसानों की खतौनी में कोई भी त्रुटि रही उस खतौनी को ठीक किया गया तथा इसके अलावा भी अन्य समस्याओं का समाधान भी किया।
इस दौरान अधिकतर किसानों ने खतौनी दुरूस्तीकरण करने व गांव में अधिकारीयों के द्वारा समस्या सुने जाने पर सराहना की इस दौरान एसडीएम सुबोध कुमार तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल नायब तहसीलदार अजय कुमार विपिन कुमार बृजेश कुमार के अलावा राजस्व विभाग के लेखपाल कानूनगो आदि ने खुली बैठक में उपस्थित होकर किसानों की समस्याओं को सुना तथा उनका उनका निवारण किया गया।
Sep 28 2024, 19:55