इलाज के दौरान विचाराधी कैदी की मौत, परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगा किया जमकर हंगामा
नालंदा : जिले के दीपनगर मंडलकारा में बंद विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल चौराहा को जामकर जमकर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि तीन माह पूर्व हरनौत के रूपसपुर गांव निवासी विजय कुमार हत्या के आरोप में दीपनगर मंडलकारा में बंद था। विगत कुछ दिनों से दीपनगर मंडल कारा बंद विचाराधीन कैदी विजय कुमार की तबीयत खराब चल रही थी। जेल प्रशासन के द्वारा कैदी को इलाज के लिए पावापुरी के सरकारी अस्पताल में भेजा,जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
कैदी की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल चौराहा को जामकर जेल प्रशासन पर कैदी की पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। कैदी के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान भी देखे गए हैं।
वहीं जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी की हालत खराब थी। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उसकी मौत हुई। गहरी जख्म के निशान को लेकर जेल प्रशासन ने कहा कैदी को एक प्रकार की बीमारी थी जिसके कारण उसका शरीर पर गहरी निशान पड़े हैं।
नालंदा से राज







Sep 28 2024, 10:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.9k