जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आद्र भूमियो के संरक्षण की शपथ दिलाई
नवाबगंज (गोंडा) । शुक्रवार को वन विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम अरगा पार्वती पक्षी विहार पर आयोजित किया गया। जिसमे वन एवं पर्यावरण विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आद्र भूमियो के संरक्षण की शपथ दिलाई।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अरगा पक्षी विहार को विकसित करने को लेकर अरगा पंक्षी विहार पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम का आयोजन वनविभाग द्वारा आयोजित किया गया था बतौर मुख्य अतिथि विदेश और वन्य राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भय्या व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस मौके पर अरगा को विकसित ईको पर्यटन के तौर पर विकसित करने की चल रही है प्रक्रिया पर चर्चा किया ।मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द जारी करेगी बजट।
केंद्र सरकार को अरंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन से जल्द जोड़ा जाएगा। केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही ईको पर्यटन पर काम । पत्रकारों से बातचीत में बोले केंद्रीय राज्य मंत्री इसी दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर चुनाव पर बोले कि कुछ राजनैतिक पार्टियों को नहीं है देश की चिंता । अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं अनर्गल बातें ब्रिटिश हुकूमत की तर्ज पर काम कर रही है अन्य पार्टियां - विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अलगाववादी ताकतों को दबाने का काम करेगी भाजपा आज पीएम मोदी की पूरे विश्व में स्वीकार्यता है और वह एक महाशक्ति के रुप मे विश्व पटल पर छा रहे है तथा वह सभी के लिए शांति का काम कर हर अंतर्राष्ट्रीय मामले पर भारत की है दखल भी है । वन जीवो और जंगली जानवरों के हमले पर बोले मंत्री।
जंगली जानवरों का नेचर समझने की जरूरत जानवर भी पर्यावरण का है अंग इनके अध्ययन पर हो रहा काम इस प्रकार उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश की चुनी हुई जनता की ताकत और मोदी की बढती लोकप्रिय छवि को बताया तथा उन्होने इसदौरान नाले के निर्माण को लेकर मौके पर गये और निरीक्षण कर जल्द ही नाला बनवाने के लिए बजट पासहोने की भी जानकारी होगी इस काम से जहा स्थानीय लोगों को काम मिलेगा वही इको टूरिज्म के रुप मे क्षेत्र की छवि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान होगी व स्थानीय कामगारों कोकाम भी मिलेगा।इस मौके पर ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह जिलाधिकारी नेहा शर्मा उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार सहित अरगा पंक्षी विहार के वन रेंज अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Sep 27 2024, 17:31