जेएलकेएम/जेबीकेएसएस युवा नेता अमित महतो ने माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की

रामगढ : जेएलकेएम/जेबीकेएसएस युवा नेता अमित महतो ने माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में माथा टेका पूजा अर्चना की राज्यों एव विधानसभा क्षेत्र की जनता कि कुशलता की कामना की साथ ही अमित महतो ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के एक एक घर जाकर टाइगर जयराम के बातों को रखेंगे और उनके बच्चों के भविष्य की बात करने वाले टाइगर जयराम महतो के हाथों को मज़बूत करने की अपील करेंगे मौक़े पर अमर कुमार महतो शक्ति मुंडाइ सराफील अंसारी अजय कुमार मुंडासु रज कुमारअमर उपाध्याय इन्द्रदेव महता धिरेन कुमार महतो धिरेन महतो बलदेव महतो सुधीर कुमार 

 हसन इमाम प्रकाश महथा कार्तिक साव पुरन महतो संजय प्रसाद रामधन महतो कुंदन कुमार श्रीकांत कुमार

 परवेज आलम मंटू महतो संजय कुमार महतो मुकेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई।

रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ केंद्र मंडल के वार्ड नंबर 5 और 6 के संयुक्त तत्वाधान में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बिजोलिया स्थित जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी के आवासीय कार्यालय परिसर में मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों एवं बुथ अध्यक्षों ने पंडित दीनदयाल जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत कुमार सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु कहा। उन्होंने उन्हें याद करते हुए कहा हमारे पितृ पुरुष ,हमारे पूर्वज जो हमारे पुरखे हैं उन्हें हम नमन करते हैं । जिनकी आदर्शों पर आज भी हम लोग चल रहे हैं। पंडित जी का एकात्म मानववाद और अंत्योदय से ही विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं वो सभी पंडित दीनदयाल जी का एकात्म मानववाद है । आज हम संकल्प लेते हैं कि जो लक्ष्य पंडित दीनदयाल जी ने रखा है अन्तिम पायदान पर बैठा हुआ हर व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंचानी है।आज भी जहां शिक्षा, चिकित्सा,सड़क, पानी, बिजली नहीं पहुंची है वहां हमें पहुंचानी है तभी हमारा अंत्योदय का सपना साकार होगा। उसी सपनों को साकार करने के लिए भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के कई पीढ़ियां गुजर गए। आज भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता् समर्पित भाव से देश सेवा में लगे हैं। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन रंजन सिंह फौजी ने की । मौके पर राजीव पामदत्त, संतोष कुमार साह, अजीत कुमार गुप्ता, सुरजीत सिंह छाबड़ा, अरविन्द सिंह, अभिषेक चौधरी,नीरज प्रताप सिंह, ध्रुव सिंह सुरेन्द्र कुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हो कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किए !

जनता दल यूनाइटेड पार्टी का एक दिवसीय मांडू विधानसभा कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया l

रामगढ : जनता दल यूनाइटेड पार्टी का एक दिवसीय मांडू विधानसभा कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया lजिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार के नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार वा राजयसभा सांसद खिरू महतो मौजूद हुए l इस दौरान मांडू विधानसभा से सेंकड़ों कार्यकर्त्ता शामिल हुए l मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा के एनडीए गठबंधन मे मांडू विधानसभा से हमलोग चुनाव लड़ने वा टिकट की दावेदारी की है ओर दुष्यंत कुमार को पार्टी तैयारी करने को कहा है इसी को लेकर आज बिधानसभा स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था l ओर मांडू विधानसभा क्षेत्र के काफ़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए है l हमलोग मांडू के अलावे पुरे झारखण्ड मे एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव जीत कर सरकार बनाने जा रहे है l

ऐक्टु एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले काला दिवस मनाया गया।

रामगढ : रामगढ़ पार्टी कार्यालय से ऐक्टू एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले झंडा ,तख्ती , पोस्टर लेकर दर्जनों लोग मार्च करते हुए सुभाष चौक में सभा को सम्बोधित करते हुए ऐक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव अमल घोषाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मजदूर विरोधी नीतियों को धड़ल्ले से लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी, काम के घंटे, सामाजिक सुरक्षा, हड़ताल, काम करने की स्थिति, संगठित होने, सामुहिक सौदेबाजी , श्रम विभाग का निरिक्षण जैसे तमाम अधिकारों को खत्म करने की पहल करने के खिलाफ गांव से कार्यस्थल तक मजदूरों की संघर्ष को तेज करने की जरूरत है। आगे सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता हीरा गोप ने कहा कि आज पुरे देशव्यापी में काला दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने किसान विरोधी तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के सामने मोदी सरकार को झुकना पड़ा। आज भी लड़ाई जारी है किसानों को एम एस पी लागू करने के सवाल पर। इस अवसर पर कार्यक्रम में ऐक्टू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव अमल घोषाल, अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता हीरा गोप, देवानंद गोप, सरयू बेदिया, बिएन मुंडा, चंद्रिका राम, नागेश्वर मुंडा, प्रकाश बेदिया, शैलेन्द्र बेदिया, अजीत बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, लाल कुमार बेदिया, फुलचंद करमाली सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

सिरका दुर्गा मंडप के प्रांगण में बुथ अध्यक्ष बुथ प्रभारी की बैठक संपन्न हुई।

:

रामगढ: भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सिरका दुर्गा मंडप के प्रांगण में बुथ अध्यक्ष बुथ प्रभारी की बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया संचालन महामंत्री रामप्रसाद मलिक ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संत राज पासवान ने किया बैठक के दौरान सभी बुथ अध्यक्ष को वोटर लिस्ट दिया गया वोटर लिस्ट देने के बाद बुथ कमेटी दुरुस्त किया गया पन्ना प्रमुख का सत्यापन किया गया भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश द्वारा आगामी कार्यक्रम 27 सितम्बर को परिवर्तन रैली जो रामगढ़ में आयोजित होना है उसमें सभी बुथ से भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे इस कार्यक्रम में सिरका पूर्वी सिरका पश्चिम अरगड्डा पूर्वी पश्चिम हेसला मनुवां फुलसराय से भाजपा कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम मैं भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे इसी निमित्त विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस बैठक में भाजपा जिला मंत्री रामगढ़ नगर परिषद के प्रभारी अनमोल सिंह अध्यक्ष मनोज गिरी ने अपने संबोधन में परिवर्तन यात्रा रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक कुमार भाजपा युवा नेता सूरज पासवान वरिष्ठ नेता रविंद्र गुप्ता नेबैठक में अपने विचार दिए बैठक में रुपेश कुशवाह संजीव कुशवाहा लाल कुशवाहा कैलाश गिरी अभिमन्यु रजक जगदीश रवानी कन्हैया रविदास किशोर कुमार गौरव कुमार कार्यकर्ता शामिल थे।

अरगड्ढा महाप्रबंधक कार्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

रामगढ : अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत लघु निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अरगड्डा क्षेत्र के इकाइयों के विभिन्न अधिकारियो एवम कर्मचारियों ने भाग लिया। "कोयला कंपनियों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति - वरदान या अभिशाप?" के विषय पर लघु निबंध लेखन आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ महाप्रबंधक संजय कुमार झा के द्वारा राजभाषा प्रतिज्ञा से की गई। कार्यक्रम में अमला अधिकारी (कार्मिक एवं प्रशासन) मोहम्मद फैयाजुल हक, प्रबंधक कार्मिक स्मिता पन्ना, नोडल अधिकारी (राजभाषा) मनीष कुमार अम्बष्ट एवं नोडल अधिकारी (लीगल) निखिल श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद थे।

ट्रेलर और बाइक में भिड़ंत तीन लोगों की मौत

रामगढ  : कुजू ओ पी क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ एनएच 33 में 14 चक्का ट्रक और बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर बाइक सवार दो युवकों का घटनास्थल पर ही मौत हो गया एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई । इस संबंध में बताया जाता है कि हजारीबाग की ओर से 14 चक्का ट्रक रामगढ़ की ओर जा रहा था रॉन्ग साइड से तीन बाइक सवार जाकर आमने-सामने भिड़ंत हो गया कुजू ओपी प्रभारी ने अकेले ही घायल को एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए रामगढ़ सदर भेज दिया गया वही दो युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर कजू ओ पी ले आए इसके बाद मृतक के परिजन ने NH 33 को घंटो जाम कर दिया है इसके बाद अंचल अधिकारी मुदस्सिर मंसूरी थाना प्रभारी दिगंबर पांडे के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया जिसके बाद अब आगमन सुचारू रूप से चालू हो सका चश्माद्वित लोगों ने बताया कि गलती बाइक सवार तीन युवकों पर है जो रॉन्ग साइड से आ रहे थे और जैसे ही ट्रक सामने आया कि बाएं से दाहिने हो गए जिससे यह बड़ी दुर्घटना घटी ट्रक वाले ने इतनी तेजी से ब्रेक लगाया कि उसका एक टायर फट गया ‌।

भाजपा रामगढ़ कैंट मंडल में परिवर्तन यात्रा को लेकर विशेष बैठक किया गया।

रामगढ : रामगढ़ कैंट मंडल में परिवर्तन यात्रा को लेकर विशेष बैठक किया गया रामगढ़ के मंडल के अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक किया गया कार्यक्रम के दिवस प्रमुख सह जिला महामंत्री विजय जायसवाल के द्वारा बताया गया आगामी 27 तारीख को समय 4:00 बजे गोला से चलकर रामगढ़ कैंट मंडल के हृदय स्थल फुटबॉल ग्राउंड पर महत्वपूर्ण परिवर्तन जनसभा किया जाएगा केंट मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी से वृत्त लेकर लगभग 10,000 आम जनता के साथ फुटबॉल ग्राउंड में एकत्रित होना हैl सभी शक्ति केंद्र प्रभारी ने अस्वस्थ किया है वार्ड नंबर 1 मिथलेश कुमार मंडल वार्ड नंबर 2 सुशांत पांडे वार्ड नंबर 3 ऋषिकेश सिंह, वार्ड नंबर 4 ब्रजेश कुमार पाठक वार्ड नंबर 5 संतोष साह वार्ड नंबर 6 अजीत गुप्ता,वार्ड नंबर 7 संजय श्रीवास्तव,वार्ड नंबर 8 सत्यजीत सिंह सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी ने अपने-अपने शक्ति केंद्र से 500 की संख्या लेकर फुटबॉल ग्राउंड परिवर्तन रैली तथा फुटबॉल ग्राउंड में उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का मंच संचालन रामगढ़ कैंट मंडल के महामंत्री ऋषिकेश सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री मिथिलेश मंडल ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, सरदार अनमोल, सिंह राजीव रंजन प्रसाद ,महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, अजीत गुप्ता विजय पाठक म अभिषेक चौधरी ,विनोद मिश्रा ,प्रो पिंकी कुमारी, डा. संजय श्रीवास्तव,सुरेंद्र शर्मा, विनोद मिश्रा,अंकित सिंह, अविनाश सिंह संजय श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, ब्रजेश कुमार पाठक उपस्थित थे ।

गोला प्रखंड केलुकयाटांड मे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ द्वारा बदलाव संकल्प सभा 29 सितम्बर को।

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के गोला प्रखंड अंतर्गत बरलंगा थाना अंतर्गत लुकयाटांड़ में 29 सितम्बर दिन रविवार को बदलाव संकल्प सभा,झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो*। तैयारी को लेकर कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। भव्य टेंट का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में सुदूरवर्ति क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यतः शामिल होंगे ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर जयराम महतो के प्रति लोगों का विश्वास जगा हुआ है। और आज उनके विचारधारा से लोग प्रभावित होकर सभी संप्रदाय के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुथरपुर, नेमरा, रौ रौ, नार्सिंग डी, ऊपरबर्गा, हेठबरगा, असाड़ी बागान, हारिना ,दूध मटिया, सरग्डीह, डिमरा, हारुबेरा, सोंनडीमरा , रामपुर ,हालमाद् के अलावा दर्जनों गांव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम से पूर्व महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा । बहुत ही रोमांचक रहता है । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा हमेशा गरीब, मध्यम, दबे, कुचले ,पीडीत , शोषितो की आवाज तथा उनके हक अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहती है और इस तैयारी कार्यक्रम की जायजा लेते हुए मुख्य रूप से पवन महतो, कुशवाहा पंकज महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, पंकज महतो, कामदेव महतो, संजय महतो, हेमंत महतो, लीलधारी महतो, आदि उपस्थित थे।

टाटानगर पटना बंदे भारत एक्सप्रेस का बरकाकाना में हुआ स्वागत

रामगढ : टाटानगर से पटना वाया बरकाकाना साप्ताहिक ट्रेन के बरकाकाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आगमन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जयसवाल शामिल हुए। उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने मुख्य अतिथि मनीष जयसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग एवम भाजपा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित एडीआरएम ने वंदे भारत से जुड़ी बातों को साझा करते हुए रेलवे द्वारा बरकाकाना रूट में नए वंदे भारत चलाने को लेकर केन्द्र सरकार सहित स्थानीय सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि सांसद मनीष जयसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की परेशानियों के मद्देनजर रेलवे द्वारा बरकाकाना रूट में लगातार नई नई ट्रेनों की शुरुवात की जाती रही है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन में हो रहे कार्य से संबंधित बातो को साझा किया।समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मनीष जयसवाल एवम उपस्थित रेलवे अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत को पटना के लिए रवाना किया ।