लगातार संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । तहसील सभागार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन उपजिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी महोदया की अध्यक्षता में किया गया।

बैठक में चिकित्सा अधीक्षक खतौली डॉक्टर अवनीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि आगामी माह में दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा जिसमें प्रत्येक गांव/वार्ड/क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर साफ सफाई, नालियों की सफाई, रुके हुए पानी के स्रोतों का निस्तारण इत्यादि कार्य कराए जायेंगे।

प्रत्येक गांव/क्षेत्र में मच्छर पनपने से बचाने हेतु फॉगिंग कराई जायेगी। दिनांक 11 अक्टूबर से आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री दस्तक अभियान के अंर्तगत घर घर जा कर जन समुदाय को संचारी एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के विषय में जन समुदाय को जागरूक करने का कार्य करेंगी साथ ही साथ बुखार ,संभावित ळइ रोगी, कुपोषित बच्चों इत्यादि अन्य बीमारियों के रोगियों की सूची बना कर उनकी जांच करवाने का कार्य करेंगी। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कराए जाने वाले कार्यों पर चर्चा की की गई।

उपजिलाधिकारी महोदया श्रीमती मोनालिसा जोहरी द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में खंड विकास अधिकारी विशाखा, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल, नगर पालिका से नेपाल सिंह, बाल विकास विभाग से संतोष कुमारी, अऊड पंचायत, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अहमद , विजय कुमार उपस्थित रहे।

विधायकों के घरों में कूड़ा भरेंगे सफाई कर्मी, अध्यक्ष ने दी चेतावनी

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर पर धामा ने मंगलवार को जन प्रतिनिधियों पर इस बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की मांग पूरा न करने पर जिले के सभी विधायकों के घर व कार्यालयों में कूड़ा भर देने की चेतावनी दी है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद् के है। सफाई कर्मचारी संघ कार्यालय में एक बैठक आहूत हुई।

जिसमें सफाई कर्मचारियों की इस लंबित मांगों को लेकर रोष जताया। इस वरी दौरान उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारी संघ रहे। के जिला अध्यक्ष सुधीर धामा ने बयान जिला कार्यालय एव खतौली कार्यालय देते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की कई मांगें लंबित चली आ रही हैं। इनमे 20 साल से कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों के नियमित न होने, ठेका सफाई कर्मियों को मात्र दस हजार रुपए प्रतिमाह में पूरा काम लेने, पुरानी पेंशन बहाली करने, नौकरी में प्रमोशन लागू करने की मांग को दोहराते हुए बताया कि इन मांगों को आज तक जिले के किसी विधायक ने विधान सभा में इन मांगों को नहीं रखा। इस संबंध में कोई आवाज तक नहीं उठाई। इसलिए अब जल्द ही जिले के सफाई कर्मी जिले के विधायकों के घरों और कार्यालयों में कूड़ा भरेंगे।

भाजपायों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ -मुजफ्फरनगर । विधानसभा मीरापुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम किसान सम्मेलन में शामिल होने जा रहें कैबिनेट मंत्री कृषि अनुसंधान विभाग उत्तरप्रदेश का जानसठ निरीक्षण भवन पर भाजपायों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया।

विधानसभा मीरापुर क्षेत्र के भोकाहरेडी में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही (उत्तर प्रदेश सरकार)का कस्बा जानसठ के बीच से काफिला गुजरा इस दौरान कस्बे में निरीक्षण भवन के सामने भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों से अधिक भाजपाइयों ने फुल माला पहनाकर नारेबाजी करते हुए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का स्वागत किया। उसके उपरांत कैबिनेट मंत्री को मण्डल अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकतार्ओं का परिचय कराया।

इस दौरान मुख्यरूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, भूमि विकस बैंक के चैयरमेन बृजेश रस्तोगी, पूर्व नगर पंचायत चैयरमेन प्रवेंद्र भड़ाना, भाजपा मंडल महामंत्री रामनिवास प्रजापति व रोहित खत्री, महेश चंद शर्मा विकास राजपूत ,राजू भैया वाल्मीकि, कैलाश सैनी, संजय बैरागी, अमित कुमार ठाकुर, प्रदीप राणा, विकास सैनी, अंकित संगल, अक्षय कंसल, सुनील काश्यप, जगत सिंह सैनी, सतीश खटीक, एवं मीडिया प्रभारी ब्रह्म प्रकाश आदि मौजूद रहे।

बटाई के पैसे मांगने पर किया जानलेवा हमला

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। दो साल पूर्व बटाई पर दी गई जमीन के पैसे मांगने पर दबंगों ने पीडित युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पीडित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं। सोमवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दुल्हेरा निवासी पीडित परिवार ने पुरानी तहसील मार्किट स्थित मीडिया सेंटर पर पत्रकारों से वार्ता कर पीडितों ने आप बीती सुनाते हुए जिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई हैं। पीडितों ने बताया कि गांव के ही रवि कुमार पुत्र प्रमोद कुमार को दो साल पूर्व अपनी उपजाऊ जमीन दो साल के पट्टे पर बटाई पर दी थी।

पीडित सुमित कुमार ने बताया कि गत 15 सितंबर को देर शाम करीब साढे आठ बजे अपने घर से किसी कार्य के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में पहले ही घात लगाकर बैठे हुए दबंगों ने पीडित पर जान से मारने की नियत से तेजपाल की दुकान के पास अचानक लाठी डंडो से हमला कर बोल दिया।

आरोप हैं कि पीडित द्वारा शोर मचाने पर इक्ट्ठा हुए गांव वालों को अपनी और आते देख जाने से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीडित के साथ हुए मारपीट का पूरा प्रकरण दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरोप हैं कि दबंग रवि कुमार ने पीडित को देशी तमंचा (कट्टा) दिखाते हुए धमकी देते हुए कहा कि यदि तूने मुझसे दोबारा अपने भाई के रूपये मांगे तो मैं तुझे जान से मार दूंगा और अब जो तूने रूपये मांगने की गलती की है उसकी सजा भी तुझे जल्द ही दूंगा।

पूर्व में भी अपनी दबंगई से पांच को कर चुका है आतंकित

पीडित परिवार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गांव में पूर्व में भी दबंग रवि कुमार दबंगई दिखाते हुए पांच लोगों के साथ इगी कर चुका हैं। आरोप हैं कि दबंग युवक के विरूध किसी भी पीडित द्वारा तहरीर नही दी गई। आरोप हैं कि दबंग युवक पर मुकदमा दर्ज करने के बाद लगातार पीडित परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। आरोप हैं कि दबंगों से जान के खतरे की आशंका जताते हुए गांव हुल्हेरा से पीडित परिवार शहर की शांति नगर कॉलोनी में रहने को मजबूर हो रहा हैं। पीडितों ने पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही पर भी सवाल उठाते हुए कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगाया हैं। आरोप हैं कि गत 15 सिंतबर को दबंगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। आरोप हैं कि पीडित की मरणासन हालत को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज नही किया गया था। आरोप हैं कि दो दिन बाद घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर प्रशासन द्वारा दबंगों के विरूध मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप हैं कि यदि घटना स्थल पर कैलरा न लगा होता तो आज दबंग को अपनी दबंगई को चमकाने का एक और सुनहरा मौका मिल जाता, जिसका जिम्मेदार शाहपुर थाना प्रभारी होता,क्योंकि थाना प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज नही किया गया था।

झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों की जान से खिलवाड़ : डा. अभिषेक

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । नेशनल हाइवे स्तिथ संत फ्रांसिस अस्पताल में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। यह शिविर प्रति माह लगाया जाएगा। खतौली भंगेला नेशनल हाइवे पर स्तिथ संत पंसिस अस्पातल में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने शिविर आये मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयां देकर घातक बीमारियों की जानकारी और उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

शिविर में मौजूद चिकित्सकों डॉक्टर सिस्टर सीबी एमएम बी एस, डॉक्टर अभिषेक एमएम बी एस, एम डी, डॉक्टर शिविका एमएम बी एस, एम एस, डॉक्टर वसीम आलम, डॉक्टर रुबन ने सैकड़ों मरीजों की बीमारियों सास, ब्लड प्रेशर, शुगरपेट रोग, आदि की जांच की। डॉक्टर अभीषेक ने जानकारी देते हुय बताया कि खतौली देहात के जो झोला छाप डॉक्टर है वे मरीजों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे है। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी बीमारियों को लेकर ये झोला छाप डॉक्टर गलत सलाह देकर उन्हें महंगे अस्पतालों में भेज कर में मोटा कमीशन खा रहे है। उन्होंने खतौली की जनता से कहा कि बीमारी होने के बाद वे अच्छे डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज कराए झोलाछाप के चक्कर मे आकर अपनी जिंदगी को खतरे में ना डाले। उन्होंने कहा कि संत पंसिस में लगाये गए चिकित्सा शिविर में लगभग 300 मरीजो का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। सभी मरीजो की अच्छी तरह से जांच कर उपचार किया गया इस तरह के शिविर प्रति माह अस्पताल में लगते रहेगे। शिविर में तालिब एम्बुलेंस का भी सहयोग रहा।

कश्यप समाज के लोगों ने डेड बॉडी रखकर तहसील परिसर में दिया धरना

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर तहसील बुढाना क्षेत्र के गांव कुरथल में बीती रात्रि राजवीर पुत्र चतरा कश्यप की धारदार हथियार से दबंग युवकों ने हत्या कर मौत के घाट उतार दिया, हत्यारो की गिरफ्तारी व आर्थिक मदद की मांग को लेकर कश्यप समाज के लोगों ने डेड बॉडी को लेकर तहसील परिसर बुढाना में दिया धरना,, जिलाधिकारी व एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े कश्यप समाज के लोग।

दरअसल आपको बता दें, मामला बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव कुरथल का है , जहां राजवीर पुत्र चतरा कश्यप की धारदार हथियार से तेनु दीपक मांगू पुत्र कृष्ण पाल कुरथल ने निर्मम हत्या कर दी, उनकी गिरफ्तारी की मांग व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर कश्यप समाज के लोग डेड बॉडी लेकर धरने पर बैठ गए, कश्यप समाज के लोगों की मांग है कि जब तक तहसील परिसर बुढाना में जिलाधिकारी व एसएसपी नहीं आएंगे तब तक उनका अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा, धरने में मुख्य रूप से मास्टर सुशील कश्यप, सोनू कश्यप, देवेंद्र कश्यप महिलाओं सहित सेकड़ो लोग धरने पर बैठे वही, प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम राजकुमार , सीओ गजेंद्र पाल सिंह बुढ़ाना तहसीलदार बुढ़ाना महेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी बुढ़ाना आनंद देव मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

देर रात भराभर गिरा तीन मंजिला मकान

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । मोहल्ला मिठूलाल में बीती रात बड़ा हादसा कालौनी वासियों ने बताया कि कुछ महीनो से मकान कि निव हालात खराब हो चूकी है ओर मकान में दरार आना शुरू हो गई दो दिन से मकान मालिक ने सिमेन्ट के पिलर लगाना शुरू कर दिया जैसे ही कुछ मौहल्ले वासियों ने विरोध कर पुलिस को सूचना दी कि सिमेन्ट के पिलर सड़क पर लगा दिये मौके पर MDA वे पुलिस प्रशासन ने कार्य रूकवा दिया मकान कभी भी गिर सकता है हालात देख तुरन्त खाली कराया देर रात 3 मंज़िला मकान चंद सेकिंड में भर भरा कर गिरा ओर किसी तरह की हानि नहीं हुई मकान गिरने से दो मकानों में तरेड़ आना शुरू हो गई।

पीड़ित गरीब ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार

मोके राहत बचाव कार्य मे जुटे लोगो व पीड़ित परिवार में मायूसी छाई सासंद विधायक ने मोके पर आना तो दूर फोन कर नही ली इतनी बड़ी घटना की सुध ।AIMIM के जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी ने घटना पर जताया दुःख मदद के लिए हर संभव प्रयास का दिया आश्वाशन मौजूदा चैयरमेन व हाजी लालू वार्ड सभासद हाजी वसीम व अन्य नगर वासियो ने हर संभव मदद के लिए पीड़ित परिवार को दिया आश्वाशन देर रात घटना की जानकारी होने पर SDM मौनालिशा जौहरी ओर सीओ राम आशीष यादव व तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता सहित पुलिस प्रशाशन के अधिकारी मौजूद रहे।

*शनिवार को खतौली तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया*

रिपोर्टर-अरविन्द सैनी खतौली

मुजफ्फरनगर - समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम उमेश मिश्रा ने की। उन्होंने यहां आने वाले लोगों की शिकायतों को बेहद संजीदगी के साथ सुना और यथासंभव निस्तारण करने के निर्देश दिए।

तहसील परिसर में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी अभिषेक सिंह, एस डीएम मोनालिसा, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, महावीर फौजदार, सीओ रामआशीष यादव के साथ बैठकर तमाम विभागों से संबंधित करतें हुए

आज 65 शिकायतों को सुना ओर दस शिकायत का मौके पर निस्तारण किया डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया जा सकता था, उसका निस्तारण कराया तथा अन्य शिकायतों पर तय समय अवधि के अंतर्गत समाधान करने के निर्देश दिए।

डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका समाधान शुचिता पूर्ण ढंग से कराएं।

*संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम ने सुनीं पीड़ितों की शिकायतें*

रिपोर्टरःब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम ने जनसमस्याओं को सुना गया तथा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम नरेंद्र बहादुरसिंह ने फरियादीयों की शिकायतों व जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यरूप राजस्व विभाग से संबंधित चकरोड, डोल, अवैध कब्ज़ा, सिंचाई विभाग, विधुत विभाग, आपूर्ति विभाग के अलावा नाले-नालियों, तालाब से संबंधित शिकायतें मिल।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फरियादीयों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर सभी शिकायतों का निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिया तथा शिकायतों के समाधान को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से मुख्य एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल नायब तहसीलदार अजय कुमार,बृजेश कुमार सीओ यतेन्द्र नागर इंस्पेक्टर लक्ष्मन वर्मा विद्युत एसडीओ जानसठ रवि कुमार, आपूर्ति निरीक्षक , मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, सीएचसी अधिक्षक अजय कुमार ,वनविभाग नितिश कुमार के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*मंत्री कपिल देव के साथ चेयरपर्सन मीनाक्षी ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत शनिवार को सुबह प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पूरे दलबल के साथ लोगों के बीच जाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उनको शपथ ग्रहण कराकर साफ सफाई का कार्य किया।

मंत्री और चेयरपर्सन के साथ ईओ पालिका ने भी अपनी टीम को लेकर अपने हाथों से पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय कालोनी परिसर में खर पतवार की छंटाई की तो वहीं झाड़ लगाकर कूड़ा करकट एकत्र करते हुए उसको तत्काल गाड़ियों से उठवाने का काम भी किया। इस दौरान संक्रामक रोगों से बचाव के लिए मच्छरों का प्रकोप थाने को कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी कराया गया।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप लगातार शहरवासियों के बीच स्वच्छता का संदेश लेकर निकल रही हैं, वहीं ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह भी अपनी टीम के साथ लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग त्यागने के प्रति जागरुक करने का काम कर रही हैं। शनिवार को नगरपालिका परिषद् के द्वारा मेरठ रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय कालोनी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में यहां पर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पहुंचे।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने अतिथियों का अपनी पूरी टीम के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही कालोनी में मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लोगों के घर घर जाकर उनसे बात की और कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत किया। इसके पश्चात कालोनी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंत्री और चेयरपर्सन ने ईओ व अन्य अधिकारियों तथा लोगों के साथ मिलकर अपने हाथों से झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। वहां पर उगी खरपतवार को भी अपने हाथों से फावड़ा उठाकर मंत्री ने साफ किया और तत्काल ही एकत्र कूड़ा करकट को गाड़ियों में भरवाया गया। यहां पर संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाईयों और एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया गया।

मंत्री ने आवासीय कॉलोनी के लोगों को स्वच्छता अभियान में अपने नागरिक दायित्व का पालन करते हुए सहभागिता करने, पॉलिथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग त्यागने के लिए शपथ दिलाते हुए जागरुक किया। मंत्री कपिल देव ने इस दौरान कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा एक सांकेतिक अभियान है, हमें स्वच्छता के प्रति इस श्रमदान को नियमित रूप से अपनाते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में योगदान करना है, सफाई के लिए पालिका ने पूरी टीम लगाई है, लेकिन हमें दूसरों पर निर्भर रहने के बजाये खुद ही सफाई कार्य करना चाहिए तो हम शहर को स्वच्छ बना पायेंगे।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संदेश के लिए प्रतिदिन दो घंटे यदि नागरिक सफाई का दायित्व निभायें तो शहर पूरा सुन्दर हो जायेगा। हम लगातार जनता को जागरुक कर रहे हैं, हम बिना जनसहभागिता के सफल नहीं हो सकते। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मेरठ रोड पर आवासीय कालोनी का निर्माण एमडीए ने कराने के बाद इसको पालिका को हैडओवर कर दिया है। यहां शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही शहर में अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये और लोगों को साथ लेकर स्वच्छता कार्य किया गया।

अभियान में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कुंज बिहारी अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, भाजपा स्वच्छता अभियान के संयोजक सचिन सिंघल, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल, एमआईटूसी कंपनी के सेकेंड्री प्वाइंट इंचार्ज कुलदीप सिंह के साथ ही सफाई नायक और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।