आदित्यपुर से गम्हरिया तक 7 स्थानों पर लगेंगे ऑटोमेटिक ट्रैफिक, सिग्नल दूर होगी ट्रैफिक परेशानी
सरायकेला -आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक भीड़-भाड़ वाले सात स्थानों को ऑटोमेटिक विधुत ट्रैफिक सिग्नल से लैस किया जाएगा. इससे चौराहों से गुजरने वाले आम नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. सिग्नल जर्मनी की कंपनी जेडएफ के द्वारा लगाया जा रहा है. मंगलवार को आकाशवाणी चौक पर पूजा-अर्चना के बाद ट्रैफिक लाइट सिग्नल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, कंपनी के मैनेजर एडमिन, सुरक्षा अरविंद कुमार, रविंद्र नाथ चौबे, भोगेन्द्र झा, रमन चौधरी, उमेश दुबे आदि मौजूद थे. जल्द की जाएगी शुरूआत कंपनी के मैनेजर एडमिन सुरक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि इसकी शुरूआत जल्द ही की जाएगी. सिग्नल पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा. वर्तमान में आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात पुलिस को तैनात कर ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल किया जाता है. ट्रैफिक सिग्नल लगने से ट्रैफिक पुलिस इन कार्यों से मुक्त रहेंगे. वहीं रेड लाईट क्रॉस करनेवालों को पुलिस फाईन कर सकेगी. दुर्गा पूजा के पहले लगेगी ट्रैफिक सिगनल गौरतलब है कि आदित्यपुर से लेकर गम्हरिया तक मुख्य मार्ग पर लगातार भीड़ बढ़ रही है. इस कारण हर मोड़ पर दो-दो आरक्षी को प्रतिनियुक्त किया गया है. ट्रैफिक सिग्नल लगने से पुलिस बल दूसरे कार्यो में लगेंगे और यातायात व्यवस्था भी सुगम होगा. आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब, एनआइटी मोड़, टोलब्रीज तथा गम्हरिया थाना मोड़ के पास दुर्गापूजा के पहले ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाएगा. जमशेदपुर की तर्ज पर फोरवे होगा सिग्नल, सोलर और बिजली से 24 घंटा रहेगा. सुचारू सिग्नल फोरवे होगा. इसमें चारो ओर आने-जाने के लिए सिग्नल रहेगा. यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा. चेन्नई की एजेंसी इस योजना का काम कर रही है.
Sep 24 2024, 16:49