nalanda:-भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 6लोग जख्मी,

बिहार शरीफ मुख्यालय के दीपनगर थाना क्षेत्र के दौलाचक गांव में रविवार रात भूमि विवाद को लेकर हुए संघर्ष में महिला समेत 6 लोग जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पक्ष से भीम सिंह, सत्यम सिंह और ललन सिंह जख्मी हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से बबीता देवी, खुशबू देवी और प्रकाश सिंह शामिल हैं। घायल भीम सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन पर पिलर डलवाने का काम किया था। रात को प्रकाश सिंह नशे में आकर गाली-गलौज करने लगा और पिलर उखाड़ने का प्रयास किया। विरोध करने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दूसरी ओर, बबीता देवी ने आरोप लगाया कि उनके घर पर आकर मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गईं। दीपनगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार राम ने बताया कि गोतिया के दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई है। ललन सिंह की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं आया है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नालन्दा:- नायरा कुमारी हत्याकांड के निष्पक्ष जांच हेतु नालंदा जिलाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन,
नालंदा जिलाधिकारी के समक्ष नायरा कुमारी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता अखिल भारतीय रविदास धर्म संगठन के जिला अध्यक्ष बलराम साहब ने की। प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के सामने पहुंचकर सभा आयोजित की। सभा में बहुजन समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रविदास एकता संगठन के संस्थापक शंकर दास उर्फ सुरेन दास ने कहा कि सुशासन बाबू के राज्य में दलित, अति पिछड़े, अल्पसंख्यक और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। इसका ताजा उदाहरण नायरा कुमारी हैं, जो गुरुदेव पारा मेडिकल कॉलेज, पटना में बैचलर ऑफ फिजियोथिरेपी की छात्रा थीं। 8 सितंबर 2024 को कॉलेज के प्रिंसिपल और उनके सहयोगियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया गया है। साक्ष्य मिटाने की कोशिश में नायरा को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को देरी से सूचना दी गई और पोस्टमार्टम बिना वीडियोग्राफी के परिवार की अनुपस्थिति में किया गया। इस मामले में काफी संघर्ष के बाद एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन आरोप है कि SC/ST एक्ट लागू नहीं किया गया। धरना स्थल पर 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया। *मांगे* 1. दोषियों की गिरफ्तारी और स्पीड ट्रायल के तहत फांसी। 2. एसी/एससी एक्ट की धाराओं को तत्काल लागू करना। 3. गुरुदेव पारा मेडिकल कॉलेज को बंद करना। 4. सभी छात्रों को अन्य कॉलेज में स्थानांतरित कर शिक्षण सत्र पूरा करना। 5. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुआवजा और एक सरकारी नौकरी। 6. लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो। 7. घटना की सीबीआई जांच और दोषियों का नार्को टेस्ट कराया जाए। 8. पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। 9. छात्रों के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन माफ कर नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो।
नालन्दा:- करंट के संपर्क से दो किशोर की मौत,
नालंदा में रविवार की करंट के संपर्क में आने से दो किशोर की मौत हो गई। मामला नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा रेलवे स्टेशन के समीप की है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के (टिकुलीपर) नालंदा मोड़ निवासी टुनु राम का 8 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं नकुल राम का 14 वर्षीय गुलशन कुमार है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि शौच के लिए दोनों बच्चे खेतों की ओर गए हुए थे। जहां पानी छूने के क्रम में विद्युत प्रवाहित करंट के संपर्क में आ गए। जिसके कारण झुलस कर दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों की जब नजर पड़ी तो घटना का खुलासा हुआ। दरअसल खेत पटवन को लेकर स्थानीय किसानों के द्वारा अवैध रूप से चाइनीज तार बांस के सहारे ले जाया गया है। उसी तार के संपर्क में आने से पहले गुलशन कुमार झुलस गया। जब वह मदद के लिए पुकारा तो सूरज उसे बचाने पहुँचा। जहां दोनों की करंट के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही घर वालों की मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। एक साथ दो बच्चों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वही इस मामले में नालंदा थाना अध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है। वहीं नालन्दा डिवीजन के कनीय अभियंता विद्या सागर ने बताया कि अवैध रूप से बिजली की तार खिंची गई। दोषियों को चिन्हित कर कार्यवाई की जाएगी।
नालन्दा :-जमीनी विवाद में नाबालिक लड़की की गला दबाकर हत्य,
नालंदा में जहां एक और जमीन सर्वे का काम चल रही है तो वहीं दूसरी ओर नालंदा में जमीनी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। जमीनी विवाद के कारण हत्या का शिलशिला काफी तेजी से जारी है। ताज़ा मामला कराय परशुरय थाना क्षेत्र के सुरजन चौक गांव की है जहां जमीनी विवाद को लेकर एक नाबालिक लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। मृतिका सोतर प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्री डॉली कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों के लोगों ने बताया कि खेत को लेकर दो महीना से गोतिया के बीच विवाद चल रहा था। बीती रात गोतिया के लोग गाली गलौज कर रहे थे जिसका विरोध करने पर मारपीट किया और डॉली कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद कराय परसुराय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
नालन्दा :-अज्ञात चोरों ने 5 घरों में मचाया जमकर तांडव, आभूषण नगदी समेत 20 लाख पर किया हाथ साफ,
नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के अब्दुलहिचक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों के एक गिरोह ने पांच घरों में जमकर तांडव मचाया। चोरों ने घरों का ताला तोड़कर गोदरेज और पेटी में रखे नगद ढाई लाख रुपए, 15 लाख के महंगे आभूषण, बर्तन और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों ने घरों का टूटा हुआ ताला देखा, तब उन्हें चोरी की इस बड़ी घटना का पता चला। ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। पीड़ित गृहस्वामी शिव शंकर प्रसाद सिन्हा के अनुसार, जिन घरों में चोरी हुई है, वे सभी बंद थे क्योंकि घर के लोग बाहर गए हुए थे। चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया और आराम से चोरी को अंजाम दिया। इस घटना से गांव में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरी की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ले रही है। ग्रामीणों का मानना है कि इस चोरी के पीछे नशेड़ियों का हाथ हो सकता है।
नालन्दा :-तालाब में कर्मा पर्व का प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बालक की मौत, दो घायल,

नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के मदारचक गांव के तालाब में कर्मा पर्व के प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान तीन बालक डूबने लगे आसपास के लोगों ने तीनों बालक तालाब से निकला। जहां एकंगरसराय प्रखंड के रहीलगांव के संजय कुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। हिलसा थाना के Si तरुण कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेज दिया। जबकि नैतिक कुमार एवं पीयूष कुमार को इलाज के लिए काली स्थान स्थित डॉक्टर शिव कुमार प्रसाद के यहां भर्ती कराया गया है। नैतिक कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों बालक शहर के बजरंग बाग में नवनीत पाठक के मकान में रहते हैं। नवनीत पाठक के एक पुत्र नैतिक कुमार है जबकि दो बालक किरदार है। तीनों बालक मिलकर कर्मा पर्व मे स्थापित किए गए गौरा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए थे जहां यह घटना घटी है।
नालंदा:- मुस्कान पत्तल उद्योग युवक लगाकर लाखों कमा रहे हैं, उद्योग में 10 लोगों को मिला रोजगार आज के युवाओं में रोजगार पाने की होड़ लगी रहती है,
नालंदा के एक युवा ने इस परिपाटी को तोड़ते हुए न केवल स्वयं के लिए रोजगार सृजित किया, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार देने का बीड़ा उठाया है। रहुई प्रखंड के भागन बिगहा निवासी रवि रंजन पांडे ने अपने इस साहसिक कदम से यह साबित कर दिया है कि जहाँ चाह है, वहाँ राह है। दो वर्ष पूर्व, रविरंजन ने अपने घर से ही एक लघु उद्योग की शुरुआत की। आज, उनका यह उद्यम न केवल फल-फूल रहा है, बल्कि 10 अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार प्रदान कर रहा है। रवि के अनुसार, "मैंने यूट्यूब से इस उद्योग की बारीकियाँ सीखीं। हमारा फोकस पेपर प्लेट, पेपर ग्लास, गुपचुप प्लेट और दोना जैसे उत्पादों पर है। उद्यम की शुरुआत के बारे में रवि बताते हैं, "मुझे हमेशा से ही अपना मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट बेचने में रुचि थी। मैंने शुरू से ही दूसरों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था।" उनका मानना है कि थोड़े से प्रशिक्षण और लगभग 50,000 रुपये की प्रारंभिक पूंजी से कोई भी इस तरह का उद्यम शुरू कर सकता है। आर्थिक पहलू पर बात करते हुए रवि ने बताया कि वे प्रति माह लगभग 50,000 रुपये की बचत कर पा रहे हैं। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि वे अब दूसरों को रोजगार दे पा रहे हैं। उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी भी अपनी स्थिति से संतुष्ट हैं। एक कर्मचारी ने बताया, "घर के पास ही रोजगार मिलने से हम अपने घरेलू कामों के साथ-साथ यहाँ भी काम कर पैसे कमा पा रहे हैं। रवि के "मुस्कान लघु उद्योग" में हाइड्रोलिक मशीन, सिंगल डाय, डबल डाय, लेमिनेशन मशीन और कॉफी कप मशीन जैसे आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। इन मशीनों की मदद से पत्तल, कटोरी, कॉफी कप और प्लेट जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं। स्थानीय बाजार में इन उत्पादों की अच्छी मांग है। थोक व्यापारी सीधे प्लांट से ही माल खरीदते हैं। हरनौत, चंडी, बिहार शरीफ, रहुई और नूरसराय जैसे आसपास के बाजारों में भी इन उत्पादों की आपूर्ति की जाती है। रवि रंजन पांडे की यह सफलता गाथा नालंदा के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है। यह कहानी दर्शाती है कि कैसे एक व्यक्ति की पहल न केवल उसके जीवन को बदल सकती है, बल्कि समाज के लिए भी लाभदायक हो सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में और भी युवा इस तरह के नवाचारी उद्यमों की ओर रुख करेंगे, जिससे न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।
नालंदा:-प्रखंड वीडियो के अगुवाई में इंद्रदेव चौधरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का वार्षिक आयोजन,
नालंदा जिले के रहुई प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन सभागार में इंद्रदेव चौधरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का वार्षिक साधारण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रहुई प्रखंड के उप प्रमुख राकेश रंजन ने की। बैठक में किसानों को एफपीओ द्वारा पिछले एक साल में किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, किसानों को कृषि मंत्रालय द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं और उनके लाभों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर किसानों को बताया गया कि एफपीओ के माध्यम से उन्हें सब्सिडी पर खाद, बीज, कृषि यंत्र और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए भी एफपीओ मदद करेगा। इस बैठक में डीपीएम बैद्यनाथ प्रसाद, कंपनी की सीईओ अंजली कुमारी और कई प्रमुख लोग एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
नालंदा:-प्रखंड वीडियो के अगुवाई में इंद्रदेव चौधरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का वार्षिक आयोजन,
नालंदा जिले के रहुई प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन सभागार में इंद्रदेव चौधरी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का वार्षिक साधारण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता रहुई प्रखंड के उप प्रमुख राकेश रंजन ने की। बैठक में किसानों को एफपीओ द्वारा पिछले एक साल में किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, किसानों को कृषि मंत्रालय द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं और उनके लाभों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर किसानों को बताया गया कि एफपीओ के माध्यम से उन्हें सब्सिडी पर खाद, बीज, कृषि यंत्र और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, किसानों की उपज को उचित मूल्य दिलाने के लिए भी एफपीओ मदद करेगा। इस बैठक में डीपीएम बैद्यनाथ प्रसाद, कंपनी की सीईओ अंजली कुमारी और कई प्रमुख लोग एवं सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
नालंदा:- मंत्री श्रवण कुमार का जन स्वराज पार्टी औरशराबबंदी पर जोरदार जवाब,

नालंदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने जन स्वराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के उस बयान पर कड़ा प्रहार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी की सरकार बनते ही शराबबंदी कानून को खत्म कर दिया जाएगा। श्रवण कुमार ने कहा कि कुछ लोग राजनीति के जरिए समाज सुधार की बात करते हैं, लेकिन असल में समाज की बुराइयों को खत्म करने से ही समाज चलता है। उन्होंने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि गांधीजी भी शराब जैसी बुराइयों को खत्म करना चाहते थे, और शराबबंदी का सपना महात्मा गांधी का सपना था, जिसे कुछ लोग चकनाचूर करना चाहते हैं। मंत्री ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पास नीतीश कुमार का वीडियो फुटेज है, जिसमें वे सरकार बनाने के लिए पैर पकड़कर गिड़गिड़ा रहे थे। श्रवण कुमार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कभी किसी के सामने गिड़गिड़ाए नहीं हैं और उनका एकमात्र सपना बिहार की तरक्की और शांति है। उन्होंने कहा कि बड़बोलापन से राज्य की तरक्की नहीं होती, बल्कि राज्य की समस्याओं को समझकर योजना बनाने से होती है। बिहार में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि हत्याओं और घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन जो लोग अपराध करते हैं, उन्हें किसी भी हालत में बचाया नहीं जाता। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाती है, और यही बिहार की कानून व्यवस्था की खासियत है। मंत्री श्रवण कुमार नालंदा स्थित महाबोधि एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर संस्थान में नए B.Ed सत्र के शुभारंभ के मौके पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करने पहुंचे थे, साथ ही उन्होंने परिसर में पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश भी दिया।