bpnsahara

Sep 23 2024, 20:13

पारुल सिंह आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त बनी
सरायकेला - आदित्यपुर  धालभूम, पूर्वी सिंहभूम जिला की अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह आदित्यपुर नगर निगम की नई उप नगर आयुक्त बनाई गई हैं. इस संबंध में राज्य सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. उल्लेखनीय है कि श्रीमती सिंह पूर्व में सरायकेला की अनुमंडल पदाधिकारी भी रह चुकी हैं.

bpnsahara

Sep 23 2024, 16:39

रक्तदाताओं के साथ अर्जुन मुंडा ने किया संवाद, जताया आभार
सरायकेला - पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा आवास पर भाजयुमो सरायकेला खरसावां एवं भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के युवा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित किया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो द्वारा आयोजित सफल रक्तदान शिविर कार्यक्रम के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ मीरा मुंडा, सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, भाजयुमो सरायकेला अध्यक्ष अनुराग जायसवाल, जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजयुमो जमशेदपुर अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं प्रदेश एवं जिला के सभी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं रक्तदाता मौजूद थे।

bpnsahara

Sep 23 2024, 16:36

सरायलेला - पारुल सिंह बनीं नगर निगम की उप नगर आयुक्त, आईएमए संयुक्त सचिव ने दी बधाई दीं।
सरायकेला और धालभूम की एसडीएम रहीं तेज तर्रार अधिकारी पारुल सिंह का नगर निगम की उप नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापना हुआ है. उनके उप नगर आयुक्त बनने से यहां के लोगों में एक स्वच्छ आदित्यपुर बनने की आस जगी है. चूंकि एक प्रशासनिक ऑफिसर के रूप में वह आदित्यपुर में कई बेहतर काम कर चुकीं हैं। सोमवार को उनके पदस्थापना के बाद आईएमए की प्रदेश कमेटी के संयुक्त सचिव और संजीवनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने उनसे मिलकर बधाई दी और स्वच्छता के मामले में लगातार पिछड़ रहे आदित्यपुर को एक स्वच्छ और क्लीन शहर बनाने की पहल करने की अपील की. पारुल सिंह ने आश्वासन दिया कि यहां के जिम्मेवार नागरिक अगर उन्हें परस्पर सहयोग करेंगे तो वो निश्चित रूप से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और क्लीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

bpnsahara

Sep 23 2024, 16:34

पारुल सिंह बनीं नगर निगम की उप नगर आयुक्त, आईएमए संयुक्त सचिव ने दी बधाई दीं।
सरायलेला - रायकेला और धालभूम की एसडीएम रहीं तेज तर्रार अधिकारी पारुल सिंह का नगर निगम की उप नगर आयुक्त के रूप में पदस्थापना हुआ है. उनके उप नगर आयुक्त बनने से यहां के लोगों में एक स्वच्छ आदित्यपुर बनने की आस जगी है. चूंकि एक प्रशासनिक ऑफिसर के रूप में वह आदित्यपुर में कई बेहतर काम कर चुकीं हैं। सोमवार को उनके पदस्थापना के बाद आईएमए की प्रदेश कमेटी के संयुक्त सचिव और संजीवनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने उनसे मिलकर बधाई दी और स्वच्छता के मामले में लगातार पिछड़ रहे आदित्यपुर को एक स्वच्छ और क्लीन शहर बनाने की पहल करने की अपील की. पारुल सिंह ने आश्वासन दिया कि यहां के जिम्मेवार नागरिक अगर उन्हें परस्पर सहयोग करेंगे तो वो निश्चित रूप से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और क्लीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

bpnsahara

Sep 23 2024, 16:32

जिला प्रशासन से 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन की अनुमति
रायकेला - सहारा गार्डन सिटी आदित्यपुर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक एवं लाइसेंसी शशांक गांगुली ने प्रशासन से अपील की है कि माता रानी के विसर्जन की तिथि 13 अक्टूबर को तय की जाय. श्री गांगुली ने कहा सहारा गार्डन सिटी, आदित्यपुर में हिंदी और बंगला पंचांग के आधार पर नवरात्रि और विजया दशमी की पूजा की जाती है. दिनांक 12 अक्टूबर को सुबह से नवमी की पूजा होगी उसके बाद हवन कन्या पूजन, फिर दशमी की पूजा, सिंदूर खेला करते करते काफी लेट हो जायेगा. इसलिए माता रानी का विसर्जन 13 अक्टूबर को तय किया जाय. अपराह्न 2.41 के बाद एकादशी समाप्त हो जायेगा और लोग शाम होने तक विसर्जन भी कर देंगे. चूंकि सहारा गार्डन सिटी आदित्यपुर का विसर्जन जुलूस सहारा के अंदर ही होता है बाहर नहीं इसलिए विधि व्यवस्था बिगड़ने की भी कोई बात भी नहीं होगी।

bpnsahara

Sep 23 2024, 15:25

वर्षों से एक ही थाने में जमे ड्राइवर, कहीं अपराधियों के संरक्षक तो नही
सरायकेला। जिला के विभिन्न थानों में वर्षों से एक ही थाने में जमे,प्राइवेट से लेकर सरकारी ड्राइवर कहीं अपराधियों के संरक्षक तो नहीं, यह सवाल लोगों की बार-बार दिलों दिमाग में अब घर करने लगी है। लाख जिला कप्तान, थानेदार के चाहने के बावजूद भी अपराध रुक नहीं रहे हैं, और अवैध करोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना में भी सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां 12 वर्षों से लोग जमे हुए हैं। राज्य की गिरती विधि व्यवस्था को लेकर राज्य स्तरीय चल रहे अधिकारियों की मंथन में विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए यह बातें प्राप्त जानकारी के अनुसार खुलकर सामने आई है कि कई सालों से एक ही थाने में जमे एवं इर्द-गिर्द ही घूम रहे थाने में प्राइवेट से लेकर सरकारी ड्राइवर, का तबादले किया जाना आवश्यक है। लेकिन ड्राइवर अपने पहुंच पैरवी एवं वर्षों से जमे होने का लाभ उठाते हुए पुन: अपना स्थानांतरण रुकवाने में कामयाब हो जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारियों का यह मानना है कि अपराधियों पर अंकुश लगाने की बनाई योजनाएं इन लोगों के साथ अपराधियों से सांठ गांठ , अधिक दिन रहने के कारण,हो जाने के कारण करवाई करने की योजनाएं लीक हो जाया करती है।जिसके कारण समय पर समुचित कार्रवाई नहीं हो पाती है। जिस कारण अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे मे एक ही जगहों पर जमे लोगों का स्थानांतरण आवश्यक है। राज्य मे जहां अपराध सर चढ़कर बोल रहा है और मामले का उद्भेदन सवालों के घेरे में बना बना रहता है। गुत्थी सुलझाने में पुलिस कर्मियों की पसीने छूटे रहते हैं और उद्भेदन के कितने दूर कितने पास हैं ,यह सवाल मुंह बाए खड़ी रहती है । वही एक वरीय पदाधिकारी द्वारा वर्षों से एक ही थाने में जमे एवं इर्द-गिर्द ही घूम रहे थाने में प्राइवेट से लेकर सरकारी ड्राइवर के स्थानांतरण की बातें होनी चाहिए ,कही जा रही है । पैसे पैरवी के बल पर कुछ किलोमीटर की दूरी में ही एक थाना से दूसरे थाना में स्थानांतरण कराकर इर्द-गिर्द घूम रहे। जिले के कप्तान , को इन पर नजर रखते हुए स्थानांतरण करनी चाहिए। देखना अब यह है कि वर्षो से एक ही थाने में जमे ड्राइवर की स्थानांतरण होती है, या ड्राइवर अपने पहुंच पैरवी के बल पर यूं ही जमे रहेंगे।

bpnsahara

Sep 23 2024, 14:34

परिमल का सुरों की श्रद्धाँजली कार्यक्रम 28 को
परिमल का सुरों की श्रद्धाँजली कार्यक्रम 28 को