Md Shahid

Sep 23 2024, 19:54

सिरका दुर्गा मंडप के प्रांगण में बुथ अध्यक्ष बुथ प्रभारी की बैठक संपन्न हुई।

:

रामगढ: भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सिरका दुर्गा मंडप के प्रांगण में बुथ अध्यक्ष बुथ प्रभारी की बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने किया संचालन महामंत्री रामप्रसाद मलिक ने किया धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष संत राज पासवान ने किया बैठक के दौरान सभी बुथ अध्यक्ष को वोटर लिस्ट दिया गया वोटर लिस्ट देने के बाद बुथ कमेटी दुरुस्त किया गया पन्ना प्रमुख का सत्यापन किया गया भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश द्वारा आगामी कार्यक्रम 27 सितम्बर को परिवर्तन रैली जो रामगढ़ में आयोजित होना है उसमें सभी बुथ से भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे इस कार्यक्रम में सिरका पूर्वी सिरका पश्चिम अरगड्डा पूर्वी पश्चिम हेसला मनुवां फुलसराय से भाजपा कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम मैं भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे इसी निमित्त विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस बैठक में भाजपा जिला मंत्री रामगढ़ नगर परिषद के प्रभारी अनमोल सिंह अध्यक्ष मनोज गिरी ने अपने संबोधन में परिवर्तन यात्रा रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिए बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक कुमार भाजपा युवा नेता सूरज पासवान वरिष्ठ नेता रविंद्र गुप्ता नेबैठक में अपने विचार दिए बैठक में रुपेश कुशवाह संजीव कुशवाहा लाल कुशवाहा कैलाश गिरी अभिमन्यु रजक जगदीश रवानी कन्हैया रविदास किशोर कुमार गौरव कुमार कार्यकर्ता शामिल थे।

Md Shahid

Sep 23 2024, 19:53

अरगड्ढा महाप्रबंधक कार्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।

रामगढ : अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में राजभाषा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत लघु निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अरगड्डा क्षेत्र के इकाइयों के विभिन्न अधिकारियो एवम कर्मचारियों ने भाग लिया। "कोयला कंपनियों में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति - वरदान या अभिशाप?" के विषय पर लघु निबंध लेखन आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ महाप्रबंधक संजय कुमार झा के द्वारा राजभाषा प्रतिज्ञा से की गई। कार्यक्रम में अमला अधिकारी (कार्मिक एवं प्रशासन) मोहम्मद फैयाजुल हक, प्रबंधक कार्मिक स्मिता पन्ना, नोडल अधिकारी (राजभाषा) मनीष कुमार अम्बष्ट एवं नोडल अधिकारी (लीगल) निखिल श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद थे।

Md Shahid

Sep 23 2024, 19:51

ट्रेलर और बाइक में भिड़ंत तीन लोगों की मौत

रामगढ  : कुजू ओ पी क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ एनएच 33 में 14 चक्का ट्रक और बाइक की हुई जबरदस्त टक्कर बाइक सवार दो युवकों का घटनास्थल पर ही मौत हो गया एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई । इस संबंध में बताया जाता है कि हजारीबाग की ओर से 14 चक्का ट्रक रामगढ़ की ओर जा रहा था रॉन्ग साइड से तीन बाइक सवार जाकर आमने-सामने भिड़ंत हो गया कुजू ओपी प्रभारी ने अकेले ही घायल को एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए रामगढ़ सदर भेज दिया गया वही दो युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर कजू ओ पी ले आए इसके बाद मृतक के परिजन ने NH 33 को घंटो जाम कर दिया है इसके बाद अंचल अधिकारी मुदस्सिर मंसूरी थाना प्रभारी दिगंबर पांडे के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया जिसके बाद अब आगमन सुचारू रूप से चालू हो सका चश्माद्वित लोगों ने बताया कि गलती बाइक सवार तीन युवकों पर है जो रॉन्ग साइड से आ रहे थे और जैसे ही ट्रक सामने आया कि बाएं से दाहिने हो गए जिससे यह बड़ी दुर्घटना घटी ट्रक वाले ने इतनी तेजी से ब्रेक लगाया कि उसका एक टायर फट गया ‌।

Md Shahid

Sep 23 2024, 19:48

भाजपा रामगढ़ कैंट मंडल में परिवर्तन यात्रा को लेकर विशेष बैठक किया गया।

रामगढ : रामगढ़ कैंट मंडल में परिवर्तन यात्रा को लेकर विशेष बैठक किया गया रामगढ़ के मंडल के अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक किया गया कार्यक्रम के दिवस प्रमुख सह जिला महामंत्री विजय जायसवाल के द्वारा बताया गया आगामी 27 तारीख को समय 4:00 बजे गोला से चलकर रामगढ़ कैंट मंडल के हृदय स्थल फुटबॉल ग्राउंड पर महत्वपूर्ण परिवर्तन जनसभा किया जाएगा केंट मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी से वृत्त लेकर लगभग 10,000 आम जनता के साथ फुटबॉल ग्राउंड में एकत्रित होना हैl सभी शक्ति केंद्र प्रभारी ने अस्वस्थ किया है वार्ड नंबर 1 मिथलेश कुमार मंडल वार्ड नंबर 2 सुशांत पांडे वार्ड नंबर 3 ऋषिकेश सिंह, वार्ड नंबर 4 ब्रजेश कुमार पाठक वार्ड नंबर 5 संतोष साह वार्ड नंबर 6 अजीत गुप्ता,वार्ड नंबर 7 संजय श्रीवास्तव,वार्ड नंबर 8 सत्यजीत सिंह सभी शक्ति केंद्र के प्रभारी ने अपने-अपने शक्ति केंद्र से 500 की संख्या लेकर फुटबॉल ग्राउंड परिवर्तन रैली तथा फुटबॉल ग्राउंड में उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का मंच संचालन रामगढ़ कैंट मंडल के महामंत्री ऋषिकेश सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री मिथिलेश मंडल ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष महेंद्र प्रजापति, सरदार अनमोल, सिंह राजीव रंजन प्रसाद ,महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष शीतल सिंह, अजीत गुप्ता विजय पाठक म अभिषेक चौधरी ,विनोद मिश्रा ,प्रो पिंकी कुमारी, डा. संजय श्रीवास्तव,सुरेंद्र शर्मा, विनोद मिश्रा,अंकित सिंह, अविनाश सिंह संजय श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, ब्रजेश कुमार पाठक उपस्थित थे ।

Md Shahid

Sep 22 2024, 19:39

गोला प्रखंड केलुकयाटांड मे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ द्वारा बदलाव संकल्प सभा 29 सितम्बर को।

रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के गोला प्रखंड अंतर्गत बरलंगा थाना अंतर्गत लुकयाटांड़ में 29 सितम्बर दिन रविवार को बदलाव संकल्प सभा,झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति पार्टी का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो*। तैयारी को लेकर कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। भव्य टेंट का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में सुदूरवर्ति क्षेत्र के ग्रामीण मुख्यतः शामिल होंगे ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर जयराम महतो के प्रति लोगों का विश्वास जगा हुआ है। और आज उनके विचारधारा से लोग प्रभावित होकर सभी संप्रदाय के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुथरपुर, नेमरा, रौ रौ, नार्सिंग डी, ऊपरबर्गा, हेठबरगा, असाड़ी बागान, हारिना ,दूध मटिया, सरग्डीह, डिमरा, हारुबेरा, सोंनडीमरा , रामपुर ,हालमाद् के अलावा दर्जनों गांव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे । कार्यक्रम से पूर्व महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा । बहुत ही रोमांचक रहता है । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा हमेशा गरीब, मध्यम, दबे, कुचले ,पीडीत , शोषितो की आवाज तथा उनके हक अधिकार के लिए हमेशा तत्पर रहती है और इस तैयारी कार्यक्रम की जायजा लेते हुए मुख्य रूप से पवन महतो, कुशवाहा पंकज महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, पंकज महतो, कामदेव महतो, संजय महतो, हेमंत महतो, लीलधारी महतो, आदि उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 22 2024, 19:37

टाटानगर पटना बंदे भारत एक्सप्रेस का बरकाकाना में हुआ स्वागत

रामगढ : टाटानगर से पटना वाया बरकाकाना साप्ताहिक ट्रेन के बरकाकाना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर आगमन के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जयसवाल शामिल हुए। उपस्थित रेलवे अधिकारियों ने मुख्य अतिथि मनीष जयसवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग एवम भाजपा नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित एडीआरएम ने वंदे भारत से जुड़ी बातों को साझा करते हुए रेलवे द्वारा बरकाकाना रूट में नए वंदे भारत चलाने को लेकर केन्द्र सरकार सहित स्थानीय सांसद मनीष जयसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।मुख्य अतिथि सांसद मनीष जयसवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की परेशानियों के मद्देनजर रेलवे द्वारा बरकाकाना रूट में लगातार नई नई ट्रेनों की शुरुवात की जाती रही है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन में हो रहे कार्य से संबंधित बातो को साझा किया।समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मनीष जयसवाल एवम उपस्थित रेलवे अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत को पटना के लिए रवाना किया ।

Md Shahid

Sep 22 2024, 19:36

माला परियोजनाभारत सड़क निर्माण में ग्रामीणों को हो रही नुकसान का जल्द समाधान किया जाय : ममता देवी

रामगढ ( गोला) : भारत माला परियोजना सड़क निर्माण में ग्रामीणों को हो रहे भारी नुकसान को लेकर गोला प्रखंड के डभातु के दुर्गा मंदिर में एक बैठक रखी जिसमें रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुईं। ग्रामीणों ने शिकायत की कि भारत माला सड़क परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य के कारण उनके खेतों में धूल के चलते फसलें बर्बाद हो गई हैं। कई किसानों ने फसल लगाने में असमर्थता जताई, जबकि कुछ कुएं मिट्टी के बहाव से धंस गए हैं। ममता देवी ने बैठक के दौरान अधिकारियों से बातचीत कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने उपायुक्त रामगढ़, अंचल अधिकारी गोला और भारत माला परियोजना के जीएम को निर्देश दिया कि किसानों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिया जाय ही जिन रैयतों के मुआवजे का भुगतान नहीं हो पाया है उनका भुगतान जल्द से जल्द किया जाय।ममता देवी ने कहा कि किसान हमारे समाज की रीढ़ हैं और उनके साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान परियोजना के करे।अन्यथा सड़क निर्माण परियोजना के विरोध किया जाएगा आंदोलन।

Md Shahid

Sep 22 2024, 19:27

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के दूसरे व अंतिम दिन उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता।

रामगढ़: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के तहत परीक्षा के दूसरे दिन की समाप्ति पर रविवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि दूसरे दिन जिले के 35 केन्द्रों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा पूरी कर ली गई है। दूसरे दिन 10452 अभ्यर्थियों में 6175 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया वहीं 4277 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस तरह दो दिनों तक चली परीक्षा में कुल 20904 अभ्यर्थियों में 11775 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया वहीं 9129 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। मौके पर उपायुक्त ने सभी प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए कहा कि कदाचार मुक्त एवं पूरीपारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने को लेकर जिले के 35 केन्द्रों में 35 ऑब्जर्वर, 35 स्थिर दंडाधिकारी, 17 गश्ती दंडाधिकारी, 6 फ्लाइंग स्क्वाड कुल 58 पुलिस पदाधिकारी, 90 सशस्त्र बल एवं 70 लाठीबल के जवान लगाए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे एवं जैमर लगाए गए थे। प्रेस वार्ता के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रभारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Md Shahid

Sep 21 2024, 20:05

भारतमाला परियोजना के अधिग्रहित भूमि की जानकारी लेने सोसोकलाँ पंचायत पहुँचे एसडीएम

रामगढ (गोला) : भारतमाला परियोजना अंतर्गत अधिग्रहित भूमि की जानकारी लेने एसडीएम राममढ़ सोसो कलाँ पंचायत के हेमंतपुर कुरमी धर्मशाला पहुँचे। भारतमाला अधिग्रहण भूमि वाले सभी रैयतों से मिलकर उन्होंने विस्तृत जानकारी ली। कुछ रैयतों के अधिग्रहित भूमि का मुआवजा मिल चुका है तथा कुछ रैयतों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं मिला है, जिसमें सोसो कलाँ, हेमतंपुर, धमनाटाँड़, गोला सहित कई गाँव के रैयत शमिल थे। मुआवजा मिलने बाद भूमि अधिग्रहण छोड़ने की बात कही गई। मौके पर प्रखंड प्रमुख गीता देवी, सीओ समरेश कुमार भंडारी, गोला थाना के कई पदाधिकारी एवं जवान तथा भारी संख्या में रैयत भी‌ शामिल थे।

Md Shahid

Sep 21 2024, 20:04

भाजपा सोशल मीडिया, आईटी की टीम सरकार बनाने में अहम भूमिका: स्वयम बारला

रामगढ : चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भवन बिजुलिया मे रामगढ़ जिला सोशल मीडिया आईटी सेल टीम की बैठक आयोजित हुई । इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कि मंच का संचालन संतोष शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवीण कुमार सोनू ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश से सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी  प्रदेश आईटी सेल प्रभारी विवेक विकास सोशल मीडिया एवं आई.टी के चुनाव प्रभारी स्वयम बराल , सह प्रभारी अरिंदम देव  उपस्थित हुए,

स्वयम बराल ने कहा गलत मैसेज या प्रचार अधिक लोगों तक पहुंचता है और सही मैसेज कुछ कम लोगों तक पहुंचता है तो लोग नेगेटिव को ही सत्य मान लेते हैं इसीलिए सही समय पर उचित समय पर सही जानकारी आम जनता तक अधिक से अधिक पहुंचे इसके लिए सोशल मीडिया अपना बहुमूल्य भूमिका अदा करती है। सरकार की अनगिनत नाकामियों को झारखंड के सोशल मीडिया की टीम अधिक से अधिक जनता तक पहुंचाएं, तभी हेमंत सोरेन का तख्ता पलट हो सकता है।

वही 

अरिंदम देव ने कहा तमाम झारखंड के जितने भी हमारे सोशल मीडिया कार्यकर्ता है सभी मेहनत लगन से कार्य कर रहे हैं और एक-एक सेकंड सोशल मीडिया के वालंटियर नजर बनाए हुए हैं, हेमंत सोरेन की नाकामियों को जनता के बीच में सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक पहुंचाएं प्रदेश के द्वारा निर्देश पर जो भी कार्य आते हैं उसे एक आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य करे। जब तक हेमन्त सरकार गिराएंगे नहीं तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे।

 

राहुल अवस्थी पूरे झारखंड प्रदेश में सोशल मीडिया और आईटी की टीम लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इस बार विधानसभा के चुनाव में भाजपा सोशल मीडिया की ताकत विरोधियों को हताश कर रहीं हैं। हमें अपने सोशल मीडिया के कार्यकर्ता वालंटियर पर नाज है। 

 विवेक विकास ने कहा, सोशल मीडिया और आईटी के कार्यकर्ता अपने भारत देश के लिए भारत माता के लिए, झारखण्ड को बचाने के लिए, दिन-रात मेहनत कर झारखण्ड में सरकार बनाकर रहेगें।

कार्यकार्म मे जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी , अनमोल सिंह, राजीव रंजन प्रिया करमाली, शशि शेखर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी भीम सेन चौहान, धीरज साहू , सोनू कुशवाहा, विरेंद्र महली, ल्लन सिंह, कुणाल दास, अमित ठाकुर, ऋतिका श्रीवस्त्व, रामगढ़ जिले के मंडल एवं जिला के आईटी और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।