आतिशी के CM का पदभार संभालने से कार्यकर्ताओं में खुशी आतिर हुसैन

संभल । आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता आतिर हुसैन ने कहा कि केजरीवाल साहब देश के लोकप्रिय नेता हैं जिनके नेतृत्व में पार्टी ने दो राज्यों में सरकार बनाई है। उनके दिल्ली के मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं में निराशा थी अब ये ज़िम्मेदारी आतिशी के पास है।

आतिशी एक बेहद पढ़ी-लिखी और काबिल नेता हैं। मंत्री के तौर पर उनके काम को दिल्ली की जनता ने देखा है। आतिर हुसैन ने बताया कि सम्भल में मोहम्मद अयूब सैयद दानिश इमरान हुसैन और साथियों ने आतिशी जी के दिल्ली मुख्यमंत्री पदभार संभालने पर मिठाई बांटी।

गणेश मेले  श्री भूपामेंल रंगमंच पर संगीतमय भारत माता की आरती का कलात्मक प्रदर्शन किया
संभल । जनपद संभल की चंदौसी के गणेश मेले  श्री भूपामेंल रंगमंच पर संगीतमय भारत माता की आरती का कलात्मक प्रदर्शन किया गया।मेला गणेश चौथ के आयोजन में श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा मेले के श्री भूपाल रंगमंच पर मेला संस्थापक परिवार की पुण्य स्मृति में 64वें गणेश महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद, चन्दौसी द्वारा विश्वप्रसिद्ध कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य के माध्यम से भारत माता की आरती का संगीतमय कलात्मक प्रदर्शन किया गया।

जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सम्भल जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने दीप प्रज्वलित करके किया।कलाकारों द्वारा गीत-संगीत, कविता, मनोरंजन, चित्रकला से सम्बंधित रंगारंग प्रस्तुति, भारत माता की आरती का भक्तिमय-संगीतमय कलात्मक प्रदर्शन कर दर्शकों को मनमोहक प्रस्तुति दी।

सम्भल में भीम आर्मी के कारवा को और आगे बढ़ाने के लिए सभी ने प्रण लिया

संभल भीम आर्मी भारत एकता मिशन कि जनपद समीक्षा अम्बेडकर school भाले भांज खा सरायतरीन सम्भल मे संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि डॉ कुलदीप भार्गव प्रदेश सयोजक ऊ प्र व विशिष्ट अथिति अजय प्रधान मंडल प्रभारी व पिंटू प्रधान उर्फ़ वीरू मंडल सयोजक रहे जिसकी अध्यक्षता राजीव कुमार जिला सयोजक व संचालन आदर्श कुमार ने किया।

जिसमे मा प्रदेश सयोजक जी के द्वारा जनपद कि जिला कमेटी, तहसील व ब्लॉक बार समीक्षा कि गयी और वक्ताओ द्वारा अपने अपने विचार रखे गए और जनपद सम्भल में भीम आर्मी के कारवा को और आगे बढ़ाने के लिए सभी ने प्रण लिया इस अवसर पर विजय पुष्कर मंडल सलाहकार सुधीर कुमार सागर मंडल सचिव जगसेद आजाद मंडल प्रचारक सुनील कुमार बाबू मंडल कार्यकारी सदस्यविपिन कुमार जिला सहसंयोजक आशीष नेहरा जिला सहसंयोजक मुस्कान भाई जिला महासचिव राजू भारती जिला संगठन सचिव धर्मेंद्र सिंह जिला सहसंयोजक अनीता रानी जिला महासचिव गुलाम मोहम्मद जिला महासचिव आकाश कुमार जिला मीडिया प्रभारी एड ऋषिराज जिला विधि सलाहकार गजेंद्र भाई जिला सहसंयोजक विपिन कुमार जिला संगठन पीरोहित जिला संगठन सचिव रिबट भाई जिला संगठन सचिव जगत सिंह जिला प्रचारक दीपक कुमार तहसील अध्यक्ष संभल राहुल कुमार चंदौसी अमर सिंह तहसील अध्यक्ष गुन्नौर किशन कुमार ब्लॉक अध्यक्ष बहजोई विमल कुमार ब्लॉक अध्यक्ष असमोली मनोज कुमार ब्लॉक अध्यक्ष संभल देव कुमार ब्लॉक अध्यक्ष नितिन कुमार ब्लॉक अध्यक्ष पामसा नरेश पाल ब्लॉक अध्यक्ष सूरजपाल ब्लॉक अध्यक्ष राजपुरा मनोज कुमार सौरभ कुमार दीपक कुमार नितिन कुमार नवाब कुमार गौरव सिंह निखिल सिंह शिवम कुमार राजू भारती विक्रम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

सम्भल के स्थापना दिवस को लेकर मंथन

संभल । आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया के द्वारा जनपद सम्भल के स्थापना दिवस ( जनपद की स्थापना 28 सितम्बर 2011 ) के उपलक्ष्य में बहजोई में 28 सितम्बर 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किए जाने वाले प्रथम सम्भल कल्कि महोत्सव 2024के आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि सम्भल के स्थापना दिवस को लेकर बहजोई में 28 सितम्बर से सम्भल कल्कि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह जनपद का प्रमुख एवं बड़ा कार्यक्रम होगा तथा 28 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक चलेगा।उन्होंने पत्रकार बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि जनपद की ख्याति प्रदेश एवं देश के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सके। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अन्तर्गत सम्भल कल्कि महोत्सव का पंजीकरण भी किया जा रहा है ताकि आगे भी यह कार्यक्रम होता रहे।

इसमें सरकारी कार्यक्रमों को शामिल किया गया है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। विभिन्न विभागों को आवंटित स्टालों के अतिरिक्त इसमें अन्य स्टालों का भी आवंटन किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ 28 सितम्बर को 11:30 बजे से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, एवं पीएम कुसुम योजना पर चर्चा के साथ होगा। प्रधान सम्मेलन, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नवोदय तथा निजी एवं शासकीय ( सभी बोर्ड) आश्रम पद्धति,वृद्धाश्रम का कार्यक्रम, तथा उदघाटन कार्यक्रम सांय 7:30 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक भजन संध्या श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा। दिनांक 29 सितम्बर अपराह्न 01 बजे से 2:30 बजे तक डाॅ विश्वरूप राय चौधरी द्वारा आयुर्वेद एवं खान पान पर चर्चा, शिक्षा विमर्श गोष्ठी, कवि सम्मेलन।

30 सितम्बर को मिशन शक्ति सम्मेलन, लखपति दीदी , इन्वेस्टर समिट, सांस्कृतिक संध्या कैलाश खैर कार्यक्रम। 01 अक्टूबर को आशा सम्मेलन, डाॅ भीमराव आंबेडकर विचार गोष्ठी, ब्रज उत्सव, सांस्कृतिक संध्या हरियाणवी संगीत पर आधारित। 02 अक्टूबर को सफाई मित्र सम्मेलन एवं सहभोज कार्यक्रम, जल जीवन मिशन कार्यक्रम एवं जल संरक्षण पर आधारित फिल्म प्रदर्शन, राजस्थानी लोक नृत्य व सांस्कृतिक संध्या। 03 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय विचार गोष्ठी, पत्रकार सम्मेलन, सांस्कृतिक संध्या गुल सक्सेना का कार्यक्रम। 04 अक्टूबर को किसान गोष्ठी, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यों पर चर्चा , सांस्कृतिक संध्या कृष्ण नाटिका, समापन कार्यक्रम, कव्वाली कार्यक्रम।

अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागों की स्टालों के साथ साथ अन्य व्यक्ति भी अपनी स्टाल कार्यक्रम में लगाने के लिए 24 सितम्बर तक महोत्सव प्रभारी डिप्टी कलेक्टर निधि पटेल से सम्पर्क कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा कि इस कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बुलाया जाएगा ताकि लोक कला, लोक संस्कृति परम्परा को प्रोत्साहन मिल सके तथा कार्यक्रम जन जन तक पहुंचे।

किसानों की समस्या के समाधान को बड़े पटल पर करेंगे आंदोलन : कामेन्द्र चौधरी

संभल । आज भारतीय किसान यूनियन (BRSS) द्वारा ग्राम - मवई ठकुरान में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसान अन्नदाता है उसका सम्मान किया जाना अति आवश्यक है ! किसान को किसी भी मामले में समस्या नहीं आनी चाहिए अगर किसान के सम्मान को ठेस पहुंचती है तो संगठन उसका पुरजोर विरोध करेगा ! कार्यकारिणी द्वारा आगामी निर्णय लेकर बड़े पटल पर किसानो की समस्याओं के समाधान को आंदोलन किया जाएगा ।

कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में प्रवीन ठाकुर को जिला प्रभारी संभल, प्रीतम प्रजापति को युवा तहसील उपाध्यक्ष संभल, अवधेश राणा को ग्राम सचिव, बिट्टू राजपूत को ग्राम सचिव एवं हिरदेश कुमार को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से अनमोल कुमार जिला महामन्त्री सम्भल, सरदार गुरु वचन सिंह, राजपाल सिंह भगत जी, रितिक राजपूत, मंगल सिंह, धर्मेंद्र ठाकुर, धीरेंद्र सिंह त्यागी, बंसी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

संभल भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद शान अली ने सदस्यता अभियान मोहल्ला दिल्ली दरवाजा सद्दाम हुसैन के निवास पर व गुफरानअहमद के निवास फतेहउल्लासराय ज़िला सम्भल उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया।

कैलादेवी थाना क्षेत्र में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा,दो भाई निकले हत्यारे

जनपद संभल के कैलादेवी थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को गावँ भमौरी पट्टी निवासी प्रीतम सिंह की बेटी बबीता की गाजियाबाद से लौटते समय गावँ के नजदीक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें प्रीतम सिंह के बेटे नीरज ने दो व्यक्तियों रिक्कू और पप्पू के विरुद्ध तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के तो अभियुक्तों की घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई।

घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जो टीमें लगाई गई थी उसने साक्ष्य संकलन,सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए हत्या में शामिल मृतका बबीता के दोनों भाइयों नीरज और विनीत तथा माँ ब्रजवती को गिरफ्तार कर लिया।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 सितंबर को हुई युवती की हत्या में पुलिस ने मृतका के दो भाई और माँ को एक अवैध देशी पिस्टल32 बोर,दो जिंदा कारतूस 32 बोर तथा एक स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की।

*शौकत अली पर भड़का सपा कार्यकर्ता का गुस्सा दी तहरीर*


संभल सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुँचकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर

सम्भल। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह पर मुरादाबाद के कुंदरकी में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिस पर सपा कार्यकर्ता का गुस्सा भड़का है और सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुँचकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी है।बताते चलें कि पूरा मामला है कि एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे जहां उन्होंने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि मुलायम सिंह यादव जुआ खेलते थे और जुए में पहली बार उन्होंने साईकिल जीती थी।

इसलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह साईकिल रखा था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी भी जमकर निशाना साधा था। इसे लेकर सम्भल में सपा कार्यकर्ता का गुस्सा भड़का है सपा के नेता यावर फराज ने नई तहसील स्थित संपूर्ण समाधान में पहुंचकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

*तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक*

संभल- प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को प्रदेश के हर जनपद के प्रत्येक तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। जनपद संभल की चंदौसी तहसील के सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उनके साथ पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई भी उपस्थित रहे।

जन समस्याओं को सुनने के लिए जिला स्तर के सभी अधिकारी समाधान दिवस के दौरान मौजूद रहे। समाधान दिवस के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि आज कुल 97 प्रकरण आए जिसमें हाइडिल, चकबंदी और कब्जे से संबंधित प्रकरण थे जिसमें से आज प्रकरण का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है अवशेष प्रकरणों आगामी तहसील दिवस में कर दिया जाएगा।

*चकरोड के मामले का निस्तारण करने मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी*

संभल- जिले के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया अपने कार्य करने की शैली के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। आज जब चंदौसी तहसील के सभागार में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे वहां पर गुमथल गावँ का चकरोड का एक मामला जिलाधिकारी के सामने आया, जिसके बाद डीएम डॉ राजेन्द्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई समाधान दिवस के बाद मामले का निस्तारण करने के लिए मौके पर पहुंचे। दोनो पक्षों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने सड़क के दोनों ओर की पैमाइश करने के लिए लेखपाल को निर्देशित कर दिया।

इसके बाद मीडिया से वार्ता करते हुए डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि शासन की ओर से निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक या दो प्रकरण फील्ड में जाकर आईजीआरएस के देखने है। यह व्यक्ति पिछले तहसील दिवस में भी आया था और इस तहसील दिवस में भी आया तो मैं और कप्तान साहब दोनों गुमथल गांव में आए हैं और इसकी जो समस्या है हमने देखी और इसका समाधान कर दिया है। अभी दोनों तरफ की पैमाइश होगी और पैमाइश के बाद इस प्रकरण का निस्तारण कर दिया जाएगा।

भविष्य में भी हम प्रत्येक थाना दिवस और तहसील दिवस के बाद मौके पर जाकर जो आईजीआरएस और जनसुनवाई थाना दिवस जो समाधान दिवस के प्रकरण होंगे उनका समाधान करेंगे।