streetbuzzmanish

Sep 23 2024, 15:14

मुखिया और सरपंच संघ का एलान, अपने अधिकारों के लिए सरकार से लड़ेगे आर-पार की लड़ाई*

पटना : अपने अधिकारों की मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि अब सरकार के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। कहा कि लगातार अपने अधिकारों को लेकर मुखिया संघ सरपंच संघ के द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। अब मुखिया संघ और सरपंच संघ मिलकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। कहा कि जिस तरह से अधिकारों में कटौती की गई है जनप्रतिनिधियों की लगातार हत्याएं हो रही है। इन सब के विरोध में संयुक्त मोर्चा बनाकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सरकार ने हम लोगों के अधिकार को छिन लिया है। इसके खिलाफ हम लोग आंदोलन करेंगे। वहीं सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बताया कि सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेंगे 2 अक्टूबर से कलमबंद हड़ताल किया जाएगा और भीतहर्वा आश्रम से राजयभर में यात्रा निकाली जाएगी। वही आंदोलन के अंतिम चरण में सभी जनप्रतिनिधि राज्यपाल के सामने जाकर त्यागपत्र देंगे। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 23 2024, 15:07

विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने के दिशा में सरकार कर रही काम, अभियंत्रण संस्थानों को उपलब्ध करा रही राशि : सुमित सिंह
*श
* पटना : विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह के द्वारा सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया,इस दौरान विभाग की उपलब्धि के बारे में मंत्री ने विस्तार से बताया। मंत्री सुमित सिंह ने कहा राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम 1 के तहत युवा उपमिशन के तहत राज्य के सभी 38 जिलों के लिए 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और 46 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान स्थापित एवं संचालित है। संस्थानों में गुणवतापूर्ण तकनीकी शिक्षण के लिए उच्च स्तरीय प्रयोगशाला, लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था किए जाने के लिए सभी अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए 2023– 24 में 171.90 करोड़ और वर्ष 2024–25 में 105.9407 करोड़ और सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों के लिए 2023–24 में 81.4899 करोड़ और वर्ष 2024–25 में 103.42693 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य के छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के साथ वैज्ञानिकों के द्वारा आम जन जीवन में हो रहे प्रयोग को प्रदर्शित करने के लिए सैदपुर पटना में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है। पटना से मनीष प्रसाद *विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने के दिशा में सरकार कर रही काम, अभियंत्रण संस्थानों को उपलब्ध करा रही राशि : सुमित सिंह* पटना : विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह के द्वारा सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया,इस दौरान विभाग की उपलब्धि के बारे में मंत्री ने विस्तार से बताया। मंत्री सुमित सिंह ने कहा राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम 1 के तहत युवा उपमिशन के तहत राज्य के सभी 38 जिलों के लिए 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और 46 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान स्थापित एवं संचालित है। संस्थानों में गुणवतापूर्ण तकनीकी शिक्षण के लिए उच्च स्तरीय प्रयोगशाला, लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास की व्यवस्था किए जाने के लिए सभी अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए 2023– 24 में 171.90 करोड़ और वर्ष 2024–25 में 105.9407 करोड़ और सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों के लिए 2023–24 में 81.4899 करोड़ और वर्ष 2024–25 में 103.42693 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य के छात्र छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के साथ वैज्ञानिकों के द्वारा आम जन जीवन में हो रहे प्रयोग को प्रदर्शित करने के लिए सैदपुर पटना में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का निर्माण किया जा रहा है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 22 2024, 20:56

पटना ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का महिला विंग सम्मेलन: महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी ने किया संबोधित
*

* पटना ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के महिलाओं विंग का सम्मेलन न्यू रेलवे कौलनी स्थिति सामुदायिक भवन में महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी,के गरिमामई उपस्थिति में आयोजित किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता मृदुला कुमारी केन्द्रीय उपाध्यक् ने की सम्मेलन में पांचों मंडल के सैकड़ों महिला कर्मी उपस्थित थीं महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए महामंत्री श्री एस एन पी श्रीवास्तव जी ने कहा कि ई सी आर के यूं हमेशा महिलाओं के प्रति सजग रहा है और हर सम्भव उनकी समस्याओं को सुलझाने का काम किया है आगे रेफरेंडम दिसम्बर 4/5/6 को होने वाला है इसमें जो यूनियन 30से 40 प्रतिशत भोट लाएगा उसी को प्रशासन मान्यता देगी अभी 6500 महिला मतदाता हैं हमे पुरी आशा है कि महिला कर्मी मतदाता इस होनेवाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी और ई सी आर के यूं को फिर से पुर्ण बहुमत के साथ जिताने में मदद करेंगी ई सी आर के यूं हमेशा महिलाओं का हौसला बढ़ाने का काम किया है हर समस्या में इनके साथ खड़ा रहता महिलाएं भी यूनियन के हर कार्यक्रम में हिस्सा लेंती है अभी हमारे हाजिपुर जोन के पांचों मंडलों में शाखा स्तर पर महिलाओं की भागेदारी अच्छी है हमारा युनियन हमेशा संघर्षील रहा है और रहेगा किसी भी महिला कर्मचारी या पुरुष कर्मचारी का मनोबल गिरने नहीं देता है हमेशा उत्साह बढ़ाने का काम करता है सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहीं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मृदुला जी ने कहा कि आज हमारा ई सी आर के यूं की‌देन‌ है कि ‌महिला़ओ को CCL चाईल्ड केयर लिभ मिलने लगा है कर्मचारियों के हित में हमेशा ई सी आर के यूं खड़ा रहता है चाहे वो‌ पेंशन हों राजेश स्कीम हो कंपैशन ग्राउंड पर नौकरी हो मेडिकल फैसलिटी ,बोनस इन सबो में ई सी आर के यूं का बड़ा ही योगदान रहा है इस बैठक एस एन पी श्रीवास्तव, डी के पाण्डेय एस एस डी मिश्रा, विरेन्द्र यादव, मणीश कुमार ,मनोज कुमार पाण्डेय, मजदूर यूनियन के महामंत्री श्री बी के सिंह पटना शाखा के शाखा सचिव विजय कुमार ,नाशरीन तबस्सुम इन्दु कुमारी रेवती कुमारी मीनाक्षी ममता ललीता कुमारी खुशबू सगिता रंजना समेत अन्य महिला कार्यकर्ता शामिल थीं

streetbuzzmanish

Sep 22 2024, 18:41

चंद्रवंशी चेतना मंच के द्वारा चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन का हुआ आयोजन, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिह, नित्यानंद राय समेत कई गणमान्य नेता हुए  शामिल

पटना : राजधानी पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चंद्रवंशी चेतना मंच के द्वारा चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन मे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया। वहीं इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब के बेटे हैं अति पिछड़ों के बेटे हैं और राहुल गांधी तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव लगातार उनका अपमान कर रहे हैं। चंद्रवंशी समाज उनके अपमान का बदला लेगा और राजनीतिक रूप से बदला लेगा चुनाव में एक-एक वोट से चंद्रवंशी समाज बदला लेने का काम करेगा। वही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा बिहार की राजनीति को अगर बचा कर रखना चाहते हैं। लोहिया और कर्पूरी को के विचारों को आगे बढ़ना चाहते हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाना चाहते हैं तो एक-एक वोट 2025 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के दलों को देने का काम करें। कहा कि समाज के तमाम मांगों को पूरा करने का आश्वासन मैं देता हूं। मुख्यमंत्री से बात करके राजगीर में जरासंध का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। बीजेपी और इंडिया की सरकार सबका साथ सबका विकास करती है। लगातार इस देश में पिछड़े अति पिछड़ों की चिंता करने वाला अगर कोई है तो भारतीय जनता पार्टी है। कितनी ही जनकल्याण की योजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा दी जा रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा हिंदू की रक्षा कौन करेगा चंद्रवंशी समाज करेगा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जरासंध के नाम पर जरासंध का बहुत भव्य मूर्ति राजगीर के प्रांगण में होना चाहिए। बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्रियों से गिरिराज सिंह ने मांग की मुख्यमंत्री जी और उपमुख्यमंत्री जी से राजगीर के नाम में भी राजा जरासंध का नाम जोड़ देना चाहिए। हिंदुओं की जनसंख्या काफी गिर रहा है। देश और राज्य में हिंदुओ पर प्रहार हो रहा है।गरीब हिंदुओ को क्रिस्चन बनाया जा रहा है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 22 2024, 13:08

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष का तीखा तंज, तेजस्वी ने कहें यह बात
*

* पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते शनिवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिए। इधर सीएम की इस बैठक पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री हर बार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर सिर्फ औपचारिकता पूरी करते है। नीतीश जी का इक़बाल यह है कि प्रदेश में ऐसी प्रत्येक समीक्षा बैठक के बाद अपराध में और अधिक वृद्धि होती है। क्योंकि अधिकारी एवं अपराधी भी ऐसी आडंबरपूर्ण बैठकों की असलियत जानते है। अधिकारी भी जानते है कि जब विपक्ष का दबाव बढ़ता है तो दिखावे व फ़ॉर्मलिटी के लिए CM अचानक ऐसी बैठक बुला लेते है। कहा कि ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के DGP, मुख्य सचिव और ADG भी उपस्थित ना रहे। शीर्षस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री जी कितने गंभीर है। NDA सरकार अपराधियों को संरक्षित एवं संपोषित कर बिहारवासियों की जान के साथ खेल रही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 22 2024, 12:50

कांग्रेस के पटना जिलाध्यक्ष शशि रंजन के घर पर हमले की सीसीटीवी फुटेज आया सामने, जांच मे जुटी पुलिस*


पटना : बीते शनिवार की देर रात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशि रंजन के घर पर हुए हमले के मामले में दो सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में एक युवक की पिटाई हो रही है और हंगामा हो रहा है। जबकि एक वीडियो में शशि रंजन के घर पर हमला हो रहा है और जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की जा रही है। इस मामले को लेकर दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जुटी है और वीडियो की जांच की जा रही है। सीसीटीवी वीडियो में एक युवक की जमकर पिटाई हो रही है। वह गाड़ी से आ रहा है और कुछ लोग उसे पीट रहे हैं। घटना में शामिल लोगों के गिरफ्तारी के लिए कल से ही छापेमारी चल रही है। पटना से मनीष प्रसाद

streetbuzzmanish

Sep 21 2024, 19:49

राहुल गांधी द्वारा सिख समाज पर किए गए टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने साधा निशाना*


पटना: लैंड फॉर जॉब मामलेे में लालू प्रसाद पर हो रहे सुनवाई पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह से लालू प्रसाद यादव ने गरीबों की जमीन ली है नौकरी देने के नाम पर गरीबों को ठगने का काम किया है ऐसे में उन पर मुकदमा ही चलेगा उनका स्वागत नहीं होगा । वही राहुल गांधी के द्वारा सिख समाज पर किए गए टिप्पणी को लेकर भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशाना साधा। नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी ने सिखों के बारे में अपमानजनक बातें की है कांग्रेस और राहुल गांधी हमेशा इस तरह के विरोधी बयान देते रहते हैं । राहुल गांधी को पहले सिख समाज को समझना होगा उन्होंने इस तरह के बयान को देकर काफी बड़ी गलती की है। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Sep 21 2024, 19:01

पारस एचएमआरआई में निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी कैम्प का हुआ आयोजन
पटना


पटना के पारस एचएमआरआई में शनिवार  को निःशुल्क लिवर ट्रांसप्लांट ओपीडी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप को शानदार प्रतिक्रिया मिली और 55 की संख्या में मरीज यहां अपनी लिवर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। कैंप में गुरुग्राम से आए प्रसिद्ध लिवर ट्रांसप्लांट एंव जीआई सर्जन डॉ. वैभव कुमार ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। यह शिविर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चला। डॉ. वैभव कुमार ने बताया कि लिवर की बीमारी के शुरुआती लक्षणों जैसे थकान, भूख न लगना, पेट में सूजन, आंख या त्वचा में पीलापन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह लक्षण एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या का संकेत हो सकते हैं। ऐसे मामलों में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके। साथ ही बताया कि हर महीने के तीसरे बुधवार को हमारी ओपीडी पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में रहेगी। इस अवसर पर सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. ए ए हई ने बताया कि लिवर की समस्या से आज अधिकांश लोग परेशान हैं। मोटापा, शुगर और हाई कॉलेस्टेरोल नॉन अल्कोहोलिक फैटी लिवर का कारण बन सकता है, जिससे सिरोसिस और लिवर कैंसर होता है। इसलिए लिवर का ध्यान रखें। ब्रेड और चीनी के बजाय फल और सब्जियां खाएं। शिविर के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि अस्पताल जल्द ही लिवर ट्रांसप्लांट की सेवाएं शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए दूसरे शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे मरीजों का समय और संसाधन दोनों बचेगा। इस मौके पर फैसिलिटी डायरेक्टर पारस गुरुग्राम की सीमा विग, सिनियर कंसल्टेंट डॉ. सत्यम सिन्हा एंव सिनियर कंसल्टेंट डॉ. करण भार्गव ने भी अपने विचार रखे। पारस एचएमआरआई के बारे में पारस एचएमआरआई, पटना बिहार में 2013 से कार्यरत है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए जाना जाता है।

मनीष पटना

streetbuzzmanish

Sep 21 2024, 13:49

राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर भाजपा द्वारा राजधानी में एक दिवसीय धरना, कई बड़े नेता हुए शामिल
* पटना: राहुल गांधी के द्वारा आरक्षण को समाप्त करने के दिए गए बयान पर भाजपा के द्वारा आज राजधानी में एक दिवसीय धरना दिया गया। बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा धरने का आयोजन किया गया धरने में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सांसद रवि शंकर प्रसाद मंत्री नितिन नवीन सहित कई नेता शामिल हुए। वहीं राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी की नेताओं ने जमकर हमला किया बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संविधान और आरक्षण के विरोधी है राहुल गांधी और आरक्षण को खत्म करने के जो उनकी मनसा थी वह जाहिर हो गई है। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है लेकिन बीजेपी के रहते यह कभी भी संभव नहीं हो सकता है। पटना से मनीष

streetbuzzmanish

Sep 21 2024, 12:32

अब सरकारी भूमि का भी होगा सर्वे, रैयत को 3 माह का वक्त*


पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे है कि भूमि सर्वे नहीं होगा, मगर उन्हें बता देना चाहता हूँ कि भूमि सर्वेक्षण का कार्य होकर रहेगा। जो भी रैयत है जिनके पास कागजात नहीं है, उन्हें 3 महीने का समय दिया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि उन्होने अपने विभाग के सीओ को भी अपनी आदतों में सुधार लाने की हिदायत दी है। वही उन्होंने कहा कि कई दस्तावेज कैथी लिपि में है, जिनके लिए सभी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अब सरकारी कार्यालयो का भी सर्वे होगा, जिससे सरकारी संपति को बचाया जा सके। पटना से मनीष