झोलाछाप डॉक्टर कर रहे मरीजों की जान से खिलवाड़ : डा. अभिषेक

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । नेशनल हाइवे स्तिथ संत फ्रांसिस अस्पताल में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया। यह शिविर प्रति माह लगाया जाएगा। खतौली भंगेला नेशनल हाइवे पर स्तिथ संत पंसिस अस्पातल में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अस्पताल के चिकित्सकों ने शिविर आये मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयां देकर घातक बीमारियों की जानकारी और उनके बचाव के बारे में जानकारी दी गई।

शिविर में मौजूद चिकित्सकों डॉक्टर सिस्टर सीबी एमएम बी एस, डॉक्टर अभिषेक एमएम बी एस, एम डी, डॉक्टर शिविका एमएम बी एस, एम एस, डॉक्टर वसीम आलम, डॉक्टर रुबन ने सैकड़ों मरीजों की बीमारियों सास, ब्लड प्रेशर, शुगरपेट रोग, आदि की जांच की। डॉक्टर अभीषेक ने जानकारी देते हुय बताया कि खतौली देहात के जो झोला छाप डॉक्टर है वे मरीजों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे है। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी बीमारियों को लेकर ये झोला छाप डॉक्टर गलत सलाह देकर उन्हें महंगे अस्पतालों में भेज कर में मोटा कमीशन खा रहे है। उन्होंने खतौली की जनता से कहा कि बीमारी होने के बाद वे अच्छे डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज कराए झोलाछाप के चक्कर मे आकर अपनी जिंदगी को खतरे में ना डाले। उन्होंने कहा कि संत पंसिस में लगाये गए चिकित्सा शिविर में लगभग 300 मरीजो का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। सभी मरीजो की अच्छी तरह से जांच कर उपचार किया गया इस तरह के शिविर प्रति माह अस्पताल में लगते रहेगे। शिविर में तालिब एम्बुलेंस का भी सहयोग रहा।

कश्यप समाज के लोगों ने डेड बॉडी रखकर तहसील परिसर में दिया धरना

नूर मोहम्मद

मुजफ्फरनगर तहसील बुढाना क्षेत्र के गांव कुरथल में बीती रात्रि राजवीर पुत्र चतरा कश्यप की धारदार हथियार से दबंग युवकों ने हत्या कर मौत के घाट उतार दिया, हत्यारो की गिरफ्तारी व आर्थिक मदद की मांग को लेकर कश्यप समाज के लोगों ने डेड बॉडी को लेकर तहसील परिसर बुढाना में दिया धरना,, जिलाधिकारी व एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े कश्यप समाज के लोग।

दरअसल आपको बता दें, मामला बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव कुरथल का है , जहां राजवीर पुत्र चतरा कश्यप की धारदार हथियार से तेनु दीपक मांगू पुत्र कृष्ण पाल कुरथल ने निर्मम हत्या कर दी, उनकी गिरफ्तारी की मांग व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर कश्यप समाज के लोग डेड बॉडी लेकर धरने पर बैठ गए, कश्यप समाज के लोगों की मांग है कि जब तक तहसील परिसर बुढाना में जिलाधिकारी व एसएसपी नहीं आएंगे तब तक उनका अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा, धरने में मुख्य रूप से मास्टर सुशील कश्यप, सोनू कश्यप, देवेंद्र कश्यप महिलाओं सहित सेकड़ो लोग धरने पर बैठे वही, प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम राजकुमार , सीओ गजेंद्र पाल सिंह बुढ़ाना तहसीलदार बुढ़ाना महेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी बुढ़ाना आनंद देव मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

देर रात भराभर गिरा तीन मंजिला मकान

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । मोहल्ला मिठूलाल में बीती रात बड़ा हादसा कालौनी वासियों ने बताया कि कुछ महीनो से मकान कि निव हालात खराब हो चूकी है ओर मकान में दरार आना शुरू हो गई दो दिन से मकान मालिक ने सिमेन्ट के पिलर लगाना शुरू कर दिया जैसे ही कुछ मौहल्ले वासियों ने विरोध कर पुलिस को सूचना दी कि सिमेन्ट के पिलर सड़क पर लगा दिये मौके पर MDA वे पुलिस प्रशासन ने कार्य रूकवा दिया मकान कभी भी गिर सकता है हालात देख तुरन्त खाली कराया देर रात 3 मंज़िला मकान चंद सेकिंड में भर भरा कर गिरा ओर किसी तरह की हानि नहीं हुई मकान गिरने से दो मकानों में तरेड़ आना शुरू हो गई।

पीड़ित गरीब ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार

मोके राहत बचाव कार्य मे जुटे लोगो व पीड़ित परिवार में मायूसी छाई सासंद विधायक ने मोके पर आना तो दूर फोन कर नही ली इतनी बड़ी घटना की सुध ।AIMIM के जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी ने घटना पर जताया दुःख मदद के लिए हर संभव प्रयास का दिया आश्वाशन मौजूदा चैयरमेन व हाजी लालू वार्ड सभासद हाजी वसीम व अन्य नगर वासियो ने हर संभव मदद के लिए पीड़ित परिवार को दिया आश्वाशन देर रात घटना की जानकारी होने पर SDM मौनालिशा जौहरी ओर सीओ राम आशीष यादव व तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता सहित पुलिस प्रशाशन के अधिकारी मौजूद रहे।

*शनिवार को खतौली तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया*

रिपोर्टर-अरविन्द सैनी खतौली

मुजफ्फरनगर - समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम उमेश मिश्रा ने की। उन्होंने यहां आने वाले लोगों की शिकायतों को बेहद संजीदगी के साथ सुना और यथासंभव निस्तारण करने के निर्देश दिए।

तहसील परिसर में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी अभिषेक सिंह, एस डीएम मोनालिसा, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, महावीर फौजदार, सीओ रामआशीष यादव के साथ बैठकर तमाम विभागों से संबंधित करतें हुए

आज 65 शिकायतों को सुना ओर दस शिकायत का मौके पर निस्तारण किया डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया जा सकता था, उसका निस्तारण कराया तथा अन्य शिकायतों पर तय समय अवधि के अंतर्गत समाधान करने के निर्देश दिए।

डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका समाधान शुचिता पूर्ण ढंग से कराएं।

*संपूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम ने सुनीं पीड़ितों की शिकायतें*

रिपोर्टरःब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम ने जनसमस्याओं को सुना गया तथा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम नरेंद्र बहादुरसिंह ने फरियादीयों की शिकायतों व जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान मुख्यरूप राजस्व विभाग से संबंधित चकरोड, डोल, अवैध कब्ज़ा, सिंचाई विभाग, विधुत विभाग, आपूर्ति विभाग के अलावा नाले-नालियों, तालाब से संबंधित शिकायतें मिल।

एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को फरियादीयों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर सभी शिकायतों का निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिया तथा शिकायतों के समाधान को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व व पुलिस विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्यरूप से मुख्य एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, तहसीलदार सतीश चंद्र बघेल नायब तहसीलदार अजय कुमार,बृजेश कुमार सीओ यतेन्द्र नागर इंस्पेक्टर लक्ष्मन वर्मा विद्युत एसडीओ जानसठ रवि कुमार, आपूर्ति निरीक्षक , मनोज शर्मा सिंचाई विभाग, सीएचसी अधिक्षक अजय कुमार ,वनविभाग नितिश कुमार के अलावा सभी विभागों से अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

*मंत्री कपिल देव के साथ चेयरपर्सन मीनाक्षी ने चलाया स्वच्छता अभियान, लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत शनिवार को सुबह प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पूरे दलबल के साथ लोगों के बीच जाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए उनको शपथ ग्रहण कराकर साफ सफाई का कार्य किया।

मंत्री और चेयरपर्सन के साथ ईओ पालिका ने भी अपनी टीम को लेकर अपने हाथों से पंड़ित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय कालोनी परिसर में खर पतवार की छंटाई की तो वहीं झाड़ लगाकर कूड़ा करकट एकत्र करते हुए उसको तत्काल गाड़ियों से उठवाने का काम भी किया। इस दौरान संक्रामक रोगों से बचाव के लिए मच्छरों का प्रकोप थाने को कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव भी कराया गया।

नगरपालिका परिषद् के द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप लगातार शहरवासियों के बीच स्वच्छता का संदेश लेकर निकल रही हैं, वहीं ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह भी अपनी टीम के साथ लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग त्यागने के प्रति जागरुक करने का काम कर रही हैं। शनिवार को नगरपालिका परिषद् के द्वारा मेरठ रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय आवासीय कालोनी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में यहां पर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप पहुंचे।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने अतिथियों का अपनी पूरी टीम के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही कालोनी में मंत्री कपिल देव और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लोगों के घर घर जाकर उनसे बात की और कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का स्वागत किया। इसके पश्चात कालोनी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंत्री और चेयरपर्सन ने ईओ व अन्य अधिकारियों तथा लोगों के साथ मिलकर अपने हाथों से झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। वहां पर उगी खरपतवार को भी अपने हाथों से फावड़ा उठाकर मंत्री ने साफ किया और तत्काल ही एकत्र कूड़ा करकट को गाड़ियों में भरवाया गया। यहां पर संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाईयों और एंटी लार्वा का भी छिड़काव कराया गया।

मंत्री ने आवासीय कॉलोनी के लोगों को स्वच्छता अभियान में अपने नागरिक दायित्व का पालन करते हुए सहभागिता करने, पॉलिथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग त्यागने के लिए शपथ दिलाते हुए जागरुक किया। मंत्री कपिल देव ने इस दौरान कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा एक सांकेतिक अभियान है, हमें स्वच्छता के प्रति इस श्रमदान को नियमित रूप से अपनाते हुए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में योगदान करना है, सफाई के लिए पालिका ने पूरी टीम लगाई है, लेकिन हमें दूसरों पर निर्भर रहने के बजाये खुद ही सफाई कार्य करना चाहिए तो हम शहर को स्वच्छ बना पायेंगे।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संदेश के लिए प्रतिदिन दो घंटे यदि नागरिक सफाई का दायित्व निभायें तो शहर पूरा सुन्दर हो जायेगा। हम लगातार जनता को जागरुक कर रहे हैं, हम बिना जनसहभागिता के सफल नहीं हो सकते। ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि मेरठ रोड पर आवासीय कालोनी का निर्माण एमडीए ने कराने के बाद इसको पालिका को हैडओवर कर दिया है। यहां शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही शहर में अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये और लोगों को साथ लेकर स्वच्छता कार्य किया गया।

अभियान में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन कुंज बिहारी अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, भाजपा स्वच्छता अभियान के संयोजक सचिन सिंघल, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मैनवाल, एमआईटूसी कंपनी के सेकेंड्री प्वाइंट इंचार्ज कुलदीप सिंह के साथ ही सफाई नायक और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

राहुल सोनी ने विद्यालय में आकर बच्चों को भिन्न-भिन्न प्रकार के जादुई खेल दिखाए

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर ,जानसठ। वेदांता पब्लिक स्कूल सिखेड़ा में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी (आई,आर,सी,एस) के सौजन्य से अंबाला (हरियाणा) से आए राहुल सोनी ने विद्यालय में आकर बच्चों को भिन्न-भिन्न प्रकार के जादुई खेल दिखाए। इन खेलों को देखकर बच्चों का बहुत मनोरंजन हुआ व बच्चों ने बड़े उत्साह से तालियाँ बजाकर खेलों का लुफ्त उठाया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एक स्वैच्छिक मानवता-वादी संगठन है, यह देश के विकास और मानव विकास के लिए कार्य करता है। जैसे आपदाओं में राहत पहुँचाना।भूकंप, बाढ़,अकाल जैसी आपदाओं में कपड़े और भोजन जैसे जरूरी सामान पहुंचाए जाते हैं।इसकी स्थापना 1920 में हुई थी। इसका राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के रेड क्रॉस रोड पर स्थित है। यह पूरे देश में 700 से अधिक शाखों का नेटवर्क है। विद्यालय के प्रबंधक सुशील सिंह आर्य व प्रधानाचार्य विवेक मोहन चौधरी ने भी बच्चों को ह्यभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटीह्णके विषय में पूर्ण जानकारी से अवगत कराया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त वेदांता परिवार का सहयोग रहा।

कव्वाली के शानदार मुकाबले का श्रोताओं ने उठाया लुत्फ

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर ।मेला श्रावणी छड़ियान के पावन पर्व पर नगर पालिका परिषद खतौली के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को पालिका प्रांगण में आयोजित कव्वाली का शानदार मुक़ाबला कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क़ाज़ी नबील अहमद ने फीता काटकर किया ।

जहां सपा नेता क़ाज़ी नबील अहमद को कव्वाली प्रोग्राम के संयोजक हाजी वसीम अहमद (सभासद पति), असद खान शालू (सभासद) व सह संयोजक विशाल तोमर (सभासद) ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए दर्शकों का आभार प्रकट किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खतौली चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू ने की शमा रौशन सपा नेता माजिद सिद्दिकी और संचालन परवेज गाज़ी ने किया ।

कव्वाली के शानदार मुकाबले में मशहूर महिला कव्वाल बेबी डिस्को, ज़ारा डिस्को और आसिफ़ मलिक साबरी के बीच हुई जुगलबंदी ने समां बांधा कव्वालों को देखने-सुनने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

मुख्य अतिथि क़ाज़ी नबील अहमद ने कहां मेला श्रावणी छड़ियान एक धार्मिक कार्यक्रम है जिसका नगर पालिका परिषद खतौली द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजन किया जाता है

जिसमे कव्वाली, कवि सम्मेलन, मुशायरा, रागनी और बाल सांस्कृतिक जैसे कार्यक्रमों से हिंदू - मुस्लिम एकता,भाईचारा और आपसी सौहार्द बढ़ता है और दर्शकों का मनोरंजन भी होता हैं।

मेले में बच्चों के लिए झूले और खिलौनों की दुकानें लगती हैं और महिलाओं ओर पुरुषों के लिए चाट, पकौड़ी और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाते है जिसका सभी लोग लुफ्त उठाते है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता हाजी यूसुफ, सईद अहमद महशर मलिक, मुब्बशीर हाशमी, रिज़वान ठेकेदार, मास्टर सत्तार (सभासद), जावेद मुल्तानी, याहया, जावेद पठान, अभिषेक गोयल (एडवोकेट), जावेद सैफी, शादाब जाट, गुफरान अंसारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रैली निकालकर जनता को नशे के विरुद्ध जागरूक किया

। सीनियर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन सम्भल (रजि०) के तत्वावधान में जिलाधिकारी और जिला औषधि निरीक्षक के आदेशानुसार एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रैली निकालकर जनता को नशे के विरुद्ध जागरूक किया गया और संस्था से जुड़े प्रत्येक थोक और खुदरा दवा विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध के स्टिकर संस्था के सदस्यों द्वारा लगाए गए।

कार्यक्रम में संजय गुप्ता पोली नवनीत शर्मा प्रवीण वार्ष्णेय महावीर मोंगिया प्रदीप रस्तोगी सुमित श्याम मौ शम्शी विशाल पाठक सुमित वार्ष्णेय अंकुर मेहरोत्रा अनिल गुप्ता राजेश अग्रवाल पवन गुप्ता डॉ महमूद,सईद आदि उपस्थित रहे।

खेत में निकला 15 फीट लंबा अजगर , खेत पर काम कर रहे लोगों में मचा हड़कंप

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर,जानसठ -सिखेड़ा/ थाना क्षेत्र के गांव दाहखेडी के जंगल में एक विशाल काया अजगर किसानो कों दिखाई देने पर खेत में काम कर रहे लोगों में दहशत व हड़कंप मचा।

शुक्रवार को सिखेड़ा क्षेत्र के गांव दाहखेड़ी के जंगल में 15 फीट लंबा विशाल काया अजगर सांप निकला . अजगर को देखकर किसानों और ग्रामीणों में दहशत फैल गई व हड़कंप मच गया वहीं अजगर सांप को देखने के लिए खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

अजगर सांप लगभग 15 फीट लंबा और भयानक था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर सांप को पकड़ पाने में वन विभाग की टीम सफल हुई। उसके उपरांत वन विभाग की टीम ने अजगर को घने जंगलों में ले जाकर के छोड़ दिया।