भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से बैठक का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में सदस्यता अभियान प्रभारी नीरज सिंह ने सदस्यता अभियान को और तेज करने के लिए कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक सुनील वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि बेहटा नीरज वर्मा, पूर्व प्रमुख परमेश्वर भार्गव,भाजपा नेता ईश्वरचंद्र विद्यासागर, अनूप श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए अधिक से अधिक लोगों भाजपा का सदस्य बनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा ने बताया कि अब तक लहरपुर विधानसभा क्षेत्र में 25000 लोगोंको सदस्य बनाया गया है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करें।
बाढ़ प्रभावित ग्रामों का सपा सांसद ने दौरा कर यथासंभव मदद का दिया आश्वासन
लहरपुर सीतापुर - सपा सांसद आनंद भदौरिया ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर यथासंभव मदद करने का दिया आश्वासन । जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम सलारपुर मजरा दारापुर, खालेपुरवा, स्कूल रतौली, दहेली व कुसेपा बाजार, टिकौना, खनियापुर आदि ग्रामों का दौरा कर सपा सांसद आनंद भदौरिया ने ग्रामीणों से मिलकर बाढ़ विभीषिका कि जानकारी ली और उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने स्कूल वाली रतौली में शारदा नदी के द्वारा किये जा रहे कटान स्थल का भी निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मिलकर बाढ़ के स्थाई समाधान के लिए संसद में आवाज उठाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भारी संख्या में बाढ़ प्रभावित ग्रामीण, महिलाएं बच्चे व सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि शारदा नदी द्वारा शनिवार को भी एक मकान को अपने आगोश में ले लिया गया है, अब तक ग्यारह मकान नदी मे समा चुके है जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
शिक्षकों के प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति के बारे में दी गई जानकारी
लहरपुर,सीतापुर ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शुक्रवार को शिक्षकों ने छात्रों की शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन और आकलन कर कमजोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण की बारीकियों को समझा। प्रतिभागियों ने समूह चर्चा कर के निष्कर्ष निकाले और उस पर अपने विचार व्यक्त किए, जिस पर संदर्भ दाताओं ने फीडबैक दिया। संदर्भ दाता अनवर अली ने आकलन विषय पर चर्चा करते हुए आकलन के महत्व, आवश्यकता और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं साप्ताहिक आकलन तथा आकलन की बारीकियों को बताया।ए आर पी सुरेश कुमार ने पाठ्यचर्या की रूप रेखा तथा नई शिक्षा नीति की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर ए आर पी पुष्पेन्द्र मौर्य, शिक्षक संदीप कुमार वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।पवन मित्तल, पंकज वर्मा और सौरभ शुक्ला ने सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक को कक्षा शिक्षण में उपयोग करने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक, राजीव कुमार, जुबेर वारिस, उमेश चन्द्र वर्मा, मोहम्मद आमिर, ममता वर्मा, पुनीता देवी देवी, शकील खां, राजेश कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मार्ग दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे 730 पर भदफर चौराहे के निकट स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने गुरुवार की सुबह लगभग 4,30 बजे मॉर्निंग वाक पर निकली तीन बच्चियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौके पर ही  मौत , एक अन्य घायल किशोरी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार
 भदफर चौराहा स्थित आर्यावर्त बैंक के सामने मॉर्निंग वॉक पर निकली खुशबू 14 वर्ष पुत्री मनोज कुमार,
आरती12 वर्ष व रंजना 10 वर्ष पुत्री रमा शंकर  निवासी भगहरपुरवा मजरा रुखारा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे आरती व रंजना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची भदफर पुलिस ने घायल खुशबू को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र नकहा में भर्ती कराया, वहीं मृतक दोनों सगी बहनों के शव को पीएम के लिए  भेज दिया। दो सगी बहनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

अज्ञात चोर ने ठेले पर बनी दुकान को किया चोरी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला अंबरसराय निवासी हीरालाल पुत्र मोतीलाल तहसील के निकट पान बीड़ी सिगरेट टाफी आदि का ठेला लगाते हैं, बुधवार देर शाम को दुकान बंद कर ठेला लाकर घर के बाहर रोज की तरह खड़ा कर दिया और बृहस्पतिवार को जब वह सुबह सो कर उठे तो देखा ठेला गायब है, इधर-उधर पता किया तो लोगों से पता चला कि एक ठेला रामलीला मैदान के उत्तर झाड़ियों में खड़ा है, सूचना मिलते हीरालाल मौके पर पहुंचे और देखा कि ठेले से उनका सारा सामान गायब है जिसमें₹1200 नकद और लगभग ₹20000 का समान चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है, घटना की सूचना पीड़ित ने 112 पुलिस को दी, पुलिस से मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और कार्रवाई का आश्वासन दिया।हीरालाल ने बताया कि₹1200 की नकदी और₹20000 का सामान ठेले में था जिसको चोर चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित के द्वारा चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद।
लापता नवयुवक का शव शारदा सहायक नहर से बरामद
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला शाहकुली पुर निवासी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नवयुवक का शव तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदीपुर पुल के पास शारदा नहर से बरामद, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 15 सितंबर को नगर के मोहल्ला शाहकुलीपुर निवासिनी तरन्नुम पत्नी सिराज ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका पति सिराज 22 वर्ष विगत 13 सितम्बर को घर से बिना कुछ बताएं अचानक लापता हो गया था, पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता नवयुवक की तलाश कर रही थी, लापता युवक की पुलिस व परिजनों के द्वारा भी तलाश की जा रही थी, मंगलवार रात तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदीपुर पुल के निकट शारदा सहायक नहर में एक शव पानी में बहता हुआ देखकर, स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना पुलिस व परिजनों को दी गई, मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव की शिनाख्त सिराज के रूप में की , सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, तालगांव पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकारी लहरपुर ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेजवा दिया । कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मृतक की पत्नी तरन्नुम की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपाइयों ने केक काटकर दीर्घायु होने की कामना की
लहरपुर सीतापुर नगरके मोहल्ला ठठेरी टोला में पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा मनोज गुप्ता के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74 वें जन्मदिन पर भाजपाइयों ने केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पी बताया। कार्यक्रम का संचालन भगवान दीन त्रिवेदी ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, रामनरेश त्रिवेदी, भगवान दीन त्रिवेदी, रामे बाजपेई, पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा, विशाल कपूर, राजू तिवारी सहित भारी संख्या में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मां देवी सत्या के प्रकटोत्सव पर गरीबों को वितरित की गई राशन सामग्री
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध अनामि ज्योति आश्रम में आश्रम की संस्थापिका माता देवी सत्या का भव्य प्रकटोत्सव श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना हवन पूजन कर मनाया गया। आश्रम प्रांगण में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर अनंत भगवान की कथा की अमृत वर्षा पंडित मुकुंदे लाल त्रिवेदी ने की कथा का रसपान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने किया।आचार्य रजनेश त्रिवेदी,संदीप त्रिवेदी के वैदिक मंडल के द्वारा हवन यज्ञ कराया गया। इस मौके पर गरीब, निसहाय ,दिव्यांग, महिलाओं को राशन किट वितरण की गई। इस पावन अवसर पर आयोजित भंडारे में लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रस्टी सतीश कुमार चौहान, प्रोफेसर मणिंद्र तिवारी, समीर पुरी ने माता देवी सत्या से जुड़े कई आध्यात्मिक प्रसंग सुनाए व उनकी महिमा का बखान किया। एडवोकेट मारुत पुरी ने सभी आगुंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर रेनू पंत,श्वेता तिवारी, ब्रिजेंद्र शुक्ला,मनोज पुरी,शशांक चौहान,डॉक्टर इशांत पंत, डॉक्टर हर्ष पुरी,मनोज पुरी,मुकेश पुरी,अतुलित , भारती सहित भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता के लिए दिलाई गई शपथ
लहरपुर सीतापुर नगर पालिका परिषद के द्वारा मंगलवार से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर के मोहल्ला मीराटोला, नईबस्ती, बेंहटी, अम्बरसराय, पक्का तालाब, बहलोलपुर में नागरिकों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर लोगों को सूखा एवं गीला कूड़ा अलग - अलग डोर टू डोर पालिका के सफाई कर्मचारी को देने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने सभी सफाई कर्मियों व सफाई नायकों को स्वच्छता पखवाड़े की तरह नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निर्देशित किया व चेतावनी दी कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने में कोई भी कोताही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर सदस्यगण, पालिका कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर में 55 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दी गई दवाइयां
लहरपुर सीतापुर बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम लालपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा स्थापित बाढ़ राहत केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर सैयद राशिद अली के नेतृत्व में अंजुल समन, आर सी गौतम, धर्मेंद्र मौर्य,अजीत कुमार की टीम ने वायरल फीवर से ग्रसित 55 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दीं व दस बुखार से पीड़ित मरीजों की स्लाइड बनाई । इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि, बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच के लिए राहत केंद्र पर लगातार डॉक्टरों की टीम विशेष शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित करेंगी।