जिले में अलग-अलग हादसे में चार की गई जान , परिवार में मची कोहराम
अस्थावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत उगावां गांव में बिच्छू डंक से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका स्व. चुन्नू पासवान की पुत्री स्विटी कुमारी है। परिवार ने बताया कि सुप्तावस्था में बच्ची के सिर में बिच्छू डंक मार दिया।
परिवार के लोग बच्ची को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य सवार जख्मी हो गए। मृतक नगर थाना क्षेत्र के सकुनतकला निवासी जयराम साहनी का पुत्र सोनू कुमार है। जख्मी दोस्त सुमीत समेत दो को पुलिस इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया। परिवार ने बताया कि युवक टाइल्स मिस्त्री था। काम कर वह दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान घटना हुई। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
पानी भरे गड्ढ़े में डूबकर बच्चे की मौत
पावापुरी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढ़े गिरे बच्चे की डूबकर मौत हो गई। मृतक सुमित मांझी का 10 साल का पुत्र भोला कुमार है। थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
किशोर की तालाब में डूबकर मौत
वेना थाना क्षेत्र के सिरनावां गांव में शौच गए किशोर की तालाब में डूबकर मौत हो गई। मृतक दशरथ मांझी का 15 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Sep 21 2024, 21:42