*183 आरोग्य सेंटर पर होगी कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के 183 आरोग्य सेंटरों पर अब कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सामान्य उपचार के साथ ही कैंसर मरीजों की जांच कर दवाएं दी जाएंगी। गंभीर होने की स्थिति में उन्हें अन्यत्र भेजने की सलाह दी जाएगी। सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर के साथ मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी।जिले में दो राजकीय जिला अस्पताल, छह सीएचसी और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इसके अलावा ग्रामीण और नगरीय इलाकों में 183 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या आयुष्मान आरोग्य सेंटर भी संचालित हैं। जहां संचारी रोग नियंत्रण से लेकर सामान्य बीमारी से परेशान लोगों का उपचार किया जाता है।अब आरोग्य सेंटर यानी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर जल्द ही ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए सेंटर पर तैनात सीएचओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मरीजों में लक्षणों के आधार पर जांच करने के बाद उपचार किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर सीएचओ टेलीमेडिसन के जरिये वरिष्ठ चिकित्सकों की सलाह पर दवा और सलाह दोनों मरीजों को दी जाएंगी। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि ब्रेस्ट में गांठ होना, रक्त आना आदि स्तन कैंसर के लक्षण हैं।
अब निजी संस्थान हाथों में 100 बेड के एमसीएच विंग का *संचालन* *संचालन शुरू होने में लग सकते हैं डेढ़ से दो माह*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।भदोही नगर और आसपास के ग्रामीणों के लिए अच्छी खबर है। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में कई साल से बनकर तैयार 100 बेड का मातृ-शिशु विंग हेरिटेज समूह को हस्तांतरित कर दिया गया है। महीनों से छोटे-छोटे गतिरोध के चलते अस्पताल के हस्तांतरण में देरी हो रही थी। पिछले दिनों सभी कमियों को दूर कर लिए जाने के बाद अस्पताल पहुंचे हेरिटेज के अधिकारियों को राजकीय अस्पताल के सीएमएस डाॅ. संजय तिवारी अस्पताल की चाबी समेत कागजात सौंपे।वर्ष 2018 में 25 करोड़ की लागत से उक्त अस्पताल का निर्माण प्रदेश सरकार ने कराया था। कोविड महामारी के समय 100 शय्या वाले उक्त अस्पताल का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में किया गया। इसके बाद से हेरिटेज समूह को कई बार सौंपने की बात आई, लेकिन एक न एक कमी के चलते अब तक अस्पताल हेरिटेज समूह के अधिकारी अस्पताल पर कब्जा लेने से इन्कार करते रहे।प्रारंभ में हेरिटेज अधिकारियों ने 22 बिंदुओं पर कमियां गिनाई थी। जिन्हें एक-एक कर स्वास्थ्य विभाग दूर करता रहा। लेकिन कोई न कोई कमी फिर निकल ही आती थी। गत माह तीन बार अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद आई छोटी कमियों को दूर कराने के बाद कल हेरिटेज हॉस्पिटल की टीम को सीएमएस ने चाबी सौंपी। साथ ही आवश्यक कागजातों पर हस्ताक्षर के बाद आदान प्रदान किया गया।



हेरिटेज समूह के महाप्रबंधक एके पांडेय और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डाॅ. आरके सिंह ने कहा कि हमें यहां अपना सेटअप बनाने में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। बताया कि पीपीपी मॉडल पर अन्य कई जिलों में हमारे अस्पताल सफलतापूर्वक चल रहे हैं। निश्चय ही भदोही के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
*डीएम ने तहसीलदार न्यायालय का किया निरीक्षण,5 से 10 साल से लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के आदेश*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आज ज्ञानपुर तहसीलदार न्यायालय कक्ष का निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण से ज्ञानपुर तहसील में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने 5 से 10 वर्ष से लंबित मामलों को निस्तारण करने का कड़ा निर्देश दिया।जिलाधिकारी विशाल सिंह आज तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने न्यायालय में 5 से 10 वर्ष से लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया । जिला अधिकारी ने कहा कि लंबित मामलों से फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शासन के मनसानुरूप सभी लंबित मामलों को समय के अंदर निस्तारित कर देना है । जिससे फरियादियों को राहत मिले। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अगर किसी भी तरह का लापरवाही बरती गई तो अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिला अधिकारी के तल्ख तेवर को देखकर तहसीलदार सहित तहसील के कर्मचारी व अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।
*याददाश्त की परेशानी हो सकती है अल्जाइमर की बीमारी : डॉ अभिनव पाण्डेय*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के चक के मार्गदर्शन में, एवं नोडल अधिकारी डॉ बी एन सिंह के निर्देशानुसार, शनिवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, ज्ञानपुर, भदोही की टीम के द्वारा मानसिक शिविर का आयोजन वृद्धाआश्रम, गोपीगंज एवं भारतीय इंटर कॉलेज, पर्सीपुर में किया गया l शिविर में विभिन्न मानसिक रोगों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया एवं खासतौर पर अल्जाइमर की बीमारी के बारे में लोगों को सचेत किया गया l मनोचिकित्सक डॉ अभिनव पांडे के द्वारा अल्जाइमर से बचने के लिए खानपान अच्छा रखने की, योग योगाभ्यास करने की, तनाव मुक्त रहने एवं समय-समय पर नियमित जांच कराने की सलाह दी गई l मनोचिकित्सीय सामाजिक कार्यकत्री डॉ शांति द्वारा इंटर कॉलेज में बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें से 10 लड़के एवं 10 लड़कियों को मनदूत एवं मनपरी के लिए चिन्हित करते हुए प्रशस्ति पत्र, बैच एवं डायरी का वितरण किया गया l कार्यक्रम में वृद्धाआश्रम के मैनेजर और विद्यालय के प्रिंसिपल एवं शिक्षक और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे l
*भदोही विधायक जाहिद बेग पर एक और मुकदमा, 50 अज्ञात समर्थकों पर भी केस, पुलिस की वर्दी फाड़ने का आरोप*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव


भदोही। भदोही विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।चौकी प्रभारी न्यायालय की तहरीर पर अब विधायक पर एक और केस दर्ज किया गया है आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने आत्मसमर्पण के दौरान वर्दीधारियों से बदसलूकी की और वर्दी भी फाड़ दी ।जिसके बाद अब विधायक समर्थकों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।। गौरतलब है कि विधायक के आवास पर आठ सितंबर को नौकरानी ने आत्महत्या कर ली थी। अफसरों की जांच के दौरान एक नाबालिग नौकरानी बरामद की गई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया। करीब चार दिनों तक पुलिस को चकमा दे रहे भदोही विधायक बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे एमपीएमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौकी प्रभारी न्यायालय अवधेश सिंह ने ज्ञानपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वारंटी भदोही विधायक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम न्यायालय के गेट संख्या तीन पर पहुंची। जहां विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस के साथ हाथापाई की और वर्दी को फाड़ दिया। पुलिस ने विधायक और उनके 40-50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।


प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर अरूण कुमार दूबे ने कहा कि वर्दी फाड़ने और पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई भी की जाएगी।
*भदोही में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ निकाला मार्च, पुलिस पर अधिवक्ताओं से बदसलूकी का आरोप*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही विधायक के आत्मसमर्पण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। कोर्ट में सरेंडर के बाद विधायक को जेल भेज दिया गया लेकिन अधिवक्ता आक्रोशित होते दिखाई दिए। अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता शामिल हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही बैठक कर प्रस्ताव पारित किया गया कि 20 सितंबर को कोई एडवर्स आर्डर न जारी किया जाए। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार द्विवेदी और महासचिव सुरजीत सिंह के नेतृत्व में जुटे अधिवक्ताओ ने आरोप लगाया कि विधायक के आत्मसमर्पण के दौरान परिसर में मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ओर से अधिवक्ताओ के साथ मारपीट करने के साथ अभद्रता की गई, जो पूरी तरह से निंदनीय है। हालांकि पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच बातचीत के बाद मामला शांत है लेकिन अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
*खमरिया के सभासदों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन:ईओ पर ऑफिस नहीं आने का लगाया आरोप, कहा- समस्याओं की कर रहें अनदेखी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पंचायत खमरिया के सभासदगण आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को एक पत्र दिया। दिए गए पत्र में सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर समय से कार्यालय ना पहुंचने व नागरिको के समस्या न सुनने का आरोप लगाया। सभासदों ने डीएम से मामले का जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया।नगर पंचायत खमरिया के सभासद का एक प्रतिनिधिमंडल सभासद संजय कुमार के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा। कलेक्ट्रेट पहुंचे सभासदों ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर ईओ पर मनमानी का आरोप लगाया। सभासदों ने बताया कि अधिशासी अधिकारी कार्यालय में नहीं रहते हैं। ऐसे में वार्ड के समस्या के निस्तारण के लिए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचने वाले नागरिकों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। सभासदों ने बताया कि शासन का निर्देश है कि जनता दर्शन लगाया जाए और समस्या का निवारण किया जाए। किंतु नगर पंचायत खमरिया में जनता दर्शन तो दूर ईओ कार्यालय में दिखाई नहीं पड़ते। जिससे नगर की समस्या जस की तस पड़ा हुआ है। सभासदों ने डीएम को पत्र देकर अधिशासी अधिकारी को समय से कार्यालय पहुंचने का मांग किया। जिससे समय रहते समस्या का निराकरण हो सके। इस अवसर पर प्रिया देवी, कुसुम देवी, विजय कुमार, भारत कुमार, निशा मौर्य सहित अन्य सभासद मौजूद रहे।
*भदोही में दिसंबर से ही भरे जाएंगे फार्म न‌ए शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने की कवायद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। राइट टू एजुकेशन ( आईटीई) के तहत गरीब बच्चों को प्राइवेट मोंटेसरी स्कूलों में एडमिशन देने के लिए अब दिसंबर से ही फाॅर्म भरे जा सकेंगे। न‌ए सत्र में आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होगी। इस बार भी आवेदन चार चरणों में ही लिए जाएंगे। हालांकि अप्रैल तक सभी चरणों में बच्चों का प्रवेश पूर्ण कराया जाना है। आरटीई के तहत निजी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 25 फीसदी सीटों पर गरीब बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। जिनके पढ़नें से लेकर काॅपी तक का खर्च शासन स्तर से वहन किया जाता है। शिक्षा सत्र 2024-25 में जनवरी से पहले चरण का आवेदन लिया गया, जबकि चौथे चरण की प्रकिया पूर्ण होने में जून तक का समय गुजर गया। जिससे चौथे चरण में प्रवेश पाने वाले बच्चों का करीब दो महीने का कोर्स पिछड़ गया। जिससे उन्हें पठन - पाठक को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़। 2023 में यह प्रकिया अप्रैल में शुरू हुई थी। जबकि 2024 में उसे बेहतर करने के लिए जनवरी में ही पहले चरण में आवेदन लिया जाएगा। इससे एक अप्रैल से पहले ही चारो चरण में आवेदन करने वाले बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जा सके। बताते चलें कि आरटीई पोर्टल पर करीब 700 विद्यालय पंजीकृत हैं। शिक्षा सत्र 2025-26 में आरटीई के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए दिसंबर से आवेदन लिए जाएंगे। निदेशालय से इसका पत्र आया है। जिसको शत - प्रतिशत प्रभावी बनाया जाएगा। इस आदेश से प्रदेश प्रकिया में काफी सहूलियत मिलेगी। भूपेंद्र नारायण सिंह बीएस‌ए भदोही
*नैनी जेल शिफ्ट किए गए सपा विधायक जाहिद बेग, कड़ी सुरक्षा में भदोही से लाए गए प्रयागराज*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव


भदोही।सपा विधायक जाहिद बेग को शासन से निर्देश मिलने के बाद आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सेंट्रल जेल नैनी भेज दिया गया। फिल्मी अंदाज में पुलिस को चकमा देकर विधायक ने न्यायालय में किया था आत्मसमर्पण। विधायक के खिलाफ नाबालिग को आत्महत्या के लिए उसकाने व बाल श्रम अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं। सपा विधायक जाहिद बेग की आवास पर 9 सितंबर को नाबालिक नौकरानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दूसरे दिन छापेमारी के दौरान एक नाबालिक नौकरानी बरामद की गई । जिसके क्रम में बाल श्रम विभाग द्वारा विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया। उसके बाद जांच टीम में शामिल उप निरीक्षक द्वारा तहरीर देकर नाबालिक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से विधायक व उनके परिजनों की मुश्किल बढ़ गई । विधायक व उनकी पत्नी फरार चल रहे थे। विधायक फिल्मी अंदाज में पुलिस को चकमा देकर सीजेएम न्यायालय में आत्म समर्पण किया। न्यायिक डंडा अधिकारी ने विधायक को 14 दिन के लिए जिला कारागार ज्ञानपुर जेल भेज दिया। आज शासन से निर्देश मिलने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधायक को नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया। वहीं उनके बेटे को वाराणसी जेल भेजा गया।
*जिला अस्पताल की बायोमेट्रिक मशीन एक साल से खराब**

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय और सीएमओ कार्यालय की बायोमैट्रिक (पंचिग) मशीन करीब एक साल से खराब है। चिकित्सकों की लेटलतीफी रोकने के लिए लगी बॉयोमैट्रिक मशीन के साल भर से खराब होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। फिलहाल रजिस्टर पर हाजिरी भरी जा रही है। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की लेटलतीफी रोकने के लिए जिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय में लगभग डेढ़ साल पहले बायोमैट्रिक मशीन लगाई गई थी। जिससे चिकित्सकों की आनलाइन हाजिरी लगती रहे। जिसमें अस्पताल के समय से दो मिनट पहले तक पंचिग करना होता था। इससे यह सहूलियत होती है कि चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी समय से अस्पताल व कार्यालय पहुंचते हैं। जिसका लाभ मरीजों को मिलता है। बीते एक साल से बायोमैट्रिक मशीन खराब होने से ऑनलाइन हाजिरी नहीं हो पा रही है। ।



जानबूझ कर खराब करते हैं स्वास्थ्यकर्मी:

जिला चिकित्सालय में सीएमएस केबिन में लगा पंचिग मशीन एक साल से खराब है। एक व्यक्ति ने बताया कि मशीन को जानबुझ कर अस्पताल के कुछ स्वास्थ्यकर्मी खराब कर देते हैं। करीब डेढ़ साल पहले पंचिग मशीन अस्पताल में लगाई गई थी, कुछ ही दिन बाद तकनीकी दिक्क्तें आ गईं। उसे दोबारा ठीक कराया गया था। मशीन कुछ समय बाद फिर खराब हो गई, जो अब तक सही नहीं हो सकी।


बायोमैट्रिक मशीन में जो तकनीकी दिक्कतें हैं। उसे तत्काल दूर किया जाएगा। इस संबंध में जिला चिकित्सालय के सीएमएस से भी बातचीत की जाएगी। - डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।