नालंदा में गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया गोंगड़ी गांव , दादा पोती को लगी गोली
मानपुर थाना इलाके के गोंगड़ी गांव में सुबह सुबह गोलियों की आवाज़ से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. गोलीबारी में दादा और पोती को गोली लग गई । सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
जख्मी नीतीश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी जबकि दूसरा ज़ख़्मी स्व. लाल दास यादव के 60 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव हैं. दोनों रिश्ते में दादा और पोती लगते हैं.
जख्मी के पुत्र नागेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर गुड्डू यादव ने खेत गए विनय यादव को मारपीट करने लगा. किसी तरह बदमाशों की चंगुल से छूट कर घर की ओर भागने लगा तो आरोपियों ने कई राउंड गोलियां चलाई ।
आरोपी कारू यादव का पुत्र गुड्डू यादव, राधे यादव और सूरज यादव दूसरे पक्ष का विनय यादव का भाई राकेश यादव भी सूरत की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने गया था, उसी पैसा लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें राकेश यादव से आरोपी गुड्डू के साथ मारपीट किया था. उसी विवाद को लेकर सूरत से गुड्डू यादव जब गांव गोंगड़ी पहुंचा और घात लगाकर घटना को अंजाम देने की कोशिश किया. गनीमत रही कि दादी पोती को गोली हाथ में लगी है. जिसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है । एक बच्ची और बुजुर्ग को गोली लगी है दोनों की हालत ठीक है ।
Sep 21 2024, 09:48