झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो ने दोहाकातु पंचायत के ग्राम गडके में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए
![]()
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत दोहाकातु पंचायत के ग्राम गडके में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। तथा लोगों को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के विचारों को लोगों तक पहुंचाएं तथा सभी से अपील की झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है।अभी सभी संप्रदाय के लोगों को एकजुट होकर टाइगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करें। क्योंकि 24 साल के दरमियान में आज तक झारखंडी परिभाषित नहीं हो पाया है । लोगों को अन्य पार्टी से विश्वास धीरे-धीरे खत्म होते दिख रहा है । एकमात्र विकल्प टाइगर जयराम महतो ही है। विनोद बाबू का कथन था कि पढ़ो और लड़ो इसी को चरितार्थ करते हुए वक्त आ गया है की झारखंड में माटी, बेटी, रोटी, अस्मिता की लड़ाई में सभी लोग एकजुट होकर अपने हक और अधिकार को बुलंद करें ।तभी हमें झारखंडियों का हक अधिकार मिल सकता है । इस राज्य में वैकेंसी में पहला अधिकार यहां के नौजवानों को योगदान ,अवसर और अधिकार मिलना चाहिए । क्योंकि भारत का संविधान 309 अनुच्छेद 16 (04) राज्य के हितार्थ में विकसित राज्यों को कंट्रोल करने के लिए बैरियर लगाकर कानून बना सकती है। गांव में टाइगर जयराम महतो के प्रति काफी रुझान है। लोग एक उम्मीद की नजर से टाइगर जयराम महतो को साथ देने की बात कही है । क्योंकि झारखंड में जब तक अच्छा नीति नियम नहीं बन पाता है, झारखंड के बाल बच्चों का भविष्य में सुधार नहीं हो सकता। कानून व्यवस्था सुधार मे करना होगा ।गडके में मुख्य रूप से इजहार अंसारी, सागीर अंसारी, इरफान अंसारी, इश्तियाक अंसारी, मुस्ताक अंसारी, अलीम अंसारी, जफर अंसारी, सलाम अंसारी, जबार अंसारी ,ताहिर अंसारी, सत्तार अंसारी, प्रदीप करमाली, कालेश्वर महतो, उपस्थित थे।








रामगढ : भाजपा नेता और रामगढ़ विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबु के आवासीय कार्यालय रानीबागी में प्रेस वार्ता रखी गई है। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार भारतीय जनता पार्टी के संकल्प यात्रा और अन्य विषयों पर जानकारी दी । उन्होंने परिवर्तन यात्रा के उद्देश्य तथा रोड मैप पर विस्तार से जानकारी दी। परिवर्तन यात्रा भोगनाडीह से 20 सितंबर से प्रारम्भ होकर चाईबासा विधानसभा में 2 अक्टूबर को विशाल जनसभा के साथ समापन होगा। उन्होंने परिवर्तन यात्रा को झारखन्ड की हेमन्त सरकार के वादाखिलाफी और झारखन्ड की घटती मूल आबादी के लिए निशाना बनाना है और जनता के बीच उनके झूठ का पोल खोलना है साथ ही झारखंडी स्वाभिमान और अस्मिता को जगाते हुए हेमन्त सरकार के 5 साल का हिसाब मांगना हैं। झारखंड में बढ़ती घुसपैठियों से यहां के डेमोग्राफी काफी प्रभावित हुए हैं। झारखन्ड के रोटी - बेटी - माटी की रक्षा का संकल्प को लेकर यह परिवर्तन यात्रा होना है। झारखन्ड - कांग्रेस युक्त सरकार के द्वारा झारखन्ड को बुनियादी सेवाओं से वंचित करने की साजिश को उजागर करने को लेकर यह परिवर्तन यात्रा है।यात्रा का नारा है- न सहेंगे, न कहेंगे, बदल के रहेगें। इस परिवर्तन संकल्प यात्रा झारखन्ड की संस्कृति की सुरक्षा, झारखन्ड के युवाओं के भविष्य के सुरक्षा के लिए संकल्प है झारखन्ड में परिवर्तन लाने का। उन्होंने बताया कि यह यात्रा झारखन्ड के 81 विधान सभा क्षेत्र के 200 से अधिक प्रखण्ड से हो कर गुजरेंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा होना है वहीं समापन विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी का सानिध्य प्राप्त होगा। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने बताया कि रामगढ़ जिला में परिवर्तन यात्रा 26 ,27 और 28 सितंबर से पतरातु से गोला चितरपुर,रामगढ़ कैंट , मांडू होते हुए हजारीबाग पहुंचेगी। 27 सितम्बर को रामगढ़ कैंट में जनसभा होना है ।बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद,जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी,विजय जायसवाल , जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदात्त, भीमसेन चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा, नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव और कुणाल दास उपस्थित रहें।




रामगढ : रामगढ़ जिले में बीते दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश के बाद पतरातू डैम का चौथ फाटक आज खोल दिया गया है। बताया गया कि पतरातू डैम के चारो फाटकों खोल कर तीन इंच पानी छोड़ जा रहा है ।डैम का जलस्तर लगातार हो रहे बारिश के बढ़ता जा रहा था। डेम का फाटक खोलने से दामोदर नदी और रजरप्पा में भैरवी नदी भी उफान पर है भैरवी नदी में बना पुल पूरे तरीके से डूब गया है इसके कारण गोला से रजरप्पा मंदिर आने का रास्ता फिलहाल बंद है बताया गया कि अगले दो दिनों तक इसी तरह बारिश पूरे रामगढ़ जिले में होता रहेगा लगातार बारिश के बाद कई जगह पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । रोड में लोग एका दुका देखने को मिल रहे हैं हालांकि धान के किसान लगातार हो रहे बारिश से काफी खुशी महसूस के रहे हैं।
Sep 19 2024, 19:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.4k