narsingh481

Sep 16 2024, 18:40

नानपारा मस्जिद में जलसा ईद मिलादुन्नबी का आयोजन
लखनऊ। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर कैंट रोड कैसरबाग स्थित मस्जिद नानपारा में एक शानदार जलसे का आयोजन किया गया
जिसकी सदारत हाफिज वकारी शफीक इमाम नानपारा मस्जिद ने की।

नबी की शान में नात पढ़ने वाले कारी इजरायल ने एक सुंदर नात पेश की हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शान में सदर हाफिज वाकारी शफीक अहमद ने कहा कि हमारे पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा जमाने को सही राह दिखाने के लिए एक रोशनी बनकर आए।

उन्होंने अपने किरदार से इस्लाम को फैलाया और लोगों को रहने सहने जिंदगी गुजारने का ढंग बताया। मौलाना शारीक नदवी ने कहा कि हजरत मोहम्मद तमाम इंसानियत आलम के लिए रहमत बनाकर भेजे गए। आप हर जानदार के लिए दुनिया में रहमत बनकर आए और इंसानियत की रहनुमाई की l


नानपारा मस्जिद में चलने वाले मदरसे के बच्चों ने तिलावत, नात, तकरीर, हदीस पेश किये। इन सभी बच्चों को मस्जिद में पधारे अतिथियों और नमाजियों ने पुरस्कार भी दिएडॉक्टर जलाल ने भी नाते नबी और आशार पेश किये। ईद मिलादुन्नबी के मेहमानी खुसुशी डॉक्टर नासिर, डॉक्टर अरशद , कारी इसराइल, कारी रफीक, मौलाना इम्तियाज, पार्षद यावर हुसैन रेशू, हाफिज अलीम सहित मस्जिद के तमाम नमाजी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

narsingh481

Sep 16 2024, 16:47

प्रधानमंत्री यूपीनेडा द्वारा गुजरात के गांधीनगर में आयोजित 4th Globle RE-INVEST 2024 समिट में लगाई गई प्रदर्शनी का किया अवलोकन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने रविवार को गुजरात के गांधीनगर में भारत सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय द्वारा आयोजित 4th Globle RE-INVEST 2024 समिट में यूपीनेडा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवलोकन कराया।

ऊर्जा मंत्री ने इस दौरान उत्तर प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रधानमंत्री को जानकारी दी। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना तथा प्रदेश के शहरों को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से संतोष व्यक्त किया और उन्होंने अपने वक्तव्य में भी अयोध्या को मॉडल सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों तथा प्रदेश के अन्य शहरों में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे कार्यों और इसके सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय लाभों की प्रशंसा की।

narsingh481

Sep 15 2024, 20:00

सुरक्षित जीवन का अर्थ, संरक्षा बिना सब व्यर्थ
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ शिल्पी कनौजिया के निर्देशन तथा संरक्षा सलाहकार/यातायात मनोज कुमार पांडेय एवं संरक्षा सलाहकार/लोको अरविन्द कुमार की उपस्थिति मे गोंडा-मनकापुर के मध्य एलसी 245 पीएल एवं एलसी 244 बी तथा मनकापुर रेलवे स्टेशन परिसर में काकुल फाउंडेशन संस्था द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क उपयोगकर्ताओं को रेलवे ट्रैक को अनाधिकृत स्थानों से पार न करने, केवल रेलवे फाटको से ही ट्रैक पार करने और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव न डालने, रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से उचित दूरी बनाए रखने के संबंध मे आम जनमानस को जागरूक किया गया।

narsingh481

Sep 15 2024, 19:50

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित हुआ‌ स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 सितंबर को केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 'स्वच्छता पखवाड़ा' के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय में बिरसा मुंडा छात्र गतिविधि केंद्र एवं अम्बेडकर भवन  व इसके आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया और सभी को स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान में विश्वविद्यालय प्रभारी सेनीटेशन डॉ रवि शंकर वर्मा, अन्य शिक्षकगण, अधिकारीगण, गैर शिक्षण कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहें।
                

narsingh481

Sep 15 2024, 19:40

रक्तदान की परम्परा को जारी रखे डिप्लोमा इंजीनियर्स: कुॅवर बृजेश सिंह
लखनऊ 15 सितम्बर। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लखनऊ मण्डल की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी हृदय सम्राट स्व. आर.के. दत्त के परिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान, वृक्षारोपण, दरिद्रनारायण भोज और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मण्डल स्तर पर विश्वेश्रैया प्रेक्षागृह लोक निर्माण विभाग में इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग कुॅंवर बृजेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस जीवनदायी रक्त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है रक्तदान। स्वस्थ लोगों द्वारा किये गये रक्तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिये किया जाता है। अनेक कारणों से जैसे उन्नत सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्या में बढती जा रही बीमारियों आदि से खून चढाने की जरूरत में कई गुना वृद्वि हुई है, लेकिन रक्तदाताओं की कमी वैसी ही बनी हुई है।  डिप्लोमा इंजीनियर्स का यह कार्य समाज के साथ विभाग के लिए उपलब्धि है। शासकीय दायित्वों के साथ रक्तदान की परम्परा को जारी रखें। डिप्लोमा इंजीनियर इंजीनियरिंग विभागों की रीड है और यह वह पहली कड़ी है जहां से विकास धरातल पर उतरता है।


उत्तर प्रदेश डिप्लोमा यह महासंघ लखनऊ मंडल द्वारा महासंघ के संस्थापक सदस्य हृदय सम्राट स्वर्गीय आर दत्त जी की 36वीं पुण्यतिथि पर अभियंता दिवस के अवसर पर आयोजित बृहद रक्तदान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता इंजीनियर संजीव भारद्वाज ने कहा कि यह नेक कार्य आपके सामाजिक चिन्तन का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन से समाज को बेहतर दिशा मिलती है। इस अवसर पर केजीएमयू की ब्लड एवं ट्रांसफ्यूजन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर तूलिका चन्द्रा जी ने रक्तदान की महत्ता और रक्तान करने के फायदे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान से दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम होता है। रक्तदान से रक्त की चिपचिपाहट कम होती है। रक्तदान से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। शरीर में ज़्यादा आयरन होने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। रक्तदान से शरीर में आयरन का स्तर संतुलित रहता है। रक्तदान से वज़न कम करने में मदद मिलती है। रक्तदान से कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रित रहता है। मण्डल अध्यक्ष इं. राजर्षि त्रिपाठी और सचिव इं. प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर्स इस तरह का आयोजन अपने अपने जिले में किया गया लक्ष्य के अनुसार तीन हजार यूनिट रक्तदान किया गया। इसके अलावा वृक्षारोपण, दरिनारायण भोज के साथ तकनीकि सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दू पर संगोष्ठी का आयेाजन किया गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के समस्त संरक्षक मंडल प्रांतीय अध्यक्ष इं. एच मिश्रा, महासचिव नितेंद्र श्रीवास्तव, इं. एनडी द्विवेदी सहित संम्बद्ध घटक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी गढ़ उपस्थित थे। मंडल अध्यक्ष राजर्षि त्रिपाठी एवं मंडल सचिव प्रदीप शुक्ला ने बताया किइस अवसर पर राजधानी के सभी प्रमुख ब्लड बैंक एसजीपीजीआई किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी बलरामपुर हॉस्पिटल श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल हॉस्पिटल एवं नारायण चौरिटेबल ग्रुप उपस्थित रहे जिम महासंघ के सदस्यों द्वारा कल 234 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजर्षि त्रिपाठी द्वारा की गई एवं संचालन मंडल सचिव प्रदीप शुक्ला द्वारा किया गया।

   

narsingh481

Sep 15 2024, 19:11

तीन लाख रुपए में बने चबूतरे, टैंक रखने के प्रयास मात्र से हुए धराशायी

लखनऊ। भ्रष्टाचार का दीमक सर्वत्र समान रूप से व्याप्त होने के कारण लोगों की गाढ़ी कमाई से अधिकारी और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं l प्रकरण यह है कि, कैंट स्थित सशत्र बल अधिकरण लखनऊ के सामने दो चबूतरों का निर्माण कुछ दिन पहले इसलिए कराया गया था कि, उस पर लोगो के दर्शनार्थ दो टैंक रखवाए जाने थे l सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके निर्माण में करीब तीन लाख रुपए और कुछ का कहना है कि पांच से ग्यारह लाख रुपए खर्च किए गए लेकिन, जैसे ही टैंक को रखने का प्रयास किया गया बालू निर्मित चबूतरे तास के पत्ते की तरह बिखर गए l मौके पर पहुंचे बार के पूर्व महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि, चबूतरों के निर्माण में प्रयुक्त किए गए मटेरियल में बालू के अलावा कुछ भी नहीं है। दोनों चबूतरों को मिटटी भरकर ऊपर से जिस प्रकार से प्लास्टर कर दिया गया है इससे ऐसा लगता है कि, इसके निर्माण में बीस हजार रुपए से ज्यादा का खर्च नहीं आया होगा, उन्होंने यह भी बताया कि, अभी यह जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है कि, इसका निर्माण सेना के इंजीनियरों द्वारा कराया गया है या अधिकरण के रजिस्ट्रार द्वारा और वास्तविक रूप से कितना खर्च आया है, इसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद उचित कार्यवाही के लिए संबंधित उच्च-अधिकारियों से मांग की जाएगी कि, प्रकरण की जांच की जाए कि, इतनी बड़ी रकम एक ट्रक मिटटी और एक ट्राली बालू में खर्च करने का जादू कैसे किया गया l  

narsingh481

Sep 14 2024, 19:00

राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलनवाज खान की अध्यक्षता में सम्पन्न

लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में आज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलनवाज खान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है, जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी मौजूद रहे। इस अवसर पर थानाभवन के विधायक अशरफ अली, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव एवं अनुपम मिश्रा मौजूद रहे।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह ऐसे नेता थे जिन्होंने जाति और धर्म के ऊपर उठकर भाईचारे की बात की। उन्होंने एक ही जाति को मान्यता दी वो जाति  है किसान न कोई हिन्दू न कोई मुसलमान। चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत जिसको बनाने के लिए रालोद कार्यकर्ता बाध्य एवं दृढसंकल्पित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। चुनाव में रालोद के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आयेंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कहा कि हम एनडीए के साथ सभी 10 सीटों पर चुनाव लडने की तैयारी कर रहे हैं।
विधायक अशरफ अली ने कहा कि भारत रत्न चौधरी चरण सिंह मुसलमानों के रहनुमा थे जिन्होेने अपने मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक समुदाय में प्रतिनिधित्व दिया। रालोद ने सदैव पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की लडाई लडी है और वर्तमान में चौधरी जयंत सिंह भी भाईचारा में विश्वास रखते हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्येक कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। रालोद द्वारा आयोजित भाईचारा सम्मेलन हिन्दु मुस्लिम एकता का प्रतीक है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिलनवाज खान, पूर्व विधायक ने कहा कि आज का यह सम्मेलन संगठन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। सफल कार्यक्रम की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुये कई पदाधिकारियों की घोषणा की।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आतिर रिजवी,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष  परिणीता सिंह , सामाजिक न्याय मंच की अध्यक्ष संगीता दोहरे, क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चेयरमैन, प्रदेश प्रवक्ता अंकुर सक्सेना, सम्राट सिंह चौहान,  उस्मान गद्दी, डाॅ इरफान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मिश्रा ने भी चौधरी चरण सिंह की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए रालोद की सदस्यता ग्रहण की।

narsingh481

Sep 14 2024, 16:21

आम जनमानस को समय से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हेल्थ एटीएम संचालन के संबंध में मण्डलायुक्त ने की बैठक
लखनऊ। लखनऊ शहर के स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित हेल्थ एटीएम के संचालन के संबंध में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी सभागार में बैठक आहुत हुई।

बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा नगर के समस्त हेल्थ एटीएम केंद्र संचालक/ऑपरेटरों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया जिससे सेंटर के संचालन में आ रही कुछ समस्याओं की वास्तविकता जाना जा सके। साथ ही त्वरित कर्यवाही की जा सके। संचालनकर्ताओं द्वारा एक-एक कर अपने केंद्र पर आने वाले मरीजों के बारे में एवं उनके द्वारा की जा रही प्रशंशा व सुझावों से मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया और कुछ सेंटरो की आवश्यकतानुरूप स्थल के शिफ्ट किए जाने से अवगत कराया गया।

सेंटर में कुछ स्थलों पर पानी व सीवर की समस्या, वृक्षों की कटाई-छाटाई तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सहित मुख्य दीवारों पर साइनेज बोर्ड लगाने के सुझाव दिए गए। उक्त अवगत कराये गए सुझावों पर मण्डलायुक्त द्वारा तत्काल कर्यवाही व सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह तक समस्त समस्याओं को दुरुस्त करने तथा कम फुटफ़ाल वाले केंद्र का व बैठक में अवगत कराये गए नवीन स्थिलों पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से निरिक्षण करते हुए स्थानांतरण की कर्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में केंद्र संचालनकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया कि नागरिकों को हेल्थ एटीएम द्वारा होने वाली जाचों व स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारियां उपलब्ध कराए साथ ही केंद्र के आस-पास के नागरिकों को इसके प्रति जागरूक भी करे। मण्डलायुक्त द्वारा हेल्थ एटीएम की समीक्षा बैठक निरंतर करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही अवगत कराई गईं अवधि तक समस्त कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी एसजीपीजीआई, योलो हेल्थ लि के प्रतिनिधि सहित लखनऊ स्मार्ट सिटी के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

narsingh481

Sep 14 2024, 16:12

हिंदी भवन में आयोजित हुआ हिंदी दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा हिन्दी दिवस समारोह के शुभ अवसर पर शनिवार 14 सितम्बर, 2024 को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन हिन्दी भवन के निराला सभागार लखनऊ में किया गया।

दीप प्रज्वलन, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण के बाद वाणी वंदना सर्वजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत की गयी। सम्माननीय अतिथि- डॉ रामकठिन सिंह, डॉ श्रुति, डॉ रमेश प्रताप सिंह का स्वागत स्मृति चिह्न भेंट कर  आरपी सिंह, निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा किया गया।

डॉ रमेश प्रताप सिंह ने कहा- हिन्दी भाषा में विस्तार की सम्भावनाएं है। हिन्दी सभी भाषाओं की समुच्य है। भाषा अभिव्यक्ति का साधन होती है। आज की हिन्दी राजभाषा तक सीमित नही है। इसका हिन्दी भाषा से सरल कोई भाषा नही है। हिन्इदी पहले भी समृद्ध थी और आज की हिन्दी में विरासत के तत्व विद्यमान हैं। हिन्दी राष्ट्रभाषा नही बन सकी। उसमें हिन्दी ही नही बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी है, हिन्दी हमारी भावना, संवेदना और संस्कृति है। क्षेत्रीय, प्रान्तीय भाषा कन्नड़, नेपाली हिन्दी को विकसित होने में बाधा डालती है। केशवचन्द्र शेन से हिन्दी को राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनाने में बड़ी भूमिका निभायी थी। हिन्दी भाषा कभी-कभी कमजोर स्थिति में नही रही। देश स्वतंत्रता में हिन्दी साहित्यकारों का काफी योगदान रहा। साहित्यकारों की कालजयी ताकत भी रही जिससे देश स्वतंत्र हो गया। डॉ श्रुति ने कहा - आज हिन्दी भाषा के सम्मुख कई चुनौतियाँ है। हिन्दी में बोलने की अभूतपूर्व क्षमता है। भारत बहुभाषी-विविध संस्कृतियों का देश है। भाषायी संस्कृति को एक सूत्र में बांधने की क्षमता हिन्दी को ही है। हिन्दी केवल एक भाषा ही नही भारत की संस्कृति हैं हिन्दी भारत माता के माथे की बिन्दी है। महात्मा गांधी जी ने एकभाषिता पर काफी बल दिया। हिन्दी में अन्य भाषाओं को समाहित करने की क्षमता है। हिन्दी का शब्द भण्डार निरन्तर बढ़ता जा रहा है। हिन्दी में संप्रेषणीयता की अद्भुत क्षमता है। संचार माध्यम व फिल्मों ने भी हिन्दी को बढ़ावा दिया। अलग-अलग भाषाओं के शब्द को हिन्दी ने अपने में समाहित करती चली जा रही है। हिन्दी को आगे बढ़ाने में आत्मविश्वास की आवश्यकता है। हमारी हिन्दी की भावना देशवासियों में प्रचार-प्रसार करने की आज आवश्यकता है। डॉ रामकठिन सिंह ने कहा - हिन्दी को बढ़ावा देने में विज्ञान परिषद ने 1914 से निरन्तर प्रकाशित होने वाली पत्रिका ’विज्ञान’ ने अहम भूमिका निभायी। अहिन्दी लेखकों में गुणाकरमुले का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। वर्तमान में नई शिक्षा नीति ने भी हिन्दी को अग्रसर करने में प्रयासरत है। हमे अपनी मात्र भाषा में लिखने, बोलने, पढ़ने, सीखने में गर्व का अनुुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अनुवाद के स्थान पर मूल लेखन पर बल देना चाहिए। हिन्दी एक सक्षम भाषा है, जिसमें विज्ञान लेखन की पर्याप्त क्षमता है। उन्होेंने विज्ञान विषय पर केन्द्रित अपनी कविता का पाठ किया। डॉ अमिता दुबे, प्रधान सम्पादक, उप्र हिन्दी संस्थान द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं संगोष्ठी में उपस्थित समस्त साहित्यकारों, विद्वत्तजनों एवं मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।

narsingh481

Sep 04 2024, 17:30

जिओ टैगिंग में उत्तर प्रदेश देश भर में दूसरे पायदान पर किसानो को सशक्त बनाने की दिशा में सहकारिता विभाग का एक बड़ा कदम: जेपीएस राठौर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 977 लाभार्थियों को कृषि अवसंरचना निधि के तहत आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना के तहत 550.00 लाख रुपये (पांच करोड़ पचास लाख रुपये) की राशि के रूप में अतिरिक्त 3 प्रतिशत ब्याज उपादान प्रदान किया जा चुका है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने सहकारिता विभाग को बधाई देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल 5753 प्रोजेक्ट्स के लिए 4630.83 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसमें से 5217 लाभार्थियों को 2593.64 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है, और राज्य सरकार के सहयोग से सहकारिता विभाग किसानो को योजनान्तर्गत लाभ पहुंचाने की ओर अग्रसर है। इसके साथ ही साथ अभी हमने गुड ,बायो एनर्जी,वेल्यू एडेड प्रोडक्ट्स,गोदामों एंव कोल्ड स्टोरेज को बढ़ावा देने के लिए भी ऋण वितरित किए हैं। यह जानकारी प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने दी उन्होंने बताया कि कृषि अवस्थापना निधि योजना के तहत स्थापित प्रोजेक्ट्स की जियो-टैगिंग में उत्तर प्रदेश देश भर में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा, कल 3 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित एआईएफ उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में उत्तर प्रदेश को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए देश में तीसरा स्थान और 2023-24 के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर, केन्दीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के अपर आयुक्त और अपर निबंधक (बैंकिंग) सहकारिता अनिल कुमार सिंह और अपर जिला सहकारी अधिकारी अर्चना राय को पुरस्कार देकर सम्मानित किया हैं। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों के अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम के परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया गया हैं।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी।