बढ़ती जा रही भदोही विधायक की मुश्किलें:पति-पत्नी पर *एक और मुकदमा दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने कराया केस*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही । भदोही विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। विधायक और उनकी पत्नी पर एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह मुकदमा पुलिस ने किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर किया है। भदोही कोतवाली के उपनिरीक्षक हरिदत्त पांडेय ने भदोही विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग पर मुकदमा दर्ज कराया।
विधायक आवास में किशोरी के आत्महत्या किये जाने के बाद सीडब्ल्यूसी, श्रम विभाग के अलावा अन्य टीमें लगातार पूछताछ कर रही हैं। टीम ने विधायक आवास से 15 साल की दूसरी किशोरी को भी बरामद किया था। जिससे पूछताछ के बाद यह प्रकरण संज्ञान में आया था कि विधायक आवास पर किशोरियों के साथ डांट फटकार के साथ मारा-पीटा भी जाता था। जिससे मृतक नाजिया ने दो दिन पूर्व बरामद हुई किशोरी को विधायक आवास से भागने के लिए कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया। पुलिस ने इसी को आधार बनाकर विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। विधायक व उनकी पत्नी के खिलाफ भदोही कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
*रात में सोए युवक का सुबह मिला शव:गले पर मिले चोट के निशान, दुकान पर सो रहा था*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। कोईरौना थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में एक युवक की दुकान पर संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।थाना क्षेत्र के डीघ गांव निवासी दिनेश कुमार 22 वर्ष का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दिनेश बीती रात अपने दुकान पर सोया था सुबह उसका शव मिला। दिनेश की मौत की सूचना से घर परिवार में कोहराम मच गया। दिनेश कटरा बाजार में ट्रैक्टर ट्राली बनाने का काम करता था और दुकान पर ही रात में सोता था । आज सुबह संदिग्ध परिस्थिति में दिनेश का शव दुकान पर मिलने से हड़कंप मच गया । घटना की सूचना मिलती ही लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की भेज दिया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक का शव टीनसेट में मिला है । मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया भेज दिया गया है। थाना पुलिस आगे की विधि कार्यवाही
*भदोही में अचानक बारिश से राहत:किसानों के चेहरे खिले, सितंबर माह में भी गर्मी से निजात पाने में परेशान है लोग*



रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में सोमवार को दोपहर में अचानक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। किसानों के चेहरे भी खिल उठे। जिले में इस वर्ष ठीक-ठाक बारिश न होने से जहां लोग गर्मी से लगातार परेशान है वही किसान अपने फसल को लेकर चिंतित थे।प्रदेश में मानसून आने के बाद भी जिले में ठीक-ठाक बारिश न होने से लोग गर्मी से परेशान थे। दूसरी ओर किसान भी अपने खेती कीयारी को लेकर काफी चिंतित थे। प्रदेश में एक ओर जहां बरसात से बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है तो वही भदोही जनपद में सितंबर महीने में भी लोग गर्मी से निजात पाने में लगे हैं । सितंबर मे जनपद में जून की तरह उमस भरी गर्मी पड़ रही है। आज दोपहर अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिला। आज बारिश हुई तो किसानों के चेहरे भी खिले दिखाई पड़े। किसान अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में बारिश नहीं हुई जिसका परिणाम रहा की खेती भी अच्छी नहीं होगी। किंतु बीच-बीच में हल्की-फुल्की बारिश होने से फसलों को संजीवनी मिल रही है । आज जो बारिश हुई है धान के फसल को लाभ पहुंचाएगी।
*भदोही में 18 सितंबर तक बारिश के आसार*










रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग ने 18 सितंबर तक हल्की से भारी बारिश होने का आसार व्यक्त किया है। मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गंगा तट और उससे सटे बांग्लादेश पर बना गहरा दबाव धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। धीरे-धीरे एक दबाब में कमजोर होने और अगले 48 घंटों के दौरान झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने संभावना है। इससे मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आज से 18 सितंबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसका असर जनपद में भी दिखेगा।
*बढ़ी रहीं गंगा : बाढ़ चौकियां अलर्ट, भदोही में 78.68 मीटर तक पहुंचा गंगा का जलस्तर; कई इलाकों में कटान*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गंगा नदी ने खतरे की घंटी बजा दी है। तेजी से बढ़ रहा जल स्तर देख गंगा के किनारे के लोग अलर्ट हो गए हैं। जलस्तर 10 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। सीतामढ़ी स्थित केंद्रीय जल आयोग के मीटर गेज पर जलस्तर 78.68 मीटर पहुंच गया। बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती कुछ गांव में कटान शुरू हो गया है। वहीं लोग भी सहम गए हैं। पश्चिमी यूपी में हो रही तेज बारिश के कारण गंगा का पानी तेजी से बढ़ रहा है। जिले में गंगा का जलस्तर बीते गुरुवार से ही 10 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। रविवार शाम तक जलस्तर 78.68 मीटर के करीब पहुंच गया।गंगा में नौका संचालन बंद बढ़ते जलस्तर के कारण नौकाओं का संचालन सुबह से ही बंद कर दिया गया है। सीतामढ़ी में उड़िया बाबा के आश्रम का नींव पानी में डूब गया। बारीपुर गंगा में बने बंधे के नाले से बाढ़ का पानी किसानों के खेतों की ओर जाने लगा है। नारेपार और बारीपुर के मल्लाह बस्ती के नजदीक बाढ़ का पानी आ चुका है।

अधिशासी अभियंता नहर सुधीर कुमार पाल ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। चेतावनी बिंदु 80 मीटर से अब केवल एक मीटर नीचे पानी है। कुछ गांवों में आंशिक कटान की सूचना है। उफनाई गंगा और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने सीतामढ़ी और धनतुलसी सहित नौका संचालन वाले गंगा घाटों पर नाव के संचालन पर रोक लगा दिया है। नौका संचालन बंद होने से गंगा आर पर आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उफनाई गंगा के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने उचित कदम उठाते हुए नौका संचालक पर रोक लगा दिया है। यह रोक जलस्तर घटने तक जारी रहेगा।


क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक और लेखपाल दिवाकर यादव ने सीतामढ़ी गंगा घाट पर पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

बाढ़ चौकियां अलर्ट, बढ़ाई निगरानी

गंगा के जलस्तर में अचानक हुए बढ़ोत्तरी के बाद तटवर्ती इलाकों की चिंता बढ़ गई है। तटवर्ती इलाकों में स्थापित 22 बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। जहां तैनात मजिस्ट्रेट 24 घंटे एक-एक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। जिले में गंगा के तटवर्ती इलाके मवैयाथान सिंह, इटहरा, छेछुआ, भुर्रा समेत औराई के क्षेत्र के तटिय इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। हालांकि प्रशासन के अनुसार फिलहाल खतरे की आशंका नहीं है। एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
*भदोही में गणेश पूजन उत्सव का भव्य समापन:हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगे*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे चल रहे गणेश पूजनोत्सव मे पूजन पंडालो मे स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा रविवार को विसर्जित की गई। पूजन समितियों की ओर से डीजे व गाजे बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा में शामिल लोग अबीर गुलाल उड़ाते और जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। रास्ते मे जगह जगह आस्थावान श्री गणेश जी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्प वर्षा कर रहे थे।जयकारे से पूरा नगर गूंजायमान रहा।


प्रतिमा विसर्जित करने के लिए पूजन समिति द्वारा अलग अलग शोभायात्रा निकाली गईlआरती पूजन के उपरांत फूलों से सजे वाहन पर प्रतिमा रखकर धूमधाम से निकाली गई शोभा यात्रा पूरे नगर का भ्रमण करते हुए इब्राहिम पुर नहर पुलिया पर पहुची जहा विधि विधान पूर्वक प्रतिमा विसर्जित की गईl न्यू गणेश उत्सव मंडल नोनियान गली ज्ञानपुर रोड राजेश कुमार गुप्ता,प्रदीप शर्मा,राजकुमार चौहान,संतोष चौरसिया,संदीप शर्मा,किशन मौर्य, चिंटू पाल,संदेश मौर्य व अन्य रहे l


श्री गणेशोत्सव मण्डल क्लब पश्चिम मोहाल दशरथ मोदनवाल, बनारसी, सूरज, रोहित, श्यामू, भोला, सुनील, गोपाल,संतोष मोदनवाल, कमलनयन,विरेद्र पांडेय,रवि यादव व अन्य रहेl श्री गणेश पूजा उत्सव खड़हट्टी मोहाल जिसमें मुख्य रूप से पवन सेठ,आलोक जायसवाल, संजय गुप्ता,सुनील सेठ गोपाल सेठ आदि लोग मौजूद रहे।गणेश उत्सव मंडल सदर मोहाल बाबूराव, विजय कौशल सूरज गोरड,कृष्ण निकम,विनित कुमार मिश्रा,कृष्ण कुमार खटाई,  रमेश कौशल,अवधेश कुमार, बाबा कौशल,अरुण कुमार मिंकू ,दीपक मोदनवाल व अन्य रहे।


गोपीगंज नगर के चुड़िहारी मोहाल में श्री गणेश उत्सव  मण्डल सुनीता गुप्ता,मंजू गुप्ता,शिवानी, काजल, सौम्या,रागिनी,साक्षी,कृष्णा,अमन,हिमांशु,निशान,रोहित,हर्ष,खुशी व अन्य रहे।
*सपा MLA के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया:गिरफ्तारी की डर से पत्नी समेत अंडर ग्राउंड हुए जाहिद बेग, समर्थकों में छाई मायूसी*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही जिले में सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विधायक और पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद ही पति-पत्नी गिरफ्तारी के डर से आवास छोड़ कर फरार हो गए। उधर, आवास पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे को हिरासत में ले लिया। किशोरी से उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने और बंधुआ मजदूरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गए। विधायक व उनकी पत्नी ने शनिवार को ही आवास छोड़ दिया। रविवार को विधायक के आवास पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। कोतवाली में विधायक के बेटे से पूछताछ चल रही है। विधायक के आवास पर सुबह से ही सपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।भदोही नगर के पचभैया वार्ड स्थित सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर बीते आठ सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। किशोरी बीते नौ सालों से विधायक आवास पर काम करती थी। घटना के अगले दिन श्रम विभाग, सीडब्ल्यूसी और पुलिस की टीम ने आवास से एक और नाबालिग किशोरी को बरामद किया।किशोरी के मां-बाप और परिजनों के साथ बरामद किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ बंधुआ मजदूरी, उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। इधर, मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही गिरफ्तारी के डर से विधायक और उनकी पत्नी आवास छोड़कर अंडरग्राउंड हो गए।रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह के साथ पुलिस टीम विधायक आवास पर धमक पड़ी। पुलिस ने आवास से विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई। दूसरी तरफ विधायक के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं का भी जमावड़ा है। आवास पर पुलिस का पहरा भी बढ़ा दिया गया है।
*शिव प्रकाश हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, 6 नाबालिग गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में गला घोंटकर मार डाला था*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही के खेतलपुर गांव में चरी के खेत में 13 सितंबर को एक युवक की हत्या कर शव फेंका गया था. पुलिस ने इस घटना का 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 6 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।खमरिया नगर के वार्ड नंबर 7 अकबरपुर निवासी शिव प्रकाश प्रजापति (16) की हत्या कर शव चरी के खेत में फेंक दिया गया था. घटना 13 सितंबर की ही है. इस मामले में परिजनों द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया था ।पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए औराई थाना क्षेत्र के 6 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो हत्या की वजह सामने आई. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि एक लड़की से सभी लोग बात करते थे. इसी को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद शिव प्रकाश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. योजना के तहत शिवप्रकाश को बुलाया और शराब पिलाई गई. जब वह काफी नशे में हो गया तो रस्सी से गला घोंटकर मार डाला. पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर घटना कारित की गई. इस मामले में 6 नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. सभी की उम्र 13 से 15 साल तक की है।
*सीएमओ ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण:लापरवाही बरतने पर आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों का रोका वेतन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सीएमओ डाॅक्टर एसके चक ने विभिन्न टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया। जहां लापरवाही बरतने पर छह स्वास्थ्यकर्मियों का सात दिन का वेतन रोका गया है।उन्होंने अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। उपकेंद्र पर तैनात एएनएम को मुख्यालय पर निवास करने के लिए निर्देशित किया। उपकेंद्र रामपुर कायस्थान पर एएनएम अंजु और मतेथु प्रथम पर एएनएम अंतिमा की तैनाती है, जो मुख्यालय पर निवास नहीं करती हैं और न ही केंद्र पर प्रसव करवाती हैं। इनका सात दिन का वेतन रोका गया।गोपीगंज सीएचसी के आरआई सुपरवाइजर विमल कुमार, डीघ के ऋषि ज्ञानेश और दुर्गागंज के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण नहीं करते हैं। सुरियावां के एआरओं राजेद्र प्रसाद यादव केंद्र पर मौजूद नहीं रहते हैं। जिसे लेकर सभी स्वास्थ्यकर्मी का सात दिन का वेतन रोका गया है।
*कोइरौना में लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, किनारे बसे लोगों में डर का माहौल, चेतावनी बिंदु से 2.90 मीटर दूर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा के जलस्तर में शनिवार को प्रति घंटे 8 से 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जो बीते एक दिन पहले और भी तेज गति 18 सेमी प्रति घंटे की गति से हो रहा था। फिलहाल इतनी तेज गति से हो रही जलस्तर वृद्धि पिछले वर्षों की तुलना में असामान्य है। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, सीतामढ़ी में केंद्रीय जल आयोग के मीटर गेज पर गंगा का स्तर 77.30 मीटर तक पहुंच चुका है। हालांकि चेतावनी बिंदु 80.20 मीटर और खतरे का बिंदु 81.20 मीटर पर है। लेकिन अप्रत्याशित गति से जलस्तर में वृद्धि चिंता का विषय बनी हुई है ‌ जिले में अब तक गंगा का अधिकतम स्तर मौजूदा जलस्तर के आसपास तक ही पहुंचा था। लेकिन इस बार जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है जिससे स्थिति गंभीर होती जा रही है। तटवासी गांव के लोगों का कहना है कि केंद्रीय जल आयोग के मीटर गेज पर जल स्तर जो भी लेकिन वास्तव में जलस्तर अब तक सबसे अधिकतम ऊंचाई पर पहुंच चुका है। जानकारों का कहना है कि इस अप्रत्याशित जलस्तर वृद्धि का मुख्य कारण बांधों से छोड़ा गया पानी और असामान्य बारिश है। प्रशासन ने संभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की योजना बनाना शुरू कर दी है, याकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। जलस्तर में यदि वृद्धि इसी गति से जारी रही, तो यह अगले कुछ दिनों में चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच सकता है।