*सैनिक संजीवनी स्कूल नेरी मे मासिक सत्संग का आयोजन*
*रमन वर्मा *
महोली(सीतापुर )सैनिक सजीवनी स्कूल नेरी मे किया गया आयोजन जिसमे प्रोजेक्टर के द्वारा सत्संग दिखाया गया जिसमे संत परम पूज्य परमेश्वर स्वरूप सदगुरुदेव तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज बताते हैं। संत समागम, हरि कथा, तुलसी दुर्लभ दोय। सूत दारा और लक्ष्मी यह तो पापी घर भी होए।।
अर्थात धन-धान्य , सुख-समृद्धि, सुन्दर नारी तो जन साधरण, चोर, बदमाश, हत्यारे और कुकर्मी के घर भी जरूर मिल जाते हैं। जहां संतों की वाणी कोसों दूर भी सुनायी नहीं देती।
लेकिन संत का समागम जहां परमेश्वर की यथार्थ जानकारी मिले उनका नाम जपने का मौका मिले ऐसा कोई विरला ही घर होतास्पस्ट है कि एक मौके के स्वरूप में प्राप्त हुआ यह मानव जीवन परमात्मा की शास्त्रविधि अनुसार साधना करके मोक्ष प्राप्त करने के लिये ही मिलता है ।
लेकिन यह बेहद दुखद है कि सत्संग के अभाव में हम एसे महत्वपूर्ण जीवन को 4 दिन की जिंदगी है मौज मस्ती करके सुखी होने को जीवन का आधार मानकर जीते हैं । जिससे अंततः दुख भरे भयानक परिणामों को अनगिनत बिमारियो या अन्य कष्ट के रूप मे झेलना पड़ता कि
।सत्संग सयोजक आदर्श दास ने बताया कि हर माह मे एक बार सत्संग का आयोजन सैनिक संजीवनी स्कूल मे किया जाता कि
इस अवसर पर जिला सेवादार श्रीकृष्ण दास, महेश दास, सत्यप्रकास दास, प्रयाग दास आदर्श दास सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे.
Sep 16 2024, 15:12