सांसद राकेश राठौर ने शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर दी सांत्वना
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला शेख टोला निवासी पति पत्नी एवं मासूम जिनकी एक ट्रेन हादसे में विगत बुधवार को मौत हो गई थी उनके परिवार को सांत्वना देने के उद्देश्य से शनिवार देर रात्रि सांसद राकेश राठौर उनके आवास मोहल्ला शेख टोला पहुंचे और उन्होंने शोक संतृप्त परिवार को संतावना देते हुए कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं अगर आपको मेरी कोई भी जरूरत महसूस हो तो आप मेरा नंबर ले लीजिए और आप जब भी कॉल करेंगें तो मैं आपकी सेवा में हाजिर हो जाऊंगा, उन्होंने परिवार के लोगों के साथ-साथ पास पड़ोसियों से भी उनका दुख दर्द और हाल चाल जाना उनके साथ में सभासद डॉक्टर आफताब अहमद, सोनू सभासद मोबीन अहमद सभासद सोहेल अहमद, ,नसीमुद्दीन, देवी दयाल, प्रताप सिंह, किशोर कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न
लहरपुर सीतापुर स्थानीय तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर रविवार को सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राजू गिरी ने की और कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा ने किया। बैठक में पिछले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी बूथों पर प्राप्त मतों को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होती है संगठित कार्यकर्ता ही पार्टी को जीत दिलाते हैं। उन्होंने इस मौके पर भाजपा सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा कि, महंगाई, भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी चरम सीमा पर है किसान नौजवान सभी परेशान हैं उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राजीव गिरी, नगर अध्यक्ष मेराज महबूब, सोहेल खान, जकी प्रधान, मुन्ना, विजय वर्मा, भागीरथ मौर्य, अललन खां नगर अध्यक्ष तंबौर, जावेद खान, डा0हाशमी सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वामन द्वादशी का पर्व धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक संपन्न
लहरपुर सीतापुर वामन द्वादशी के पावन अवसर पर रविवार को नगर के विभिन्न मंदिरों से भगवान के सिंहासनों को श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर भगवान को जल विहार करा कर पूजा अर्चना आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध टांडा सालार मोहल्ले से जल विहार कमेटी के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति भगवान का सिंहासन ढोल नगाड़े, गाजे बाजे, अबीर गुलाल उड़ाते भजन कीर्तन पर नाचते गाते श्रद्धालुओं द्वारा निकाला गया जिसमें भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सुंदर सजीव मंचन किया गया, झांकियों को देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। खतराना चौराहे पर विभिन्न मंदिरों से आए सिंहासनों का पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया और लोगों को शरबत का वितरण किया गया, सभी सिंहासन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में जमा हुए, वहां से सभी सिंहासन भजन कीर्तन के साथ श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तलाब तीर्थ पर पहुंचे जहां पर भगवान को जलविहार करा कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया और लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल सभी संवेदनशील मौके पर मौजूद रहा और पक्के तालाब तीर्थ पर किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सीढ़ियों पर पुलिस बल तैनात रहा। देर शाम सभी सिंहासन भारी पुलिस सुरक्षा में अपने अपने विभिन्न मंदिरों के लिए रवाना हो गए और जल विहार कार्यक्रम धूमधाम व सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जल विहार कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र यादव, आकाश रस्तोगी के साथ साथ श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर, श्री बिहारी जी मंदिर, जग्गा जिया मंदिर, छोटेबालाजी मंदिर, खरे मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के सिंहासनों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से तेजवापुर खनियापुर में घुसा बाढ़ का पानी
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम तेजवापुर, खनियापुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के पानी से लोग परेशान घरों में घुसा पानी, गांव के मुख्य मार्ग पर भरा पानी। बाढ़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी भदफर धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए सुरक्षित स्थान पर ठहरने की सलाह दी और कहा कि पानी बढ़ सकता है सभी लोग सतर्क रहें, रात में पानी ज्यादा बढ़ाने की आशंका है इसलिए विशेष सतर्कता बरतें।
भारत माता के माथे की बिंदी है ये हिंदी
लहरपुर सीतापुर स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में हिन्दी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के छात्र/छात्राओं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ,N.S.S. के स्वयं सेवक/ सेविकाओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया । इस मौके पर एनएसएस की छात्रा सारिका मौर्य तथा अन्नू विश्वकर्मा ने हिंदी भाषा की गरिमा ,महत्ता तथा उसके विकास व प्रचार प्रसार के विषय में विस्तार से चर्चा की ।कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने हिंदी भाषा के विषय में बताया कि हिंदी जन जन की भाषा है इसे सरलता से सीखा जा सकता है इसकी मधुरता और सरलता अतुलनीय है। प्रवक्ता विनोद कुमार शुक्ल ने हिंदी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिंदी के महान राष्ट्रीय कवि व लेखक भारतेंदु हरिश्चंद्र की पंक्तियों निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल । बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को शूल ।को दोहराते हुए हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि किसी राष्ट्र के उत्थान तथा उसकी एकता अखंडता में उसकी भाषा का बहुत महत्व होता है। ।इस अवसर पर हिंदी की शिक्षिका नीता सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए एवम शिक्षक रमेश चंद्र मिश्र ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा भारत माता के माथे की बिंदी है ये हिंदी, जन जन की बंदनीय और मां सम है ये हिंदी । हिंदी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है । विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने अपने समापन भाषण में हिंदी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।
श्रद्धा एवं उल्हासपूर्वक अबीर गुलाल उडाकर भगवान गणेश की प्रतिमा का किया गया विसर्जन
लहरपुर सीतापुर गणपति महोत्सव के तहत शुक्रवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ भगवान श्री गणेश प्रतिमा का क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में विसर्जन किया गया। ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी शोभित रस्तोगी ने अपने आवास पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना विधिविधान से पूजा अर्चना के उपरांत की थी। शुक्रवार को विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की, पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली, खतराना चौराहे पर उपस्थित श्रद्धालुओं व पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की , उसके उपरांत प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का अगले वर्ष जल्दी आना गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला मैं स्थित पूजा पंडाल में भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुती कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण समारोह पूर्वक संपन्न
लहरपुर सीतापुर स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, समारोह पूर्वक संपन्न । खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, एक आदर्श शिक्षक को सदैव अध्ययनशील होना चाहिए इससे शिक्षकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है, प्रशिक्षण में तमाम तकनीकी बारीकियों पर चर्चा होती है जिससे नई - नई शिक्षण विधियों का ज्ञान होता है, वर्तमान समय में निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता है इसे सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता और लगन से कार्य करें जिससे बच्चों को निर्धारित समय में निपुण लक्ष्य प्राप्त कराया जा सके। इस मौके पर प्रशिक्षक अनवर अली, सुरेश कुमार, पुष्पेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लेखाकार पंकज वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, प्रतिमा लोधी एवं पवन मित्तल ,सिकल वर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के माध्यम से कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में राजा राम, नूरसबा, रेखा देवी, त्रिवेंद्रम चौधरी, राजेश कुमार मोहम्मद अहमद अंसारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अज्ञात जंगली जानवर ने भैंस की पड़िया को बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम बेलवा डिंगरा में जंगली जानवर के द्वारा पडिया का शिकार किए जाने पर गांव में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम के द्वारा कांबिंग कर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलवा डिगुरां निवासी बशीलाल पुत्र रामलाल के दरवाजे पर खूंटे से 5 महीने की भैंस की पड़िया बंधी थी, जिसे अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा मंगलवार देर रात गन्ने के खेत में घसीट कर ले जाकर उसे निवाला बनाया गया। प्रातः गृह स्वामी के जागने पर पडिया को खूंटे से गायब देखकर उसके घसीटने के निशानों को देखते हुए गन्ने के खेत में पडिया का खाया हुआ शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों ने लाठी डंडों से लैस होकर अज्ञात जंगली जानवर की तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका, जिस पर ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में वन दरोगा अरविंद गिरी, ओमप्रकाश वन दरोगा, वाचर गजराज, लालाराम ,रमेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर लोगों को जागरुक करते हुए बचाव के लिए खेतों में लाठी डंडों सहित समूह में जाने का सुझाव दिया।
अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना 50000 की नकदी सहित उड़ाये सोने चांदी के जेवर
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला  में  चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, ₹50 हजार की नकदी सहित सोने चांदी के जेवर उड़ाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी रमेश पुत्र सियाराम के घर बीती रात घर में मुख्य दरवाजा ना लगा होने पर चोर घर के अंदर घुस गए, परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे चोरों ने घर के अंदर घुसकर कमरे  का दरवाजा खोलकर बक्से में रखे प्रधानमंत्री आवास योजना के ₹50 हजार की नकदी व सोने चांदी के जेवर और बच्चों के कपड़े चोरी कर  फरार हो गए, प्रातः लगभग 4 बजे रमेश ने छत से उतर कर नीचे आने पर कमरे  का दरवाजा खुला देखा और गैलरी में सामान व बक्सा बिखरा पड़ा हुआ देखकर चोरी की जानकारी हुई, कमरे में जाकर देखने पर रुपए, जेवर व कपड़ों को गायब देखकर  पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची 112 पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।
सपा एमएलसी और पूर्व सांसद कैसर जहां का नगर भ्रमण के दौरान हुआ भव्य स्वागत
लहरपुर सीतापुर समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य और उपनेता प्रतिपक्ष जासमीर अंसारी व पूर्व सांसद कैसर जहां ने नगर भ्रमण कर व्यापक जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया, इस मौके पर नगर वासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। नगर के मोहल्ला गांधीनगर में उनके समर्थकों व मोहल्ले वासियों ने जासमीर अंसारी व पूर्व सांसद कैसर जहां का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया, जासमीर अंसारी और कैसर जहां ने लोगों के स्नेह और प्यार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सगीर खान, आरिफ, मुशीर अहमद, रईस अहमद, बशीर अहमद कुर्रेशी, अब्दुल मोबिन, सहित अन्य लोगो के द्वारा स्वागत किया गया। जन मिलन के दौरान दौरान अफजल, सनी, सुमैर, काशिफ, शोहराब, चिंटू, खुर्शीद, जलीस, अनवर, बशीर अहमद, आफाक अंसारी, तालिब बाबा, मुन्ना, सईद अहमद, नौशाद अहमद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।