नालंदा:- मुस्कान पत्तल उद्योग युवक लगाकर लाखों कमा रहे हैं, उद्योग में 10 लोगों को मिला रोजगार आज के युवाओं में रोजगार पाने की होड़ लगी रहती है,
नालंदा के एक युवा ने इस परिपाटी को तोड़ते हुए न केवल स्वयं के लिए रोजगार सृजित किया, बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार देने का बीड़ा उठाया है। रहुई प्रखंड के भागन बिगहा निवासी रवि रंजन पांडे ने अपने इस साहसिक कदम से यह साबित कर दिया है कि जहाँ चाह है, वहाँ राह है। दो वर्ष पूर्व, रविरंजन ने अपने घर से ही एक लघु उद्योग की शुरुआत की। आज, उनका यह उद्यम न केवल फल-फूल रहा है, बल्कि 10 अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार प्रदान कर रहा है। रवि के अनुसार, "मैंने यूट्यूब से इस उद्योग की बारीकियाँ सीखीं। हमारा फोकस पेपर प्लेट, पेपर ग्लास, गुपचुप प्लेट और दोना जैसे उत्पादों पर है। उद्यम की शुरुआत के बारे में रवि बताते हैं, "मुझे हमेशा से ही अपना मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट बेचने में रुचि थी। मैंने शुरू से ही दूसरों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था।" उनका मानना है कि थोड़े से प्रशिक्षण और लगभग 50,000 रुपये की प्रारंभिक पूंजी से कोई भी इस तरह का उद्यम शुरू कर सकता है। आर्थिक पहलू पर बात करते हुए रवि ने बताया कि वे प्रति माह लगभग 50,000 रुपये की बचत कर पा रहे हैं। लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि वे अब दूसरों को रोजगार दे पा रहे हैं। उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी भी अपनी स्थिति से संतुष्ट हैं। एक कर्मचारी ने बताया, "घर के पास ही रोजगार मिलने से हम अपने घरेलू कामों के साथ-साथ यहाँ भी काम कर पैसे कमा पा रहे हैं। रवि के "मुस्कान लघु उद्योग" में हाइड्रोलिक मशीन, सिंगल डाय, डबल डाय, लेमिनेशन मशीन और कॉफी कप मशीन जैसे आधुनिक उपकरण लगे हुए हैं। इन मशीनों की मदद से पत्तल, कटोरी, कॉफी कप और प्लेट जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं। स्थानीय बाजार में इन उत्पादों की अच्छी मांग है। थोक व्यापारी सीधे प्लांट से ही माल खरीदते हैं। हरनौत, चंडी, बिहार शरीफ, रहुई और नूरसराय जैसे आसपास के बाजारों में भी इन उत्पादों की आपूर्ति की जाती है। रवि रंजन पांडे की यह सफलता गाथा नालंदा के अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गई है। यह कहानी दर्शाती है कि कैसे एक व्यक्ति की पहल न केवल उसके जीवन को बदल सकती है, बल्कि समाज के लिए भी लाभदायक हो सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में और भी युवा इस तरह के नवाचारी उद्यमों की ओर रुख करेंगे, जिससे न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।
Sep 15 2024, 15:09