upadhyaykrishna555

Sep 14 2024, 20:45

हरिऔध कला सभागार में साहित्यानुरागी संस्था के तत्वावधान में हिंदी दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
निजामाबाद (आजमगढ़ ) l हिन्दी दिवस के अवसर पर साहित्यानुरागी संस्था के तत्वावधान में हरिऔध कला भवन के  सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ आर एन त्रिपाठी  विशिष्ट अतिथि डॉ अंगिरा भारद्वाज , मुख्य वक्ता  राजीव रंजन  तथा रवीन्द्र कुमार शर्मा रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माला पहनाकर  किया गया। तत्पश्चात रोशनी गौड़ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा संस्था के स्मारिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों की काब्य प्रस्तुति सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजीव रंजन द्वारा विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती सरोज यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप शिक्षा निदेशक व शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर के प्रधानाचार्य अमरनाथ राय व संचालन डॉ राजेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दी शोध एवं संवर्धन अकादमी आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री रुद्र नाथ चौबे रुद्र , महामंत्री श्री लालबहादुर चौरसिया लाल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल स्नेहिल , उपाध्यक्ष  देवेन्द्र तिवारी देव, विजेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव करुण,बालेदीन बेसहारा, शैलेन्द्र मोहन राय अटपट आदि मौजूद रहे । 
अंत में साहित्यानुरागी की संरक्षक डॉ मालती मिश्रा  ने आए हुए अतिथियों एवम साहित्यानुरागी जनों का आभार प्रकट किया।

upadhyaykrishna555

Sep 14 2024, 11:52

माई के प्यार बाबू ची के दुलार बा हिंदी। हिंदी दिवस पर अनीता राज की कविता एक बार जरूर पढ़ें
माई क प्यार , बाबू जी क दुलार ह हिंदी , जेवना माटी में हम लिहनी जनम , ओहि माटी क संसार ह हिंदी ।। अंचरा में लुकाई मयरिया , माई कहल सीखवनी , कांधे पर बैठाई बाबू जी , तरई गिनल सीखवनी । माई के छोरवा से जुरल ममता क सार ह हिंदी । जेवना माटी में हम लिहनी जनम । ओहि माटी क संसार हार्दिक हिंदी ।।। भाई के राखी में मस्ती , होली के टोली क हस्ती , दीप खुशी घर घर जले , अमीर चाहें गरीब क बस्ती । एकता क भाईचारा , प्रेम मिलन क त्योहार ह हिंदी ।। जेवना माटी में हम लिहनी जनम । ओहि माटी क संसार हार्दिक हिंदी ।।। दादुर मोर पपीहा कोयल , गऊ माता के बोल बा सोहत , "अनीता" हिंदी सब बोलत , जड़ चेतन में रस बा घोरत ।नेह गंठजोर‌ में सबके जोरत ,हिय क मिलनसार ह हिंदी।। जेवना माटी में हम लिहनी जनम । ओहि माटी क संसार ह हिंदी ।

upadhyaykrishna555

Sep 13 2024, 22:33

नेशनल हाईवे पर खोजापुर के पास दुर्घटना में एक की मौत दो घायल
निजामाबाद (आजमगढ़ )।  सिधारी थाना  अंतर्गत खोजापुर में नेशनल हाईवे वाराणसी लुंबिनी मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन के एक नियम विरुद्ध बने कट पर अचानक से 90 डिग्री मुड़ जाने पर अपनी लेन से आ रही कार भिड़ गई। घटना में कार सवार बुजुर्ग पूर्व प्रधान 70 वर्षीय रमाकांत सिंह निवासी करमहा डिंगुरपुर थाना महराजगंज की मौके पर ही मौत हो गयी ।जबकि कार चला रहे उनके पुत्र दुर्गविजय सिंह और पीछे बैठे बृजेश मिश्र निवासी महरूपुर थाना महराजगंज घायल हो गए।  मऊ नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी सवार लोग मौके से भाग निकले। 
रमाकांत सिंह अपनी दवा लेकर वाराणसी से वापस घर लौट रहे थे। जो रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। बता दें कि रमाकांत सिंह वर्ष 2002 में हत्या के एक मुकदमे में जेल में लोअर कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। 30 अगस्त को ही उनको हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से वाराणसी में जहां से दवा चल रही थी वहीं पर वह दवा लेने गए थे। 
शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुक्रवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

upadhyaykrishna555

Sep 13 2024, 21:51

मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर, सवार घायल
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के  बड़ागांव हुसामपुर  गांव के पास दो  मोटर साइकिल की  आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
 निजामाबाद निवासी आलमगीर निवासी  फरिहा की तरफ से निजामाबाद जा रहे थे।  निजामाबाद की तरफ से मोहम्मद उमर करीब  पुत्र कमरजैया निवासी कतरा थाना  मेहनगर फरिहा की तरफ से रफ्तार में आ रहा था।  दोनों की बाइक  बड़ा गांव हुसामपुर  गांव के  इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे थे ।  मोटर साइकिल आपस में टक्कर हो गई । जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनको उठाया गया और निजी वाहन से दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है। 
घटना की सूचना मिलने पर फरिहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों मोटर साइकिल को पुलिस चौकी ले गयी।

upadhyaykrishna555

Sep 13 2024, 16:41

अहरौला में हुआ कृषि मेला का आयोजन, दी गयी जानकारी
निजामाबाद आजमगढ़। कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण के अंतर्गत किसान जागरूकता कार्यक्रम एवं कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन विकासखंड अहरौला के ब्लॉक सभागार में किया गया। 
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद , विशिष्ट अतिथि श्री बालमुकुंद सिंह ,  हनुमान सिंह , एवं  रविंद्र प्रताप सिंह थे । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अलोक कुमार  ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी (कृषि) शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। एडीओ (कृषि रक्षा) श्याम सलोने तिवारी  कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह,  किसलय यादव , सिद्धार्थ शेखर सिंह, बलबीर सिंह, सन्तोष कुमार, राम सुरेश वर्मा एवं वृजेश मौर्या मौजूद थे।

upadhyaykrishna555

Sep 12 2024, 21:38

फरिहा में ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में एक बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मृतक का नाम सुराती गोंड पुत्र लोटू गोंड 65 वर्ष फरिहा गांव के कहराना मुहल्ले के निवासी थे। वह  शाम को फरिहा चौक पर जा रहे थे कि आजमगढ़ कि तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।जिससे उनको मृत्यु हो गयी । ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही  फरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया ।

upadhyaykrishna555

Sep 12 2024, 21:22

फरिहा कप्तानगंज मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की आस बढ़ी , मिट्टी के लिये गये नमूना

निजामाबाद (आजमगढ़)। फरिहा रेलवे स्टेशन से पूरब फरिहा कप्तानगंज मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा ओवरब्रिज निर्माण हेतु मिट्टी का नमूना लिये जाने से लोगों की आस जग गयी है। कि जाम से निजात मिलेगी।
 निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन के सामने निजामाबाद फरिहा रोड पर अक्सर रेलवे फाटक बंद हो जाया करता है। जिसके कारण लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों ने मार्ग पर कई बार ओवर वृज निर्माण की मांग किया। बृहस्पतिवार को रेलवे विभाग द्वारा रेलवे फाटक के उत्तर की तरफ बड़ागांव के सरहद तक और दुसरी तरफ फरिहा चौक से पहले बघौरा गांव तक निजामाबाद फरिहा मार्ग पर सड़क के किनारे  टीम द्वारा मिट्टी सर्वे किया गया। टीम  द्वारा जगह जगह गड्ढे खोद कर और मशीनों से काफ़ी अंदर तक कि मिट्टी निकाल कर ओवर ब्रिज बनाने के लिए जॉच के लिए मिट्टी लखनऊ ले गए है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 फरिहा रेलवे स्टेशन पर जब से मॉल गोदाम बन गया है ।तबसे दिन भर में दर्जनों बार रेलवे फाटक बंद होता रहता है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को जाम व देरी से निजात मिलेगी।

upadhyaykrishna555

Sep 12 2024, 19:38

तहबरपुर में चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के पांचवें बैंच का हुआ समापन

निजामाबाद(आजमगढ़)। तहबरपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षको का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का पांचवें बैंच का समापन हुआ।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ब्लाक संसाधन केंद्र (टीकापुर ) तहबरपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषद विद्यालयो के शिक्षकों को कक्षा एक के छात्र छात्राओं को निपुण करने के लिए ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय ( एफ एल एन ) प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बच्चों को विशेषकर भाषा व गणित में निपुण करने के गुण बतायें जा रहें। गुरुवार को पांचवें बैंच का समापन हुआ ।
प्रशिक्षण ए आर पी सुबेदार यादव, स्वामी नाथ यादव,राज कुमार यादव व रणधीर यादव दें रहे। बीच-बीच में विभाग के उच्चाधिकारी प्रशिक्षण का निरीक्षण कर रहे हैं।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 19:46

सेवानिवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक किया गया विदाई
निजामाबाद(आजमगढ़) । तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 19:16

सेवानिवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक किया गया विदाई
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।