*एंबिएंस एकेडमी में हिंदी दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन*

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- एंबिएंस एकेडमी में हिंदी दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग के छात्रों ने हिन्दी विषय और हिन्दी भाषा की उपयोगिता में राष्ट्र भारत के ऊपर अपने अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता में सूर्य को र्डिनेटर रखनी हिन्दी अध्यापक पूजा अरोरा, दीया गरिमा , नेहा आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

प्रधानाचार्य मनोज गुप्ता व प्रबंधक भावेश गुप्ता ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा व उत्साहवर्तन कर विजयी छात्र। छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किये।

*ईओ व सभासद विवाद का हुआ पटाक्षेप*

रिपोर्टर-ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी और सभासद मोहम्मद अहसान के बीच काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर शनिवार को चेयरमैन डॉक्टर आबिद हुसैन की अध्यक्षता में सभासदों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों पक्षों के गिले शिकवे दूर कराते हुए अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभासद मोहम्मद अहसान व समस्त सभासदों को मानक के अनुसार विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।

इसके बाद विवाद के प्रकरण का पटाक्षेप हो गया। इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन डॉक्टर आबिद हुसैन, अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सभासद सुशील कुमार, विशाल सैनी, सतपाल प्रजापति, आशु कंसल, मोहम्मद अहसान, राजन, गौरव भटनागर, धर्मेश सैनी, बाबर अंसारी आदि मौजूद रहे।

भाजपा के जिला प्रभारी ने सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक ली

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ,मुजफ्फरनगर । कस्बे के निरीक्षण भवन पर भाजपा की एक सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आहूत की गई जहां भाजपा के जिला प्रभारी ने सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक ली।

शुक्रवार को कस्बे के निरीक्षण भवन पर भाजपा जिला प्रभारी पहुंचे तथा उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर समीक्षा बैठक ली । सर्वप्रथम भाजपा जिला प्रभारी सूर्य प्रताप पाल को पटका पहनकर उसका स्वागत किया गया,भाजपा जिला प्रभारी सूर्य प्रताप पाल ने सम्बोधित करते हुए भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है।

जितना अधिक पार्टी सदस्य बनेंगे उतने ही अधिक मतों से पार्टी प्रत्याशियों को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल होगी। भाजपा द्वारा घर-घर जाकर सदस्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में संगठन के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल संयोजक व मंडल प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है। इसके पीछे देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम व मेहनत लगी है। जो यह महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि सबको प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर में पहुंच कर अधिक से अधिक संख्या में भाजपा की सदस्यता से बूथ वासियों को मिस्ड काल के माध्यम से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार ने मजदूरों, गरीबों, एवं दलितों, के लिए जो कार्य किए गए हैं उन से कहीं ना कहीं प्रभावित होकर निश्चित रूप से लोग जुड़ना चाहते हैं सभी कार्यकर्ता से जन-जन तक तथा घर-घर तक पहुंचने का आह्वान किया और प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे लोगों को अवगत कराया जाए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पहली सदस्यता को शून्य करते हुए 6 साल के अंदर नई सीरे अभियान को चलती है यह सदस्यता अभियान का समय चल रहा है सभी कार्यकर्ता भाजपा के नये सदस्यो को मोबाइल द्वारा मिस कॉल देकर तथा ऑफलाइन फॉर्म भरकर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने का कार्य मजबूती के साथ करें हालांकि पहले भाजपा के 11 करोड़ भाजपा सदस्य थे। इस दौरान मुख्य रूप से अभिषेक गुर्जर, मनोज चौधरी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सुंदर पाल भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, महामंत्री रामनिवास प्रजापति रोहित खत्री, नगर पंचायत चैयरमेन यनेश तंवर,प्रवेंद्र भड़ाना, भूमि विकास बैंक बृजेश रस्तोगी भाजपा नेता महेश चंद्र शर्मा अमित कुमार सुनील कश्यप अक्षय कुमार कंसल विकास राजपूत रामधारी कश्यप गौरव भटनागर विशाल सैनी गौरव वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

श्रमिकों के वेतन चोरी एवं मनरेगा जॉब कार्ड हेतु 15 दिवसीय अभियान का समापन

आशीष कुमार

मुज़फ्फरनगर। ज़िले के चरथावल, बघरा एवं सदर ब्लाक में 15 से अधिक गांवो में श्रमिकों के वेतन चोरी के मामलो एवं मनरेगा जॉब कार्ड बनाने हेतु 15 दिवसीय अभियान चलाया गया है। एक्शन ऐड़ इंडिया द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र द्वारा चल रहे इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत लकडसन्धा, अलीपुर, मलीरा, छातैला, अमीरनगर, मंधेड़ा, कल्लरपुर, लड़वा, रसूलपुर, अज़ीज़पुर समेत दर्ज़नो गांवों में असंगठित मजदूरो को उनके अधिकारों एवं उनके लिए चल रही योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया है। इस दौरान करीब 3200 श्रमिकों तक संस्था ने पहुँच बनायी। जिसमें सैकड़ो श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है।

अभियान के माध्यम से गांवो में श्रमिकों ने अपनी कानूनी समस्याए बताई जिनको वकीलो के समूह को सौंपा गया। कही श्रमिकों के वेतन चोरी के मुद्दे थे तो कही हिंसा के केस निकलकर आये। गाँवो में मजदूरों की लाइफ लाइन मनरेगा में कुछ ही श्रमिकों को 10-12 दिन की मजदूरी मिल रही है। जिनको काम मिलता है उनका समय से भुगतान नही होता है। मजदूर को काम न मिलने पर मनरेगा कानून के अंतर्गत उसे भत्ता देने का प्रावधान है। लेकिन आज तक किसी भी श्रमिक को इसका लाभ नही मिला है।

संस्था की प्रोग्राम लीडर एडवोकेट मानविका शिवहारे ने कहा कि मुज़फ्फरनगर में मनरेगा कानून का धरातल पर सही से क्रियानवन करना श्रमिकों के हित में अत्यंत ज़रूरी है। जहाँ उसे साल में 100 दिन का काम और उसका 237 रुपया मेहनताना मिलना तय है। इसलिए मजदूर के लिए मनरेगा अत्यंत लाभदायी योजना है। संस्था के जिला समन्वयक कमर इंतखाब ने बताया कि मनरेगा को लेकर अधिकारियो एवं ग्राम प्रधानों से बैठक हो रही है ताकि मजदूरों के हित साधने में कोई दिक्कत न आये। संस्था के माध्यम से अब मजदूर जॉब कार्ड्स बनवा रहे है और काम की मांग भी कर रहे है। साथ ही कार्यस्थल पर हिंसा और लेबर केस भी सेंटर पर लेकर आ रहे है। इस अभियान में संस्था के कार्यकर्ता गीता, कविता रेशमा, कोपिन, शुऐब एवं सलोनी समेत असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सैकड़ो श्रमिक उपस्थित रहे।

लक्ष्य निर्धारित कर सपनों को करे साकार: इकरा कुरैशी

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। फिल्म दंगल का एक डॉयलॉग बहुत मशहूर हुआ था ह्यम्हारी छोरियां छोरों से कम हैं केह्ण. इस डायलॉग महिलाओं को सशक्त बनाने और लैंगिक समानता में एक कदम आगे बढ़ाने की सोच को प्रोत्साहन देती है, इसी दौरान हमारे जनपद की बेटी इकरा कुरैशी को एलएलबी में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर राज्यपाल व मां शाकुंभरी युनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा अलग-अलग गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।

एलएलबी में यूनिवर्सिटी को टॉप कर अपने जनपद व राज्य का नाम रोशन करने वाली इकरा कुरैशी के परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ हैं। इकरा कुरैशी ने शहर के आर्य समाज रोड स्थित डीएवी महाविद्यालय से एलएलबी की शिक्षा ग्रहण कर मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी टॉप कर सबसे पहले अपनी छाप छोडने में महारथ हासिल की। इकरा द्वारा हासिल किये गये इस मुकाम से परिवार के साथ साथ समूचे खालापार में व यूनिवर्सिटी में वाहवाही का शौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।

गुरूवार को समाजसेवी व बिल्डर आरिफ कुरैशी की बहन गोल्ड मेडेलिस्ट इकरा कुरैशी के परिवार द्वारा मीडिया सैंटर के पत्रकारो से वार्ता कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए एलएलबी की ह्यडबल गोल्डह्ण मेडेलिस्ट इकरा कुरैशी ने बताया कि किसी भी बच्चे को हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए यदि आप फेलयर भी साबित हुए तो बिना किसी संकोच के फिर से कोशिश में लग जाना चाहिए, क्याकि कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता और मन में ठान ली तो कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नही होता। इकरा कुरैशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध किया कि सभी को अपना लक्ष्य बनाकर रखना चाहिए, क्याकि लक्ष्य बनाने के बाद उसको हासिल करने का जो जुनून सर पर सवार होता हैं बस वही आपकी कामयाबी का सही रास्ता बनाता हैं।

इकरा कुरैशी ने खास लडकियों के लिए एक मैसेज दिया हैं कि कोई भी लडकी यह मत सोचे की उसको कोई कामयाबी नहीं मिल पायेगी या फिर घर के काम काज का बहाना लगाकर अपने लक्ष्य को दरकिनार न किया जाये। उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए केवल अपना सेड्यूल बनाकर रखे और उस सैड्यूल को फॉलोअप करें बस इतना ही काफी हैं बडे से बडे लक्ष्य को आसान बनाना। पत्रकार वार्ता में इस दौरान हाजी भूरा कुरैशी, आरिफ कुरैशी, आमिर कुरैशी, अहमद कुरैशी, राकिब कुरैशी, कासिफ कुरैशी, हमजा कुरैशी, नबील कुरैशी, उजैफ कुरैशी एवं अकदस कुरैशी आदि मौजूद रहे।

पापा व भाई से इंस्पायर हो सर पर सवार हुआ जज बनने का जुनून

इकरा कुरैशी ने बताया कि जब वह छोटी थी तो अपने पापा व भाई को कोर्ट में जाते हुए देखती थी। पापा हाजी भूरा कुरैशी, व भाई आरिफ कुरैशी से इंस्पायर होकर ही इस प्रोफेशन में जज बनने का जुनून सर पर सवार हो गया है। उन्होंने बताया कि अपना सपना साकार करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सपने को साकार करने के लिए तैयारी शुरू की गई है और आज अपने सपने को साकार करने की पहली सीढी पार कर ली है। इकरा कुरैशी ने अपनी स्कूलिंग और डिग्री शहर के अजमर कन्या इंटर कॉलेज से पूरी की।

इकरा कुरैशी को मिला परिवार का साथ

इकरा कुरैशी के इस मुकाम पर पहुचने के सपने को साकार कराने के लिए परिवार को भरपूर साथ मिला और स्कूलिंग से लेकर एलएलबी तक किसी भी तरह की कोई बंदिश लागू नही की गई। इकरा कुरैशी ने अपने परिवार को अपनी कामयाबी का असली हिरो बताते हुए कहा कि सभी को अपने बच्चों को पढाई लिखाई करने के लिए पूरी तरह से छूट दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे के अंदर क्या टैलेंट छिपा हैं और क्या नहीं ये कोई पता नहीं लगा सकता। उन्होने अपने परिवार को सपोर्ट करने एवं बंदिशों से दूर रखने के लिए आभार व्यक्त किया।

पचैंडा बाईपास पर भीषण सडक हादसा, चार की मौत और तीन घायल

आशीष कुमार

मुजपफरनगर। दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर पचैंडा बाईपास के पास आज तडके भीषण हादसा हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर से घायल हो गए। कार सवार लोग अलीगढ से औली घूमने जा रहे थे। बेलगाम गति से दौड रही कार चालक को झपकी आने के कारण आगे जा रहे टक में पीछे टकरा गई। हादसे के कारण काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते यहां पहुंच गए।

अलीगढ के गोंडा निवासी रतन लाल अपने परिचित भोला, जुगल, राहुल शमा, मनोज राजू के साथ इर्टिगा कार में सवार होकर औली घूमने के लिए जा रहे थे। गुरूवार तडके पांच बजे के करीब उनकी कार दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर पचैंडा बाईपास के पास पहुंची तो अचानक कार का संतुलन बिगड गया और वह आगे जा रहे टक के पीछे घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड गए। हादसे में 45 वर्षीय रतन पुऋ शिवचरण, 31 वर्षीय भोला पुऋ महेन्द्र, 30 वर्षीय जुगल पुऋ ललित कुमार, 36 वर्षीय राहुल शर्मा पुऋ मुनीम शर्मा की मौत हो गई, जबकि कार सवार मनोज पुऋ रामजीलाल और राजू पुऋ अज्ञात निवासी गोंडा घायल हो गए। हादसे के बाद चालक टक को छोडकर फरार हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही नई मंडी पुलिस और सीओ रूपाली राव मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सीओ राव ने बताया कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है।

उन्होंने बताया कि चालक की गिरफतारी के लिए पुलिस की दो टीमों को गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग औली घूमने जा रहे थे। दुर्घटना से प्रभावित परिवार के लोग यहां पहुंच गए हैं।

अकेली महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे जेवरात ओर नगदी ले लेने वाले पांच साथियों के साथ खतौली पुलिस ने गिरफ्तार किया

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली पुलिस ने सम्मोहित करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार।

शातिर आरोपियों के पास से महिलाओं को सम्मोहित कर लूटे गए जेवर व बदमाशों के पास से हथियार के तौर पर तमंचा चाकू वह एक कार बरामद हुई है पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता हाथ लगी है ।

जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को कस्बे के मौहल्ला होली चौक निवासी भागीरथी पत्नी बंसीलाल ने थाने में तहरीर देकर यह जानकारी दी थी कि जब वह यूनियन बैंक जा रही थी तो रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उसे सम्मोहित कर उसे कुंडल व अंगूठी वह ₹10000 की नगदी ले ली थी पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम में गठित कर दी थी अब जाकर खतौली पुलिस के हाथ पांच शातिर हाथ चढ़े जो अकेले में अकेली महिलाओं को देखकर उन्हें सम्मोहित कर पैसे वह जेवर लूट लेते थे वह सुंदर सचिन को भेज देते थे गिरफ्तार किए गए छात्रों में दिलशाद पुत्र अली हसन तस्लीम पुत्र पर दिन रियाजुद्दीन पुत्र सिकक्षा सचिन पुत्र जुगेंद्र सिराजुद्दीन पुत्र सज्जाद निवासी गंज थाना विजयनगर क्षेत्र जिला गाजियाबाद के रूप में हुई और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा उप निरीक्षक विक्रांत कुमार व देव सिंह सहित कांस्टेबल नरोत्तम कुमार अलीम शाबीर अंकित कुमार प्रवीण कुमार सत्येंद्र परमजीत व पंकज चौधरी शामिल रहे क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पूर्व में भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

एबीवीपी के नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा व नगर मंत्री साहिल सरेजा को नियुक्त किया गया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ,मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ। जिसमें नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा व नगर मंत्री साहिल सरेजा को निर्वाचित किया गया।

बुधवार को कस्बे के एंबिएंस एकेडमी स्कूल परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ईकाई का पुनर्गठन किया गया इस दौरान कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।बैठक का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल कुमार ने किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विभाग संगठन मंत्री ओजेश गौड़ तथा मुख्य वक्ता जिला संयोजक आकाश बालियान रहें।

आकाश बालियान ने एबीवीपी का परिचय देते हुए कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा एवं सक्रिय रहने वाला एक छात्र संगठन है।मुख्य अतिथि ओजेश गौड़ ने अपने वक्तव्य में एबीवीपी की कार्यपद्धति पर कहा कि एबीवीपी छात्रहित के साथ साथ समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करता है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कपिल कुमार ने बताया कि आज इकाई की बैठक एंबिएंस एकेडमी के प्रांगण में सम्पन्न हुई है जिसमें सदस्यता और कॉलेज इकाई गठन पर चर्चा हुई। और साथ ही सत्र 2024- 25 के लिए नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया है जिसमें नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा को निर्वाचित किया गया।

नगर अध्यक्ष सचिन शर्मा ने शेष नगर इकाई की घोषणा की। जिसमें नगर मंत्री साहिल रहेजा,नगर सहमंत्री शिवा असीम,विशु कुमार,अभिषेक सैनी,विवेक कुमार,नगर संयोजक हर्षित प्रधान,गौरी शंकर,रमन कुमार,विवेक भड़ाना,बबलू कुमार,अजय कुमार,अतुल सैनी तथा नगर कार्यकारिणी सदस्य अग्रिम ,सिद्धार्थ,आयुष कुमार को बनाया गया। नगर कार्यकारिणी के साथ तहसील स्तर की घोषणाएं भी हुई जिसमें तहसील संयोजक निखिल सैनी, सह संयोजक आरव सैनी,तहसील संयोजक एस एफ डी मनीष कुमार,तहसील संयोजक एस एफ एस वंश कुमार को बनाया गया।कार्यक्रम का समापन नगरमंत्री साहिल रहेजा द्वारा सभी नवीन दायित्व वान कार्यकर्ताओ को शुभकामनाएं और धन्यवाद ज्ञापित करके किया गया। इस अवसर पर पूर्व तहसील संयोजक कार्तिकेय दीक्षित,पूर्व नगर अध्यक्ष अंकुर राजवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एनडीआर एफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को सीखाए आपदा प्रबंधन

ब्रह्म प्रकाश,जानसठ- मुजफ्फरनगर । कस्बे के एम्बिएंस एकेडमी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आठ बी एन गाजियाबद की टीम ने बच्चो को प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय बताए और बच्चो से डेमो भी कराए।

बुधवार को कस्बे के एंबिएंस एकेडमी में एन डी आर एफ आठ बी एन गाजियाबाद की टीम पहुंची टीम सहायक उपनिरीक्षक जी डी ब्रजमोहन सती, हवलदार दिनश कुमार व प्रमोद कुमार, सिपाही जितेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार शर्मा, शमीम अहमद, निशीथ कुमार आदि ने डेमो के माध्यम से भूकंप, दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की सहायता सी बी आर , सी पी आर देना आदि सीखाया गया ब्रजमोहन सती ने बच्चो को सम्बोधित किया व अन्य सदस्यो ने डेमो प्रस्तुत किए।

उन्होने दिखया की हम बाढ में कैसे बॉल का उपयोग कर सकते है, प्लास्टिक की बोतल व कैन द्वारा बाँस के गढर बनाकर अपनी व लोगों की सहायता कर सकते है। भूकम्प से बचने के उपायों में उन्होने बताया कि सर्वप्रथम अपने सिर को कवर करे, अपनी पोजिशन छोटी से छोटी करे, ग्राउंड में चले जाए। पैरो की चोट व रीढ की हड्डी की चोट में कैसे पीडित की सहायता की जाए यह भी डेमों के माध्यम से सीखाया गया। बेहोश होने व हार्ट अटैक आने पर सी बी आर व सी? पी आर कैसे दिया जाता है यह सब भी डेमो करके बच्चो ने सीखाया गया। अन्त मे विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता व प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता ने उपयोगी चीजे सीखाने के लिए सम्पूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा , जानसठ/मुजफ्फरनगर । भाकियू अराजनीतिक ब्लॉक मोरना का एक प्रतिनिधिमंडल किसानो की समस्याओं को लेकर जानसठ एसडीएम से मिला तथा विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को भाकियू अराजनीतिक ब्लॉक मोरना का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र के किसानो कि विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला तथा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार को सौंपा ।

किसानो की समस्याओं की समस्यायों कों लेकर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसील क्षेत्र के गांव भोंकरेहडी निवासी किसान देवेन्द्र की कृषि भूमि तालाब के पास है तालाब में भोकारहेडी नगर पंचायत का पीनी उसी तालाब में जाता है उनका कहना है ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का पानी किसान के खेत में 3 वर्षों से भरा चल रहा है ।

जिसके चलते किसान की जमीन में खड़ी फसल नष्ट हो रही है वहीं दूसरी और गांव नन्हेडा में हनुमान मंदिर है जिससे पानी की निकासी होती थी उस सरकारी नाली कों खेत वालों ने तोड़ दीं गई है उस नाली कों शीघ्र खुलवाने तथा उसका निर्माण मांग की है उन्होंने कहा कि किसान की समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अनिश्चित आंदोलन करेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से संजीव सेहरावत खाप प्रमुख उत्तर प्रदेश राजीव सेहरावत देवेंद्र सिंह प्रमोद सहरावत आमिर सावेज मघेनदर सिंह रियान इरशाद राहुल मलिक ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जवाला आकाश चौधरी आदि किसान उपस्थित रहे ।