भारत माता के माथे की बिंदी है ये हिंदी
लहरपुर सीतापुर स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में हिन्दी दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे कॉलेज के छात्र/छात्राओं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना ,N.S.S. के स्वयं सेवक/ सेविकाओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया । इस मौके पर एनएसएस की छात्रा सारिका मौर्य तथा अन्नू विश्वकर्मा ने हिंदी भाषा की गरिमा ,महत्ता तथा उसके विकास व प्रचार प्रसार के विषय में विस्तार से चर्चा की ।कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने हिंदी भाषा के विषय में बताया कि हिंदी जन जन की भाषा है इसे सरलता से सीखा जा सकता है इसकी मधुरता और सरलता अतुलनीय है। प्रवक्ता विनोद कुमार शुक्ल ने हिंदी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए हिंदी के महान राष्ट्रीय कवि व लेखक भारतेंदु हरिश्चंद्र की पंक्तियों निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल । बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को शूल ।को दोहराते हुए हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि किसी राष्ट्र के उत्थान तथा उसकी एकता अखंडता में उसकी भाषा का बहुत महत्व होता है। ।इस अवसर पर हिंदी की शिक्षिका नीता सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए एवम शिक्षक रमेश चंद्र मिश्र ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा भारत माता के माथे की बिंदी है ये हिंदी, जन जन की बंदनीय और मां सम है ये हिंदी । हिंदी भाषा अनेकता में एकता को स्थापित करने की सूत्रधार है । विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने अपने समापन भाषण में हिंदी के महत्व पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।
श्रद्धा एवं उल्हासपूर्वक अबीर गुलाल उडाकर भगवान गणेश की प्रतिमा का किया गया विसर्जन
लहरपुर सीतापुर गणपति महोत्सव के तहत शुक्रवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ भगवान श्री गणेश प्रतिमा का क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में विसर्जन किया गया। ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला बेहटी निवासी शोभित रस्तोगी ने अपने आवास पर विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना विधिविधान से पूजा अर्चना के उपरांत की थी। शुक्रवार को विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की, पूजा अर्चना के बाद गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली, खतराना चौराहे पर उपस्थित श्रद्धालुओं व पूर्व सभासद उमेश मल्होत्रा ने भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की , उसके उपरांत प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर के निकट शारदा नहर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का अगले वर्ष जल्दी आना गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ विसर्जन किया गया। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला मैं स्थित पूजा पंडाल में भगवान श्री गणेश की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुती कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण समारोह पूर्वक संपन्न
लहरपुर सीतापुर स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, समारोह पूर्वक संपन्न । खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, एक आदर्श शिक्षक को सदैव अध्ययनशील होना चाहिए इससे शिक्षकों की कार्यक्षमता में वृद्धि होती है, प्रशिक्षण में तमाम तकनीकी बारीकियों पर चर्चा होती है जिससे नई - नई शिक्षण विधियों का ज्ञान होता है, वर्तमान समय में निपुण भारत मिशन सरकार की प्राथमिकता है इसे सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक पूरी क्षमता और लगन से कार्य करें जिससे बच्चों को निर्धारित समय में निपुण लक्ष्य प्राप्त कराया जा सके। इस मौके पर प्रशिक्षक अनवर अली, सुरेश कुमार, पुष्पेन्द्र मौर्य, संदीप कुमार वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। लेखाकार पंकज वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला, प्रतिमा लोधी एवं पवन मित्तल ,सिकल वर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के माध्यम से कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में राजा राम, नूरसबा, रेखा देवी, त्रिवेंद्रम चौधरी, राजेश कुमार मोहम्मद अहमद अंसारी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अज्ञात जंगली जानवर ने भैंस की पड़िया को बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत का माहौल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के ग्राम बेलवा डिंगरा में जंगली जानवर के द्वारा पडिया का शिकार किए जाने पर गांव में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम के द्वारा कांबिंग कर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलवा डिगुरां निवासी बशीलाल पुत्र रामलाल के दरवाजे पर खूंटे से 5 महीने की भैंस की पड़िया बंधी थी, जिसे अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा मंगलवार देर रात गन्ने के खेत में घसीट कर ले जाकर उसे निवाला बनाया गया। प्रातः गृह स्वामी के जागने पर पडिया को खूंटे से गायब देखकर उसके घसीटने के निशानों को देखते हुए गन्ने के खेत में पडिया का खाया हुआ शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों ने लाठी डंडों से लैस होकर अज्ञात जंगली जानवर की तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका, जिस पर ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में वन दरोगा अरविंद गिरी, ओमप्रकाश वन दरोगा, वाचर गजराज, लालाराम ,रमेश कुमार ने ग्रामीणों के साथ कांबिंग कर लोगों को जागरुक करते हुए बचाव के लिए खेतों में लाठी डंडों सहित समूह में जाने का सुझाव दिया।
अज्ञात चोरों ने एक घर को बनाया निशाना 50000 की नकदी सहित उड़ाये सोने चांदी के जेवर
लहरपुर सीतापुर नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला  में  चोरों ने एक घर को बनाया निशाना, ₹50 हजार की नकदी सहित सोने चांदी के जेवर उड़ाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला निवासी रमेश पुत्र सियाराम के घर बीती रात घर में मुख्य दरवाजा ना लगा होने पर चोर घर के अंदर घुस गए, परिवार के सभी लोग छत पर सो रहे थे चोरों ने घर के अंदर घुसकर कमरे  का दरवाजा खोलकर बक्से में रखे प्रधानमंत्री आवास योजना के ₹50 हजार की नकदी व सोने चांदी के जेवर और बच्चों के कपड़े चोरी कर  फरार हो गए, प्रातः लगभग 4 बजे रमेश ने छत से उतर कर नीचे आने पर कमरे  का दरवाजा खुला देखा और गैलरी में सामान व बक्सा बिखरा पड़ा हुआ देखकर चोरी की जानकारी हुई, कमरे में जाकर देखने पर रुपए, जेवर व कपड़ों को गायब देखकर  पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची 112 पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।
सपा एमएलसी और पूर्व सांसद कैसर जहां का नगर भ्रमण के दौरान हुआ भव्य स्वागत
लहरपुर सीतापुर समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य और उपनेता प्रतिपक्ष जासमीर अंसारी व पूर्व सांसद कैसर जहां ने नगर भ्रमण कर व्यापक जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया, इस मौके पर नगर वासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। नगर के मोहल्ला गांधीनगर में उनके समर्थकों व मोहल्ले वासियों ने जासमीर अंसारी व पूर्व सांसद कैसर जहां का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया, जासमीर अंसारी और कैसर जहां ने लोगों के स्नेह और प्यार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सगीर खान, आरिफ, मुशीर अहमद, रईस अहमद, बशीर अहमद कुर्रेशी, अब्दुल मोबिन, सहित अन्य लोगो के द्वारा स्वागत किया गया। जन मिलन के दौरान दौरान अफजल, सनी, सुमैर, काशिफ, शोहराब, चिंटू, खुर्शीद, जलीस, अनवर, बशीर अहमद, आफाक अंसारी, तालिब बाबा, मुन्ना, सईद अहमद, नौशाद अहमद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।
ससुराल आए पति ने पत्नी को विदा न करने पर लगाई फांसी
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में पत्नी को विदा करने आये युवक ने पत्नी के न जाने पर पेड़ से लटक कर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरसिंह पुत्र कल्लू 26 वर्ष निवासी द्वारिका नगर थाना नीमगांव जनपद खीरी की ससुराल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खपूरा में है शेर सिंह अपनी पत्नी अनीता पुत्री जसकरन 22 वर्ष को विदा कराने शुक्रवार को ससुराल खपूरा आया था, विदा करने के नाम पर पत्नी से हुए विवाद के चलते शनिवार को शेर सिंह ने अपने गमछे से ससुराल में घर के पीछे लगे पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई ,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। अपराध निरीक्षक राममणि यादव ने बताया कि, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है कोई भी तहरीर नहीं मिली है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पालिका परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद की अध्यक्षता में संपन्न
लहरपुर सीतापुर स्थानीय पालिका सभागार में शनिवार को पालिका बोर्ड की एक बैठक हाजी जावेद अहमद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारी बढ़ाने एवं सफाई उपकरण ठेलिया, ई रिक्शा आदि क्रय करने हेतु सभासद मनीष शुक्ला, हक नवाज, मोहम्मद मोइन खान के द्वारा प्रस्ताव किया गया जिसे सर्वसम्मत से पास किया गया, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने वार्डों के विकास कार्य करने हेतु प्रस्ताव दिए गए जिसके संदर्भ में अध्यक्ष हाजी जावेद ने बताया कि, 12 करोड़ की कार्य योजना नगर के विभिन्न वार्डों मैं नाला, नाली, इंटरलॉकिंग लगाने हेतु शासन को भेजी गई है स्वीकृत होने पर विकास कार्य कराए जाएंगे, प्रकाश व्यवस्था हेतु सभासद श्रीमती मोहिसिना खातून, श्रीमती सन्नो आदि सदस्यों द्वारा मजाशाह चौराहा स्थित गेट के ऊपर प्रकाश व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव रखा गया जिसके लिए अवर अभियंता को आंगणन तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया, सभासदों ने मजाशाह चौराहा व पाटनदीन चौराहा पर फौव्वारा लगाने हेतु प्रस्ताव किया गया व सभासदों ने पाइपलाइन विस्तार का प्रस्ताव रखा जिस पर अध्यक्ष के द्वारा सभी वार्डों में जहां-जहां पाइपलाइन नहीं है उसे तत्काल डलवाने हेतु निर्देश दिया, नागरिकों की सुविधा हेतु 2 बॉडी फ्रीज़र मंगवाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मत से पास किया गया, सभासदों ने नगर की गलियों में जहां बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती है उसके लिए एक 7 मीटर ऊंची हाइड्रोलिक सीढ़ी व दो हाथ वाली सीढ़ी क्रय करने के लिए प्रस्ताव दिया, सभासदों ने वरासत टैक्स कम करने व डिवाइडर रोड विश्वा तिराहे से मजाशाह चौराहे तक लगे पोलों पर लाइटों को तत्काल ठीक करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मत पास किया। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि नगर में कूड़ा डंप करने की समस्या है जिसके लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत तहसील से भूमि की मांग की गई है प्राप्त होने पर नगर को कूड़े से निजात मिल जाएगी। बैठक में जलकल कंपाउंड में एक गैरेज का निर्माण व तीन शेड डलवाने की भी मांग की गई जिसे सभी सदस्यों द्वारा पास किया गया। बैठक के अंत मे अध्यक्ष द्वारा नगर के चौमुखी विकास हेतु अधिक से अधिक धनराशि शासन से मांगने हेतु कार्य योजना बनाई जाने का प्रस्ताव किया जिसे सर्वसम्मत से पास किया गया।
शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन
लहरपुर,सीतापुर स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र में चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर सिमी निगार ने शिक्षकों का आवाहन किया कि, प्रशिक्षण में जो भी जानकारी और अनुभव प्राप्त हुए हैं उनका उपयोग कक्षा शिक्षण में व्यवहार में लाकर बच्चों को निपुण बनाने का प्रयास करें। प्रशिक्षक अनवर अली ने भाषा और गणित शिक्षण के सूत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को सीखने एवं दक्षताएं प्राप्त कराने के लिए अनुपूरक सामग्री का बेहतर प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने कक्षा शिक्षण में साप्ताहिक और मासिक आकलन के महत्व पर चर्चा करते हुए उपचारात्मक शिक्षण की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। संदर्भदाता संदीप कुमार वर्मा ने कार्य पुस्तिका के बेहतर उपयोग के बारे में जानकारी दी। शिक्षक पवन मित्तल कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला तथा लेखाकार पंकज वर्मा ने सूचना प्रौद्योगिकी के बेहतर प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में रमाशंकर यादव, रामचन्द्र वर्मा, पूजा सिंह, रीता राज, अर्चना सिंह, योगेश कुमार,लेख चंद्र त्रिपाठी सूरज पाल सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
शारदा नहर में देखा गया विशालकाय मगरमच्छ
लहरपुर सीतापुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर स्थित शारदा सहायक नहर में देखा गया विशालकाय मगरमच्छ, वन विभाग ने पकड़कर शारदा नदी में छोड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर स्थित शारदा सहायक नहर में एक विशालकाय मगरमच्छ धूप सेंकते हुए दिखाई दिया। ज्ञातव्य है कि, विगत 29 अगस्त को भी मोहम्मदीपुर पुल के निकट उक्त मगरमच्छ को ग्रामीणों के द्वारा देखा गया था जो पानी में गायब हो गया था, शारदा सहायक नहर बंद चल रही होने के कारण मगरमच्छ पानी कम होने के कारण शिकार की तलाश में इधर-उधर विचरण कर रहा है, स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई, मौके पर वन विभाग के उपवनक्षेत्राधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार, माली कुलदीप सिंह, संतराम यादव, पंकज कुमार के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर लखीमपुर जनपद के ऐरा स्थित शारदा नदी में मगरमच्छ के सुरक्षित प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे ने बताया कि, वन विभाग की टीम के द्वारा मगरमच्छ को शारदा सहायक नहर से पकड़कर सुरक्षित शारदा नदी में छोड़ा दिया गया है।