upadhyaykrishna555

Sep 12 2024, 19:38

तहबरपुर में चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के पांचवें बैंच का हुआ समापन

निजामाबाद(आजमगढ़)। तहबरपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षको का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का पांचवें बैंच का समापन हुआ।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ब्लाक संसाधन केंद्र (टीकापुर ) तहबरपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषद विद्यालयो के शिक्षकों को कक्षा एक के छात्र छात्राओं को निपुण करने के लिए ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय ( एफ एल एन ) प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बच्चों को विशेषकर भाषा व गणित में निपुण करने के गुण बतायें जा रहें। गुरुवार को पांचवें बैंच का समापन हुआ ।
प्रशिक्षण ए आर पी सुबेदार यादव, स्वामी नाथ यादव,राज कुमार यादव व रणधीर यादव दें रहे। बीच-बीच में विभाग के उच्चाधिकारी प्रशिक्षण का निरीक्षण कर रहे हैं।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 19:46

सेवानिवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक किया गया विदाई
निजामाबाद(आजमगढ़) । तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 19:16

सेवानिवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक किया गया विदाई
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 17:01

बलिया के महिला शिक्षामित्र का निधन चहुंओर शोक की लहर
बलिया । जिले के पन्दह ब्लाक में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय संदवापुर पर कार्यरत शिक्षा मित्र रिन्टू राय का आज वराणसी मे इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गयी है । शिक्षा मित्र की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गयी। उनके आवास पर शांतवना देने वालों का ताता लग गयी। उनके आवास पर इंद्रकेश चौहान ,संजय पासवान,शमशेर यादव , बसंती मौर्या , सुनीता चौहान, रिंकू सिंह, योगेन्द्र , तमाम शिक्षक-कर्मचारी व शुभचिंतक उनके संदवापुर  स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गये। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि रिंकू राय का असमय जाना शिक्षामित्र परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है, इससे पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है।

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 21:16

राहुल सांकृत्यायन और हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला को अतिक्रमण से बचाने के लिए निजामाबाद एसडीएम को दिया ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़ )। महान शिक्षाविद राहुल सांकृत्यायन और कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निज़ामाबाद की ज़मीन को अवैध अतिक्रमण से बचाने के लिए सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने ज्ञापन दिया।
किसान नेताओं ने अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की निजामाबाद स्थित प्रतिमा स्थल से अतिक्रमण हटाने और हिंदी दिवस 14 सितंबर तक साफ सफाई की मांग की। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निज़ामाबाद की बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रोके जाने पर 12 अगस्त 2024 को ज्ञापन दिया गया था‌ । बाउंड्री वॉल का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। प्रशासनिक उदासीनता के चलते अब तक निर्माण नहीं हो सका। किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि अपनी उपस्थिति में सीमांकन करवाकर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुन्दर मौर्य, जंगलदेव मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 21:06

शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला, जाने क्या है मामला

निजामाबाद (आजमगढ़ )। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर का एक प्रतिनिधिमंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षको की समस्याओं के साथ साथ रसोईयों के मानदेय,एम डी एम, आदि पर बात की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर के अध्यक्ष राम अशीष राय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव से मिला। ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष राय ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की आन लाइन अनुपस्थिति के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर शिक्षक विद्यालय आ जाता है तो उसे अनुपस्थिति न किया जाए।  उन्होंने ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अगर किसी शिक्षक साथी के विरुद्ध दुर्भावना बस कारवाई की गयी तो संगठन चुप नहीं बैठेगा।
मंत्री प्रदीप सिंह पंकज ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से रसोईयों के बकाया मानदेय को लेकर बात की। कहा कि रसोईयों का मानदेय, एमडीएम कन्वर्जन कास्ट,फल का पैसा अभी तक नहीं आया। जिससे एम डी एम बनवाने में समस्या आ सकती है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी का रुख साकारात्मक रहा

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 19:26

ऐजूकेटर भर्ती को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का ग़ुस्सा फूटा, करेंगी आंदोलन, जाने क्या है मामला
सड़क,सदन से लेकर जन अदालत तक लड़ेगी आंगनबाड़ी - गीता पाण्डेय

ऐजूकेटर भर्ती को लेकर एक जुट होकर लड़ने की जरूरत - प्रभावित सिंह

निजामाबाद (आजमगढ़) । आँगन बाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिशन की एक बैठक सिधारी हाइडिल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एजुकेटर भर्ती किये जाने की निन्दा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गीता पाण्डेय ने कहा कि सरकार हम आँगन वाड़ी बहनो के साथ बड़ा धोखा कर रही है। जिसे हम कभी भी वर्दाश्त नही करेगी । इस सम्बन्ध में लखनऊ कैम्प कार्यलय पर सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्षो की एक बैठक 8 सितम्बर को आयोजित कि गयी थी जिसमे तय हुआ की पूरे प्रदेश के संगठन एक बैनर तले एक होकर एजुकेटर भर्ती के खिलाफ आन्दोलन करेंगे । उन्होंने कहा कि अव वक्त आ गया है एक होकर लड़ाई लड़ने की । उन्होंने ने कहा कि लड़ाई को हम सदन से सड़क तक और जनता से न्यायालय तक लड़ेगे । प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री प्रभावती सिंह ने कार्यकर्तीयो को आश्वस्त किया कि वे हताश व निराश न हों। एक जुट होकर इस मिशन को कभी कामयाब नही होंने देना है।अगर हम बटेंगे तो कटेंगे। यह लड़ाई निश्चित रूप से हार जायेंगे । इसलिए हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। प्रदेश संरक्षक मकबूल आलम ने एजुकेटर भर्ती को न्यायालय की शरण में जाने की बात कही । जिला संरक्षक अशोक पाण्डेय ने सभी को एक जुट संघर्ष करने का आहवाहन किया । बैठक की अध्यक्षा जिलाध्यक्ष कंचन यादव एवं संचालन गाजीपुर के जिला संरक्षक अशोक राय ने किया। बैठक में अर्चना राय , अनिता यादव, कंचन यादव, उर्मिला, सीमा, बविता ,अनिता ,भानुमति, सरिता, प्रमिला बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिका मौजूद रहीं

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 17:40

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने SDM निजामाबाद को सौंपा ज्ञापन, सीधा सुल्तानपुर गांव में बच्चों के मौत के जांच की किया मांग
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील के सीधा सुल्तानपुर गांव हुई बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मृत्यु के कारण के जांच की मांग किया।
निजामाबाद तहसील प्रांगण में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कांगेस कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को निजामाबाद अतुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा ।और  सीधा सुल्तान पुर गांव में पिछले महीने कुछ बच्चों कि आ कारण मृत्यु की जांच करायें जाने की मांग किया। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले सीधा सुल्तानपुर गांव में बच्चों की मौत हो गई थी। कांगेस सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गांव में जाकर परिजनों से मिला था।और उक्त गांव में जल निकासी कि व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी गांव में घरों के अगल बगल में बह रहा है ।जिसके कारण बच्चों में कुपोषण आदि बिमारियों से लोग परेशान हो रहे हैं। क्योंकि गांव में ज्यादातर लोगों के घर छप्पर के छोटे घर है। खेती बारी नही है। आदि प्रकार कि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
 प्रर्दशन करने वालों में कांगेस नेता आशुतोष  द्विवेदी   राम गनेस प्रजापति, रवी शंकर पाण्डेय ,नदीम ख़ान, आदि लोग मौजूद रहे है।

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 11:54

राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर के प्रांगण में 12 सितम्बर को होंगी बेसिक तहसील स्तरीय प्रतियोगिता , जाने चयनित प्रतिभागी कहां जायेंगे
राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर के प्रांगण में 12 सितम्बर को होंगी बेसिक तहसील स्तरीय प्रतियोगिता तहसील स्तर पर चयनित टीम आजमगढ़ महोत्सव में करेंगी प्रतिभाग निजामाबाद( आजमगढ़ )। आजमगढ़ महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर के प्रांगण में 12 सिंतम्बर दिन बृहस्पतिवार को बेसिक तहसील स्तरीय बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में सफल टीमें आजमगढ़ महोत्सव में भाग लेंगे। 18 सितम्बर से पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव होना है। आजमगढ़ महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र - छात्राओ को तैयार किया गया है। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर से तहसील स्तरीय बेसिक स्तरीय प्रतियोगिता में मेंहदी (सर्व शिक्षा अभियान ,निपुण), नृत्य , गायन (लोकगीत ),रंगोली (नवरात्र,दशहरा ) आदि प्रतियोगिता के लिए कस्तुरबा बालिका विद्यालय सरदहा, कम्पोजिट विद्यालय धनिया कुडी, प्रायमरी पूरा अचानक, मंझारी , महुवार, मुकुन्दपुर , टीकापुर , मकदमपुर के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य ब्लाकों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगें। प्रतीयोगिता में निर्णायक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति सिंह होंगी। तहबरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व एआरपी संतोष कुमार राय ने बताया कि तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागी टीम आजमगढ़ महोत्सव में भाग लेंगे।

upadhyaykrishna555

Sep 09 2024, 10:04

अनीता राज जौनपुर की सांसद से मिलीं, शिक्षा मित्रों के हीन दीन दशा से अवगत कराया

निजामाबाद (आजमगढ़ )। अनीता राज ने मछली शहर ( जौनपुर ) की सांसद से औपचारिक मुलाकात कर शिक्षा मित्रों की समस्याओं से अवगत कराया।
अनीता राज आजमगढ़ जनपद में पड़ने वाले मेहनगर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम में मछली शहर (जौनपुर ) की सांसद प्रिया सरोज से हुई।
अनीता राज ने  जल पान के दौरान एक औपचारिक बातचीत की । और शिक्षा मित्रों के हीन दीन दशा से अवगत कराया और सांसद से संसद में शिक्षा मित्रों की समस्याओं को रखने का आग्रह किया।
सांसद प्रिया सरोज ने उनकी बातों को गम्भीरता से सुना और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।