नालंदा:- जदयू महासचिव के घर के पीछे अवैध शराब और जुआ अड्डे का भंडाफोड़, जाने कौन नेता समील,
नालंदा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर चौक में एक अवैध शराब और जुआ अड्डे का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ नकदी बरामद की गई है। बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि मधुसूदन कुमार सिन्हा के मकान, जो पहले एक पाठशाला था, अब वहां अवैध गतिविधियां हो रही हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मकान से 292.32 लीटर विदेशी शराब बरामद की, जिसमें रॉयल स्पेशन प्रीमियम व्हिस्की के 6 पेटी सीलबंद और एक पेटी खुली हुई शामिल थी। इसके अतिरिक्त, मकान के पिछले कमरे से 14 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके पास से कुल 2,84,000 रुपये नकद बरामद हुए। मौके से 14 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 10 पैकेट ताश के पत्ते और 9 मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं। गिरफ्तार अभियुक्तों में मधुसूदन कुमार, संजय कुमार, चंदन कुमार, अजय कुमार, रवि शंकर कुमार, गौतम कुमार, सीताराम प्रसाद, नृपेंद्र कुमार, ईशान प्रकाश, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, और राकेश कुमार शामिल हैं। ये सभी अभियुक्त नालंदा और पटना के रहने वाले हैं। छापेमारी टीम में बिहार थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक, लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Sep 11 2024, 22:20