गणपति विसर्जन करते भक्तगण
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
"गणपति बप्पा मोरया" "गणपति बप्पा भूल न जाना अगले बरस तुम्हें फिर है आना" की जय घोष से गूंज उठा पूरा तेनुघाट जब तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी के शास्त्री कल्ब के द्वारा उठाई गई गणपति भगवान का बुधवार को विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया। बताते चले की भगवान गणपति की मूर्ति को लाकर शनिवार से तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी में भगवान गणपति पूजा की गई। पांचो दिन क्षेत्र में पूरे आस्था और उत्साह पूर्वक भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान गीत संगीत, म्यूजिकल चेयर, वाद विवाद, नृत्य प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम किया गया। जिसे देखकर और सुनकर दर्शक काफी मंत्रमुग्ध हुए नजर आए। मालूम हो कि म्यूजिकल चेयर में शिवम, नृत्य में चीकू प्रसाद, गीत संगीत में इशिका कुमारी, ग्रुप डांस प्रतियोगिता में विराट राज, कविता में गुगल कुमार को विजय घोषित किया गया। पूरे पुजा अर्चना और कार्यक्रम में हरि शंकर प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद और सुभाष कटरियार की अगुवाई में आशुतोष शंकर, सुमीत शंकर, सौरभ सिंह, शिवम कटरियार, मोंटी कटरियार, अमन सिंह, लाल बाबू, कौस्तुभ कृष, रोहित पटेल, अमन सिंह, चीकू प्रसाद, टुकटुक, डूगु विश्वनाथन, जूही सिंह, इशिका कुमारी, नैना कुमारी, नैनसी कुमारी आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
तीन दोस्त की दुर्घटना में मौत, तीनो दोस्त की दाह संस्कार एक ही घाट पर, लोगो ने नम आँखों से की अंतिम संस्कार
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार पेटरवार हजारीबाग जिला अंतर्गत चरही यूपी मोड़ के निकट सोमवार की रात्रि में हुई सडक हादसे में पेटरवार के तीन युवक की मौत हो गई। तीनों युवक आपस में मित्र थे जो एक अल्टो में सवार हो कर हजारीबाग से पेटरवार आने के क्रम में चरही यूपी मोड़ के पास दुर्घटना हुई। जिसमें तीनों युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। तीनों युवकों का शव दो वाहनों में मंगलवार को साढ़े चार बजे अपराह्न पेटरवार पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन रह रह कर बेहोश हो जाया करते थे। सड़क हादसे का शिकार हुए पेटरवार के बुंडू ग्राम निवासी सह पेटरवार चौक स्थित वृन्दावन चाय लस्सी दुकान के संचालक महेन्द्र अग्रवाल का एकलौता पुत्र राहुल अग्रवाल ( करीब 24 वर्ष )दुकान संभालने का काम करता था। दूसरा मृतक पेटरवार पंचायत के घांसी टोला निवासी सुरेश प्रसाद का पुत्र दीपेश प्रसाद ( करीब 30 वर्ष ) वीडियोग्राफ़ी का काम करता था। जिसका एक लड़का व दो लड़कियां हैं। तीसरा मृतक पेटरवार के पटवा टोला निवासी सह मूर्तिकार कमलेश प्रसाद का पुत्र हेमंत प्रसाद (करीब 23 वर्ष ) पूजा भंडार का दुकान था। मृतक राहुल व हेमंत अविवाहित थे। पेटरवार में आज दिन भर मातम छाया रहा। सभी की आंखे नम थी ।तीनों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार बुंडू स्थित अम्बा गढ़ा नदी के तट पर विधि पूर्वक कर दिया गया। मौके पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य प्रहलाद महतो, लक्ष्मण नायक, शांतिलाल जैन, पेटरवार मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता,पंकज कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, श्रीधर महतो,रितेश कुमार सिन्हा, राकेश सेठी,संटू सिंह, चंदन सिंह , सत्यम प्रसाद,सहित काफी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। ये लोग भारी संख्या में शव यात्रा में शामिल हो कर अंतिम संस्कार में भाग लिए।
तेनुघाट महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा आज से शुरू
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
तेनुघाट महाविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर चार की परीक्षा आज दिनांक दस सितंबर से प्रारंभ हो गया है, जो दिनांक 27 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दोनों पाली में ली जा रही है, परीक्षा विनोद बिहारी कोयलांचल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही है तेनुघाट महा विद्यालय में के बि कॉलेज बेरमो का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा शांति पूर्ण एवं कदाचार मुक्त कराई जा रही है प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य तथा दूसरे पाली में कला संकाय की परीक्षा ली गई।परीक्षा में सात प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
उक्त जानकारी केंद्राधिक्षक प्रोफेसर सुदामा तिवारी, सहायक केंद्राधिक्षक श्रीकांत प्रसाद,एवं परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास ने दी। परीक्षा के सफल संचालन में प्रोफेसर महावीर यादव,रावण मांझी, कालीचरण महतो,दिनेश्वर स्वर्णकार,संजीव कुमार महराज सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पेटरवार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव का ज्ञापन सौंपा गया पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार 
पेटरवार प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों ने तेनुघाट अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार को पेटरवार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत समिति के कुल 26 सदस्यों में से कुल 20 सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को प्रमुख के खिलाफ ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। पंचायत समिति के सदस्यों ने बताया की पंचायत प्रमुख के कारण विकास का काम रुका हुआ है। वे अपने प्रखंड कार्यालय में बहुत ही कम समय देती है। जब की पंचायत समिति के फंड में एक करोड़ नवासी लाख रुपये लगभग पड़ा हुआ है बहुत से पंचायत समिति के द्वारा कार्य करवाया गया है लेकिन उनको अभी तक काम का पैसा नहीं मिला है। सदस्यों को कहना है की काम कराने के बाद लेबर मिस्त्री पैसे के लिए तगादा कर रहे है। वहीं ज्ञापन सौपने में अजीत कुमार पाण्डेय,यशोधा देवी, सोनमती देवी, रितेश बास्के, जाफर अली, रूमी प्रवीण, रीना देवी, जोधन भुइयाँ, मो अख्तर हुसैन, जितलाल सोरेन, पार्वती देवी, सावित्री देवी, अंजलि देवी, मनीषा कुमारी, चित्तमणि देवी, बॉबी देवी, मंजू देवी, सीधेश्वर वेदिया, रेशमी देवी एवं आशा देवी उपस्थित हुए। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की पेटरवार प्रखंड के 26 पंचायत समिति सदस्यों में से 20 सदस्यों ने ज्ञापन पेटरवार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दिया है इस पर जल्द ही बैठक बुलाकर समस्या का समाधान किया जायेगा।
जवाई राजा को मारने वाला शाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
खबर का असर,
रुठी पत्नी व बच्चों को वापस ले जाने के लिए ससुल पहुचे जवाई राजा को कुल्हाड़ी से वार कर सालों ने किया लहूलुहान।
मामला दर्ज कर त्वरित कर्रवाई करते हुए पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार। खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा। मामला यह था की गोमिया थाना क्षेत्र के पडरिया गांव निवासी स्व बुधन यादव के पुत्र किशुन यादव का विवाह लगभग 17 वर्ष पुर्व धरवाटांड निवासी स्व लखु गोप की पुत्री कौशल्या देवी से हुई। इस लंबी दम्पतिय जीवन में दोनो के तीन पुत्र भी हुए। मगर पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच थोड़ा मनमुटाव होने के कारण किशुन की पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके धरवाटांड मे रह रही थी। दो माह के बाद किशुन को लगा कि अब पत्नी को समझा बुझा कर घर वापस लाना चाहिए। यही सोच को लेकर वह बीते 4 सितंबर को अपने ससुराल धरवाटांड पहुच गया और पत्नी को समझने बुझाने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी के दो भाई महेश व संतोष यादव पिछे से आकर उसे पकड़ लिया और जान से मारने की बाते कहने लगा इसी बीच पिछे से कुल्हाड़ी से हमला कर उसे बुरी तरह लहुलुहान कर दिया जिसके बाद व मुरझित हो कर वही गिर गया। इस बीच उसका बड़ा पुत्र उसके बचाव मे आया तो पास मे खड़ी अशोक यादव की पत्नी चिलोही से मार उसे भी घायल कर डाला। इस मामले में थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया है।
ट्रेक्टर की चपेट में आने से माँ बेटे की मौत
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट - पेटरवार मुख्यमार्ग में ओरदाना चौक में ट्रैक्टर कि चपेट में आने से माँ शांति देवी उम्र लगभग 35वर्ष और 13वर्ष के पुत्र श्याम ठाकुर का मौत हो गया। घटना शाम साढे चार बजे कि बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरदाना निवासी सोहन ठाकुर कि पत्नी शांति देवी (35) एवं पुत्र श्याम ठाकुर (13) अपना मायके गोला थाना क्षेत्र के कोराम्बे जाने के लिए घर से निकल ओरदाना चौक में उत्क्रमित मध्य विधालय ओरदाना के बगल सड़क किनारे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान ओरदाना पंचायत के सिसियारी गांव का चालक खिरोधर महतो का पुत्र तरुण महतो ट्रैक्टर चलाते हुए खुट्टाबाबा से पेटरवार कि ओर जा रहा था। इसी दौरान नशे में पूरी तरह से धुत चालक तरुण महतो ने सड़क किनारे खडे माता व पुत्र को चपेट में लेते हुए सड़क किनारे लिप्ट्स के पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे मौके पर श्याम ठाकुर कि मौत हो गई।वहीं सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में माता शांति देवी की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया। पुलिस प्रशासन मौन बनी हुए है आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रह। घटना के बाद आये दिन सड़क जाम की समस्या उतपन्न हो रही जिस पर पुलिस प्रशासन चुपी साधे रहते है।
जवाई राजा को कुल्हाड़ी से वार कर सालों ने किया लहूलुहान पर त्वरित कर्रवाई करते हुए पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार

पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
खबर दिखाए जाने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा। मामला यह था की गोमिया थाना क्षेत्र के पडरिया गांव निवासी स्व बुधन यादव के पुत्र किशुन यादव का विवाह लगभग 17 वर्ष पुर्व धरवाटांड निवासी स्व लखु गोप की पुत्री कौशल्या देवी से हुई। इस लंबी दम्पतिय जीवन में दोनो के तीन पुत्र भी हुए। मगर पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी के बीच थोड़ा मनमुटाव होने के कारण किशुन की पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके धरवाटांड मे रह रही थी। दो माह के बाद किशुन को लगा कि अब पत्नी को समझा बुझा कर घर वापस लाना चाहिए। यही सोच को लेकर वह बीते 4 सितंबर को अपने ससुराल धरवाटांड पहुच गया और पत्नी को समझने बुझाने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी के दो भाई महेश व संतोष यादव पिछे से आकर उसे पकड़ लिया और जान से मारने की बाते कहने लगा इसी बीच पिछे से कुल्हाड़ी से हमला कर उसे बुरी तरह लहुलुहान कर दिया जिसके बाद व मुरझित हो कर वही गिर गया। इस बीच उसका बड़ा पुत्र उसके बचाव मे आया तो पास मे खड़ी अशोक यादव की पत्नी चिलोही से मार उसे भी घायल कर डाला। इस मामले में थाने में आवेदन देने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया।

पंडरिया बस्ती निवासी किशुन यादव ने तेनुघाट ओपी में आवेदन देकर अपने साला और सरहज पर जान से मारने का लगाया आरोप।
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
गोमिया थाना अंतर्गत पंडरिया बस्ती निवासी किशुन यादव ने तेनुघाट ओपी में एक आवेदन देकर अपने साला और सरहज पर जान से मारने का लगाया आरोप।
आगे बताते चले कि दिनांक 4/9/24 को जब वह अपने बच्चों के साथ अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल घरवाटांड़ शाम को गए तो इसी बीच उसे पीछे से महेश यादव एवं संतोष यादव पकड़ लिया और बोला की जान से मार दो। जिसके कहने पर अशोक यादव उसके माथा पर दो बार कुल्हाड़ी से प्रहार किया। जब उसका पुत्र धीरज यादव उसे चोटिल देख कर बीच बचाव करने आया तो अशोक यादव की पत्नी ने उसके पुत्र के माथा पर चिलोही से प्रहार की जिससे वह भी जख्मी हो गया। 
किशुन यादव ने बताया कि उसकी शादी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड में आज से 17 वर्ष पूर्व हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ दांपत्य जीवन सुख शांति से बीता रहा था और उस दौरान तीन पुत्र हुए। बीते दो माह पूर्व उसकी पत्नी कौशल्या देवी से मामूली बात पर अनबन हुआ जिसके कारण पत्नी रूठ कर अपने मायके घरवाटांड़ आ गई थी। उसी को लेजाने के लिए अपने ससुराल आया था जिस दौरान ये घटना घाटी। उसका दावा है कि उपरोक्त सभी व्यक्ति उसे एवं उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से सर पर प्रहार किया । उक्त आवेदन के आधार पर तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज किया गया है।
मार पीट का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में डॉक्टर शंभू के देखरेख किशुन यादव एवं पुत्र धीरज यादव का इलाज किया गया तथा बेहतर इलाज एवं सिटी स्कैन के लिए बाहर रेफर किया गया। डॉक्टर शंभू ने बताया की सीटी स्कैन के बाद ही घाव के गहराई के बारे में बताया जा सकता है।
इस बारे में तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले को दर्ज कर लिया गया है।
एन एच पर खड़े ट्रक में पी एच ई डी की गाड़ी मारी टक्कर, टक्कर में ड्राइवर सहित पदाधिकारी हुए घायल
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
बोकारो रामगढ़ एन एच 23 पर पेटरवार ब्लॉक के पास खडे ट्रक में बोकारो डी सी ऑफिस से मीटिंग कर लौट रहे पी एच ई डी के पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता शशी शेखर सिंह की गाड़ी जे एच 09एच 6447 पीछे से टक्कर मार दी। वहीं टक्कर में कार्यपालक अभियंता शशी शेखर सिंह सहित उनके ड्राइवर द्वारिका नायक उम्र 61वर्ष सेवा निवृत गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायलों को पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक ईलाज कर छोड़ दिया गया। वहीं शशी शेखर सिंह ने बताया की उनके दाएं हाथ में चोट आई है। वहीं गाड़ी के ड्राइवर द्वारिका नायक ने बताया की उनके सर पर चोट लगी है लगभग आठ से दस स्टीच लगी है। वहीं सिंह ने बताया की डी सी ऑफिस बोकारो से मीटिंग ख़त्म होने के बाद हमलोग तेनुघाट अपने आवास जा रहे थे की रास्ते में ये घटना घट गई। सबसे बड़ी बात ये है की रोड़ पर खड़ी ट्रक में यदि रेडियम या पार्किंग लाईट होता तो ये घटना नहीं घटती मगर इसकी जाँच करने वाला कोई नहीं है। सिर्फ गाड़ी की पेपर ही जाँच की जाती है लेकिन गाड़ी की फिटनेस कभी नहीं जाँच की जाती है।
डी ए वी स्टेट लेवल खेल प्रतियोगिता में डी ए वी तेनुघाट ने लगाई पदकों की झड़ी
पेटरवार (बोकारो)
मिथलेश कुमार
डी ए वी  स्टेट लेवल खेल प्रतियोगिता का आयोजन राँची एवं धनवाद के विभिन्न विद्यालयों में दिनांक 23 से 31 जुलाई  2024 के मध्य  तरह-तरह के खेलों का  आयोजन हुआ जिसमें झारखंड के 81 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिए। इस प्रतियोगिता में डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के 54 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमेँ तैराकी अण्डर 14 वर्ग में अनीश कुमार, नवीन यादव, कृष्णा सोरेन, राहुल यादव को रजत पदक , तैराकी अण्डर 17 वर्ग  में विवेक कुमार, सुमित यादव, सुजीत कुमार नायक को स्वर्ण पदक एवं तैराकी अण्डर 19 वर्ग में बब्लू यादव, दिलीप यादव, नितेश यादव एवं अस्मित कुमार को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। बॉक्सिंग में राहुल यादव, लिलेश जैन, आदर्श कुमार ने स्वर्ण पदक, मनीष कुमार, शाश्वत पार्थ, हर्षित दास एवं पुष्पांजलि कुमारी ने रजत पदक एवं रिया कुमारी, विवेक कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। जूडो में डेविड सोरेन को स्वर्ण पदक मिला वहीं कराटे में भावना भारती, अंजनी कुमारी को रजत पदक तथा मनीष कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। दौड़ प्रतियोगिता में साकिब अंसारी को कांस्य पदक मिला। वही कबड्डी टीम रजत पदक प्राप्त कर उप विजेता रही इसमें कुनाल यादव (कप्तान), सोनू यादव, सुजल शर्मा, बंटी कुमार, आयुष कुमार, अमर कुमार, अनीश कुमार, नवीन यादव एवं समीर हैम्ब्रम शामिल थे। इस प्रकार 59 प्रतिभागियों में कुल 35 पदक मिला जिनमें 11 स्वर्ण, 20 रजत एवं 4 कांस्य शामिल है।
गौरतलब बात यह है कि इसमें से 29 प्रतिभागियों ने डी ए वी नेशनल खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया है साथ ही साथ कबड्डी टीम के चार खिलाड़ियों का नाम झारखंड की कबड्डी टीम के लिए चयनित हुआ  है। 
इन समस्त प्रतिभागियों की प्रतिभा एवं उपलब्धियों पर प्राचार्या स्तुति सिंहा ने हर्ष व्यक्त करते हुए पुरस्कृत किया एवं नेशनल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। इन खेल प्रतियोगिता में बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए खेल शिक्षक सूरज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।