एनडीआर एफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को सीखाए आपदा प्रबंधन
![]()
ब्रह्म प्रकाश,जानसठ- मुजफ्फरनगर । कस्बे के एम्बिएंस एकेडमी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आठ बी एन गाजियाबद की टीम ने बच्चो को प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय बताए और बच्चो से डेमो भी कराए।
बुधवार को कस्बे के एंबिएंस एकेडमी में एन डी आर एफ आठ बी एन गाजियाबाद की टीम पहुंची टीम सहायक उपनिरीक्षक जी डी ब्रजमोहन सती, हवलदार दिनश कुमार व प्रमोद कुमार, सिपाही जितेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार शर्मा, शमीम अहमद, निशीथ कुमार आदि ने डेमो के माध्यम से भूकंप, दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की सहायता सी बी आर , सी पी आर देना आदि सीखाया गया ब्रजमोहन सती ने बच्चो को सम्बोधित किया व अन्य सदस्यो ने डेमो प्रस्तुत किए।
उन्होने दिखया की हम बाढ में कैसे बॉल का उपयोग कर सकते है, प्लास्टिक की बोतल व कैन द्वारा बाँस के गढर बनाकर अपनी व लोगों की सहायता कर सकते है। भूकम्प से बचने के उपायों में उन्होने बताया कि सर्वप्रथम अपने सिर को कवर करे, अपनी पोजिशन छोटी से छोटी करे, ग्राउंड में चले जाए। पैरो की चोट व रीढ की हड्डी की चोट में कैसे पीडित की सहायता की जाए यह भी डेमों के माध्यम से सीखाया गया। बेहोश होने व हार्ट अटैक आने पर सी बी आर व सी? पी आर कैसे दिया जाता है यह सब भी डेमो करके बच्चो ने सीखाया गया। अन्त मे विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता व प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता ने उपयोगी चीजे सीखाने के लिए सम्पूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।





*अरविन्द सैनी*


Sep 11 2024, 18:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k