एनडीआर एफ की टीम ने छात्र-छात्राओं को सीखाए आपदा प्रबंधन

ब्रह्म प्रकाश,जानसठ- मुजफ्फरनगर । कस्बे के एम्बिएंस एकेडमी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल आठ बी एन गाजियाबद की टीम ने बच्चो को प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय बताए और बच्चो से डेमो भी कराए।

बुधवार को कस्बे के एंबिएंस एकेडमी में एन डी आर एफ आठ बी एन गाजियाबाद की टीम पहुंची टीम सहायक उपनिरीक्षक जी डी ब्रजमोहन सती, हवलदार दिनश कुमार व प्रमोद कुमार, सिपाही जितेन्द्र कुमार, कुलदीप कुमार शर्मा, शमीम अहमद, निशीथ कुमार आदि ने डेमो के माध्यम से भूकंप, दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की सहायता सी बी आर , सी पी आर देना आदि सीखाया गया ब्रजमोहन सती ने बच्चो को सम्बोधित किया व अन्य सदस्यो ने डेमो प्रस्तुत किए।

उन्होने दिखया की हम बाढ में कैसे बॉल का उपयोग कर सकते है, प्लास्टिक की बोतल व कैन द्वारा बाँस के गढर बनाकर अपनी व लोगों की सहायता कर सकते है। भूकम्प से बचने के उपायों में उन्होने बताया कि सर्वप्रथम अपने सिर को कवर करे, अपनी पोजिशन छोटी से छोटी करे, ग्राउंड में चले जाए। पैरो की चोट व रीढ की हड्डी की चोट में कैसे पीडित की सहायता की जाए यह भी डेमों के माध्यम से सीखाया गया। बेहोश होने व हार्ट अटैक आने पर सी बी आर व सी? पी आर कैसे दिया जाता है यह सब भी डेमो करके बच्चो ने सीखाया गया। अन्त मे विद्यालय के प्रबंधक भावेश गुप्ता व प्रधानाचार्या मनोज गुप्ता ने उपयोगी चीजे सीखाने के लिए सम्पूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा , जानसठ/मुजफ्फरनगर । भाकियू अराजनीतिक ब्लॉक मोरना का एक प्रतिनिधिमंडल किसानो की समस्याओं को लेकर जानसठ एसडीएम से मिला तथा विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को भाकियू अराजनीतिक ब्लॉक मोरना का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र के किसानो कि विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला तथा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार को सौंपा ।

किसानो की समस्याओं की समस्यायों कों लेकर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसील क्षेत्र के गांव भोंकरेहडी निवासी किसान देवेन्द्र की कृषि भूमि तालाब के पास है तालाब में भोकारहेडी नगर पंचायत का पीनी उसी तालाब में जाता है उनका कहना है ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का पानी किसान के खेत में 3 वर्षों से भरा चल रहा है ।

जिसके चलते किसान की जमीन में खड़ी फसल नष्ट हो रही है वहीं दूसरी और गांव नन्हेडा में हनुमान मंदिर है जिससे पानी की निकासी होती थी उस सरकारी नाली कों खेत वालों ने तोड़ दीं गई है उस नाली कों शीघ्र खुलवाने तथा उसका निर्माण मांग की है उन्होंने कहा कि किसान की समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अनिश्चित आंदोलन करेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से संजीव सेहरावत खाप प्रमुख उत्तर प्रदेश राजीव सेहरावत देवेंद्र सिंह प्रमोद सहरावत आमिर सावेज मघेनदर सिंह रियान इरशाद राहुल मलिक ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जवाला आकाश चौधरी आदि किसान उपस्थित रहे ।

*पांच प्रस्तावों को लेकर नगर पालिका परिषद में हुई बोर्ड की बैठक*

अरविन्द सैनी

मुजफ्फरनगर- जिसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से सभासदों ने पास कर दिए। बैठक में तीन सभासद अनुपस्थित रहे। वहीं बैठक का विशेष प्रस्ताव यह रहा कि इस बार कस्बे में चल रहे श्रावणी मेले में विगत वर्षों में होते आ रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर भी मोहर लगाई गई। शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में पांच प्रस्ताव को लेकर बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू व अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रहे बुढ़ाना एसडीएम राजकुमार समेत अधिकांश सभासद व पालिका कर्मी मौजूद रहे।

बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि नगर पालिका परिषद खतौली द्वारा निकट के गांव सठेड़ी में कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा। दूसरे प्रस्ताव में सभी सभासदों के आग्रह पर कस्बे में चल रहे श्रावणी मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। सर्व समिति से यह प्रस्ताव भी पास कर दिया गया। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव से निजात पाने व पालिका कार्यालय के मीटिंग हॉल के सौंदर्य करण पर भी विचार हुआ। इसके अलावा आईडीएसएमटी की भूमि पर बाउंड्री वॉल करने पर भी विचार हुआ। यह सभी पांचो प्रस्ताव सर्व समिति से पास कर दिए गए।

उधर बैठक में सभासद मनोज सहरावत ने मेले की पूरी ठेका नीलामी राशि जमा न होने पर रोष जताया, जिस पर तत्काल ठेकेदार को तलब किया गया व दो दिन के अंदर शेष धनराशि जमा करने के आदेश जारी किए गए।बोर्ड बैठक संपन्न होने के बाद अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रहे एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार ने बताया कि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं व मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेला ठेकेदार द्वारा शेष धनराशि भी शीघ्र जमा कर ली जाएगी।

बोर्ड बैठक में सभासद पुष्पा रानी, रीना, मनीषा, सुमन, अमित कुमार, विशाल तोमर, शगुफ्ता परवीन, संतोष गुर्जर, मनोज कुमार, अमित, विकास कौशिक, आशीष, हारून अफरोज, असद खान, एहतेशाम, आसमा परवीन, सुरैया, सद्दाम, सौरभ, अजय कुमार व मोहम्मद दानिश मौजूद रहे। जबकि बैठक में प्राची वर्मा, नूर मोहम्मद के अलावा जेल में बंद पारस जैन अनुपस्थित रहे।

*कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन*

रिपोर्टर -ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर-जानसठ तहसील बार एसोसिएशन द्वारा कासगंज जिले में विगत दिवस की गई महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की नृशंस हत्या के विरोध में अध्यक्ष अजय कुमार पंत एडवोकेट के नेतृत्व में आज तहसील परिसर में तहसील दिवस में समस्याओं के निस्तारण हेतु पहुंचे जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

बार संघ सचिव दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए सभी अधिवक्ताओं के ओर से मांग की कि कासगंज जिले में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की असामाजिक तत्वों द्वारा निर्ममता के साथ की गई हत्या की घटना को लेकर संपूर्ण प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष है। पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तुरंत लागू कराया जाए ।दोषियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए सजा दी जाए और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की दृष्टि से दिशा निर्देश जारी किए जाएं।

खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण मजबूर, ये कैसा विकास?
*अरविन्द सैनी*

मुजफ्फरनगर- सूबे में भाजपा सरकार बनने के बाद बड़े बड़े दावे विकास को लेकर किए गए थे। विकास के इन्हीं दावों में इंसान की आखिरी मंजिल शमशान घाट की चारदीवारी कर उन्हें कब्जा से मुक्त कराना भी था, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी में वाल्मीकि समाज के शमशान घाट की हालत ये हकीकत बयां करने के लिए काफी है। यहां खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। कई बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सरकारी मदद यहां नहीं मिल पाई है।

खतौली क्षेत्र के गांव भैंसी में वाल्मीकि समाज का शमशान घाट मौजूद है। यह शमशान दशकों पुराना है। इस शमशान की न तो चारदीवारी है और न ही यहां न ही शव रखने के लिए कोई चबूतरा बना हुआ है। ग्रामीणों में सरकार की उदासीनता को लेकर रोष बना हुआ है। ग्रामीणों की माने तो तहसील स्तर से लेकर जिलाधिकारी स्तर तक कई बार सरकारी मदद की गुहार लगाई जा चुकी है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। अब ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का मन बना रहे हैं।

खतौली श्री कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल मे शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ,छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिकाओं से ओत प्रोत शानदार प्रस्तुति दी। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधानाचार्य रीतू कश्यप ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं सहित पुष्प अर्पित किए । मुख्य अतिथि श्रीकुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूराग जैन ने पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन की प्रेरक प्रसंगों पर चर्चा करते हुए आदर्श शिक्षकों के गुणों पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने कहा शिक्षक समाज की रीढ है ।

शिक्षक ही बताता है कि समाज में हमारी क्या भूमिका है। शिक्षा से हमें सोचने की क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होता है। संसार में गुरु -शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र व श्रेष्ठ होता है।माता पिता के बाद केवल गुरु ही ऐसा रिश्ता है जो अपने शिष्य को अपने से अधिक उन्नत देखकर गर्वित होता है, बाकी सब रिश्तो में ईर्ष्या का भाव आ सकता है प्रधानाचार्य रीतू कश्यप, ने भी शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ी हुई अनेक प्रेरक घटनाओं के विषय में बताया।

छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रेरक कहानी वह गुरु वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। विधालय के प्रबंधक श्री वैभव कुमार जैन जी ने भी सभी शिक्षकों एव बच्चो को शिक्षक दिवस को बहुत बहुत शुभकामनाए दी।

जिसमें पूर्व प्रधानाचार्या आभा जैन, सीनियर कोआॅर्डिनेटर नीरज गोगिया, कोआॅर्डिनेटर सारिका त्यागी, कीर्ति अग्रवाल, गौरव गोयल, शुधातम जैन, राघव अग्रवाल आदि मौजूद रहे

मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय टॉप कर बढ़ाया गौरव

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, जानसठ/मुजफ्फरनगर । क्षेत्र के गांव सादपुर की होनहार बेटी ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय टॉप कर गांव व क्षेत्र का किया नाम रोशन। क्षेत्र के गांव सादपुर की होनहार बेटी ग्रेसी धीमान ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर टॉप किया। जिसे मां शाकुमबरी विश्वविद्यालय टॉप करने पर उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया।

ग्रेसी धीमान ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया, कि उन्होंने गांव के ही आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सादपुर से कक्षा 5 पास की और जो की आरम्भ से ही पढ़ने मे होशयार थी।उसके बाद गोमती कन्या इंटर कॉलेज से इंटर और बाद में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर से बैचलर एमऐजेएम जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया। जिसके चलते होनहार बेटी ग्रेसी धीमान ने 83.7% अंक प्राप्त करके मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर को टॉप किया।

जिसको दीक्षांत समारोह में आमंत्रित कर उत्तर प्रदेश राज्य पाल के द्वारा सम्मानित किया गया। ग्रेसी के पिता गांव में ही डॉक्टर है जों डॉक्टरी का कार्य करते हैं परिजनों को जैसे ही स्कूल विश्वविद्यालय टॉप करने का समाचार मिला गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है । वहीं लोगों के बधाई देने का ताता लगा हुआ है तथा बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।

स्मार्ट फोन व टेबलेट मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिल उठे

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सरदार मोहर सिह मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओ को स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरित किया गया स्मार्ट फोन व टेबलेट मिलने पर छात्राओ के चेहरे खिल उठे ।

क्षेत्र के बंदरहा गांव में स्थित सरदार मोहर सिह मेमोरियल स्नातकोत्तर महा विद्यालय के अध्ययनरत 106छात्राओ को स्मार्ट व 38 छात्राओ को टेबलेट का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एशोशिएसन अध्यक्ष जेपी तिवारी ने किया । इसके पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष व स्कूल प्रबंधक सरदार स्वर्ण पाल सिह ने मां सरस्वती व डाक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

शिक्षक दिवस पर डाक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन के बारे में स्कूली छात्राओ को विस्तृत रूप से बताया गया । इस मौके पर टेबलेट पाने वाली संगीता प्रजापति, पूनम पान्डेय, रेनू तिवारी, पल्लवी सिह, प्रिया गुप्ता आदि छात्रा रही । जब कि स्मार्ट फोन पाने वाली पूनम, नेहा उपाध्यया ,नेहा गुप्ता, प्रिंयका कौशल आदि छात्रा शमिल रही । स्मार्ट फोन व टेबलेट मिलने पर छात्राओ के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम मे अधिवक्ता केदार नाथ मिश्र, सुधीर कुमार श्रीवास्तव गिरजेश मिश्रा ,सरर्वेश राना, मारर्केटिग एडवाइजर राकेश कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय प्रचार्या डा० वंदना मिश्रा ,डा० वंदना पान्डेय, डा मंचन सिह ,सना परवीन ,सुनील सिह, वीरेन्द्र शुक्ला व विद्यालय परिवार मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार मिश्रा उर्फ विक्की व समापन विद्यालय प्रबंधक सरदार स्वर्ण पाल सिंह ने किया ।

खतौली पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । राम आशीष यादव के नेतृत्व में खतौली द्वारा आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है कब्जे से एक तमंचा एक खोखा कारतूस बरामद किया कुछ दिन पूर्व अज्ञात द्वारा उनके पुत्र सागर अहलावत की हत्या कर दी गई ।

शव शेखपुरा के जंगल में फेक दिया तहरीर के आधार पर खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया पूछताछ के दौरान गौरव सिरोही द्वारा बताया गया कि जेल में मेरी किसी बात को लेकर सागर अहलावत से कहासुनी हो गई थी जिस कारण मैं अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित ने सागर अहलावत को गोली मारकर हत्या कर दी शव को सचिन व मोहित ने मिलकर नाले में डाल दिया था।

छात्रों को नॉनवेज खिलाने का किया प्रयास हंगामा
अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । कस्बे के बुढाना मार्ग स्थित एक इंग्लिश मीडियम इंटर स्कूल में हिंदू समाज के दो छात्रों को दूसरे समाज के छात्रों द्वारा जबरन नॉनवेज खिलाने मामले को लेकर छात्रों के परि. जनों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते पीड़ित छात्रों के परिजनों ने कोतवाली पर उक्त दूसरे समाज के छात्रों के खिलाफ ताहिर देते हुए कार्रवाई की मांग करते हुय उनके बच्चों को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाते हुय बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जहां राजनीति में साम्प्रदायिकता को लेकर राजनीति में भूचाल आ जाता है, लेकिन अब यह भूचाल राजनीति के साथ स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के बीच भी पनपने लगा है। जिसको लेकर आये दिन कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जाता है। जिसकों लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ लोगों भारी आक्रोश देखने को मिलता है, जो कि एक बड़ा रूप लेकर राजनीति के जाल में फस जाता है। बता दे कि पूर्व में खतौली तहसील क्षेत्र के मंसूरपुर और फुलत गांव में भी स्कूल में दो समाज के छात्रों और शिक्षक छात्रों को लेकर बड़ा बबाल हुआ था समय

रहते प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा इन विवादों को शान्त करा दिया गया था। लेकिन खतौली कस्बे के के बुढाना मार्ग स्तिथ गोल्डन हार्ट एकेडमी में भी सोमवार को दो समाज के छात्रों के बीच एसा ही एक विवाद खड़ा हो गया जिसको लेकर स्कूल में छात्रों के परि. जनों ने हंगामा कर भारी आक्रोश व्यक्त कर कोतवाली पर दूसरे समाज के छात्रों के खिलाफ तहरीर देते हुय कार्रवाई की मांग की थी। बता दे कि खतौली तहसील क्षेत्र के गांव दुधली निवासी प्रदीप मोघा पुत्र बलराम और दयालपु. रम निवासी राजू उपाध्याय पुत्र चरण सिंह ने कोतवाली पर तहरीर देते हुय बताया कि उनके बेटे इस स्कूल में कक्षा दस के छात्र है, जो कि दो सितंबर को अपनी क्लास में बैठे पढ़ रहे थे उस समय क्लास ने कोई भी टीचर मौजूद नही था, तभी इसी क्लास में पढ़ने वाले दूसरे समाज के दो छात्र उनके बेटों के पास आये और उन्हें जबरन नॉनवेज खिलाने का प्रयास किया। उनके बेटों ने विरोध करते हुय उनकी इस हरकत की शिकायत स्कूल टीचर और प्रधानाचार्य से करने की बात कही। दोनों शिकायत कर्ताओं का कहना था कि उक्त दूसरे समाज के छात्रों ने उनके बेटों को इसकी शिकायत करने पर उन्हें स्कूल के बाहर निकलते ही मारपीट और जानसे मारने की धमकी दी। जिससे उनके परिवार में बच्चों की सुरक्षा को

लेकर दहशत बनी हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि टड्शन जाते समय उक्त दूसरे समाज के छात्रों ने बीच रास्ते मे अपने कुछ अज्ञात युवकों के साथ उनका पीछा करने का भी प्रयास किया था। पीड़ित छात्रों के पिता ने कोतवाली पर उक्त छात्रों के खिलाफ तहरीर देते हुय उनके साथ कोई भी अनहोनी होने की आशंका व्यक्त करते हुय पुलिस से इस मामले में कार्रवाई कर दोनों छात्रों की सुरक्षा करने की मांग की है। वही स्कूल में दूसरे समाज के छात्रों द्वारा जबर नॉनवेज खिलाने की घटना को लेकर ग्रामीणों और नगर के सामाजिक लोगों में भारी रोष बना हुआ।

नगर वासियों ने स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रशासन से ऐसे मामलों पर जल्द संज्ञान लेते हुय कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही नगर वासियों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुय कहा कि ऐसे मामलों में कही न कही स्कूल प्रशासन भी जिम्मेदार है जो कि ऐसी घटनाओं को नजरअंदाज कर छात्रों को गलत राह पर ले जाने को मजबूर कर रहे है।ऐसे स्कूल प्रशासन पर भी बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे ऐसे मामलों को समय रहते रोका जा सके। जब इस पूरे मामले को लेकर स्कूल अधिकारी अकील अहमद से फोन द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।