रामगढ़:खिलाड़ियों और स्थानीय लोक कलाकारों को मुकाम देने के प्रतिबद्ध है आजसू - चंद्रप्रकाश चौधरी।
रामगढ़:- युवा आजसू के तत्वावधान में रामगढ़ विधानसभा में चल रहे खेल महोत्सव में कैथा फुटबॉल फुटबॉल मैदान में विधानसभा स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला अंबेडकर क्लब पुरूबडीह और चट्टाक के बीच खेला गया।
उद्घाटन मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी उपस्थित हुईं।
उद्घाटन मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में अंबेडकर क्लब पुरूबडीह की टीम ने चट्टाक की टीम को पराजित कर विजय प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच पुरुबडीह के रोहित को चुना गया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी स्थानीय खिलाड़ियों व लोक कलाकारों को मुकाम देने के प्रतिबद्ध है। रामगढ़ विधानसभा सदैव खिलाड़ियों और कलाकारों की प्रतिभा से संपन्न रही है।
उन्होंने मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 12सितबंर को कैथा फुटबॉल मैदान में करमा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। करमा महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों और फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा।
वहीं विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी योजनाबद्ध तरीके से विधानसभा क्षेत्र में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर उन्हें स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।साथ ही उन्होंने खिलाड़ी और उपस्थित लोगों को खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आजसू युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक सह रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश महतो, वार्ड पार्षद देवधारी महतो, सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, संरक्षक दीया महतो,मिठू महतो,संजय करमाली, रामप्रकाश महतो,मिश्रीलाल महतो, परमेश्वर महतो,परितोष चटर्जी नीतीश निराला,मनोज कुमार महतो,संदीप महतो,अमित दास आदि लोग उपस्थित थे
Sep 09 2024, 18:35