नवादा :- बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 119 वां स्थापना दिवस, नवादा शाखा में कटा केक, ग्राहक हुए सम्मानित
नवादा :- बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया अपना 119 वां स्थापना दिवस, नवादा शाखा में कटा केक, ग्राहक हुए सम्मानित बैंक ऑफ इंडिया का 119 वां स्थापना दिवस शनिवार 7 सितंबर को धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर नवादा शाखा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के ग्राहक, बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। केक काटकर समारोह की शुरुआत की गई। स्थापना दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रवीण चंद्र राय तथा मोहन कुमार पंकज ने बैंक के साथ अपने संबंधों की चर्चा की। कहा कि बैंक आफ इंडिया ग्राहक के हितों की रक्षा करता है, इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है।

नवादा शाखा के प्रबंधक प्रेम प्रकाश ने बैंक के बारे में विस्तार से बताया तथा उपस्थित ग्राहकों को सम्मानित किया। उन्होंने बैंक की स्थापना से लेकर अबतक के सफर और ग्राहक सेवा व सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर वरीय प्रबंधक रूपाली पाठक, प्रबंधक रूपा कुमारी तथा अंशु कुमारी सहित प्रभात, रवि, चंद्रमणि आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आहर में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत, गांव में मातम
नवादा :- आहर में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत, गांव में मातम नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के नक्सल थाना परनाडाबर के केंदुइया गाँव के समीप केंदुइया आहर में नहाने के दौरान एक साथ चार बच्चियां आहर में डूब गयी, जिसमें से दो बच्चियों की मौत मौके पर ही गहरे पानी मे डूबने से हो गई।
दो बच्चियों को समय रहते ग्रामीणों ने बचा लिया। मृत बच्चियों की पहचान केंदुइयाटांड गांव निवासी विशेश्वर मांझी की 14 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी तथा कैलाश मांझी की 15 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी के रूप मे की गयी है। मृत दोनों बच्चियां आपस में रिश्तेदार बताई गयी है।

जानकारी देते हुए धोपत्थ्थल निवासी समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि पीड़ित परिजनों के मुताबिक शनिवार की दोपहर बाद चार-पांच बच्चियां एक साथ आहर में नहाने गई थी। नहाने के क्रम में बच्चियां आहर के गहरे पानी में चली गई । पानी के बाहर रहे एक बच्ची की आवाज सुन कर लोग दौड़ कर आहर के किनारे पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद चारों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, जिसमें दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी।

बच्चियों की मौत की खबर मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया और बस्ती में मातम छा गया। मृत बच्चियों के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परनाडाबर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करने में जुट गई।शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के हवाले किया गया है। मौके पर मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने पीड़ित परिजनों से मिल कर सरकार से मिलने वाली मुआवजा का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- ट्रक के धक्के से अज्ञात की मौत, अनियंत्रित ट्रक ने संतुलन खोया
नवादा जिले के तिलैया- नवादा रेलखंड पर गारोबिगहा रेलवे फाटक के पहले अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से अज्ञात की मौत हो गयी। अनियंत्रित ट्रक के गड्ढे में ढुलते ही चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। सूचना नरहट थाने को दी गयी है। स्थानीय ग्रामिणों के अनुसार मृतक पैदल कहीं जा रहा था।
अनियंत्रित ट्रक चालक ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। इस क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया। जबतक स्थानीय नागरिक पहुंच पाते चालक ट्रक छोड़ फरार होने में सफल रहा। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी है। मृतक का शव यूं ही पड़ा है। पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- निजी विद्यालय के संचालक एवं प्रधानाध्यापक को जिलाधिकारी ने दिया महत्वपूर्ण निर्देश
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, नवादा में निजी विद्यालय के संचालक/प्रधानाध्यापक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी निजी स्कूलों के संचालक को निदेश दिया कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के नामांकण से संबंधित आकड़ों को अपलोड करेंगे।
उन्होंने बताया कि नवादा में कुल 367 निजी विद्यालय है जिसमें 284 का एनरोलमेंट हो चुका है, जिसका 77 प्रतिशत मात्र किया गया। राइट टू एजुकेशन(आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बच्चों का ऑनलाईन नामांकण करना है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि कमजोर वर्ग वाले बच्चे का आरटीई के तहत नामांकण मददगार साबित होगा। कमजोर वर्ग वाले भी समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने सभी निजी विद्यालय के संचालकों से अपील किया कि कमजोर वर्ग वाले बच्चे/गरीब बच्चों का भी नामांकण करें ताकि उनका भी भविष्य उज्जवल हो सके। इंसपायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा 06 से 10 तक के बच्चों के लिए है।

बच्चों को 200 से 250 शब्दों में नया नवाचार/आईडिया लिखकर इंसपायर अवार्ड मानक योजना अन्तर्गत ईएमआईएएस पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड विद्यालय को करना है। प्रत्येक विद्यालय से 05 बच्चे के नवाचार को अपलोड किया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत चयनित बच्चों के खाते पर 10 हजार रूपया दिये जाते हैं, जिनसे उन्हें जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता पदर्शनी में मॉडल तैयार कर लाना होता है।

जिला स्तर पर चयनित बच्चे राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। नवाचार को ईएमआईएएस पोर्टल पर 15.09.2024 तक अपलोड करना आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय वाहनों के मानकों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, , डीपीओ शिक्षा आदि के साथ-साथ सभी निजी विद्यालयों के संचालक/प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 09 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन, इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं मौका का उठा सकते हैं लाभ
नवादा :- 09 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का होगा आयोजन, इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं मौका का उठा सकते हैं लाभ श्रम संसाधन विभाग,
बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक-09.09.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में के0भी0बी0 स्टाफिंग प्रा0लि0 बंगलौरकी कम्पनीके द्वारा सिनियर असिस्टेंट के 30 पुरूष पद के लिए योग्यता इंगलिष पढ़ना आना चाहिए, वेतन 16710 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा एवं आवास की सुविधा, उम्र-18 से 35 वर्ष।

दूसरा सिनियर असिस्टेंट के 20 पद महिला एवं पुरूष के लिए योग्यता इंगलिष पढ़ना आना चाहिए, वेतन-15910 के साथई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा एवं आवास की सुविधा। उम्र-18-35 वर्ष। तीसरा असेम्बली ऑपरेटर के 20 पद केवल महिला के लिए योग्यता दसवीं पास होना चाहिए, वेतन-15910 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा, उम्र-18 से 26 वर्ष।

चौथा-असेम्बली ऑपरेटर के 20 पद केवल पुरूष के लिए योग्यता डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल एवंइलेक्ट्रोनिक्स से) पास होना चाहिए, वेतन-17000 के साथ ई0पी0एफ0, ई0एस0आई0सी0, ड्यूटी के समय में भोजन की सुविधा, उम्र-18 से 26 वर्ष। कार्यस्थल-चेन्नई, कम्बीटोर, बंगलौर। इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकाएं अपने षैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक एवं आवेदिकाएं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक एवं आवेदिकाएं निबंधित नही हैं वो आवेदक एवं आवेदिकाएं एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 45 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 06 सितम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, गृहभेदन में 01, आर्म्स एक्ट में 03, हत्या में 01, हत्या के प्रयास में 05, मद्य निषेध में 03 एवं अन्य गिरफ्तारी 32 कुल 45 गिरफ्तारियां हुई।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत 59 लीटर महुआ शराब एवं 10.05 लीटर विदेशी बरामद किया गया। वारंट निष्पादन की संख्या 72 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 01 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 556 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 77 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत ट्रैक्टर 03, देशी कट्टा 01 एवं स्कॉर्पियो 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित हुई बैठक
नवादा :- मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित हुई बैठक सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, संबंधित माननीय विधायक, माननीय सांसद के साथ मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन से संबंधित बैठक आज समाहरणालय सभाकक्ष,
नवादा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अहर्त्ता तिथि 01.01.2024 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के क्रम में मतदान केन्द्रों का दिनांक 07.09.2024 प्रारूप प्रकाशन किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के लिए सर्वप्रथम शत्-प्रतिशत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। दिनांक 20.08.2024 से 29.08.2024 तक भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण किया गया है। मतदान केन्द्रों के भौतिक सत्यापन एवं निर्वाचकों के मानक प्रतिवेदन (01 जुलाई की अर्हता तिथि के आलोक में अद्यतन निर्वाचक सूची) के आधार पर युक्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे सभी मतदान केन्द्रो पर जहां निर्वाचकों की संख्या 1400 से अधिक है। दिनांक 07.09.2024 (शनिवार) से 17.09.2024 (मंगलवार) तक मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जाना है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संबंधित विधायक और सांसद के साथ बैठक मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन के पश्चात् प्राप्त दावा-आपत्ति निस्तार हेतु दिनांक 26.09.2024 (गुरुवार) से 28.09.2024 (शनिवार) तक की अवधि के बीच में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, विधायक, सांसदों के साथ बैठक कर मतदान केन्द्रों के प्रारूप सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, नवादा जिला अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम से संबधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही साथ प्राप्त आपत्तियों का ससमय निस्तार करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 52 ऐसे मतदान केन्द्र हैं, जिनका युक्तिकरण हेतु प्रारूप प्रकाशन में चिन्हित किया गया है। जिनमें रजौली-02, हिसुआ-14, नवादा-14, गोविंदपुर-01, वारिलीगंज-11 मतदान केन्द्र चिन्हित हैं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के द्वारा मांग की गई कि ऐसे मतदाता जिनको मतदान केन्द्र जाने में 02 किलोमीटर से ज्यादा दूरी सफर करना पड़ता है, ऐसे मतदाता को उसके निश्चित मतदान केन्द्र पर चिन्हित कर रखने का कष्ट किया जाय। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मांग की गई कि जो बीएलओ आंगनबाड़ी सेविका हैं, उन्हें हटाकर उनके स्थान पर किसी अन्य विभाग के कर्मी को बीएलओ बनाया जाय।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वारिसलीगंज के द्वारा मांग की गई कि मतदान केन्द्र संख्या-258 एवं 260 चलंत मतदान केन्द्र है। संबंधित मतदान केन्द्र क्षेत्रान्तर्गत कोई भी सरकारी भवन नहीं रहने के कारण चलंत मतदान केन्द्र बनाया गया। चलंत मतदान केन्द्र हमेशा के लिए हटा दिया जाय। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से मांग की गई कि बीएलए की सूची सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि ससमय संशोधन कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दिया जाय।

उन्होने यह भी कहा कि दिनांक 07.09.2024 से 17.09.2024 तक दावा/आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर निर्वाचको की अधिकतम संख्या को बनाए रखने के लिए सर्वप्रथम आस-पास के मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण किया जाना है। निर्वाचको का स्थानातरण पूर्ण परिवार के निर्वाचकों का एक साथ होना है। यदि मतदान केन्द्रों पर निर्वाचकों की अधिकतम संख्या बनाए रखने के लिए युक्तिकरण के शर्तों के अनुरूप मतदान केन्द्रों के बीच निर्वाचकों का स्थानांतरण नियमानुकूल नहीं है तो वैसी परिस्थिति में नये मतदान केन्द्र की स्थापना, आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु दिये गये निदेश के आलोक में किया जाना है।

मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची की तैयारी का कार्य दिनांक 05.09.2024 तक पूर्ण कर लिया गया है। छुटे हुए एवं भावी मतदाताओं की प्रविष्टि डाटाबेस में सुनिश्चित करना है। पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से गृह सत्यापन का कार्य दिनांक 20.08.2024 से 18.10.2024 तक पूर्ण किया जाना है। गृह सत्यापन के क्रम में बीएलओ द्वारा निर्वाचक सूची में जॉच कर इसकी शुद्धता को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। आज की बैठक में अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीसीएलआर नवादा सदर के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अपहृत युवक लखीसराय से बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार,सभी चार अपराधी लखीसराय के
नवादा जिले के अपसढ़ गांव से अपहृत युवक को पुलिस ने लखीसराय से बरामद किया है़ । इसके साथ ही चार अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है़। सभी अपहर्ता लखीसराय जिले के रहनेवाले है। यह जानकारी पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने दिया।
उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी उमाकांत सिंह के पुत्र दिवाकर कुमार को कुछ अज्ञात लोगों ने घर से बुलाकर बंधक बना लिया था। इसके बाद दिवाकर को दूसरे जिले में लेकर चले गये। सभी बदमाश बंधक बनाने के बाद दिवाकर से रुपये की मांग करने लगे़। दिवाकर को बंधक बनाने का मुख्य वजह बकाये रुपये का लेनदेन है। उन्होंने बताया कि शेष बकाये रुपये को अपने बताये फोन नंबर पर स्कैनर के माध्यम से जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।


प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपहृत व अपहर्ताओं के मोबाइल लोकेशन लखीसराय पाया गया। एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा निर्देश पर लखीसराय पहुंच कर स्थानीय पुलिस व तकनीकी शाखा से प्राप्त जानकारी के आधार पर लक्खीसराय पुरानी बाजार ब्लॉक के पास से स्कॉर्पियो वाहन को बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त स्कॉर्पियो वाहन के अंदर अपहृत दिवाकर कुमार को बरामद किया गया़ इसके बाद उक्त स्कॉर्पियो पर सवार चार अपहर्ताओं को पकड़ा गया।


सभी को घटना में शामिल मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया़। तीन आरोपित भाग निकले़। गिरफ्तार अपहर्ताओं की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र स्थित कैंदी गांव निवासी मनोज पांडेय के पुत्र अभय कुमार, लखीसराय जिले के ही कवैया थाना क्षेत्र स्थित हनुमान नगर निवासी उमेश दास के पुत्र सौरभ कुमार, सतीश शर्मा के पुत्र दीपक कुमार व उमेश पासवान के पुत्र अमित कुमार के रुप में की गयी।


अपहर्ताओं के पास से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो, पांच एंड्रॉयड मोबाइल व एक कीपैड मोबाइल जब्त किया गया। गौरतलब है कि अपहृत दिवाकर कुमार की मां शोभा देवी ने वारिसलीगंज थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मौके पर पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी के अलावा थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, पुअनि सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दिऔरा गांव में पति के लिए पत्नी ने की थी हरितालिका तीज पर्व, पति की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई मौत
नवादा :- दिऔरा गांव में पति के लिए पत्नी ने की थी हरितालिका तीज पर्व, पति की विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हुई मौत पत्नी ने पति की लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा था। उसे क्या पता था कि उसके लिए शुक्रवार का दिन कयामत का दिन साबित होगा। पत्नी पूजा की तैयारी में लगी थी , दूसरी तरफ पति का शव दरवाजे पर पहुंचा। 42 वर्षीय युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पकरीबरावां प्रखंड के दिऔरा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से गणेश दत्त शर्मा की मौत हो गई। मौत की खबर के बाद परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक किसान का काम करता था। खेत में काम करने के लिए जा रहा था, तभी अचानक बिजली की तार टूट कर गिर गई जिससे गंभीर रूप से झुलस गया।

जख्मी हालत में युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत की खबर सुनते ही मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। पति की लंबी आयु के लिए पत्नी के ने तीज व्रत रखा था, लेकिन अचानक पति की मौत ने मृतक के परिवार व गांव में कोहराम मचा दिया। मौत की जानकारी मिलते ही मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि करंट लगने के बाद जख्मी हो गया था और इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटों का निर्जला उपवास के साथ हरतालिका व्रत संपन्न 24 घंटों का निर्जला उपवास के साथ हरतालिका व्रत जिले में संपन्न हुआ
नवादा :- 24 घंटों का निर्जला उपवास के साथ हरतालिका व्रत संपन्न 24 घंटों का निर्जला उपवास के साथ हरतालिका व्रत जिले में संपन्न हुआ। इसके पूर्व सुहागिन महिलाएं अपने अपने घरों में शिव पार्वती की मिट्टी व बालू से बनी मूर्ति स्थापित कर हरितालिक व्रत की पूजा अर्चना कर कथा का श्रवण किया।
कहले सुबह गीत गाती महिलाओं ने प्रतिमा नदी- आहर पोखर में: आव गौरा, जा गौरा, भादो में बोलै वो गौरा, कार्तिक माड़ पिलौवो गौरा की गीत गाकर प्रतिमा विसर्जित कर निवेदित प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया। इस अवसर पर बाजारों में काफी रौनक देखी गयी। बाजारों में सुहाग सामग्री खरीदने के लिए महिलाओं का काफी भीड़ देखा गया । विवाहित स्त्रियों के अलावा अविवाहित युवतियों ने भी व्रत रखा ।विवाहित महिलाओं ने यह व्रत अपनी पति की लंबी आयु के लिए रखा।
वहीं अविवाहित युवतियों ने परिवार की सुख-शांति, समृद्धि अच्छे वर प्राप्ति के लिए व्रत रखा। भगवान शिव देवी पार्वती को प्रसन्न करने के लिए महिलाओं ने मंदिरों में पंचामृत से शिवलिंग को स्नान करवाया। महिलाओं का मानना है कि सबसे पहले देवी पार्वती ने इस व्रत को रखा था। इस दौरान महिलाओं ने मंदिरों में गौरी-शंकर का पूजन किया । प्रसाद का भोग लगाया और देवी पार्वती को सुहाग सामग्री समर्पित की ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !