मुंबई के तर्ज पर बिहारशरीफ मे मनाया जा गणेशोत्सव,कई इलाकों में बिठाई गई भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमाएं

नालंदा : जिले मे मुंबई के तर्ज पर गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। जिले मुख्यालय बिहाशरीफ के सोहसराय , पुलपर समेत अन्य जगहों पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार भगवान गणेश की एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रतिमाएं बिठाई गई है। 

गणेश चतुर्थी के मौके पर बीते देर रात तक पूजा पंडालों में प्रतिमा बिठाकर पूजा-अर्चना होती रही। सोहसराय और पुलपर मोहल्ला में 'बुढ़वा गणेश' की विशेष आकृति की पूजा की जाती है। 

आयोजकों ने बताया कि बिहारशरीफ में आलू और प्याज का बहुत बड़ा मंडी था। यहां के व्यापारी व्यापार करने के लिए मुंबई जाते थे। वहां की गणेश पूजा देखकर काफी प्रेरित हुए और यहां आकर 1932 में व्यापारियों के द्वारा ही गोला गणेश की स्थापना की गई थी। तब से लेकर आज तक मुंबई की तर्ज पर 10 दिनों तक घर घर बप्पा की पूजा की जाती है। 

 इस अवसर पर एक भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें न केवल शहर के लोग बल्कि आस-पास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। मेले में मिठाई की दुकानें और खेल-खिलौनों के स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र होते हैं। नालंदा में गणेश चतुर्थी का यह उत्सव न केवल धार्मिक श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है। 

यह त्योहार बिहार के इस हिस्से में धार्मिक सद्भाव और सामाजिक समरसता का एक उत्कृष्ट उदाहरण बन गया है।

नालंदा से राज

नालंदा: तीज पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से 2 बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नालंदा: जिले के दो थाना क्षेत्र में इस पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से दो बैलों की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना इस्लामपुर और गिरियक थाना क्षेत्र में घटी है ।

इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बीघा गांव में सुबोध सरकार 12 वर्ष से पुत्र रवि रौशन मां के साथ तीज पर्व के बाद गौरा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए जलाभारी नदी गया था । इसी दौरान बालक नदी में स्नान करने लगा और गहरे पानी में चला गया । जिससे वह डूब गया। महिला की जब नजर बच्चे पर गई तो वह चीख पुकार मचाने लगी । इसके बाद गांव के गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

वहीं दूसरी घटना गिरियक थाना इलाके के अमदाहा गांव में घटी है । जहां जहां दोस्तों के साथ प्रतिमा विसर्जन करने गए बृजराजबिहारी का 13 वर्षीय पुत्र पवन कुमार स्नान के दौरान बहराईन नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई ।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है ।

नालंदा मे हथियार लेकर रिल्स बनाना नाबालिग को पड़ा महंगा, जाना पड़ा जेल

नालंदा : जिले में दो नाबालिक को हथियार के साथ रिल्स बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोहसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर हथियार लेकर दोनो नाबालिग को रिल्स बनाते गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मोगल कुआं कब्रिस्तान में दो नाबालिग हथियार लेकर वीडियो शूट कर रहा है। इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाशी ली तो उसके कमर से एक देसी कट्टा मिला । इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

युवाओं और नाबालिग में रिल्स बनाने की ऐसी होड़ मची हुई है कि वे अपनी भविष्य की चिंता नहीं कर रहे हैं । आए दिन वीडियो शूट करने के दौरान बाइक स्टंट करने में कई को अपनी जान गंवानी पड़ी है । इसी रिल्स बनाने के चक्कर में पति पत्नी के रिश्तों में भी दरारें पड़ जाती है। यहां तक की तलाक की नौबत आ जाती है । मगर रिल्स बनाना नही छोड़ते है ।

हालांकि कई लोग रिल्स बनाने में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है । नाम इज्जत शोहरत के साथ साथ पैसे भी कमाए हैं।

नालंदा से राज

महज दो घंटे की बारिश से पानी पानी हुआ शहर, की इलाके हुए जलमग्न

नालंदा : आज शुक्रवार की सुबह 2 घंटे की बारिश से शहर पानी पानी हो गया। बिहार शरीफ के पुलपर, आलमगंज, नवाब रोड ,सलूगंज मोहल्ला समेत अन्य जगहों पर जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

स्मार्ट सिटी के तहत निर्माण कार्य किए जाने के दौरान गलियों और सड़को में गड्ढे होने के कारण कई लोग गड्ढे में गिर कर जख्मी हो गए हैं।

वही भरावपर चौक से सोगरा कॉलेज तक फ्लाईओवर निर्माण के कारण कीचड़मय सड़क से लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। चिकनी मिट्टी होने के कारण कई वाहन चालक सड़कों पर गिर गए।

नालंदा से राज

8 साल से शांति कुटीर में रह रही महिला ने छत से कूद कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले के भागनबीघा ओपी क्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजनाअंतर्गत संचालित शांति कुटीर के तीसरे मंजिल से कूद कर एक महिला ने जान दे दी। महिला रेणुका देवी को 2016 में रोहतास से नालंदा लाया गया था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसका इलाज चल रहा था। महिला वहां रह रही अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने के लिए छत पर गई थी। इसी दौरान वह छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी-2 संजय जयसवाल, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। वहीं शांति कुटीर के वार्डन ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। छत पर स्नान करने के दौरान कूद गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई है। नालंदा से राज
नालंदा - दो माह बाद टोटो चालक हत्या कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन , लूटी गई टोटो के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

रहुई पुलिस ने दो माह पहले हुए टोटो चालक हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गई टोटो और मोबाइल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है ।

डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 13 जून को पिजौतिया गांव के एक अर्धनिर्मित मकान में एक शव मिला था । शव की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के तुंगी गांव निवासी रंजय पासवान के रूप में की गई है। परिवार वालो ने बताया था कि टोटो को किसी ने किराया पर ले जाकर उसके बाद हत्या कर दी।

छानबीन के दौरान पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा गांव से मुख्य आरोपी अजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ बेगूसराय, समस्तीपुर समेत कई जिलों में लूट व अन्य मामले दर्ज हैं। आरोपी जितने भी घटना को अंजाम दिया है उसमें वह किराए पर टोटल ले जाकर चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर टोटो लेकर फरार हो जाता था । समस्तीपुर में भी इसने टोटो चालक को नदी में डुबो डुबोकर हत्या करने के बाद उसका टोटो लेकर भाग गया था। मृतक रंजय को भी ततो 12 पर ले जाने का झांसा देकर बुला लिया और उसे भी कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर बेहोश करना चाहता था मगर वह बेहोश नहीं हुआ। इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और उसने उसकी हत्या कर शव को एक अर्ध निर्मित मकान में फेंककर टोटो लेकर चला गया।

बाइट - संजय जायसवाल डीएसपी

परवलपुर कस्तूरबा में बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत

परवलपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार को संदिग्ध हालत में एक बच्ची की मौत हो गयी। विद्यालय प्रशासन का कहना है कि बच्ची यहां की छात्रा नहीं थी। सहेलियों से मिलने आयी थी। देर शाम होने पर हॉस्टल में रूक गयी थी। इधर, परिजनों का आरोप है कि उसके बीमार होने की सूचना उन्हें नहीं दी गयी। मृतका नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी संजय पासवान की 12 वर्षीया पुत्री किरण कुमारी है।

वार्डन ज्योति जिगिशा का कहना है कि शनिवार की शाम करीब छह बजे बच्ची हॉस्टल आयी थी। देर होने के कारण वह घर जाने से डर रही थी। हॉस्टल की छात्राओं ने भी उसे ठहरने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। मानवता के नाते व बच्ची की सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसे रात में रुकने की अनुमति दी गयी।

रात को बुखार आने पर उसे दवा दी गयी। सुबह में उसकी तबियत फिर से बिगड़ गयी। उसे परवलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। बिहारशरीफ ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी। बच्ची की तबियत खराब होने पर उसके परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया गया। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया

इधर, बच्ची के भाई का कहना है कि घर के लोगों को उसके बीमार होने की सूचना नहीं दी गयी थी। मौत होने के बाद फोन किया गया। बीईओ उषा कुमारी ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि परिजनों का बयान लेकर संबंधित थाना को भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिय गया है।

पत्नी ने जुआ खेलने से किया मना, पति ने घरवालों के साथ मिलकर पीट-पीटकर और गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या

नालंदा : जिले के गिरियक थाना इलाके के संगतपर गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जुआ खेलने से मना करने पर पति और ससुराल वालों ने महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी। मृतका राजा साहू की 26 वर्षीय पत्नी सुनीता कुमारी है। मायके वालों की सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है।

गया जिला के टेकारी थाना के हुरारी निवासी मृतका के मामा रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 साल पहले उनकी भांजी की शादी हुई थी। पति का जुआ खेलने की आदत थी। हारने पर बार-बार वह रुपए की मांग किया करता था। जब रुपए नहीं देती थी तो उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित किया करता था। पिछले कुछ दिन पहले भी जुआ में रुपया हारने पर उसका गहना लेकर बेचने जा रहा था। इसपर दोनों के बीच कहा सुनी हुई तो बेरहमी से पिटाई कर दिया।

पिटाई से तंग आकर वह अपने जीजा के घर बिहारशरीफ आ गई थी। इस पर दोनों परिवार के बीच समझौता हुआ उसके बाद वह ससुराल लौटी। कुछ दिनों बाद फिर दीवान पलंग की मांग करते हुए मारपीट करने लगा शनिवार को जब पति जुआ खेलने के लिए रुपए की मांग करने लगा तो वह दोनों बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए रुपए देने से इनकार कर दी। इसी गुस्से में मारपीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मायके वाले को दिया मायके वाले जब वहां पहुंचे तो ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार थे। मृतका के बेटा और बेटी वहां मौजूद थी जिसने पूरी घटना की जानकारी दी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सबका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं।

नालंदा से राज

नालंदा में फर्जी दारोगा गिरफ्तार , थाना जाकर महिला दारोगा को दिखा रहा था रौब

नालंदा : जिले के लहेरी थाना पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फर्जी दारोगा लहेरी थाना में जाकर खुद को दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना में पदस्थापित बताकर रौब दिखा रहा था। फर्जी दारोगा शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महानंदपुर निवासी सतीश कुमार के पुत्र नीतीश कुमार है ।

वह 2018 बैच का दारोगा बता कर दरभंगा जिला के लहेरियासराय में अपनी तैनाती की बात बताया।

युवक लहेरी थाना की दारोगा निशा भारती पर काम करने का दबाव बना कर रौब दिखाने हुए खुद को लहेरियासराय में पदस्थापित की बात बताया। पदाधिकारी को जब उसपर शक हुआ तो उन्होनें लहेरियासराय के थानाध्यक्ष से बात की तो पता चला कि नीतीश कुमार नाम का कोई दारोगा थाना में है ही नहीं है।

तब अधिकारी ने उससे पहचान पत्र की मांग की, तो उसने अपने मोबाइल में पुलिस की वर्दी पहने हुए अपनी तस्वीर दिखाई । इसके बाद फर्जी होने का शक अधिक हो गया।

इसके बाद उन्होनें इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक को दी जांच पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें कई फर्जी कागजात और पुलिस की वर्दी में उसकी तस्वीरें मिलीं । उसने इन तस्वीरों का इस्तेमाल भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए किया करता था।

जांच में यह भी पता चला कि एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग भी चल रहा था । उसे भी वह दारोगा बता कर अपने झांसे में ले रखा था । गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी जन्म कुंडली खंगालने में जुट गई है ।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गिरफ्तार युवक को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है वह थाने में आकर खुद को एक बड़ा पदाधिकारी बढ़कर महिला दरोगा से रॉक दिख रहा था। जांच पर के बाद वह फर्जी पाया गया जिसके बाद कार्रवाई की गई।

नालंदा से राज

नालंदा मे बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिन-दहाड़े एक युवक को मारी गोली

नालंदा : जिले से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुरानी रंजिश में बाइक सवार बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक व्यक्ति गोली मार दिया. जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

घायल को गोली उसके गर्दन में लगी है. जिससे युवक की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है. घायल युवक की पहचान पटना ज़िले के भदौर थाना क्षेत्र खजरार गांव निवासी विश्वनाथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र संटू कुमार के तौर पर किया गया है.

घटना के संबंध में घायल व्यक्ति ने बताया कि वह वेना थाना क्षेत्र के धमौली पुल के पास खड़ा होकर बिहारशरीफ मुख्यालय ड्यूटी जाने के लिए खड़ा था. टावर लगाने वाले पावर ग्रिड में गाड़ी चलाने का कार्य करता है. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 5 अपराधी हथियार से लैस होकर पहुंचा और गोली चलाने लगा जिससे गोली गर्दन में जा लगी. उसके बाद सभी भाग निकले.

गोली की आवाज़ मिलते ही इलाक़े में अफरा तफ़री का माहौल क़ायम हो गया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. गोली मारने वाला आरोपी उसके गांव का ही बताया जाता है.

वहीं, घटना के संबंध में सदर डीएसपी - 2 संजय कुमार जायसवाल ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर बताया कि वेना थाना क्षेत्र बिरनामा गांव में रहता है. जिसे सुबह बिहारशरीफ जाने के क्रम में धमौली चौक के पास बाइक सवार 4-5 व्यक्ति द्वारा गोली मारी दिया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी को इलाज के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है.

प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश के कारण पीड़ित के गांव के आरोपियों के द्वारा ही घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. आरोपियों की पहचान सुनिश्चित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. औपचारिक तौर पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

नालंदा से राज