पूर्व विधायक ममता देवी से डी डी टी छिड़काव कर्मियों ने मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा।
रामगढ़ जिला डी डी टी छिड़काव कर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला आवास में मुलाकात कर एक मांग पत्र सौपा और अपनी सारी मांगों और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मुलाकात के दौरान उन डी डी टी कर्मियों ने बताया कि वह सभी सन 1977 ई से एकीकृत हजारीबाग जिला से कार्य करते आ रहे हैं तथा रामगढ़ जिला विभाजन के बाद भी वे सभी कर्मियों को हर वर्ष छ: माह का काम दिया जाता था लेकिन विगत तीन वर्षों से इन लोगों को कोई काम नहीं दिया गया है जिसके कारण इन सभी डी डी टी कर्मियों का स्थिति दयनीय हो गया है और सभी भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं।
आगे इन लोगों ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा 13/2/2015 को तत्कालीन सरकार ने उन सभी को नियमित करने को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी लेकिन उस पर आगे कोई कार्य नहीं हुआ। तथा विभाग ने छ: माह के जगह तीन माह का काम देने के लिए जून 2024 को एक पत्र प्रेषित किया लेकिन विभाग द्वारा दवा के अभाव के कारण यह भी काम नहीं करा रहा है।
इन सारी बातों को विस्तार से डी डी टी कर्मियों ने पूर्व विधायक ममता देवी को बताया और आग्रह किया कि जितना जल्दी हो सके उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संज्ञान में ये सारी बातें दिया जाए और सभी कर्मियों का समायोजन या फिर अनुबंध में काम पर रखने तथा नियमित रूप से काम मिल सके इसका अनुरोध किया।
डी डी टी कर्मियों की सारी बातों को सुनने के बाद पूर्व विधायक ममता देवी ने उन्हें भरोसा दिया है कि जितना जल्द हो वह झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मिलकर इन सारी विषयों से उन्हें अवगत कराएंगे और समाधान की दिशा में पहल करने का आग्रह करेंगे। मुलाकात करने वालों में लखन महतो, झूलन कुमार महथा सहित दर्जनों डी डी टी कर्मी उपस्थित थे।
Sep 07 2024, 20:14