कुंदरुकला में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ।
रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकला महथा बागीचा फुटबॉल मैदान में हर साल की भांति इस साल भी पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शभु बेदिया , बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो ,भरत महतो शामिल हुए ।
सर्वप्रथम मु्ख्य अतिथि ममता देवी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया। आज उदघाटन मैच में कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम राउंड का मैच गिद्दी सी और गोसी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी ने जीत दर्ज किया प्रथम राउंड का दूसरा मैच पुरबडीह और गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया जिसमें पुरबडीह की टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दूसरा राउंड का पहला मैच पुरबडीह बनाम गिद्दी सी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी की टीम ने जीत दर्ज किया।
मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी साथ ही खेल के क्षेत्र मे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया।
मैच उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का कमिटी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मेहताब राही, दिनेश कुमार महतो, मनोज कोटवार,गौरी शंकर महतो, तस्लीम अंसारी, कौसर रजा, पवन कुमार आयोजन कमिटी के मुख्य संरक्षक निरंजन बेदिया, सुनील मेहता, विजय केसरी, टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर इनायत अंसारी, अध्यक्ष कमलेश बेदिया, सचिव बिनोद करमाली, कोषाध्यक्ष सालेंद्र महतो, उपाध्यक्ष कौसर अंसारी, सह सचिव रंजित करमाली,उप कोषाध्यक्ष खेमन महतो, फिजियो डॉक्टर एस अनवर, खेल प्रभारी त्रिभुवन उर्फ राजू महतो, कुलदीप करमाली, संरक्षक चुरामन पटेल, दिवाकर गुप्ता, छोटेलाल करमाली, मैच के सफल संचालक त्रिभुवन बेदिया एवं कई गणमान्य लोग सहित सैकडों खेल प्रेमी उपास्थित थे।
Sep 07 2024, 19:03