कुंदरुकला में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ममता देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ।


रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकला महथा बागीचा फुटबॉल मैदान में हर साल की भांति इस साल भी पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शभु बेदिया , बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो ,भरत महतो शामिल हुए । 

सर्वप्रथम मु्ख्य अतिथि ममता देवी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया। आज उदघाटन मैच में कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम राउंड का मैच गिद्दी सी और गोसी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी ने जीत दर्ज किया प्रथम राउंड का दूसरा मैच पुरबडीह और गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया जिसमें पुरबडीह की टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दूसरा राउंड का पहला मैच पुरबडीह बनाम गिद्दी सी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी की टीम ने जीत दर्ज किया।

 मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी साथ ही खेल के क्षेत्र मे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। 

मैच उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का कमिटी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मेहताब राही, दिनेश कुमार महतो, मनोज कोटवार,गौरी शंकर महतो, तस्लीम अंसारी, कौसर रजा, पवन कुमार आयोजन कमिटी के मुख्य संरक्षक निरंजन बेदिया, सुनील मेहता, विजय केसरी, टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर इनायत अंसारी, अध्यक्ष कमलेश बेदिया, सचिव बिनोद करमाली, कोषाध्यक्ष सालेंद्र महतो, उपाध्यक्ष कौसर अंसारी, सह सचिव रंजित करमाली,उप कोषाध्यक्ष खेमन महतो, फिजियो डॉक्टर एस अनवर, खेल प्रभारी त्रिभुवन उर्फ राजू महतो, कुलदीप करमाली, संरक्षक चुरामन पटेल, दिवाकर गुप्ता, छोटेलाल करमाली, मैच के सफल संचालक त्रिभुवन बेदिया एवं कई गणमान्य लोग सहित सैकडों खेल प्रेमी उपास्थित थे।

रामगढ़:पूर्व विधायक ममता देवी ने सहिया दीदियों की वेतन बढ़ोतरी सहित कई विषयों को लेकर स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली।


रामगढ़:-रामगढ़ विधानसभा सभा की पूर्व विधायक ममता देवी ने झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता जी से सहिया_दीदियों की वेतन बढ़ोतरी, और रामगढ़ विधानसभा में स्वाथ्य सुविधा सहित कई अन्य विषयों को लेकर मुलाकात की और उन्हें अवगत कराई। 

विगत दिनों रामगढ़ जिला की सहिया दीदियों ने रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी से उनके गोला कार्यालय में मुलाकात कर अपने वेतन बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपी थी और सरकार के समक्ष अपनी बात रखने की अनुरोध किया था जिसमें मुख्य रुप से पूरे मेहनत से कार्य करने के बदले उन्हें इस महगाई में सिर्फ 2000 हजार रूपये में काम के बदले मानदेय दिया जाता हैं।जिससे सभी सहिया दीदियों को पूरा परिवार को संचालित करने में काफी दिक्कत होती है। 

पूर्व विधायक ममता देवी ने उस दिन सभी सहिया दीदियों को उनकी सभी मांगों को बहुत जल्द सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक ममता देवी बिना बिलंब किए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर सभी मांगों से उन्हें अवगत करवाई जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है।

आजसू पार्टी द्वारा सेवा निवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्र और वुफे देकर सम्मानित किया गया

रामगढ़:- आजसू पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन गुरु नानक ऑडिटोरियम में की गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभी सेवानिर्वितों का एवं समाज सेवियों का सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक सुनीता चौधरी एवं मंचासीन अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर युवा समाज सेवी पियूष चौधरी,केन्द्रीय सह कोषाध्यक्ष बिमल बुधिया,केंद्र सचिव इंतखाब आलम, अमृतलाल मुंडा, मनोज महतो,जिला परिषद् सदस्य धनेश्वर महतो, बुद्धिजीवी मंच केन्द्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे.

सभी सम्मानित सेव निवृत को अंग वस्त्र बुके देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया.

सेवानिवृत्तियों में मुख्य रूप से शामिल बीबी सिंह, चतुर्भुज कश्यप, रामपाल महतो, रामप्रसाद सिंह, राजेंद्र राणा जी,सुधाकर सिंह, अरविंद महतो, रविंद्र सिंह, मनोज यादव, कुमार अरविंद, अजय तिवारी, दिनेश सिंह, गोपाल सिंह, सन सिंह, शिव शंकर शाह, बनारसी साहू, विनोद श्रीवास्तव, एस न चौधरी, संजय शाह, धर्म सिंह, मोतीलाल साहू ,अनूप सिंह, नागेश्वर राम,ओपी शर्मा डॉक्टर शारदा, आशुतोष कु.सिंह- जिला अध्यक्ष,.छोटू लाल मोदी- सचिव,.वृंदावन सिंह- उपाध्यक्ष,.बलराम सिंह,संरक्षक ,शिवशंकर मोदी,दिलीप सहा, अशोक गुप्ता कार्यालय सचिव,दूधेश्वर महतो,.नरेश साहू,बलदेव अग्रवाल,मधुसूदन साहू, बासुदेव कुमार.गजधार साहू,रीता सिन्हा, सरस्वती देवी, मिर्खा तिर्की ,. प्रतिभा गुहा,आदित्य त्रिपाठी, चंद्रेश्वर प्रसाद ,भुनेश्वर पाण्डे,लाल बहादुर चौधरी ,उमा साहू,आर.पी.सिंह,अश्वनी प्रसाद,अशोक कुमार लाल, ए.के.लाल ( सेवा निवृत बैंक मैनेजर) मधुसूदन साहू ( एयर फोर्स से सेवा निवृत) एम.एल.साहू ( सेवा निवृत सैनिक).राघव पासवान,उमा चरण साह, एम.एल.साहू( सेवानिवृत सैनिक), सैनिक)शिववचन पाठक, अंबिका प्रसाद सिन्हा, उमा साहू सुधीर तिवारी लक्षमन मुंडा, रियाज अहमद, धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, तुला राम महतो, सरजू प्रसाद गहलोत ,मननारायण सिंह, .राजेंद्र प्रसाद महतो,विनय चौरसिया, बी. पी. गुप्ता,. कुंजलाल करमाली, मौजूद थे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल , नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, केन्द्रीय सदस्य रीना साह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, मीरा देवी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शाह भोपाली, संजय बनारसी, पवन करमाली, विभन सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला कार्य अध्यक्ष दीपक साहू, रोहित सोनी, रबिंद्र सिंह छाबरा, रिंकू करमाली, नंदू महतो, संजय कुशवाहा, पंकज दांगी, नीतीश कुशवाहा, सतीष कुशवाहा, दीपू गुप्ता, रिंकू करमाली, मौजूद थे.

रामगढ़ में विधि व्यवस्था और यातायात की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा!


रामगढ़ :- जिला की विधि व्यवस्था एवं आए दिन हो रहे अपराधी घटनाओं को लेकर रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ के एस पी अजय कुमार से मुलाकात कर उनको रामगढ़ जिले के व्यापारियों एवं आम जनों की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक को बताया कि बाजार समिति में निर्मित टी ओ पी सुचारू रूप से संचालित नहीं होने से व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए उसको सुचारू रूप से संचालित करने अथवा बंद करने की मांग की साथ ही रामगढ़ शहर की यातयात व्यवस्था के बाबत भी वार्ता की।

रामगढ़ थाना में स्थाई रूप से थाना प्रभारी की नियुक्ति करने एवं व्यापारियों व आम जनों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों की प्राप्ति देने, चट्टी बाजार एवं मैन रोड में यातायात की समस्या समाधान करने पर चर्चा की, साथ ही शहर में सुबह-शाम मवेशियों से होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया।

चैंबर ने व्यापारियों की सुरक्षा एवं आमजनों में विश्वास जागृत करने व विधि व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए पैंथर की व्यवस्था 24 घंटा करने का पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया भुरकुंडा बाजार की यातायात समस्या एवं हो रही आपराधिक घटनाओं से भी चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने एस पी को अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन रामगढ़ जिला के विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से तत्पर है एवं जल्द ही रामगढ़ जिला में यातायात, विधि व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं का शीघ्रता से समाधान किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ के व्यापारियों एवं आमजनों से अनुरोध किया कि वह अपने किसी भी समस्या से स्थानीय थाना एवं उन्हें अवगत करा सकते हैं जिला पुलिस समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।

 चेंबर के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी

विधि व्यवस्था समिति के सभापति पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह फेडरेशन चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल पूर्व कार्यकारी सदस्य नंदकिशोर गुप्ता बाजार समिति से प्रदीप कुमार बरेलीया मंटू साहू राहुल अग्रवाल राजेश साहू एवं अन्य उपस्थित थे।

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा हेमन्त सरकार एक लाख रुपए सालाना देने का वादा करके जनता को ठग कर सत्ता हथियाना चाहती है


भाजपा रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के अध्यक्षता में निजी होटल कांकेबार में प्रेस वार्ता रखी गई है। में मुख्य वक्ता के रूप में सांसद मनीष जायसवाल उपस्थित थे।सांसद मनीष जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र /घोषणा पत्र सुझाव को लेकर पत्रकार बंधुओं को जानकारी दी। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधि मण्डल को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यहां के किसान, महिला, युवा, खिलाड़ी, छात्र छात्राओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रबुद्ध नागरिक अपना विचार परिवार सहित समाज के सभी वर्गों से राय लेकर संकल्प पत्र बनाएंगे जिससे उनके अनुरूप झारखंड का विकास होगा ! 

सांसद मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि दिनांक 3 सितंबर से 5 सितंबर तक शहर के कई जगहों पर घोषणा पत्र में जनता से सुझाव के लिए एक सुझाव पेटी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर 620275067 पर कॉल कर के झारखंड की जनता संकल्प पत्र के लिए अपना सुझाव बता सकते हैं।  

सांसद मनीष जायसवाल ने जेएमएम के पिछले चुनाव में जनता से किए वादे को याद कराते हुए पूछा कि की 5 लाख नौकरी ,बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने की, हर घर को चूल्हा चौका के लिए 2000 रुपए महीना देने , प्रत्येक घर में 72 हज़ार रुपए सालाना देने की बात कही थी जो आज तक किसी को नहीं मिला है ।

 अब यही हेमंत सरकार हर घर को 1 लाख रुपए सालाना देने, मईया सम्मान योजना के तहत हर महिला को 12 हज़ार रुपए सालाना देने के नाम पर पुनः झारखंड की जनता को ठगने का काम कर सत्ता हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जो हेमन्त सरकार 72 हज़ार रुपए नहीं दे पाई वो कहां से 1 लाख रुपए सालाना देगी! स्पष्ट करना चाहिए ! उन्होंने साढ़े चार साल बालू, खनन पर सरकार की ढुलमुल नीति पर घोर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्व प्राप्ति के इन प्रमुख स्त्रोत की क्यों नजरअंदाज़ किया गया यह किसी से छुपी हुई नहीं है।

पत्रकार वार्त्ता में मु्ख्य रुप से जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री सरदार अनमोल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त , जिला आई टी सेल प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, युवा नेता राजीव जायसवाल , जिला मीडिया सह प्रभारी भीमसेन चौहान भी मौजूद थे।

जीवन वाटिका द्वारा कंबल, वस्र , फल व अन्य सामग्रियों का अनाथों में वितरण कार्यक्रम


 रामगढ़:- जीवन वाटिका ( स्वयं सेवी संस्था) विद्यानगर, रामगढ़ द्वारा ओंकार मिशन आश्रयगृह में अनाथों के बीच कंबल, पुराने वस्त्र एवं फल वितरण किया गया । इस मौके पर संस्था के निदेशक ओ पी शर्मा, सचिव प्रभात भारद्वाज तथा कोषाध्यक्ष श्रीमती एकता ने आश्रयगृह में उपस्थित विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया तथा बच्चों के बीच कपड़े बांटे।

 बाद में भोजन के समय वहाँ रह रहे अनाथ बच्चों को फल प्रदान किया। इस कार्यक्रम में ओंकार मिशन के सचिव श्री राजेश कुमार नेगी ने आवश्यक संयोजन किया। 

         इस कार्यक्रम के संयोजक तथा संस्था के निदेशक ओ पी शर्मा ने बताया कि जीवन वाटिका द्वारा समय समय पर समाज के जरुरतमंद लोगों और बच्चों को मदद करती रहती है। जीवन वाटिका द्वारा जल्द ही छोटकीमुरर्म क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला कोषागार में मुद्रांक उपलब्ध होने का स्वागत


 जिला की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर जिलाअधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने स्वागत करते हुए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया.

एवं कहा कि रामगढ़ जिला के स्थापना के लगभग 17 वर्षों बाद जिला के अधिवक्ताओं के साथ-साथ आम जनों को भी जिला कोषागार से न्यायिक गैर न्यायिक व अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक की व्यवस्था होने पर कहा है कि इस सुविधा से रामगढ़ जिला के आम जनों को बहुत सुविधा होगी.

पहले इसके लिए हजारीबाग या रांची जाकर मुद्रण प्राप्त किया जाता था अब रामगढ़ कोषागार में मिलने से तुरंत मुद्रण उपलब्ध हो पाएंगे साथ ही होने वाले खर्च एवं परेशानियों से भी आम जन बच सकेगा.

धनंजय कुमार पुटूस ने सुनी दूध विक्रेताओं की समस्या


नए सरकारी नियम से दूध विक्रेताओं को हो रही है दिक्कत:धनंजय कुमार पुटूस

हज़ारीबाग़ : गुरुवार को रामगढ़ के खटाल संचालक दूध विक्रेताओं की एक अहम बैठक शहर के कुम्हार टोली में रखी गयी। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा नेता व रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति(RBSS) के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए।

ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा रामगढ़ के खटाल संचालक दूध विक्रेताओं को यह निर्देश मिला है कि वह अपने गाय,भैंस,बछड़े आदि को निर्धारित नए समय पर ही चराने ले जाएं, जिसके कारण विगत कुछ दिनों से इन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आज इन सभी दूध विक्रेताओं ने बैठक कर धनंजय कुमार पुटूस को अपनी समस्यों से अवगत कराया।

दूध विक्रेताओं की समस्याओं को गौर से सुनने के बाद धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि सरकारी आदेश के बाद से इन विक्रेताओं का व्यापार प्रभावित हो रहा है , जिसके कारण रामगढ़ में दूध की कमी हो रही है। जल्द ही संबंधित पदाधिकारियों को संपर्क कर इनकी समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे।

राज्य की दिशा और दशा बदलने में जिम्मेदारी निभाएं आजसू के युवा कार्यकर्ता- पियूष चौधरी


दुलमी प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम-पंचायत सिकनी के शिवालय मंदिर प्रांगण में युवाओं की बैठक संपन्न हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रवक्ता छोटेलाल महतो जी एवं संचालन युवा नेता विक्की वर्मा ने किया।

 बैठक में बतौर मुख्य अतिथि युवा नेता सह समाजसेवी पीयूष चौधरी जी एवं विशिष्ट अतिथि युवा आजसू जिला सह प्रभारी तथा दुलमी प्रभारी अरविंद महतो जी, प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार जी तथा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो जी उपस्थित हुए। इस दौरान युवा आजसू संयोजक मंडली का गठन किया गया।

 बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पियूष चौधरी जी ने कहा कि राज्य के निर्माण में युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। आज वक्त की मांग है कि फिर से युवा आगे आएं और राज्य के नवनिर्माण की दिशा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। युवा सोच, युवा जोश के साथ युवा आजसू आजसू राज्य के नवनिर्माण में महती भूमिका निभायेगी। 

साथ ही संयोजक मंडली को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।आपसी तालमेल और समझ बूझ के काम करें और यह तय करें कि युवा आजसू राज्य के युवाओं का आवाज बने और उनके हक और अधिकार की लड़ाई में हमेशा खड़ी रहे। प्रखण्ड प्रभारी अरविंद महतो ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और युवाओ को राजनीतिक में आना बेहद महत्वपूर्ण है। बैठक में मुख्य रूप से करण विजेंद्र, लीलमोहन कुमार, डब्लू कुमार, बादल चौधरी, किशोर कुमार, मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में युवा मौजूद थे।

रामगढ़ की समस्याओं की आवाज गूंजे की लोकसभा में : मनीष


 रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आज केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट पर चर्चा के दौरान हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ जिला की प्रत्येक समस्या को लोकसभा में पुरजोर तरीके से रखा जाएगा.

उन्होंने बताया कि रामगढ़ के बरकाकाना में रेलवे की समस्या के बारे में लोकसभा में शून्य काल के दौरान समस्या को रखा गया है जिस पर माननीय रेल मंत्री से भी वार्ता हुई है एवं रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बरकाकाना एवं हजारीबाग में देश के प्रत्येक बड़े एवं छोटे शहरों के लिए रेल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

सांसद महोदय ने यह भी कहा कि रामगढ़ क्षेत्र खनिज से जुड़ा हुआ है इसलिए मैंने लोकसभा में रामगढ़ में आई एस एम यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखी है और मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द रामगढ़ में आई एस एम यूनिवर्सिटी खुलेगी उन्होंने यह भी कहा कि रामगढ़ कैंटोनमेंट छावनी परिषद का बहुत जल्दी नगर परिषद में विलय होने वाला है इसके विलय होते ही रामगढ़ शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र की समस्या का समाधान हो जाएगा उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में मोदी सरकार ने बजट 48 लाख करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया है जो अपने आप में एक बिरला है एवं देश में प्रत्येक सप्ताह चार नई ट्रेन चलती है, बजट भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए है.

 एवं यह बजट महिलाओं के शक्ति करण का बजट है इस बजट में युवाओं व व्यापारियों के लाभ के लिए बजट हैं, मोदी सरकार तीन करोड़ आवासीय भवन का निर्माण करवाने जा रही है जो एक उपलब्धि होगी उन्होंने अपनी संबोधन में कहा कि बड़काकाना, हजारीबाग रेलवे के तेहरीकरण के लिए भी मेरे द्वारा मांग रखी गई है रामगढ़ शहर का शीघ्र ही फोर लेन होकर गुजरेगी, उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने रामगढ़ में कोल्डस्टोर्ज लगाने की मांग की.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड को स्पेशल पैकेज की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां इतने संसाधन उपलब्ध है जिनका उपयोग करने पर ही अपने आप यहां के सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा उन्होंने कहा की झारखंड में उद्योग का माहौल नहीं है उद्योग का माहौल पैदा करने के लिए यहां की विधि व्यवस्था में सुधार करना होगा रावता क्षेत्र के बारे में उन्होंने स्पष्ट कहा रावता की जमीन संबंधित समस्या के बारे में जायसवाल ने यह स्पष्ट कहा कि वहां की समस्याओं के बारे में वह अवगत नहीं है इस बारे में व्यापारी उनके साथ बैठक करके उसे समस्याओं से अवगत कारण उसकी समस्या समाधान शीघ्र किया जाएगा इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने मनीष जायसवाल को दादा बनने पर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया.

 साथ ही पूर्व अध्यक्षों द्वारा एवं टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा उनको बुके देखकर स्वागत किया गया रामगढ़ शहर के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा भी पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया मंच संचालन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी ने किया इस अवसर पर चेंबर के मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष सुबोध पांडे दुर्गा प्रसाद सिंह मनजी सिंह राजू चतुर्वेदी कुंटु बाबू परशुराम शाह विमल बुधिया अमित साहू मानिकचंद जैन मुरारी लाल अग्रवाल हरीश चौधरी अमित साहू उमेश राजगढ़िया बालकृष्ण जालान तेजिंदर सिंह सिकंदर सिंह अमित अग्रवाल मनोज बंसल अनिल अग्रवाल फिरोज खान ओमप्रकाश नायक पलविंदर सिंह जैसल निशान जैनएवं अन्य उपस्थित थे.