रामगढ़ में विधि व्यवस्था और यातायात की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा!
रामगढ़ :- जिला की विधि व्यवस्था एवं आए दिन हो रहे अपराधी घटनाओं को लेकर रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ के एस पी अजय कुमार से मुलाकात कर उनको रामगढ़ जिले के व्यापारियों एवं आम जनों की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक को बताया कि बाजार समिति में निर्मित टी ओ पी सुचारू रूप से संचालित नहीं होने से व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए उसको सुचारू रूप से संचालित करने अथवा बंद करने की मांग की साथ ही रामगढ़ शहर की यातयात व्यवस्था के बाबत भी वार्ता की।
रामगढ़ थाना में स्थाई रूप से थाना प्रभारी की नियुक्ति करने एवं व्यापारियों व आम जनों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों की प्राप्ति देने, चट्टी बाजार एवं मैन रोड में यातायात की समस्या समाधान करने पर चर्चा की, साथ ही शहर में सुबह-शाम मवेशियों से होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया।
चैंबर ने व्यापारियों की सुरक्षा एवं आमजनों में विश्वास जागृत करने व विधि व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए पैंथर की व्यवस्था 24 घंटा करने का पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया भुरकुंडा बाजार की यातायात समस्या एवं हो रही आपराधिक घटनाओं से भी चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने एस पी को अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन रामगढ़ जिला के विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से तत्पर है एवं जल्द ही रामगढ़ जिला में यातायात, विधि व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं का शीघ्रता से समाधान किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ के व्यापारियों एवं आमजनों से अनुरोध किया कि वह अपने किसी भी समस्या से स्थानीय थाना एवं उन्हें अवगत करा सकते हैं जिला पुलिस समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।
चेंबर के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी
विधि व्यवस्था समिति के सभापति पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह फेडरेशन चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल पूर्व कार्यकारी सदस्य नंदकिशोर गुप्ता बाजार समिति से प्रदीप कुमार बरेलीया मंटू साहू राहुल अग्रवाल राजेश साहू एवं अन्य उपस्थित थे।
Sep 05 2024, 10:41