saraikela

Sep 04 2024, 19:28

बायोडाटा जमा करने आए युवाओं ने ले ली आजसू की सदस्यता

युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है हेमंत सरकार : हरेलाल महतो 

सरायकेला : चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में दर्जनभर युवाओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। बुधवार को कपाली क्षेत्र के दर्जनभर युवा आजसू पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 'बायोडाटा संग्रह अभियान' की जानकारी प्राप्त करने पहुंचे थे।

 इस दौरान युवाओं ने अपना - अपना बायोडाटा कार्यालय में सौंपा। वहीं, आजसू के विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर लिया। सदस्यता ग्रहण करने में राहुल सिंह, विकास कुमार, सचिन ठाकुर, राजा दास, बिट्टू सिंह, अजय दास, उत्तम सिंह, रोहित सिंह आदि शामिल थे। युवाओं ने माना कि बायोडाटा संग्रह अभियान कारगर साबित होगा, यह अभियान युवाओं के अधिकारों की रक्षा में मददगार साबित होगा। 

इस अवसर पर सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है। सरकार के कार्यालय समाप्त होने वाले हैं लेकिन युवाओं को अधिकार नहीं मिला, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं के वर्तमान और भविष्य दोनों को बर्बाद करने का प्रयास किया है। आखिर युवाओं से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए गए। 

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, केंद्रीय सदस्य बासुदेव प्रमाणिक, सनत महतो, प्रदीप गिरी, शिवचरण महतो आदि मौजूद थे।

saraikela

Sep 04 2024, 19:25

ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में 14 करोड़ 47 लाख कि लागत से बनने वाले 7 सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन


31.68 किमी होगा सड़क का निर्माण

सरायकेला : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना अंतर्गत स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में 14 करोड़ 47 लाख कि लागत से बनने वाले 7 महत्वपूर्ण सड़क का भूमिपूजन बुधवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि गौरांगकोचा से करनडीह 3.5 किमी, बड़ा आमड़ा से जाहेरडीह भाया सिलदा 3.65 किमी, आरई ओ रोड से कुन्द्रीलोंग 2.56 किमी, कुन्द्रीलोंग कांडेबेड़ा (भागाबांध) से धातकीडीह 1.52 किमी, कुटाम से काठघोड़ा 12.3 किमी, नगासेरेंग बाजार से डूंगरीडीह भाया आमनदीरी सीमा तक 4.7 किमी, नगासेरेंग से कुटाम 3.45 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि 31.68 किमी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य करीब 14 करोड़ 47 लाख कि लागत से किया जाएगा।

 विधायक ने कहा कि सभी सड़कों का निर्माण होने से ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लोगों को यातायात में सुविधा होगी। उन्होंने कहा चुनावी घोषणा के अनुसार सभी सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।

 उन्होंने सड़क का निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, अभय यादव, दयाल सिंह मुंडा, सपन सिंहदेव, किसुन किस्कु, तिलक उरांव, रंजीत किस्कु, गोविन्द बेसरा, पशुपति बागची, अमित सिन्हा, धनसिंग लायक, संवेदक के मैनेजर कृष्णा कुमार, विभाग के जेएई दिनेश महतो, मधु गोप, नरेन गोप, अधर महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

saraikela

Sep 04 2024, 18:14

सरायकेला : आद्रा रेल मंडल के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध


सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आद्रा रेल मंडल के सभी टिकट काउंटरों (अनारक्षित और आरक्षित) पर अब क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध हो गई है। 

ज्ञात हो की अनारक्षित टिकट काउंटर पर यह सुविधा पहले ही प्रदान कर दी गई थी। 

अब यह सुविधा मंडल के सभी (आरक्षित व अनारक्षित) काउंटर पर उपलब्ध हो गई है।

इस नई व्यवस्था के तहत यात्री अब क्यूआर कोड को स्कैन करके कैशलेस तरीके से अपने टिकट का भुगतान कर सकते हैं। यह कदम पारदर्शी और सुरक्षित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है। क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की यह सुविधा यात्रियों को आसानी से और तेजी से टिकट प्राप्त करने में मदद करेगी।

इस सुविधा के शुरू होने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि काउंटरों पर छुट्टे पैसों की समस्या का भी समाधान हो जाएगी। 

आद्रा मंडल यात्रियों से अपील करती है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और डिजिटल पेमेंट को बढावा दे ।

saraikela

Sep 04 2024, 18:13

सरायकेला : गांव में नोटिस भेज कर सर्वे का ढिंढोरा पिटा जा रहा है।


सरायकेला : दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच एवं संयुक्त ग्रामसभा मंच, झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में दलमा इको सेंसेटिव जोन को लेकर एक समीक्षा बैठक रखा गया ।

 

वही आदिवासी युवा एकता मंच, झारखंड प्रदेश,सत्यनारायन सोसियो इकोनोमिक एन्ड रिसर्च सेन्टर रामगढ़ चांडिल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं अखबार में छपी खबर में प्रक्रासित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के चांडिल पश्चिम रेंज के रेंजर दिनेश चन्द्रा द्वारा बयान विभाग के द्वारा नोटिस सर्वे के लिए किया जा रहा है।

 मंच के पदाधिकारियों सवाल करते हैं रेंजर से अगर विभाग सर्वे के लिए नोटिस भेज रहे हैं तो फिर नोटिस में अपना पक्ष न सुनिश्चित करने पर पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 (1986 का 29) की धारा 19 एवं विभिन्न वन अधिनियमों के अन्तर्गत इको सेन्सिटिव जोन की निगरानी समिति द्वारा नियमानुसार विधिसम्वत कार्रवाई बाध्यता होगी का जिक्र क्यों किया गया।

 मंच दलमा इको सेंसेटिव जोन का विरोध तब तक करेगा जब तक यह दमनकारी कानून निरस्त न हो जाए क्योंकि दलमा इको सेंसेटिव जोन सीधा हमला दलमा तराई क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर पर हमला है ।

saraikela

Sep 04 2024, 16:42

"आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा शिविरों का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण....


सरायकेला:-30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित हो रहे "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के पांचवे दिन बुधवार को उप विकास आयुक्त नें राजनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा तथा कुड़मा पंचायत में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।

शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त ने आम जनों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं आपकी विभिन्न समस्याओं का समाधान आपके अपने क्षेत्र में ही हो इस उद्देश्य से सरकार द्वारा "आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहे हैं लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, आप सभी से अनुरोध है कि शिविर का लाभ लेते हुए सरकार कि प्रत्येक योजना व योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी लें। 

इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वयं सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होने एवं अपने आस पड़ोस के लोगों को भी सरकार की योजनाओं की जानकारी देने की अपील की।

निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने शिविरों में विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को शिविर में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी देने, उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने, आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया।

saraikela

Sep 04 2024, 15:56

रामगढ़ में विधि व्यवस्था और यातायात की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा!


रामगढ़ :- जिला की विधि व्यवस्था एवं आए दिन हो रहे अपराधी घटनाओं को लेकर रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ के एस पी अजय कुमार से मुलाकात कर उनको रामगढ़ जिले के व्यापारियों एवं आम जनों की समस्या से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक को बताया कि बाजार समिति में निर्मित टी ओ पी सुचारू रूप से संचालित नहीं होने से व्यापारियों को हो रही परेशानी को देखते हुए उसको सुचारू रूप से संचालित करने अथवा बंद करने की मांग की साथ ही रामगढ़ शहर की यातयात व्यवस्था के बाबत भी वार्ता की।

रामगढ़ थाना में स्थाई रूप से थाना प्रभारी की नियुक्ति करने एवं व्यापारियों व आम जनों द्वारा दिए जाने वाले आवेदनों की प्राप्ति देने, चट्टी बाजार एवं मैन रोड में यातायात की समस्या समाधान करने पर चर्चा की, साथ ही शहर में सुबह-शाम मवेशियों से होने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया।

चैंबर ने व्यापारियों की सुरक्षा एवं आमजनों में विश्वास जागृत करने व विधि व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए पैंथर की व्यवस्था 24 घंटा करने का पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया भुरकुंडा बाजार की यातायात समस्या एवं हो रही आपराधिक घटनाओं से भी चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने एस पी को अवगत कराया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन रामगढ़ जिला के विधि व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से तत्पर है एवं जल्द ही रामगढ़ जिला में यातायात, विधि व्यवस्था एवं अन्य समस्याओं का शीघ्रता से समाधान किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ के व्यापारियों एवं आमजनों से अनुरोध किया कि वह अपने किसी भी समस्या से स्थानीय थाना एवं उन्हें अवगत करा सकते हैं जिला पुलिस समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।

 चेंबर के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी

विधि व्यवस्था समिति के सभापति पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह फेडरेशन चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल पूर्व कार्यकारी सदस्य नंदकिशोर गुप्ता बाजार समिति से प्रदीप कुमार बरेलीया मंटू साहू राहुल अग्रवाल राजेश साहू एवं अन्य उपस्थित थे।

saraikela

Sep 04 2024, 15:54

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का भाजपा में शामिल होने के बाद,सरायकेला भाजपा कार्यालय में लाखो के समर्थक ने किया भव्य स्वागत

सरायकेला:- पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार पहुंचे सरायकेला भाजपा पार्टी कार्यालय जहाँ लाखो की संख्या में समर्थक पहुंचे वही पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने जय श्री राम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की है।

वही चम्पई सोरेन ने बताया कि जिस तरह से लोगो का समर्थन मिल रहा है इससे साफ जाहिर हो रहा है बदलाव का नज़ारा दिख रहा है जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह के द्वारा विकास किया जा रहा है उसी के तर्ज पर झारखंड में भी एक बार विकास की राह को गति देने का काम करेंगे। 

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने कहा कि जिस तरह का जन सैलाब आज दिख रहा है इतिहास में पहली बार सरायकेला विधानसभा में इस तरह का जन सैलाब देखने को मिला जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार बदलाव निश्चित है।

saraikela

Sep 04 2024, 10:54

सरायकेला : NH 33 दारुदा में एम्बुलेंस धु-धु कर जला, मरीज ओर चालक बाल बाल बचे ।


सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्यमार्ग स्थित NH 33 दारुदा सरदार होटल के सामने जमशेदपुर से रांची रिम्स जाने के क्रम में एम्बुलेंस धु-धु कर जल गया।

चालक के सुझ बुझ से एम्बुलेंस में आग लगते ही मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर होटल में रखा।

एम्बुलेंस की आग लगी खबर मिलते ही ईचागढ़ पुलिस एवं ग्रामीण पहुंच कर मरीज को दुसरे एम्बुलेंस से रांची रिम्स भेज दिया। एम्बुलेंस में शर्ट सर्किट से आग लगी है एंबुलेंस देखते ही देखते हैं आज में भस्म हो गया।

saraikela

Sep 03 2024, 20:23

चांडिल व नीमडीह प्रखंड के मुखियाओं के साथ दलमा के रेंजर दिनेश चंद्रा ने इको सेंसेटिव जोन को लेकर बैठक,


कहा - किसी भी गांव को वन विभाग नहीं हटायेगी

 सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अन्तर्गत माकुलाकोचा स्थित दलमा गेस्ट हाउस में मंगलवार को चांडिल व नीमडीह प्रखंड के मुखियाओं के साथ दलमा के रेंजर दिनेश चंद्रा ने इको सेंसेटिव जोन को लेकर बैठक किया.  

मौके पर रेंजर दिनेश चंद्रा ने कहा कि इको सेंसेटिव जोन के दायरे में आने बाले किसी भी गांव को वन विभाग नहीं हटायेगी और न ही घर-मकान बनाने में किसी तरह का कोई आपत्ति करेगी. 

पहले जैसा गांव था वैसा ही गांव यथावत रहेेंगी. उक्त गांवो में वन विभाग के द्वारा जो भी कार्य किया जायेगा वह सिर्फ और सिर्फ गांव का विकास कार्य किया जायेगा. गांव की रोड, रास्ता, नाला, शुद्ध पेयजल आदि सुबिधा वन विभाग करायेगी. इस अवसर पर आदारडीह के मुखिया सुभाष सिंह, बाड़ेदा के मुखिया बरुण कुमार सिंह, रुदिया के मुखिया सुबधनी माहली, लुपूंगडीह के मुखिया प्रतिनिधि भोला सिंह सरदार, राजा मांझी, निखिल महतो आदि उपस्थित थे।

saraikela

Sep 03 2024, 20:16

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सम्बन्धित जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त नें किया रवाना

सरायकेला:- समाहरणालय परिसर से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारदियार ने हरि झड़ी दिखाकर रवाना किया। मौक़े पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा को समाप्त करने व किशोरियों, बालिकाओं के उच्च शिक्षा के बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना लागू की गई है। इसमें प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने एवं सभी योग्य किशोरियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के हाट बाजार में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।

ड्रॉपआउट किशोरियों को स्कूल, कॉलेज से जोड़ने की होगी विशेष पहल- उप विकास आयुक्त

इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य किशोरियों की अपने जीवन के सम्मान में स्वतंत्र निर्णय लेने हेतु सक्षम बनाना है। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत विद्यालयों में पढ़ने वाली किशोरियों को लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत ड्रॉपआउट किशोरियों को स्कूल, कॉलेज से जोड़ने की होगी विशेष पहल। योजना अंतर्गत मिलने वाली राशि छात्रवृत्ति के अतिरिक्त होगी।